यह ब्लॉग खोजें

शुक्रवार, 13 अगस्त 2021

15 अगस्त को 2 बजे लॉंच हो रही है ओला ई-स्कूटर

ओला ई-स्कूटर
दुनिया की सबसे बड़ी ई-स्कूटर मैन्युफैक्चर करने वाली कंपनी।
प्रत्येक वर्ष 10 मिलियन (1 करोड़) स्कूटर प्रोडक्शन।
जो विश्व का 15% अकेले कवर करेगा।
सबसे बड़े कैम्पस में से एक। 500 एकड़ कैम्पस।
इस प्लांट में 10,000 वर्कर्स के साथ काम करने लिए 3,000 से ज्यादा रोबोट भी इस्तेमाल किए जाएंगे। ओला फैक्ट्री की छत को सोलर पैनलों से ढंका जाएगा, जिससे कंपनी को अपनी खुद की बिजली का उत्पादन करने में मदद मिलेगी।
कंपनी के फाउंडर और सीईओ है भाविश अग्रवाल।
इस ई-स्कूटर का अब तक का सबसे बड़ा क्रेज देखा गया इंडियन मार्केट में।
प्रीबुकिंग ओपन होते ही 24 घण्टे के अंदर ही 1 लाख से ज्यादा बुक हो गए जो कि वर्ल्ड रिकॉर्ड कायम हो गया।

इसके पीछे क्रेज होने का कारण है इसके फीचर्स ...!
पहला कि इसमें 'हाइपर-चार्जर' है जो कि सबसे फास्टेस्ट चार्जिंग नेटवर्क है।
दूसरा ये कि ये सिंगल चार्ज में 150 किलोमीटर दौड़ेगा।
तीसरा ये कि केवल 18 मिनट के चार्जिंग में ये 50% चार्ज हो जाएगा। मतलब कि मात्र 18 मिनट चार्ज करिये और 75 किलोमीटर तक दौड़िये।
चौथा ये कि इसकी स्पीड। अभी रिवॉल्ट ई-बाइक का क्रेज है गुजरात में जिसकी मैग्जिम्म स्पीड 85 KMPH है.. वहीं इस स्कूटर की स्पीड 100 KMPH है। दैट्स रियली अमेजिंग। इतना तो नॉर्मल पेट्रोल वाले बाइक/स्कूटर में भी मुश्किल हो जाता है। मतलब 60-70 तक की स्पीड में प्रॉब्लम न होनी है इसमें।
पाँचवा ये कि इसमें रिवर्स सिस्टम है। मने फोरव्हीलर जैसा। मतलब आपके पीछे खींचना नहीं है स्कूटर बस बटन प्रेस करना है।
छठा ये कि ये मोबाइल से कनेक्ट होता है।
सातवाँ ये कि इसकी बैटरी स्वैपेबल है। मतलब बैटरी उसमें से निकाल के कहीं बाहर चार्ज कर सकते हैं।

और इस प्रकार कई और फीचर्स हैं.. फिलहाल जो ऊपर है वो एक आम इंडियन चाहता है! बेहतर चार्जिंग स्पीड, लांग डिस्टेंस और स्पीड।
जो इसमें पूरा कम्बाइंड है।
कीमत सवा लाख के आस पास रहनी है... जिसमें कि मोदी बाबा के ड्रीम प्रोजेक्ट के अंतर्गत मने पेट्रोल पे निर्भरता खत्म करने की परियोजना के अंतर्गत सब्सिडी मिलनी है जो 50 हजार तक हो सकती है। मने आपको ये स्कूटर 70-75 हजार में आ जानी है।
और का चाहिए ??
पयोरली मेड इन इंडिया है। मालिक भी इंडियन है।
और गल्फ कंट्रीज की बजानी भी है तो बढ़िया विकल्प है ☺️  
और लॉंच 15 अगस्त को हो रही है 2 बजे तो इसमें शायद कुछ बरनोल मोमेंट्स हो सकते हैं। 😎

 बाकी लाख रुपये की पेट्रोल बाइक खरीद कर वो भी मैग्जिम्म दहेज में और पेट्रोल के लिए मोदिया को दहंजने से अच्छा है कि पर्यावरण को बचाते हुए हवा से बात करो बिंदास।
वैसे भी बिजली तो सरकार फिरिये करवा देगी 😎

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी करें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.

function disabled

Old Post from Sanwariya