यह ब्लॉग खोजें

बुधवार, 17 फ़रवरी 2021

व्हाट्सअप (Whatsapp) स्टेटस को कैसे अपने मोबाइल में सेव कर सकते है?

इसके दो तरीके है ,

1 ) अगर वो स्टेटस कोई फोटो है तो आप स्क्रीनशॉट बटन को दबाकर अप्प उसे अपने फ़ोन मै सेव कर सकते है .स्क्रीनशॉट लेते ही वो आपके फ़ोन मै सेव हो जायेगा |

2 ) अगर स्टेटस कोई वीडियो है तो आप जैसे ही उसे देखने के लिए क्लिक करते है तो जब उसका प्रीव्यू हो जाता है ( जब आप उसे देख रहे होते है ) उसी समय वो आपके फ़ोन के स्टोरेज डायरेक्टरी मै सेव हो जाती है |

वो डायरेक्टरी ऐसा है , सबसे पहले आप अपने स्टरगे ओपन करे , Whatsapp- Media-Statuses.

स्टैटूसेस - इस फोल्डर मै सारी स्टेटस सेव होंगे |

आपके सन्दर्भ के लिए मै स्क्रीनशॉट जोड़ कर रहत हु |

स्क्रीनशॉट स्रोत : मेरा मोबाइल .

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी करें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.

function disabled

Old Post from Sanwariya