यह ब्लॉग खोजें

बुधवार, 17 फ़रवरी 2021

ट्रोजन हॉर्स क्या है?

अगर आपने ट्रॉय मूवी देखी होगी या होमर की ओडिसी पढ़ी होगी; तो आपको याद होगा ग्रीक सैनिक १० वर्ष तक लड़ने के बाद भी जब सीधी लड़ाई के द्वारा ट्रॉय को हरा नहीं पाते तो वे एक चाल चलते हैं, कुछ सैनिक एक लकड़ी के घोड़े के अंदर छिप जाते हैं और शेष सेना गायब हो जाती है, ट्रॉय के लोग इस घोड़े को अपनी जीत पर देवताओं द्वारा दिया गया उपहार समझते हैं और उसे शहर के अंदर ले आते हैं | रात को जब सब लोग सो रहे होते हैं ग्रीक सैनिक घोड़े के अंदर से निकलते हैं और किले का दरवाजा खोल देते हैं, शहर के बाहर छिपे सैनिक अंदर घुस आते हैं और ट्रॉय को जीत लेते हैं |ट्रोजन हॉर्स शब्द का प्रयोग तभी से शुरू हुआ |

डोमिनीको तिपोलो द्वारा १७७३ में बनाया गया

कम्प्यूटर सुरक्षा के सन्दर्भ में ट्रोजन हॉर्स उन हानिकारक प्रोग्राम्स को कहा जाता है जो दिखने में एक सामान्य प्रोग्राम के जैसे होते हैं पर एक बार किसी सिस्टम के अंदर प्रवेश करने पर उसके डाटा को मिटा सकते हैं या दूसरे हानिकारक प्रोग्राम्स के लिए रास्ता खोल देते हैं | अक्सर यह ई-मेल अटैचमेंट के माध्यम से या वेबसाइट पर दिखने वाले नकली विज्ञापनों से किसी सिस्टम में प्रवेश करते हैं | एंड्राइड ऑपरेटेड उपकरणों में ट्रोजन प्रोग्राम यूटिलिटी एप्लीकेशन के माध्यम से प्रवेश करते हैं , हाल ही में गूगल के प्ले स्टोर में २४ एप्प्स की पहचान की गई है जिनमें ट्रोजन अटैक हुआ है।

एंटी वायरस सॉफ्टवेयर के द्वारा ट्रोजन को कंप्यूटर से हटाया जा सकता है | इसके लिए नियमित रूप से एंटी वायरस सॉफ्टवेयर को अपडेट करते रहें |

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी करें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.

function disabled

Old Post from Sanwariya