यह ब्लॉग खोजें

शुक्रवार, 14 फ़रवरी 2020

तुम जमीर को बेच दिए, केवल बिजली व पानी पर

ऐग्जिट पोल के नतीजों पर पहली प्रतिक्रिया
**************************************

(खुद भी पढ़ें और खास मित्रों को भी शेअर करें)

भारत माता सिसक रही हैं,तुम सब की नादानी पर,
तुम जमीर को बेच दिए, केवल बिजली व पानी पर ।।

तुम बोले मंदिर बनवाओ, 'उसने' काँटा साफ किया,
और तीन सौ सत्तर धारा वाला स्विच ही ऑफ किया,
इच्छा यही तुम्हारी थी,घुसपैठी भागें भारत से,
लाकर के कानून हौंसला घुसपैठी का हाफ किया।

राणा-वीर शिवा के वंशज,रीझे कुटिल कहानी पर।
तुम जमीर को बेच दिए,केवल बिजली व पानी पर ।।1।।

रेप किए, छाती काटा, माँ-बहनों सँग हैवानी की,
याद न आया चार लाख हिंदू के करुण कहानी की,
न्याय दिलाना चाहा 'वो' तो तुमने ये अंजाम दिया?
थूकेगा इतिहास, करेगा मंथन  कारस्तानी की ।

अपनों से ज्यादा विश्वास किए तुम पाकिस्तानी पर।
तुम जमीर को बेंच दिए,केवल बिजली व पानी पर ।।2।।

'उनके' बच्चे-बच्चे समझें,किसको वोट नहीं देना,
टुकड़े-टुकड़े करें देश का,फिर भी खोट नहीं देना,
'तीन तलाक' महामारी, आजाद किया खातूनों को,
लेकिन धरने पर बैठी हैं,पति को चोट नहीं देना।

कैसे कोई करे भरोसा,अपने हिंदुस्तानी पर।
तुम जमीर को बेंच दिए,केवल बिजली व पानी पर।।3।।

क्या कसूर था 'सीएए' पर, 'वो' अड़ गया बताओ तो?
क्या कसूर था पाकिस्तानी पर चढ़ गया बताओ तो?
तुमने जो-जो मांग किया, सब पर कानून बनाया 'वो'
यदि 'एनारसी' पर थोड़ा आगे बढ़ गया बताओ तो?

गांधी-नानक की धरती पर, वोट किए हैवानी पर,
तुम जमीर को बेंच दिए,केवल बिजली व पानी पर ।।4।।

सीट तीन सौ तीन मिली थी,फिर क्यों रिस्क उठाया 'वो'?
भ्रष्टाचारी एक हुए सब,फिर भी क्या घबराया 'वो' ?
तुम पर 'उसे' भरोसा था,इस खातिर कदम बढ़ाया 'वो',
'तुम रोहिंग्या के साथी हो', इतना समझ न पाया 'वो'!

देखो 'वे' सब एक हो गईं,पत्तल भर बिरियानी पर।
तुम जमीर को बेंच दिए,केवल बिजली व पानी पर ।।5।।

पन्नादाई अगर सुनीं तो तुम सबको दुत्कारेंगी,
लक्ष्मीबाई वहाँ स्वर्ग से थूकेंगी,फटकारेंगी,
जीजाबाई रोंएंगी,बिलखेंगी,तुम्हें निहारेंगी,
बस यात्रा क्या मिली मुफ्त, द्रोही को आप सँवारेंगी?

दिल्ली की महिलाएं रीझीं,अफजल और गिलानी पर।
तुम जमीर को बेंच दिए,केवल बिजली व पानी पर ।।6।।

जीत नहीं ये झाड़ू की है, तालीबानी जीत गए,
शाहिनबाग नहीं जीता है,अफजल -बानी जीत गए,
जेएनयू जीता है अबकी,रोहिंग्या भी जीत गए,
सच्चे हिंदुस्तानी हारे, पाकिस्तानी जीत गए।

एक वोट भी दे नहिं पाए,शहीदों की कुर्बानी पर।
तुम जमीर को बेंच दिए, केवल बिजली व पानी पर ।।7।।

सुरेश मिश्र
(हास्य कवि, मुंबई)

प्रतिक्रिया की अपेक्षा और इंतज़ार में

कैसे मनायें ‘मातृ-पितृ पूजन दिवस

*14th February को कैसे मनायें मातृ-पितृ पूजन दिवस | Parents Worship Day |* 

 *🌹कैसे मनायें ‘मातृ-पितृ पूजन दिवस*🌹’

*👉🏻माता-पिता को स्वच्छ तथा ऊँचे आसन पर बैठायें ।*

 *👉🏻बच्चे-बच्चियाँ माता-पिता के माथे पर      कुंकुम का तिलक करें ।*

 *👉🏻तत्पश्चात् माता-पिता के सिर पर पुष्प अर्पण करें तथा फूलमाला पहनायें ।*

 *👉🏻माता-पिता भी बच्चे-बच्चियों के माथे पर तिलक करें एवं सिर पर पुष्प रखें । फिर अपने गले की फूलमाला बच्चों को पहनायें ।*

 *👉🏻बच्चे-बच्चियाँ थाली में दीपक जलाकर माता-पिता की आरती करें और अपने माता-पिता एवं गुरु में ईश्वरीय भाव जगाते हुए उनकी सेवा करने का दृढ संकल्प करें ।*

*👉🏻बच्चे-बच्चियाँ अपने माता-पिता के एवं माता-पिता बच्चों के सिर पर अक्षत एवं पुष्पों की वर्षा करें ।*

*👉🏻तत्पश्चात् बच्चे-बच्चियाँ अपने माता-पिता की सात बार परिक्रमा करें ।*

 *👉🏻बच्चे-बच्चियाँ अपने माता-पिता को झुककर विधिवत् प्रणाम करें तथा माता-पिता अपनी संतान को प्रेम से सहलायें । संतान अपने माता-पिता के गले लगे । बेटे-बेटियाँ माता-पिता में ईश्वरीय अंश देखें और माता-पिता बच्चों में ईश्वरीय अंश देखें ।*

 *👉🏻इस दिन बच्चे-बच्चियाँ पवित्र संकल्प करें : “मैं अपने माता-पिता व गुरुजनों का आदर करूँगा/करूँगी । मेरे जीवन को महानता के रास्ते ले जानेवाली उनकी आज्ञाओं का पालन करना मेरा कर्तव्य है और मैं उसे अवश्य पूरा करूँगा/करूँगी ।”*

 *👉🏻इस समय माता-पिता अपने बच्चों पर स्नेहमय आशीष बरसायें एवं उनके मंगलमय जीवन के लिए इस प्रकार शुभ संकल्प करें : “तुम्हारे जीवन में उद्यम, साहस, धैर्य, बुद्धि, शक्ति व पराक्रम की वृद्धि हो । तुम्हारा जीवन माता-पिता एवं गुरु की भक्ति से महक उठे । तुम्हारे कार्यों में कुशलता आये । तुम त्रिलोचन बनो – तुम्हारी बाहर की आँख के साथ भीतरी विवेक की कल्याणकारी आँख जागृत हो । तुम पुरुषार्थी बनो और हर क्षेत्र में सफलता तुम्हारे चरण चूमे ।”*

*👉🏻बच्चे-बच्चियाँ माता-पिता को ‘मधुर प्रसाद’ खिलायें एवं माता-पिता अपने बच्चों को प्रसाद खिलायें ।*

*👉🏻बालक गणेशजी की पृथ्वी परिक्रमा, भक्त पुंडलिक की मातृ-पितृ भक्ति, श्रवण कुमार की मातृ-पितृ भक्ति – इन कथाओं का पठन करें अथवा कोई एक व्यक्ति कथा सुनाये और अन्य लोग श्रवण करें ।*

*👉🏻माता-पिता ‘बाल संस्कार’, ‘दिव्य प्रेरणा-प्रकाश’, ‘तू गुलाब होकर महक’, ‘मधुर व्यवहार’ – इन पुस्तकों को अपनी क्षमतानुरूप बाँटें-बँटवायें तथा प्रतिदिन थोडा-थोडा स्वयं पढने का व बच्चों से पढाने का संकल्प लें ।*

आजकाल मास्टरनियों के जो हाल है उण नै बयां करती मारवाड़ी र मांय लिखी ये दो चारेक लाइनाँ...

आजकाल मास्टरनियों के जो हाल है उण नै बयां करती मारवाड़ी र मांय लिखी ये दो चारेक लाइनाँ...


मैडम जद हूं स्कूल जावण लागी,
 दर्पण ने छोड़कर शाला दर्पण पर समय बितावण लागी।

भूल गई टाबरां टीकरां ने,
सारे टाइम मोबाइल चलावण लागी।
सुबह घरां टाइम हूं खाणों कदै बण कोनी,
पर स्कूल में टेम हूं खाणों खुवावण लागी।
मैडम जद हूं स्कूल जावण लागी,
 दर्पण ने छोड़कर शाला दर्पण पर समय बितावण लागी।

घर हूं बाहर कदे निकली कोनी,
पर इब स्कूल में,
 स्कूटी पे एकली ही जावण लागी।
बांध के मुंह पर कपड़ों,
मुंह धूल सूं बचावण लागी।
मैडम जद हूं स्कूल जावण लागी,
 दर्पण ने छोड़कर शाला दर्पण पर समय बितावण लागी।

कदे किं की भी हाजिरी  लगाई कोनी जीवन में,
आजकाल ऑनलाइन हाजिरी लगावण लागी।
कदे ही टेम पर तैयार कोनी होयी,
पर इब टेम हूं स्कूल में खड़ी तैयार पावण लागी।
मैडम जद हूं स्कूल जावण लागी,
 दर्पण ने छोड़कर शाला दर्पण पर समय बितावण लागी।

घर की और टाबरां की कांस तो पहला सूं ही थी,
इब ऑनलाइन हाली कांस भी इनै खावण लागी।
बावली होगी स्कूल की भाग दौड़ में,
स्कूल और कागज कारवाही के नाम हूं ही घबरावण लागी।
मैडम जी जद हूं स्कूल जावण लागी,
 दर्पण ने छोड़कर शाला दर्पण पर समय बितावण लागी।

कदे सासू की सुनी कोनी,न आदमी की सुणी,
 पर इब रोज पीईईओ कन सूं डाँट खावण लागी।
अगले जन्म मोहे मास्टरनी ना बणा दीज्यो,
टाबरां न बस आ ही बात सिखावण लागी।
मैडम जद हूं स्कूल जावण लागी,
 दर्पण ने छोड़कर शाला दर्पण पर समय बितावण लागी.....

यह गरीबों का मुल्क है

*एक व्यंग हैं पसंद आये तो मुस्कुरा दीजियेगा*

💮यह नदियों का मुल्क है,
पानी भी भरपूर है।
बोतल में बिकता है,
पन्द्रह रू शुल्क है।

💮यह गरीबों का मुल्क है,
जनसंख्या भी भरपूर है।
परिवार नियोजन मानते नहीं,
नसबन्दी नि:शुल्क है।

💮यह अजीब मुल्क है,
निर्बलों पर हर शुल्क है।
अगर आप हों बाहुबली,
हर सुविधा नि:शुल्क है।

💮यह अपना ही मुल्क है,
कर कुछ सकते नहीं।
कह कुछ सकते नहीं,
बोलना नि:शुल्क है।

💮यह शादियों का मुल्क है,
दान दहेज भी खूब हैं।
शादी करने को पैसा नहीं,
कोर्ट मैरिज नि:शुल्क हैं।

💮यह पर्यटन का मुल्क है,
रेलें भी खूब हैं।
बिना टिकट पकड़े गए तो,
रोटी कपड़ा नि:शुल्क है।

💮यह अजीब मुल्क है,
हर जरूरत पर शुल्क है।
ढूंढ कर देते हैं लोग,
सलाह नि:शुल्क है।

💮यह आवाम का मुल्क है,
रहकर चुनने का हक है।
वोट देने जाते नहीं,
मतदान नि:शुल्क है।

💮यह शिक्षकों का मुल्क है,
पाठशालाएं भी खूब है,
शिक्षकों को वेतनमान देने के पैसे नहीं,
पढ़ना,खाना,पोशाक निःशुल्क है।

         *:बेचारा आदमी:*

*जब सर के बाल न आये तो दवाई ढूँढता है*
*जब आ जाते है तो नाई ढूँढता है*
*जब सफ़ेद हो जाते है तो डाई ढूँढता है* 
*और जब काले रहते हैं तो लुगाई ढूँढता है*

*मुस्कुराईये यह तो नि:शुल्क है*
😀😀😀😀😀

रविवार, 9 फ़रवरी 2020

मोबाइल के पर्सनल डेटा को चोरी होने से बचाएं




 4 टिप्सइनकी मदद से आप अपने स्मार्टफोन का डेटा को चोरी होने से बचा सकते हैं।
1.
अपने फोन में लॉक लगा दें, यह एक आसान प्रक्रिया होती है। पैटर्न लॉक या कोडलॉक लगा सकते हैं लेकिन उसे किसी अन्‍य के साथ शेयर न करें। आसान सा पैटर्न या कोड न डालें, जैसे - खुद का नाम आदि।
2.
डिवाइस के डेटा को इनक्रप्‍ट कर लें। इससे अगर आपका फोन खो जाता है तब भी आपके पास आपकी जानकारी रहेगी। लेकिन पिन आदि को जल्‍दी ही बदल दें।
3.
ऐसा करके भी आप डेटा को सेफ रख सकते हैं। सेटिंग में जाएं और प्राईवेसी में जाकर इसे सेट कर दें। अगर कभी आपका फोन चोरी हो जाता है और लॉक को खोलने की कोई कोशिश करता है तो आपके दूसरे नम्‍बर पर मैसेज आ जाएगा और आप उस फोन से अपने डेटा को डिलीट कर सकते हैं। इससे आपके फोन का डेटा किसी दूसरे के हाथ में नहीं पहुँचेगा।
4.
अगर आप एंड्रायड डिवाइस मैनेजर के इस्‍तेमाल से भी अपने फोन के डेटा को रिमूव नहीं कर पा रहे हैं या आपका फोन ही चोर ने बंद कर दिया या सिम निकाल दिया, तो आप इस एप की मदद से अपने फोन को सुरक्षित बना सकते हैं।
इस एप को फोन में इंस्‍टॉल करके हाइड कर दें ताकि चोरी होने के बाद उसे चोर डिलीट न कर पाएं। इस एप से सारा डेटा, दूसरी डिवाइस में गूगल ड्राइव और ड्रॉपबॉक्‍स में सेव हो जाएगा और उस फोन से सारा डेटा डिलीट हो जाएगा।

मोबाइल फोन के लिए कुछ रोचक एप्लिकेशन कौन से हैं जिनकी मदद से हम अपने दैनिक जीवन को सरल बना सकते हैं?

मोबाइल फोन के लिए कुछ रोचक एप्लिकेशन कौन से हैं जिनकी मदद से हम अपने दैनिक जीवन को सरल बना सकते हैं?

अस्वीकरण: फ़ोन की लोकेशन बदलने के बारे में बताने का मेरा मकसद केवल जानकारी देना है। इसका कोई भी दुरूपयोग न करें।
आज की पीढ़ी को सुबह उठने के बाद चाय से पहले मोबाइल की याद आती है। यहां पर आपको 5 रोचक एप्लिकेशन के बारे में बता रहा हूं जो आपके daily life की गतिविधियों को सरल बनाने के लिए सहायक सिद्ध होंगे।
  • Evernote[1] :
  • प्ले स्टोर पर इसके अभी तक 100+ मिलियन डाउनलोड हैं
    • यह एक Most Popular Note Taking App है। Evernote Cloud-based Application है, जिसमें आपके सारे Notes Real Time में online स्टोर होते हैं।
    • इसमें आप Text, Sketch बना सकते हैं, ऑडियो, फोटो, वीडियो या PDF फाइल भी Notes के तौर पर कर रख सकते हैं। यह भी काफी interesting android Apps है जिसका उपयोग आप दैनिक जीवन में कर सकते हैं।
  • कम्पलीट स्क्रीन रोटेशन ऐप्प[2]
    • यह एप्लीकेशन खासकर आपके लिए तब उपयोगी होगा जब आप मोबाइल फोन को चार्जिंग में लगा कर उपयोग करते हैं वैसे तो फोन को चार्ज करते हुए हमें उपयोग करने से बचना चाहिए
    • मोबाइल फोन में अक्सर चार्जिंग Cable नीचे की तरफ दी हुई होती है। चार्ज में लगाकर फोन का उपयोग करते हुए यह बीच-बीच में बाधा डालती है।
    • इसका उपयोग करके अपने फोन की स्क्रीन को पूरा उल्टा घूमा सकते हैं। जिससे आपके फोन का चार्जिंग की Pin ऊपर की तरफ चली जाएगी और आप आसानी से अपना फोन चार्जिंग में लगा कर भी उपयोग कर सकते हैं।
  • फोन की लोकेशन को बदलने का Fake GPS[3]
    • अस्वीकरण: मेरा मकसद केवल इसके बारे में जानकारी देना है, इसका कोई भी गलत तरीके से उपयोग बिल्कुल भी ना करें।
    • इसकी मदद से आप अपने फोन की लोकेशन को अपने अनुसार सेट (location change) कर सकते हैं। इसके बाद आप चाहे गूगल मैप में अपनी लोकेशन देखें, या फिर आप किसी को व्हाट्सएप, फेसबुक पर लाइव लोकेशन अगर शेयर करते हैं तो वह लोकेशन शेयर होगी जो आपने खुद अपने आप सेट की हुई है।
    • यहां देख सकते हैं मैंने एप्लीकेशन के द्वारा अपने फोन की लोकेशन बंगाल की खाड़ी में सेट की हुई है। गूगल मैप में भी मेरे फोन की लोकेशन सटीक उसी जगह दिखाई दे रही है। आप अपने दोस्त या किसी को भी लोकेशन भेज करके चौंका सकते हैं, उनके साथ मज़ाक कर सकते हैं।
    • लेकिन यहां पर कोई भी गलत काम बिल्कुल भी ना करें। ऐसा नहीं है कि आप Location बदल देंगे तो पता नहीं चल पाएगा कि आप फोन कहां से उपयोग कर रहे हैं। क्योंकि गलत काम करने पर पकड़ने के और भी कई सारे तरीके होते हैं।
    • अपने PC से मोबाइल को कनेक्ट करें
      • कुछ Application ऐसे होते हैं जो बिना Cable के wi-fi Hotspot के जरिए आपके कंप्यूटर से मोबाइल फोन में फाइल भेज सकते हैं या फिर मोबाइल फोन से कंप्यूटर में फाइल भेज सकते हैं।
      • आप Cable के द्वारा डाटा भेजते हैं या फिर Gmail, WhatsApp के द्वारा डाटा भेजते हैं तो उसमें आपका समय व्यर्थ खर्च होता है।
      • Software Data Cable[4]: प्ले-स्टोर पर इसके अभी तक 10+ मिलियन डाउनलोड हैं
        • इसके द्वारा आप बिना इंटरनेट के भी hotspot या wi-fi के द्वारा अपने फोन को PC से Connect करके फाइल Transfer कर सकते हैं।
      • AirDroid[5]: प्ले स्टोर पर इसके अभी तक 10+ मिलियन डाउनलोड हैं
        • Files ट्रांसफर के अलावा भी अगर आप चाहते हैं, आपके फोन के कैमरा, मोबाइल की स्क्रीन, नोटिफिकेशन, मैसेज, कांटेक्ट या फिर यह कह सकते हो पूरा फोन आप अपने PC से रीमोटली Access कर सकते हैं।
  • एक बेहतरीन न्यूज़ ऐप्प: InShorts – 60 words News Summary[6]

मानव शरीर के अंदर के कुछ दुर्लभ तस्वीरें हैं जो बहुत कम देखने को मिलती हैं





मानव शरीर के अंदर के कुछ दुर्लभ तस्वीरें हैं जो बहुत कम देखने को मिलती हैं
दिल
आँख की सर्जरी
आर्टिफिशियल दिल
spinal cord (मेरुदण्ड)
आँखों की नसें
दिमाग के अंदर की तस्वीर
गर्भाशय
फेफड़ों का कैंसर
इंसान की खोपड़ी
हमारे दिल के अंदर का चित्र
गले की नली
फेफड़ा
मस्तिष्क की नसें
गुर्दा
मानव मस्तिष्क और उनकी प्रणाली
बाल प्रत्यारोपण
उंगली
मस्तिष्क तंत्रिका तंत्र
हमारे पैरों की नसें
हमारे पूरे शरीर की नसें
हड्डी का कैंसर
मस्तिष्क के प्रकार

आशा है कि ये चित्र आपकी सहायता करेंगे। तो चलिए शुरू करते है..


आशा है कि ये चित्र आपकी सहायता करेंगे।
तो चलिए शुरू करते है..
इसके गीले होने पर इसे घुमाया जा सकता है जिधर सूखा हुआ है
घर के पीछले भाग में होने का सपना
मरमेड कंबल
एक ही स्थान पर विभिन्न आकारों के चाकू
कीबोर्ड क्लीनर
आप अपनी पसंद के अनुसार आकार बदल सकते हैं
यह नेबिया शावर 70% पानी बचा सकता है
फूलों का पानी वाले बादल
छत्ता जिसमें मधुमक्खियां होती हैं और आपको शहद निकालने की अनुमति देता है।
इसमें जगह कम लगती है
दराज की सीढ़ियाँ
रात की सवारी के लिए चमकता हुआ रास्ता
यह कुर्सी आपका बैग रख सकती है
पारदर्शी स्केटबोर्ड
घास की बेंच
दोगुनी जगह
कुंजी वाला साफ़ दीखता है
यह संतोषजनक है
बोतल संदेश
चिप्स को ऊपर उठाने के लिए एक टैब है, ताकि आपको अपना हाथ ट्यूब के अंदर न रखना पड़े
आइसक्रीम होल्डर
माचिस के साथ बना हुआ
धन्यवाद❤

function disabled

Old Post from Sanwariya