यह ब्लॉग खोजें

शुक्रवार, 19 जुलाई 2024

आजकल हमारे संस्कार पर सोशल मीडिया इंस्टा reels वाले संस्कार भारी पड़ रहे हैं

अपनी ही बेटी को मैने लड़के को चुंबन करते देख लिया था, एक तरफ मन में गुस्सा था l, दूसरी तरफ मन में ग्लानि की ये क्या देख लिया

मेरी बेटी पढ़ने में काफी होनहार थी, हमेशा क्लास में अव्वल आती थी

अच्छे नंबर आने के कारण उसने बोला पापा मुझे दिल्ली जाकर पढ़ाई करनी है

बेटी की बात पर भरोसा कर के मैने उसे दिल्ली पढ़ने के इजाजत देदी, लेकिन उसकी मां अभी भी कहती हम छोटे शहर से हैं पता नहीं हमारी बच्ची वहां जायेगी तो रह पाएगी नहीं

उसपर मैं उसे बोलता, जबतक जाएगी नहीं तो कैसे पता चलेगा

जब दिल्ली गई कॉलेज में दाखिला हुआ तो उसे कॉलेज की तरफ से हॉस्टल नहीं मिला, और वह एक प्राइवेट हॉस्टल में रहने लगी

उसने बताया कि वहां पढ़ाई का माहौल नहीं बन पा रहा है

तब मैने और पत्नी ने निर्णय लिया कि थोड़ा हाथ दबा कर चलेंगे बेटी को एक अपना कमरा दिला देते हैं

जैसे तैसे कर के मैने एक फ्लैट दिलाया, धीरे धीरे उसमें सभी चीजें जैसे गद्दे पंखे कूलर आदि लगवाए गर्मी पड़ने पर fridge लिया tv लिया, study table लिया

लगभग 6 महीने बाद मैं उससे मिलने उसके फ्लैट पर गया मुझे पता चला कि उसकी दोस्ती लड़कों से भी है और लड़कियों से भी

पर मुझे अपनी बच्ची पर भरोसा था, अकसर उसके दोस्त उसके पास पढ़ने आते थे, क्यों की वो काफी होनहार थी

लेकिन एक दिन उसका दोस्त आता है और वो दोनों कमरे में पढ़ने जाते हैं मैं किसी काम से नीचे गया था

ऊपर हाल में गया और मुझे लगा दोनों पढ़ रहे हैं एक गर्म काफी पिला देता हूं

और ये पूछने के लिए जैसे ही मैं कमरे ने घुसा देख दोनो एक दूसरे को गले लगाकर किस कर रहे थे

मुझे देखते ही वो लड़के को दूर कर दी

और लड़का घबरा कर खड़ा हो गया,

मैं आत्मग्लानि में चूर था ये सोचकर कि ये मैने क्या देख लिया

मैने सिर नीचे किया और सॉरी बोलते हुए बाहर आया

मेरे अंदर गुस्सा भी था और आत्म ग्लानि भी

समझ नहीं आया था जवान होती लड़की के निजीपल को इस तरह देखना सही था या नहीं

और मन में गुस्सा भी था कि जिस बेटी पर आंख बंद कर के भरोसा किया वो ऐसे कर रही ही ।

एक पल मन किया बेटी को डांटू और उस लड़के को मार कर भगाऊं

तभी गुस्से में लाल मेरी बेटी आती है, और बोलती है पापा ये क्या तरीका है, ?

मैं हैरान था, और बोला तरीका?

उसने कहा हां तरीका, किसी के कमरे में आने से पहले नॉक कर के आना चाहिए ये बेसिक बात है

मैने बोला हां आना तो चाहिए बेटा लेकिन मुझे ध्यान नहीं था, क्यों की हमने कभी अपने घर में ऐसा किया नहीं

उसने तुरंत बोला पापा आपने अपने घर में नहीं किया पर ये मेरा घर है मेरा स्पेस है, आखिर मेरी भी कोई प्राइवेसी है या नहीं

मैने बोला हां बेटा गलती हो गई आगे से ध्यान रखूंगा

और इसके बाद वो अपने कमरे में वापस चली गई उसका दोस्त अपने घर चला गया

और मैं सोफा पर बैठा था

तभी मेरी नजर पंखे पर गई दीवारों पर गई, घर में रखे fridge पर गई, कंप्यूटर पर गई,चूल्हे पर गई

और मैने सोचा मैने और पत्नी ने अपना पेट काट कर बेटी को दूसरी गृहस्ती बसाई।

देखा जाए तो एक एक समान मेरा है घर का किराया मै दे रहा हूं, फिर मेरी बेटी ये कैसे कह सकती है ये उसका घर है

खैर उसकी बात ने मुझे हिला के रख दिया और मैने अपना सामान बांध और जाने लगा,

बेटी ने समान देखा और बोली पापा कहा जा रहे हैं

मैने बोला अपने स्पेस में जा रहा हूं, जहां मुझे कहीं आने जाने के लिए नॉक नहीं करना पड़ता

वो समझ गई थी कि मुझे उसकी बात बुरी लगी

और मैं वापस आगया,

समय के साथ बच्चे बड़े होते हैं उन्हें उनको स्पेस देना चाहिए,

लेकिन वहीं बच्चे ये कैसे भूल सकते हैं कि हम मां बाप अपना पेट काटकर उन्हें सब कुछ देते हैं, और बदले में उसने सिर्फ थोड़ा सा समय और इज्जत चाहते हैं

मेरे संस्कारों में कोई कमी नहीं थी, फिर ऐसा क्यों

इसका जवाब मिला मुझे इंस्टा और फेसबुक के reels से ।आजकल हमारे संस्कार पर सोशल मीडिया इंस्टा reels वाले संस्कार भारी पड़ रहे हैं, जैसे मोबाइल।में आने वाली रील जिसमें हर वीडियो में सिर्फ स्वार्थ के बारे में बताया जाता है l

हर वेबसीरीज और reels में अर्धनग्न और बेहयाई और जिस्म की नुमाइश सिखाया जाता है और लिव इन रिलेशनशिप में रहना सिखाया जाता है।

ये हैं सोशल मीडिया वाले संस्कार जो हमारे संस्कार पर भारी पड़ रहे हैं

नोट :— ये सच्ची आपबीती सोशल मीडिया से लिया गया है

देशी पोर्न स्टार - हर साल कुछ #बेटीया ऐसे भी #मर जाती हैं

 

हर साल कुछ #बेटीया ऐसे भी #मर जाती हैं

.

आज एक porn site पे 2.5 मी का एक clip मिला, उसमे एक लड़की बिना कपड़ो के dance कर रही थी...और हरियाणवी में एक अश्लील गाने का audio था...

तो इसमें कौन सी #बड़ी_बात हैं...

बड़ी बात ये की, उसके पीछे की दीवार पर mini drafter टगा था, और हैंगर पर कपड़े थे, जिसमे सफेद शर्ट के उपर blue/black टाई थी, आलमारी में books भरी थी, बगल की दीवार पर बड़ी सी खिड़की थी, इसके अलावा वो बिच बिच में कुछ बोल रही थी पर उसकी आवाज नही आ रही थी...

कुल मिलाके....वो एक अच्छे परिवार की civil/mech- diploma या b.tech 1st yr की student थी, उसका study table कोने पर था, उसी पर उसका फोन रखा था, जिस पर वो online video call पर थी... बस

होता क्या हैं न, की एक age के बाद लड़कियों को एक मानसिक बीमारी हो जाती है, फिर उनको एक गधा मिल जाता है, मानसिक संतुलन के लिए, let night call चलता है, अब voice call की जगह video call आ गया है, तो मानसिक संतुलन के लिए गधे को on demand या off demand, अपना पागलपन वाला night show ( नंगा नाच ) दिखाती हैं...

वैसे ये मनोरोग जरूरत से ज्यादा समझदार, कुल , स्मार्ट, और अभिव्यक्ति की आजादी टाइप की लडकियों में सामान्य तौर पर होता है...

क्युकी इनको सब पता होता है, ये कुछ भी कर सकती हैं,,बस इतनी

अक्ल नही होती...

जब voice call tape हो सकता है, और हमेशा सर्विलांस पर होता है, तो आपका video call क्यों नही, वो भी तो एक सर्वर से होकर जाता है, कितना समय लगेगा, बिच से video capture किया, शरू का hii/hello क्रॉप किया audio erase करके नया audio add किया कोने पर किसी porn site का logo चिपकाया, थोड़ा graphical/visual effect डाल कर किसी porn site पर upload कर दिया... इसमें ऐसा क्या नया है, जो लड़कियों को नही पता होता...

अब लड़की घर बैठे ही desi porn star बन गयी, अब सोचो यह बस 2.5 मिनट का clip था, पूरी रात वो क्या क्या की होगी और रोज कितना फ्री clip बनता होगा, और वही नही ऐसी अनगिनत लडकिया हैं तो किसी न किसी गधे को अपना talent online दिखाती होंगी...

बिना मेहनत किये ही porn production वाले बढिया कमाई करते हैं...

क्यकी हमारे यहा multiple talent से भरपूर pornstar है जो फ्री का वीडियो online देती हैं, बस video processing में जो खर्च होता हैं, बाकि कमाई कितनी होती हैं, आप सोच सकते हैं...

मतलब मनोरोग को प्यार समझकर एक गधे के लिए लड़किया बिना कुछ सोचे online night show करती हैं,,, एक पल के लिए भी इनके दिमाग में नही आता की घर में माता पिता के अलावा एक भाई भी है...ये सब देख के उनका क्या होगा... घरवाले तो वैसे ही मर जायेंगे...

बाद में होता क्या है, विडियो मार्केट में घूमते घूमते लडकी के घर पहुच जाता है,

फिर लडकी बड़ी आसानी से #आत्महत्या कर लेती हैं, और पूरा परिवार हाथ में मोमबत्ती लेकर सड़क पर...

अगर गलती से original video मिल गया या लडकी ने मुह खोला तो, video का first root उसके नम्बर से उस गधे के नम्बर का मिलेगा, अब hacker और porn site का तो कुछ कर नही सकते पुलिस सारी गर्मी गधे पर उतार देती हैं...

-------

#Conclusion

1. कभी भी video call पर night show न करे न देखे...

2. किसी को अगर night show करने की मानसिक बीमारी हो तो उससे अपने no. से direct contact में मत रखे या block कर दे...

3. लड़कियों को फेक फेमिनिष्टो से दूर रखे...

हर साल 2.5-3 हजार लडकिया video market में आने से आत्महत्या कर लेती हैं, अभी clips रोज बन रहे हैं,, मतलब लडकिया आगे भी मरेंगी...

जब अपना सिक्का खोटा हो तो इन्सान कुछ भी नही कर सकता, बेटियों का विशेष ध्यान दे, क्युकी खुद के बच्चो की बड़ी गलतिया, घर वालो को सबसे आखरी में पता चलती है...

मतलब आपको डराने से नही था, बस इस मानसिक और सामाजिक बीमारी का कुछ करिये....

.

नही तो हाथ में #मोमबत्ती लेकर सड़क पर चक्कर मारने के लिए तैयार रहिये...

#_बेटी_बचाओ

ऊफ्फ्फ.... अपना ख्याल आप खुद से रखिये बाबू .... पापा की परियां है आप , भाई का मान है आप .

. माँ के अधूरे सपनो की उड़ान है आप ... किसी गधे के लिए उन्हें शर्मिंदा क्यू करना ..... ...

4

कांग्रेस ने देश में हमेशा अराजकता फैलाई हैं।

आज फिर से एक रेल दुर्घटना हुई है।

पुल गिर रहे हैं। सड़कें धँस जा रही हैं। एयरपोर्ट टर्मिनल की कैनोपी गिर जा रही हैं। राष्ट्रीय स्तर की परीक्षाओं के पेपर लीक हो जा रहे हैं। वर्षों से शांत कश्मीर मे अचानक आतंकी हमलों की झड़ी लग गयी है। और लगातार दस वर्षों तक रिकॉर्ड संरक्षा सुरक्षा के साथ चलती आई रेलगाड़ियाँ अब आये दिन पटरी से उतर जा रही हैं, आपस मे टकरा जा रही हैं, सैकड़ों हजारों का जीवन लील जा रही हैं।

और ये सब शुरू हुआ है 4 जून के बाद से, क्योंकि एक नरपिशाच है जो एड़ीचोटी का जोर लगाने के बावजूद महज 99 सीटों तक सिमट कर रह गया है, दुनिया भर का जोड़तोड़ गठजोड़ करने के बाद भी सरकार नही बना पाया, विपक्ष मे ही बैठने को मजबूर किया गया है।

थ्रेट-परसेप्शन एनालिसिस करनी है तो थोड़ा और आगे चलते हैं। जरा इस दृश्य की कल्पना करके देखिये, मॉनसून का समय है। प्रचुर वर्षा से देश के सभी प्रमुख बांध लबालब भरे हुए हैं। फिर एक दिन भाखड़ा, नागार्जुन सागर, टिहरी, हीराकुंड, या सरदार सरोवर डैम मे से कोई एक अचानक ही टूट जाता है। इसका परिणाम क्या होगा, सोचा है आपने? उस महाजलप्रलय मे कितने हजार या लाख लोग एक झटके मे काल के गाल मे समा जायेंगे, कुछ अनुमान है आपको?

सवाल यह है कि सरकार कब तक मूकदर्शक बनी नागरिकों को इस नरपिशाच की राजनीतिक महत्वाकांक्षा की बलि चढ़ते देखती रहेगी? मै यह मानने को तैयार नही कि ये तमाम दुर्घटनायें स्वतः और संयोगवश हो रही हैं। शक्तिशाली देशों की खुफिया एजेंसीज अन्य देशों की सरकारों के खिलाफ असंतोष भड़का कर उनका तख्तापलट करवाने के लिये ऐसी डर्टी टैक्टिक्स का इस्तेमाल लंबे समय से करती आई हैं, यह कोई गुप्त रहस्य नही है। और इस समय वही अदृश्य मशीनरी भारत मे पूरी क्षमता के साथ सक्रिय प्रतीत हो रही है।

प्रधान जी, वे आपकी सरकार गिराना चाहते हैं तो आपकी जगह किसी न किसी को सत्ता मे बिठाना भी चाहते हैं। खुद से पूछ कर देखिये कि वे किसे बिठाना चाहते हैं, आपको उत्तर मिल जायेगा कि आपकी सरकार गिरने का डायरेक्ट बेनेफिशियरी यहाँ कौन है, भारत मे किस राजनेता के साथ उनकी दुरभिसंधि है जिसे सिंहासन दिलवाने को वे यह सब कुछ कर रहे हैं। मोटे तौर पर यह हमारी काउंटर इंटेलिजेंस मशीनरी का फेल्योर है जो इन एक्सटर्नल पॉवर्स को वो करने से रोक नही पा रहीं जो आज वे कर रही हैं। लेकिन फिलहाल इससे निपटने का एक और तरीका भी हो सकता है.

वे जिसे गद्दी पर बिठाने की जुगत मे यह सब कुछ कर रहे हैं, यदि वही न रहे, तो? मेरा मतलब कोई विमान दुर्घटना हो सकती है। किसी को हृदयाघात हो सकता है। सुरक्षा चूक से उसके काफिले की कोई भीषण सड़क दुर्घटना हो सकती है। वस्तुतः इंटेलिजेंस अपनी पर उतर आये तो किसी को भी कुछ भी हो सकता है। मुझे बड़ी गंभीरता से ऐसा लगता है कि अब यह होने का समय आ चुका है।

ऐसा होने से दो बातें होंगी:—

1)- भारत के भविष्य पर मंडराते इमीडियेट-थ्रेट से लंबे समय के लिये छुटकारा मिलेगा।

2)- इस इमीडियेट-थ्रेट के जो फॉरेन हैंडलर्स हैं, उन्हे भी सीधा मैसेज पहुँच जायेगा कि भारत तुम्हारी हरकतों से गाफिल नही है, और अपने दीर्घकालिक हितों की सुरक्षा के लिये वह तुम्हारे खड़े किये गये किसी भी खतरे को बेधड़क “न्यूट्रलाइज” करेगा, हर बार!

एक ऐसे समय, जब कुछ भी आपके बस मे न रह गया हो, तो एक बार यह भी कर-करवा के देख लीजिये... क्या मालूम कृपा यहीं अटकी पड़ी हो।


क्यों भजन और पूजा में समय नष्ट करें, वृथा क्यों परिश्रम उठाएं? ईश्वर हमें क्या दे देगा, हम जैसा करेंगे वैसा भोगेंगे।

 

भक्तों के भक्त श्री #जगन्नाथ

भाग्य और #भक्ति .....!!

एक समय महात्मा जगन्नाथ दास जी ने पूरी की यात्रा की।

उन दिनों आजकल की सी सवारियों का प्रबंध नहीं था, वह वृद्ध थे, किसी तरह गिरते-पड़ते, चलते-फिरते किसी तरह वह पूरी पहुंचे।

जलवायु बदला, भोजन का भी ठीक प्रबंध नहीं हो सका, अजीर्ण रोग ने आ घेरा।

जहाँ तक हो सका सावधानी करते रहे पर साधू का कौन ठौर ठिकाना, जो मिला उससे उदर पूर्ति कर ली।

जिसने आदर सहित बुलाया उसी की भिक्षा ग्रहण कर ली, कभी मंदिर से प्रसाद पा लिया।

कुछ दिन पीछे ही उनको दस्त लगने लगे, जब तक साधारण स्थिति रही सहन करते रहे, बाद में रोग बढ़ जाने पर समुद्र के किनारे चले गए और वहीँ एकांत में पड़े रहे।

दस्त में कमजोरी आती ही है, बूढ़े थे बेहोश हो गए, कपड़ों में ही मल-मूत्र करने लगे, मखियाँ भिनकने लगीं, जो आता दूर से ही देखकर लौट जाता।

कोई पूछने वाला नहीं था कि यह मरने वाला कौन है, कहाँ से आया है, इसको औषधि की भी आवश्यकता है या नहीं।

महात्मा जगन्नाथ दास जी की ऐसी दीन दशा देखकर प्रभु जगन्नाथ को दया आई।

भगवान जगन्नाथ दस वर्ष के बालक का रूप धारण कर अपने भक्त के समीप पहुंचे, उसके कपड़े बदले, उनको अपने कर-कमलों से शौच कराया।

मल मूत्र के वस्त्रों को ले जाकर समुद्र में धोया, धूप में सुखाया।

जब तक वह कपड़े भी खराब हो गए, अब इन्हें फिर बदला और धोया सुखाया।

कई दिन व्यतीत हो गए, जगन्नाथ दास को कुछ खबर नहीं कि मेरी सेवा कौन कर रहा है।

जगन्नाथ जी को कुछ होश आया, आँख खोली तो देखा, एक बालक सब तरह की सेवा कर रहा है।

उठने बोलने की सामर्थ्य नहीं थी, चुप रह गए और मन ही मन में उसकी प्रशंसा करने लगे और उसे धन्यवाद देने लगे।

दो तीन दिन और ऐसे ही कटे, अब शरीर में कुछ बल आया।

महात्मा जगन्नाथ दास जी उठे, सहारे से घिसटते जल तक पहुंचे स्नान किया।

शुद्ध धुले हुए वस्त्र, जो लड़के ने पहले से ही तैयार कर रखे थे, बदले।

भजन और नित्य कर्म की सामर्थ्य नहीं रही, एक शुद्ध स्थान पर सघन वृक्ष तले आकर लेट गए।

बच्चा कहीं से जलपान ले आया, वह खाया और आराम करने लगे, ऐसे ही कई और दिन बीते।

अब जगन्नाथ जी का स्वास्थ्य ठीक हो चला है, वह चलने फिरने लगे हैं।

दस्त बंद है, भूख भी लगने लगी है, कुछ खा भी लेते हैं, पर अभी पूरे निरोग नहीं हुए। निर्बलता बाकी है, लेकिन संध्या नियम उनका शुरू हो गया है।

प्रातः काल का समय था, भक्त जी स्नान कर पूजा करने बैठे थे, ध्यान में डूब गए, मस्ती छा गई, तन-बदन भूल गए, सुध-बुध जाती रही।

उस दशा में बालक के शरीर में उनको भगवान के रूप के दर्शन हुए।

महात्मा जगन्नाथ दास जी घबरा गए, आँख खोल दी, रोने लगे और जल्दी से उठकर अपने सेवक बालक के चरणों में लोट गए।

जगन्नाथ दास जी क्षमा याचना करने लगे, तरह-तरह की विनती करने लगे:-

प्रभु इस अधम के लिए आप ने इतना कष्ट उठाया, माता की तरह मल मूत्र साफ किये।

इस पापी को मर जाने देते, इस अपराधी को दुःख झेलने देते, यह दुष्ट इसी योग्य था कि इसे दंड मिलता।

आपने क्यों इतनी दया की, क्यों इसकी खबर ली, अब इसका प्रायश्चित मैं कैसे करूँ, इसका बदला मैं कैसे चुकाऊँ, किन शब्दों में आपकी विनती करूँ?

मैं कर्त्तव्यविमूढ़ हो रहा हूँ, क्या करूँ कुछ समझ में नहीं आ रहा, हे जगतपति, क्षमा करो, क्षमा करो...!!!

का मुख ले विनती करूँ, लाज आवत है मोहि।

तुम देखत अवगुण किये, कैसे भाऊँ तोही॥

हे हरी, आप सर्वशक्तिमान हैं, सर्व सामर्थ्यवान हैं, सर्वोपरि हैं, आप चाहते तो दूर रहते हुए ही इस व्यथा को दूर कर सकते थे।

आप वैकुण्ठ में बैठे हुए ही एक दृष्टि से इस विपदा को काट सकते थे, यहाँ क्यों पधारे, क्यों इस दास के लिए इतनी चिंता की?

प्रभु बोले:- हम भक्तन के भक्त हमारे, प्यारे जगन्नाथ, मुझसे भक्तों के दुःख नहीं देखे जाते, मुझसे उनकी विपत्तियां नहीं सही जाती।

मैं भक्तों को सुख देने के लिए सर्वदा तैयार रहता हूँ, मैं उनके लिए सब कुछ कर सकता हूँ, इसमें मुझको आनंद आता है, ऐसा करते हुए मुझे खुशी होती है।

मैं भक्तों से दूर किसी और स्थान पर नहीं रहता, मैं सदा उनके समीप ही रहता हूँ, उनके स्थान में ही चक्कर लगाया करता हूँ।

तेरा कष्ट मुझसे सहन नहीं हो सका, मैंने प्रगट हो तुझे आराम पहुँचाने की कोशिश की, इसमें कोई बड़ा काम मैंने नहीं किया केवल अपने कर्त्तव्य का पालन किया है।

भगवान ने आगे कहा:- प्रेम सब कुछ करा लेता है, तू मुझे प्यारा है, इसलिए मैंने ऐसा किया है।

इसके लिए तू किसी प्रकार की चिंता मत कर, हृदय में क्षोभित मत हो।

हाँ, एक बात जो तूने कही कि वहाँ बैठे हुए ही इस रोग को दूर कर सकते थे, सो हे भ्राता, यह मेरे अधिकार से बाहर की बात है।

प्रारब्ध का भोग अवश्य भोगना पड़ता है, कर्म बिना भोगे नहीं कटता, यह प्रकृति का नियम है, मैं इसमें कुछ नहीं कर सकता।

प्राणी जो कुछ सुख-दुःख उठाता है, कर्मानुसार ही उसे मिलता है, जगत में कर्म ही प्रधान है।

हाँ, जो भजन करने वाले हैं, जो निरंतर सच्चे हृदय से मेरी भक्ति में रत रहने वाले हैं, उनके कष्टों को मैं कुछ हल्का और सुलभ कर देता हूँ।

कठिन विपत्ति के समय अपने सेवकों की मैं सहायता कर देता हूँ, यही मेरी दया है।

कर्मों को बिना भोगे आत्मा शुद्ध नहीं होती, संस्कार आत्मा के ऊपर लिपटे रहते हैं और पर्दा बन के प्राणी को मुझसे दूर किये रहते हैं।

कर्मों को भोगने से यह आवरण हट जाते हैं और मैं उन्हें समीप ही दिखाई देने लगता हूँ।

फिर ऐसा निर्मल चित्त वाले भक्त में और मुझमें भेद नहीं रहता, वह मेरे हो जाते हैं और मैं उनका हो जाता हूँ।

ऐसा उपदेश देकर भगवान अंतर्ध्यान हो गए।

इसके बाद महात्मा जगन्नाथ जी का आगे का जीवन कैसे कटा, कहाँ रहे, इससे ना कोई संबंध है और ना हमको मालूम है, पर यह कथा तीन बातों का सबक हमें दे रही है।

पहली बात:-

कर्म के भोग को परमात्मा भी नहीं टाल सकता, वह भोगकर ही कट सकता है, उसका भोगना अपने लिए ही लाभदायक होता है।

बिना भोगे न तो आवरण हटते हैं, न संस्कार क्षय होते हैं, और न हृदय शुद्ध व निर्मल बनता है।

कठोर हृदय भजन के योग्य नहीं होता, नरम हृदय आदमी ही इस दौलत का हक़दार होता है।

अब दूसरी बात सुनो:-

मूर्ख और दुष्ट प्रकृति के मनुष्य विपत्ति के समय ईश्वर को कोसते हैं, उसे गलियां देते हैं, पर यह नहीं सोचते कि यह उन्हीं के किए हुए कर्मों का फल उन्हें मिल रहा है।

इसमें ईश्वर का क्या अपराध हुआ कि उसके सिर दोष मढते हो?

ईश्वर तो तुम्हें सुख में रखना चाहता था, परन्तु तुमने अपने आप अपने लिये कुआँ खोदा और उसमें गिर पड़े, इसमें दूसरे को दोष क्यों देते हो?

अपनी मूर्खता पर पछताओ, आगे उसे दूर करने का प्रयत्न करो, सदाचारी जीवन बनाओ, सत्कर्मी बनो, निषेध कर्मों को त्याग दो, राग-द्वेष को दूर हटाकर सबके साथ प्रेम का बर्ताव करो, फिर देखो, तुम सुखी रहते हो या नहीं।

अब तीसरी बात:-

ऐसी बातें कई तार्किक कहने लगते हैं कि जब कर्म का फल हमें भोगना ही है तो भजन से क्या लाभ?

क्यों भजन और पूजा में समय नष्ट करें, वृथा क्यों परिश्रम उठाएं? ईश्वर हमें क्या दे देगा, हम जैसा करेंगे वैसा भोगेंगे।

इसका समाधान भी इस कथा में हुआ है, वह यह है कि भोग तो आयेगा और वह भोगने से ही कटेगा, पर जो भजन करने वाले हैं, भगवान के सच्चे भक्तों में हैं, और साथ ही शुद्ध चरित्र और कोमल स्वभाव हैं, उन्हें कठिन विपत्ति के समय एक गुप्त सहायता ऐसी मिलती है जिससे वह कष्ट तीव्र और भारी न रहके सूक्ष्म और हल्का हो जाता है।

उस मनुष्य के अंदर एक ऐसी शक्ति का संचालन रहता है कि जो उसे शांत और प्रसन्न रखती है।

इस आनंद में कठिनाई आती है और चली जाती है, उसे कोई विशेष अनुभव भी नहीं होने पाता बस, इतना ही भजन का प्रताप है, और भजन करने वालों और साधारण लोगों में यही भेद है।

क्या आप कुछ दुर्लभ तस्वीरें साझा कर सकते हैं जो शायद ही किसी ने पहले देखी हो ?

 

भारत के इतिहास की कुछ खास तसवीरें जो शायद ही किसी ने पहले देखी हो -

  1. महात्मा गांधी जी की आखिरी तस्वीर

2. नाथूराम गोडसे जिन्होंने गांधी जी पर गोली चलाई थी

3. अन्ना हज़ारे जी - एक ऑर्मी अफ़सर

4. नेताजी सुभाष चन्द्र बोस

5. युवा सचिन तेंदुलकर और विनोद कांबली

6. नेहरू जी अल्बर्ट आइंस्टीन के साथ

7. रतन जी टाटा के बचपन की तस्वीर

8. पूर्व राष्ट्रपति - महान अब्दुल क़लाम जी

9. सर् सी.वी. रमन

10. सुभाष चन्द्र बोस और हिटलर की मुलाक़ात

11. स्वामी विवेकानंद जी

12. फूलन देवी

(इमेज सॉर्स - फ़ेसबुक)

आशा है कि ऊपर की तस्वीरों में से कुछ तस्वीरें आपने भी पहली बार ही देखी होगी।

अहमदाबाद सूरत और बड़ोदरा में जो कंसार थाल के नाम से बहुत प्रसिद्ध गुजराती रेस्टोरेंट है उसका मालिक ये आदिल सलीम नूरानी है

 सूरत में एक बहुत बड़ा गुजराती रेस्टोरेंट है जिसका नाम है कंसार थाल

2020 को लोगों को यही पता था कि यह रेस्टोरेंट किसी हिंदू का है क्योंकि प्रवेश द्वार पर बड़ा सा गणेश जी की पीतल की प्रतिमा रखी थी

2020 में दो करोड़ के ड्रग्स के साथ आदिल सलीम नूरानी नाम का एक शांतिदूत पकड़ा गया तब गुजरात के लोगों को पता चला कि अहमदाबाद सूरत और बड़ोदरा में जो कंसार थाल के नाम से बहुत प्रसिद्ध गुजराती रेस्टोरेंट है उसका मालिक ये आदिल सलीम नूरानी है और आप यह देख कर चौक जाएंगे कि इसके हर रेस्टोरेंट में प्रवेश करते ही आपको गणेश जी की प्रतिमा नजर आएगी

कंसारा गुजरात में हिंदुओं की एक जाति होती है जो पारंपरिक तरीके से अलग-अलग धातुओं को मिलाकर एक मिश्र धातु जिसे कांसा कहते हैं उस कांसे को हाथों से ही हथौड़े से पीट-पीटकर थाली बनाती है और उस थाली में भोजन करना बहुत अच्छा माना जाता है क्योंकि शास्त्रों में भी कंसार के द्वारा हाथों से बनाई गई मिश्र धातु की थाली में भोजन करना बहुत लाभप्रद बताया गया है

कंसार एक तरह का पारंपरिक व्यंजन होता है जो पूजा पाठ में हिंदू बनाते हैं

अब यह धूर्त अपने रेस्टोरेंट का नाम कसाई थाल हलाल थाल इत्यादि नहीं रखकर अब हिंदुओं के नाम पर रखकर हिंदुओं से पैसा कमा रहे हैं

लेकिन आश्चर्य इस बात का कि यह शांतिदूत वैसे तो मूर्ति पूजा के खिलाफ होते हैं लेकिन जब धंधे की बात आती हो या हिंदुओं को धोखा देने की बात आती हो तब यह अल तकिया अपनाकर एक छद्म आवरण पहन लेते हैं ताकि हिंदू इनके रेस्टोरेंट में खाना खाने जाए

1

यह महिला अनु टण्डन मुकेश अंबानी के हर पारिवारिक समारोह में दिखती है इनकी कहानी भी बड़ी रहस्यमई है

आप कितना भी जोर लगा लीजिए राहुल गांधी 2029 में प्रधानमंत्री बनेंगे । 90% वोटर सोशल मीडिया की इतनी लंबी कहानियां नहीं पढ़ते हैं। अभी जो पढ़ भी लेंगे वो 2029 तब भूल चुके होंगे और कांग्रेसी मीडिया और इकोसिस्टम मिलकर मोदी और राहुल का अंतर पूरा खतम कर देंगे!


यह महिला अनु टण्डन मुकेश अंबानी के हर पारिवारिक समारोह में दिखती है

इनकी कहानी भी बड़ी रहस्यमई है

मित्रों एक सच्चाई है कि भारत ही नहीं दुनिया के किसी भी देश में यदि किसी के पास 5000 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति है तो वह बिना सत्ता की मदद के संभव नहीं है

2008 में जब मनमोहन सिंह प्रधानमंत्री थे तब एक ED के अधिकारी थे जिनका नाम था संदीप टंडन जो आईआरएस यानी इंडियन रिवेन्यू सर्विस के अधिकारी थे

उनके नेतृत्व में रिलायंस हाउस तथा HSBC बैंक पर छापा मारा गया था और वहां से क्या बरामद हुआ क्या दस्तावेज मिले इसे मीडिया में नहीं आने दिया गया

फिर एक हफ्ते के बाद खबर आई की संदीप टंडन ED की नौकरी छोड़कर रिलायंस में डायरेक्टर के पद पर ज्वाइन कर लिए

अब आप कल्पना करिए यदि मोदी सरकार में ED किसी बिजनेस हाउस पर छापा मार और छापे का नेतृत्व करने वाला उसका असिस्टेंट डायरेक्टर एक हफ्ते के बाद उसी कंपनी में डायरेक्ट बन जाए तो विपक्ष कितना हंगामा मचाएगी

खबर यह आई की रिलायंस में डायरेक्टर संदीप टंडन जिनकी पोस्टिंग मुंबई में थी उन्हें स्विट्जरलैंड के ज्यूरिख में एक विला मिला था और वह 8 महीने से स्विट्जरलैंड के जरी के अपने विला में रहते थे

स्विट्जरलैंड की मीडिया में खबरें छपती थी कि उस वक्त मनमोहन सरकार के समय सोनिया गांधी रॉबर्ट वाड्रा प्रियंका वाड्रा राहुल गांधी छुट्टिया मनाने ज्युरिक जाते थे तो संदीप टंडन के विला में ही रहते थे जिसे उन्हें मुकेश अंबानी और HSBC बैंक ने गिफ्ट में दिया था

फिर खबर आई कि संदीप टंडन अपने घर के बाथरूम में मृत पाए गए

फिर यह खबर आई की संदीप टंडन के रहस्यमई मौत के बावजूद उनके शव का पोस्टमार्टम नहीं करवाया गया और भारतीय दूतावास ने आनन फानन में उनके शव को मुंबई भेज कर यहां अंतिम संस्कार करवा दिया गया

उसके बाद खबर यह आई की संदीप टंडन की विधवा पत्नी अनु टंडन को मुकेश अंबानी ने अपनी एक सॉफ्टवेयर कंपनी मोटिफ अनुदान में दे दिया

सेबी को यह बनाया गया कि यह हमारे कर्मचारी हमारे डायरेक्टर की विधवा है इसलिए इन्हें उनके पति के निधन पर उनकी पत्नी को यह कंपनी दिया गया जबकि वह उसे कंपनी की वैल्यू उसे वक्त 3000 करोड रुपए थी

उसके बाद फिर खबर मिली कि अनु टंडन को कांग्रेस ने उन्नाव से टिकट दिया है और उनके चुनाव प्रचार के लिए शाहरुख खान कैटरीना कैफ सलमान खान सहित पूरे बॉलीवुड को भेजा गया है

अनु टंडन एक बार सांसद रही उसके बाद दो बार फिर कांग्रेस ने टिकट दिया दोनों बार हार गई

अब आप सर खुजाते रहिए कड़ी से कड़ी मिलाते रहिए और सोचते रहिए की फिल्मों में जो कॉर्पोरेट और राजनेताओं का गठजोड़ दिखाया जाता है वह क्या है और कई बार सफेद पोस्ट नेता यह कहते हैं कि हम फलाने उद्योगपति के विवाह समारोह में नहीं जाएंगे लेकिन परदे के पीछे क्या खेल करते हैं उसे भी समझ जाइए

बुधवार, 17 जुलाई 2024

कौन कहता है कि भारत की खोज वास्को डी गामा ने की ,क्यों पढ़ाया जाता है फर्जी इतिहास।

कौन कहता है कि भारत की खोज वास्को डी गामा ने की ,क्यों पढ़ाया जाता है फर्जी इतिहास।

●भारतवर्ष को अंग्रेजों ने नहीं खोजा था, यह सनातन है और इसके साक्ष्य भी हैं

●इतिहास हमेशा विजित द्वारा लिखा जाता है और वह इतिहास नहीं विजित की गाथा होती है। भारत के साथ भी यही हुआ है पहले इस्लामिक आक्रमण और ८०० वर्षों शासन और फिर अंग्रेज़ो के २०० वर्ष तक के शासन ने इस देश के इतिहास लेखन को इस तरह से प्रभावित किया कि आज भी लोगों को यही लगता है कि India को ब्रिटिश ने बनाया। लोगों के मन में यह हीन भावना बैठी हुई है कि ब्रिटिश के आने से पहले भारत या India था ही नहीं। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान अभिनेता और अपने आप को ‘History_Buff’ कहने वाले सैफ अली खान ने ये कह दिया कि मुझे नहीं लगता है India जैसा कोई कान्सैप्ट ब्रिटिश के आने से पहले था के नहीं। यह कोई हैरानी की बात नहीं है। पिछले ७० वर्षों में जिस तरह से इतिहास को उसी इस्लामिक और ब्रिटिश को केंद्र में रख कर पढ़ाया गया है ये उसी का परिणाम है। ब्रिटिश काल के इतिहासकारों ने अपने हिसाब से ही इतिहास लिखा जैसा एक विजित लिखता है यानि अपने ही गुणगान में। उनके द्वारा किताबों में यह जानबूझकर लिखा गया जिससे पढ़ने वालों को यह लगे कि उनके आने से पहले भारत नाम का कोई देश ही नहीं था और जो भी बनाया गया वह सिर्फ और सिर्फ ब्रिटिशर्स की देन है। उनके बाद हमारे देश के चाटुकार इतिहासकारों ने भी उसी को आधार बनाकर उनका गुणगान किया। इस वजह से आज हमारे देश में जो भी इतिहास पढ़ाया जाता है उसे पढ़ कर यही भावना आती है कि ब्रिटिश के आने से पहले भारत या India था ही नहीं।

●भारत कोई ७० वर्ष पुराना देश नहीं है। यह हजारों वर्षों पुरानी एक सभ्यता है जिसकी पहचान भौगोलिक अवस्थिति से होती है। भारत के रहने वाले इतने पुराने है कि इसे सनातन यानि जो सदा से यानि अविरल समय से चला आ रहा है।

विष्णु पुराण में स्पष्ट लिखा है:

"उत्तरं यत समुद्रस्य हिमाद्रेश्चैव दक्षिणं।
वर्ष तद भारतं नाम भारती यत्र सन्ततिः।।"

●इसका अर्थ यह है कि “समुद्र के उत्तर से ले कर हिमालय के दक्षिण में जो देश है वही भारत है और यहाँ के लोग भारतीय हैं”

●सबसे पहले बात करते हैं पृथ्वी के भूगोल यानि ज्योग्राफी की। आज हमे वर्तमान की ज्योग्राफी में यह पढ़ाया जाता है कि पैंजिया पृथ्वी का पहला महाद्वीप या यूं कहे सुपर महाद्वीप था। अन्य सभी नवीन महाद्वीप (एशिया, अफ्रीका, उत्तरी अमेरिका, दक्षिणी अमेरिका, यूरोप, अंटार्कटिका एवं ऑस्ट्रेलिया) का जन्मदाता भी यही महाद्वीप है। टेकटोनिक प्लेट्स के movement के कारण पैंजिया महाद्वीप में खंडन हुआ और यह टूटकर इन ७ महाद्वीपों में बंट गया।

●गोंडवाना पैंजिया के दक्षिणी भाग को कहते हैं। गोंडवाना भूमि में प्रायद्वीप भारत, दक्षिणी अमेरिका, दक्षिणी अफ्रीका और अंटार्कटिका समाहित है। अंगारा पैंजिया के उत्तरी भाग को कहते हैं। अंगारा भूमि में एशिया (प्रायद्वीपीय भारत को छोड़कर), उत्तरी अमेरिका एवं यूरोप समाहित है।

●अब देखते है कि हमारे वेद-पुराणों में क्या लिखा है।

●मत्स्यमहापुराण में सभी सात प्रधान महाद्वीपों के बारे में बताया गया है। सात द्वीपों में जम्बूद्वीप, प्लक्षद्वीप,शाल्मलद्वीप, कुशद्वीप, क्रौंच द्वीप, शाकद्वीप तथा पुष्करद्वीप का वर्णन है। जम्बूद्वीप का विस्तार से भौगोलिक वर्णन है। आज जिसे एशिया कहा जाता है वही जम्बूद्वीप के नाम से जाना जाता था।

●जम्बूद्वीप को बाहर से लाख योजन वाले खारे पानी के वलयाकार समुद्र ने चारों ओर से घेरा हुआ है। जम्बू द्वीप का विस्तार एक लाख योजन है। जम्बू (जामुन) नामक वृक्ष की इस द्वीप पर अधिकता के कारण इस द्वीप का नाम जम्बू द्वीप रखा गया था।

"जम्बूद्वीप: समस्तानामेतेषां मध्य संस्थित:,
भारतं प्रथमं वर्षं तत: किंपुरुषं स्मृतम्‌,
हरिवर्षं तथैवान्यन्‌मेरोर्दक्षिणतो द्विज।
रम्यकं चोत्तरं वर्षं तस्यैवानुहिरण्यम्‌,
उत्तरा: कुरवश्चैव यथा वै भारतं तथा।
नव साहस्त्रमेकैकमेतेषां द्विजसत्तम्‌,
इलावृतं च तन्मध्ये सौवर्णो मेरुरुच्छित:।
भद्राश्चं पूर्वतो मेरो: केतुमालं च पश्चिमे।
एकादश शतायामा: पादपागिरिकेतव: जंबूद्वीपस्य सांजबूर्नाम हेतुर्महामुने।"
         (विष्णु पुराण)

●भारतवर्ष का अर्थ है राजा भरत का क्षेत्र और इन्ही राजा भरत के पुत्र का नाम सुमति था ! इस विषय में वायु पुराण कहता है—

"सप्तद्वीपपरिक्रान्तं जम्बूदीपं निबोधत।
अग्नीध्रं ज्येष्ठदायादं कन्यापुत्रं महाबलम।।
प्रियव्रतोअभ्यषिञ्चतं जम्बूद्वीपेश्वरंनृपम्।।
तस्य पुत्रा बभूवुर्हि प्रजापतिसमौजस:।
ज्येष्ठो नाभिरिति ख्यातस्तस्य किम्पुरूषोअनुज:।।
नाभेर्हि सर्गं वक्ष्यामि हिमाह्व तन्निबोधत।"

●ऋग्वेद में आर्यों के निवास स्थान को ‘सप्तसिंधु’ प्रदेश कहा गया है। ऋग्वेद के नदी सूक्त (१०.७५) में आर्य निवास में प्रवाहित होने वाली नदियों का वर्णन मिलता है, जो मुख्‍य हैं:- कुभा (काबुल नदी), क्रुगु (कुर्रम), गोमती (गोमल), सिंधु, परुष्णी (रावी), शुतुद्री (सतलज), वितस्ता (झेलम), सरस्वती, यमुना तथा गंगा। उक्त संपूर्ण नदियों के आसपास और इसके विस्तार क्षेत्र तक आर्य रहते थे। इसके अलावा महाभारत में पृथ्वी का वर्णन आता है।

"सुदर्शनं प्रवक्ष्यामि द्वीपं तु कुरुनन्दन।
परिमण्डलो महाराज द्वीपोऽसौ चक्रसंस्थितः॥
यथा हि पुरुषः पश्येदादर्शे मुखमात्मनः।
एवं सुदर्शनद्वीपो दृश्यते चन्द्रमण्डले॥
द्विरंशे पिप्पलस्तत्र द्विरंशे च शशो महान्।।"
    (वेदव्यास, भीष्म पर्व, महाभारत)

●हिन्दी अर्थ : हे कुरुनन्दन! सुदर्शन नामक यह द्वीप चक्र की भांति गोलाकार स्थित है, जैसे पुरुष दर्पण में अपना मुख देखता है, उसी प्रकार यह द्वीप चन्द्रमण्डल में दिखाई देता है। इसके दो अंशों में पिप्पल और दो अंशों में महान शश (खरगोश) दिखाई देता है।

●अर्थात : दो अंशों में पिप्पल का अर्थ पीपल के दो पत्तों और दो अंशों में शश अर्थात खरगोश की आकृति के समान दिखाई देता है। आप कागज पर पीपल के दो पत्तों और दो खरगोश की आकृति बनाइए और फिर उसे उल्टा करके देखिए, आपको धरती का मानचित्र दिखाई देखा।

●ब्रह्म पुराण, अध्याय १८ में जम्बूद्वीप के महान होने का प्रतिपादन है-

"तपस्तप्यन्ति यताये जुह्वते चात्र याज्विन।।
दानाभि चात्र दीयन्ते परलोकार्थ मादरात्॥ २१॥
पुरुषैयज्ञ पुरुषो जम्बूद्वीपे सदेज्यते।।
यज्ञोर्यज्ञमयोविष्णु रम्य द्वीपेसु चान्यथा॥ २२॥
अत्रापि भारतश्रेष्ठ जम्बूद्वीपे महामुने।।
यतो कर्म भूरेषा यधाऽन्या भोग भूमयः॥२३॥"

●अर्थात भारत भूमि में लोग तपश्चर्या करते हैं, यज्ञ करने वाले हवन करते हैं तथा परलोक के लिए आदरपूर्वक दान भी देते हैं। जम्बूद्वीप में सत्पुरुषों के द्वारा यज्ञ भगवान् का यजन हुआ करता है। यज्ञों के कारण यज्ञ पुरुष भगवान् जम्बूद्वीप में ही निवास करते हैं। इस जम्बूद्वीप में भारतवर्ष श्रेष्ठ है। यज्ञों की प्रधानता के कारण इसे (भारत को) को कर्मभूमि तथा और अन्य द्वीपों को भोग- भूमि कहते हैं।

●इसी तरह अगर शक्तिपीठों का भौगोलिक स्थिति देखे तो वे बलूचिस्तान से लेकर त्रिपुरा, कश्मीर से कन्याकुमारी / जाफना तक फैले हुए हैं। यह एक बनावटी स्थिति नहीं है।

●इतना ही नहीं जब हम अपने घरों में पुजा अर्चना के दौरान संकल्प लेते है तो उस दौरान प्रयोग में लाया जाने वाला मंत्र भी यही कहता है, जम्बू द्वीपे भारतखंडे आर्याव्रत देशांतर्गते। इस पंक्ति में मनुष्य के रहने के स्थान तथा उसके बारे में जानकारी दी जाती है जो पूजा करा रहा है।

√●इससे स्पष्ट होता है कि भारत भूमि ७० वर्ष पहले नहीं बल्कि हजारों वर्ष पुरानी है। अंग्रेजों ने १९४७ में इसी भूमि को ३ टुकड़ों में बाँट दिया था जिससे सभी को यह लगता है कि अंग्रेजों ने भारत को बनाया। आधिकारिक तौर भारत का नाम “भारत गणराज्य” या “रिपब्लिक ऑफ इंडिया” के नाम से जाना जाता है। संविधान के अनुच्छेद १(१) में स्पष्ट लिखा है कि India, that is Bharat, shall be a Union of States. यह एक मात्र ऐसा अनुच्छेद है जो भारत के नाम के बारे में उल्लेख करता है। इसी तरह १३ वीं शताब्दी के बाद, “हिंदुस्तान” शब्द का प्रयोग भारत के लिए एक लोकप्रिय वैकल्पिक नाम के रूप में किया जाने लगा, जिसका अर्थ है “हिंदुओं की भूमि”। लेकिन जितने भी आक्रमणकारी भारत आए सभी एक अलग संस्कृति से थे इसलिए उन्होंने हमारी सनातन संस्कृति को “हिन्दू धर्म” कहने लगे। तब से इस सनातन धर्म को हिन्दू धर्म के रूप में प्रचारित किया जाने लगा। वास्तविकता देखें तो पता चलता है कि जो भी सिंधु नदी के पार रहते हैं वे सभी हिन्दू हैं और ये कोई संप्रदाय नहीं है। अंगेज़ों ने जो लिखा वही लगातार पढ़ाये जाने आए यह बात भारत के लोगों के मन में कि भारत को अंग्रेजों ने बानया है। अब लोगों को इन कपोलकल्पित इतिहास से ऊपर उठ कर वास्तविकता को जानना चाहिए और अपने महान मातृभूमि पे गर्व करना चाहिए।

●शास्त्रीय विद्वान आदरणीय अरुण उपाध्याय जी द्वारा की गई टिप्पणी से विषय वस्तु स्पष्ट हो जाती है, उनकी टिप्पणी के माध्यम से प्राप्त जानकारी निम्नानुसार प्रस्तुत है:

---------------------

●आकाश में सृष्टि के ५ पर्व हैं-१०० अरब ब्रह्माण्डों का स्वयम्भू मण्डल, १०० अरब तारों का हमारा ब्रह्माण्ड, सौरमण्डल, चन्द्रमण्डल (चन्द्रकक्षा का गोल) तथा पृथ्वी। किन्तु लोक ७ हैं-भू (पृथ्वी), भुवः (नेपचून तक के ग्रह) स्वः (सौरमण्डल १५७ कोटि व्यास, अर्थात् पृथ्वी व्यास को ३० बार २ गुणा करने पर), महः (आकाशगंगा की सर्पिल भुजा में सूर्य के चतुर्दिक् भुजा की मोटाई के बराबर गोला जिसके १००० तारों को शेषनाग का १००० सिर कहते हैं), जनः (ब्रह्माण्ड), तपः लोक (दृश्य जगत्) तथा अनन्त सत्य लोक।

●इसी के अनुरूप पृथ्वी पर भी ७ तल तथा ७ लोक हैं। उत्तरी गोलार्द्ध का नक्शा (नक्षत्र देख कर बनता है, अतः नक्शा) ४ भागों में बनता था। इसके ४ रंगों को मेरु के ४ पार्श्वों का रंग कहा गया है। ९०°-९०° अंश देशान्तर के विषुव वृत्त से ध्रुव तक के ४ खण्डों में मुख्य है भारत, पश्चिम में केतुमाल, पूर्व में भद्राश्व, तथा विपरीत दिशा में उत्तर कुरु। इनको पुराणों में भूपद्म के ४ पटल कहा गया है।

●ब्रह्मा के काल (२९१०२ ई.पू.) में इनके ४ नगर परस्पर ९०° अंश देशान्तर दूरी पर थे-पूर्व भारत में इन्द्र की अमरावती, पश्चिम में यम की संयमनी (यमन, अम्मान, सना), पूर्व में वरुण की सुखा तथा विपरीत में चन्द्र की विभावरी। वैवस्वत मनु काल के सन्दर्भ नगर थे, शून्य अंश पर लंका (लंका नष्ट होने पर उसी देशान्तर रेखा पर उज्जैन), पश्चिम में रोमकपत्तन, पूर्व में यमकोटिपत्तन तथा विपरीत दिशा में सिद्धपुर।

●दक्षिणी गोलार्द्ध में भी इन खण्डों के ठीक दक्षिण ४ भाग थे। अतः पृथ्वी अष्ट-दल कमल थी, अर्थात् ८ समतल नक्शे में पूरी पृथ्वी का मानचित्र होता था। गोल पृथ्वी का समतल नक्शा बनाने पर ध्रुव दिशा में आकार बढ़ता जाता है और ठीक ध्रुव पर अनन्त हो जायेगा। उत्तरी ध्रुव जल भाग में है (आर्यभट आदि) अतः वहां कोई समस्या नहीं है। पर दक्षिणी ध्रुव में २ भूखण्ड हैं-जोड़ा होने के कारण इसे यमल या यम भूमि भी कहते हैं और यम को दक्षिण दिशा का स्वामी कहा गया है। इसका ८ भाग के नक्शे में अनन्त आकार हो जायेगा अतः इसे अनन्त द्वीप (अण्टार्कटिका) कहते थे। ८ नक्शों से बचे भाग के कारण यह शेष है।

●विष्णु पुराण (२/८)-

"मानसोत्तर शैलस्य पूर्वतो वासवी पुरी।
दक्षिणे तु यमस्यान्या प्रतीच्यां वारुणस्य च। उत्तरेण च सोमस्य तासां नामानि मे शृणु॥८॥
वस्वौकसारा शक्रस्य याम्या संयमनी तथा। पुरी सुखा जलेशस्य सोमस्य च विभावरी।९।
शक्रादीनां पुरे तिष्ठन्स्पृशत्येष पुर त्रयम्। विकोणौ द्वौ विकोणस्थस्त्रीन् कोणान् द्वे पुरे तथा।॥१६॥
उदितो वर्द्धमानाभिरामध्याह्नात्तपन् रविः। ततः परं ह्रसन्ती भिर्गोभिरस्तं नियच्छति॥१७॥
एवं पुष्कर मध्येन यदा याति दिवाकरः। त्रिंशद्भागं तु मेदिन्याः तदा मौहूर्तिकी गतिः।२६॥
सूर्यो द्वादशभिः शैघ्र्यान् मुहूर्तैर्दक्षिणायने। त्रयोदशार्द्धमृक्षाणामह्ना तु चरति द्विज।
मुहूर्तैस्तावद् ऋक्षाणि नक्तमष्टादशैश्चरन्॥३४॥'

●सूर्य सिद्धान्त (१२/३८-४२)-
"भू-वृत्त-पादे पूर्वस्यां यमकोटीति विश्रुता। भद्राश्व वर्षे नगरी स्वर्ण प्राकार तोरणा॥३८॥
याम्यायां भारते वर्षे लङ्का तद्वन् महापुरी। पश्चिमे केतुमालाख्ये रोमकाख्या प्रकीर्तिता॥३९॥
उदक् सिद्धपुरी नाम कुरुवर्षे प्रकीर्तिता (४०) भू-वृत्त-पाद विवरास्ताश्चान्योऽन्यं प्रतिष्ठिता (४१)
तासामुपरिगो याति विषुवस्थो दिवाकरः। नतासु विषुवच्छाया नाक्षस्योन्नतिरिष्यते॥४२॥"

●भारत भाग में आकाश के ७ लोकों की तरह ७ लोक थे। बाकी ७ खण्ड ७ तल थे-अतल, सुतल, वितल, तलातल, महातल, पाताल, रसातल। अतल = भारत के पश्चिम उत्तर गोल। तलातल = अतल के तल या दक्षिण में।

●सुतल = भारत के पूर्व, उत्तर में। वितल = सुतल के दक्षिण।

●पाताल = सुतल के पूर्व, भारत के विपरीत, उत्तर गोल। रसातल = पाताल के दक्षिण (उत्तर और दक्षिण अमेरिका मुख्यतः)

●महातल = भारत के दक्षिण, कुमारिका खण्ड समुद्र।

●विष्णु पुराण (२/५)-
"दशसाहस्रमेकैकं पातालं मुनिसत्तम।
अतलं वितलं चैव नितलं च गभस्तिमत्। महाख्यं सुतलं चाग्र्यं पातालं चापि सप्तमम्॥२॥
शुक्लकृष्णाख्याः पीताः शर्कराः शैल काञ्चनाः। भूमयो यत्र मैत्रेय वरप्रासादमण्डिताः॥३॥
पातालानामधश्चास्ते विष्णोर्या तामसी तनुः। शेषाख्या यद्गुणान्वक्तुं न शक्ता दैत्यदानवाः॥१३॥
योऽनन्तः पठ्यते सिद्धैर्देवो देवर्षि पूजितः। स सहस्रशिरा व्यक्तस्वस्तिकामलभूषणः॥१४॥
नीलवासा मदोत्सिक्तः श्वेतहारोपशोभितः। साभ्रगङ्गाप्रवाहोऽसौ कैलासाद्रिरिवापरः॥१७॥
कल्पान्ते यस्य वक्त्रेभ्यो विषानलशिखोज्ज्वलः। सङ्कर्षणात्मको रुद्रो निष्क्रामयात्ति जगत्त्रयम्॥१९॥
यस्यैषा सकला पृथ्वी फणामणिशिखारुणा। आस्ते कुसुममालेव कस्तद्वीर्यं वदिष्यति॥२२॥"

●ब्रह्माण्ड पुराण (१/२/२०)-
"परस्परैः सोपचिता भूमिश्चैव निबोधत॥९॥
स्थितिरेषा तु विख्याता सप्तमेऽस्मिन् रसातले। दशयोजन साहस्रमेकं भौमं रसातलम्॥१०॥
प्रथमः तत्वलं नाम सुतलं तु ततः परम्॥११॥
ततस्तलातलं विद्यादतलं बहुविस्तृतम्। ततोऽर्वाक् च तलं नाम परतश्च रसातलम्॥१२॥
एतेषमप्यधो भागे पातालं सप्तमं स्मृतम्।"

●भागवत पुराण (५/२४/७)- 
"उपवर्णितं भूमेर्यथा संनिवेशावस्थानं अवनेरत्यधस्तात् सप्त भूविवरा एकैकशो योजनायुतान्तरेणायामं विस्तारेणोपक्लृप्ता-अतलं वितलं सुतलं तलातलं महातलं रसातलं पातालमिति॥७॥"

√●भागवत पुराण (५/२५)-
"अस्य मूलदेशे त्रिंशद् योजन सहस्रान्तर आस्ते या वै कला भगवतस्तामसी
समाख्यातानन्त इति सात्वतीया द्रष्टृ दृश्ययोःसङ्कर्षणमहमित्यभिमान लक्षणं यं सङ्कर्षणमित्याचक्ष्यते॥१॥
यस्येदं क्षितिमण्डलं भगवतोऽनन्तमूर्तेः सहस्रशिरस एकस्मिन्नेव शीर्षाणि ध्रियमाणं सिद्धार्थ इव लक्ष्यते॥२॥"

●वास्तविक भूखण्डों के हिसाब से ७ द्वीप थे-जम्बू (एसिया), शक (अंग द्वीप, आस्ट्रेलिया), कुश (उत्तर अफ्रीका), शाल्मलि (विषुव के दक्षिण अफ्रीका), प्लक्ष (यूरोप), क्रौञ्च (उत्तर अमेरिका), पुष्कर (दक्षिण अमेरिका)। इनके विभाजक ७ समुद्र हैं।

●यह ऐतिहासिक पौराणिक लेख तीन विद्वानों द्वारा प्राचीन वाग्मय के आधार पर लिखा गया है संशोधित किया गया है जो प्राचीन ऐतिहासिक संदर्भों को प्रदर्शित करता है
साभार अज्ञात...
🚩🇮🇳 *जय हिन्द जय भारत*🇮🇳🚩

function disabled

Old Post from Sanwariya