सुनील ने सिर्फ जूता दिखाया तो कांग्रेसियों sath दिग्विजय ने,फिर बाद में पुलिश ने मारा , क्या यह सरकार कि निति सही है ?
उसे बुरी तरह मिडिय ने जूता दिखाना बताया और कुछ मिडिया ने जूता दिखiने को मरना कहा ! क्या दिखने और मारने में अंतर मिडिया को नहीं पता ?
आन्दोलन करने वाली जनता को लापता कर दिया या जानसे भी मारा गया होगा अगर इसी तरह जनता भी अपना आक्रोश निकले तो क्या वह गलत होगा ? क्या यह सरकार ने जो निति सुनील के साथ कि वो यदि जनता करे तो क्या गलत है ?
मंत्रियो द्वारा पीड़ित व्यक्ति हे जो मंत्रियो को कैसे सबक सिखाएँगे ? हमने देखा कि राम लीला मैदान में सो रहे व्यक्तियो को सरकार ने मारा , उनके साथ धोखा , कपट , उत्पीडन , षड्यंत्र आदि किये तो वहा लोगो ने सरकार व् नेताओ को सबक सिखाने कि सोगंद /सपथ ली थी ! क्या वे आपना इंतकाम या बदला ले पाएंगे ?
देखेगे ! देखे नही , इनके लिए अन्ना के साथ शांति से सत्याग्रह करे !
सरकार को भगवान सद बुधि दे !!!
नोट : इस ब्लॉग पर प्रस्तुत लेख या चित्र आदि में से कई संकलित किये हुए हैं यदि किसी लेख या चित्र में किसी को आपत्ति है तो कृपया मुझे अवगत करावे इस ब्लॉग से वह चित्र या लेख हटा दिया जायेगा. इस ब्लॉग का उद्देश्य सिर्फ सुचना एवं ज्ञान का प्रसार करना है