यह ब्लॉग खोजें

सोमवार, 15 जनवरी 2024

उत्तरायण होते सूर्य की कृतज्ञ वंदना के सनातन पर्व मकर संक्रान्ति की सभी को हार्दिक शुभकामनाएँ

*🔰उत्तरायण होते सूर्य की कृतज्ञ वंदना के सनातन पर्व मकर संक्रान्ति की सभी को हार्दिक शुभकामनाएँ।💐⤵️⤴️*
🔶भारत के प्रमुख पर्वों में से एक मकर सङ्क्रान्ति (मकर संक्रांति) उत्सव पूरे भारत और नेपाल में भिन्न रूपों में मनाया जाता है। पौष मास में जिस दिन सूर्य मकर राशि में प्रवेश करता है उस दिन इस पर्व को मनाया जाता है। इस दिन सूर्य धनु राशि को छोड़ मकर राशि में प्रवेश करता है। तमिलनाडु में इसे पोंगल नामक उत्सव के रूप में जाना जाता हैं जबकि कर्नाटक, केरल,तेलंगाना तथा आंध्र प्रदेश में इसे केवल संक्रांति ही कहते हैं। बिहार के कुछ जिलों में यह पर्व 'तिला संक्रांत' नाम से भी प्रसिद्ध है। 14 जनवरी के बाद से सूर्य उत्तर दिशा की ओर अग्रसर (जाता हुआ) होता है। इसी कारण इस पर्व को 'उतरायण' (सूर्य उत्तर की ओर) भी कहते है। 

*🔶मकर संक्रांति, उत्तरायण, उत्तरेणी, खिचड़ी, पोंगल, तिल संक्रांति, टुसू, माघ बिहु, सकट पर्व या कोई और नाम हो, उत्सवधर्मिता, प्रकृति की उपासना और सौहार्द का भाव इन सब में समान रूप से निहित है। आप सब में भी भगवान सूर्य की सात्विकता, ऊर्जा और तेज का संचार हो। 🙏🏻☀️*

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी करें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.

function disabled

Old Post from Sanwariya