इसमें वक्त लगता है, जो कि i)जीवाणुओं के प्रकार, ii)जीवाणुओं की संख्या और iii)एंटीसेप्टिक आदि की सांद्रता ((concentration) पर निर्भर करता है और यह आधा मिनट से लेकर 3 घंटे तक हो सकता है। प्रियोन्स (Prions) और बैक्टीरियल स्पोर्स को मारना या निष्प्रभावी करना सबसे मुश्किल होता है।[1]
- सामान्य सतहों से जीवाणुओं को हटाने के लिए डिसइनफेक्टेंट का प्रयोग किया जाता है ।
- जीवित प्राणियों में इसी कार्य को करने हेतु ( जीवाणुओं को हटाने ) एंटीसेप्टिक का प्रयोग किया जाता है। एंटीसेप्टिक में डिसइनफेक्टेंट के गुण तो होते ही हैं लेकिन यह मानव त्वचा को हानि नहीं पहुंचाता है।[2] [3]
आम जीवन में देखें तो फिनोल , लिजोल आदि डिसइनफेक्टेंट हैं और डेटोल, सेवलोन और बीटा डीन आदि एंटीसेप्टिक हैं।
हालाँकि, सबसे पहला एंटीसेप्टिक फिनॉल (अन्य नाम कार्बोलिक एसिड) ही था जिसे इंग्लैंड के सर्जन जोसफ लिस्टर ने खोजा था और 1867 में लैंसेट मेडिकल जर्नल में छापा था। [4]
लिस्टर विश्व के पहले एंटीसेप्टिक फिनॉल(कार्बोलिक एसिड) का छिड़काव आपरेशन टेबल पर करते हुए। (चित्र स्रोत JSTOR लिंक नीचे )
अब यह भी आश्चर्यजनक है कि चिकित्सा जगत ने इस खोज को मानने से इंकार कर दिया और काफी प्रतिरोध हुआ।
यहाँ तक कि 1881 में अमेरिका के 20वे[5] राष्ट्रपति जेम्स हारफील्ड जब गोलियों से जख्मी हुए तो अमेरिका के डॉक्टरों ने बिना अपने हाथों पर एंटीसेप्टिक का प्रयोग किए और सर्जिकल इंस्ट्रूमेंट्स को बिना स्टरलाइज किए ही जख्म को हैंडल किया और 11 सप्ताह बाद उनकी मृत्यु हो गई।
खैर, सवाल पर वापिस आते हुए - 1 जीवाणु/कीटाणु को जीवित ही छोड़ देना - डेटोल कंपनी के लिए कोर्ट में सहायक है क्योंकि वे कह सकते हैं कि शत प्रतिशत (100%) मारने का हमने तो कोई दावा ही नहीं किया था। वैसे हकीकत में 1 से ज्यादा बच जाते हैं। [6] [7]
अन्य स्रोत: Joseph Lister's Antiseptic Revolution | JSTOR Daily
© लेखक
फुटनोट
[2] Antiseptics and Disinfectants: Activity, Action, and Resistance[3] What Is Antiseptic: Antiseptic vs. Disinfectant, Uses, and Safety[4] Joseph Lister's Antiseptic Revolution | JSTOR Daily[5] The Assassination of President James A. Garfield[6] What 0.1% is left when you kill 99.9% of germs with soap?[7] What Does "Kills 99.9% of Germs" REALLY Mean?
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी करें
टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.