NFC क्या है?
NFC Kya Hai (What is NFC in Hindi)
जब हम कही सुनते है जैसे Samsung
Pay मे.आज बहुतों लोग ऐसे है जिनके फोन मे NFC होता है पर उन्हे पता नहीं
होता की NFC क्या है और NFC का स्तेमाल क्या है ?
वैसे तो Bluetooth का नाम हम सब ने सुना है और शायद आपने इसका उपयोग भी कीया हो पर उसी से मिलता झूलता एक वायरलेस technology है NFC जिसके फायदे अनेक है और इसका भविष्य मे उपयोग भी बड़ने वाले है.
NFC के द्वारा किसी भी दो डिवाइस के बीच सिर्फ एक दूसरे से टच कर के छोटे Data को एक दूसरे डिवाइस मे पाया और भेजा जा सकता है.
NFC के कुछ फायदे है तो नुकसान भी है जिसे हम आगे पड़ेंगे तो जानते है विस्तार से NFC क्या है?
(What is NFC in Hindi) और कैसे काम करता है.
NFC क्या है? (What is NFC in Hindi)
NFC का पूरा नाम है Near Field Communication इसका उपयोग बहुत ही कम दूरी मे दूसरे NFC डिवाइस से जुड़ सकते है वो भी बिना किसी वायर के इसका उपयोग छोटे डेटा का आदान प्रदान करने के लिए कीया जाता है.
NFC मे Electromagnetic Radio Field का इस्तेमाल कीया जाता है किसी भी दो डिवाइस के बीच डेटा का आदान प्रदान करने मे जिसके लिए हमे दोनों NFC डिवाइस को आपस मे पास रखना होता है.
NFC 106kbps से लेके 424kbps तक डेटा सपोर्ट करता है.और अगर बात करे इसकी रेंज की तो यह 4cm से लेकर 6c के दूरी तक दूसरे NFC डिवाइस से जुड़ सकता है.
सीधी भाषा मे समझे तो अगर आपका मोबाईल NFC को सपोर्ट करता है तो यही आप अपने डिवाइस के NFC को ऐक्टिव कर देते है तो उस डिवाइस के नजदीक मे Communication field बन जाता है और एसा होने पर आप यदि दूसरे NFC डिवाइस को उसके पास टच करते है तो दोनों ही आपस मे जुड़ जाते है.
Connection जुडते ही आप एक डिवाइस से दूसरे डिवाइस मे किसी भी तरह का फाइल या डेटा का आदान पप्रदान कर सकते है.
NFC को काम करने के लिए कसी भी तरह की पावर की जरूरत नहीं होती क्यू की किसी भी चालू NFC के पास आटे ही यह electromagnetic field produced करता है और अपने काम जितना पावर उत्तपन होजता है.
जो की बहुत जी कम होता है.अगर हम बात करे इसकी डेटा transmission frequency की तो यह 13.56 megahertz होती है.
NFC के प्रकार (Types of NFC in Hindi)
NFC क्या है आपने जाना पर एनएफसी दो प्रकार के होते है.
- Active NFC
- Passive NFC
- Active NFC
Active NFC डिवाइस का स्तेमाल किसी भी स्मार्टफोन और touch payment जैसे जगह कीया जाता है Active NFC को ऐक्टिव रहने के लिए पावर की जरूरत पड़ती है और यह डेटा को पाने और भजने दोनों मे ही सकछम रहता है.
- Passive NFC
वही अगर हम बात करे Passive NFC की
तो यह किसी भी NFC डिवाइस को डेटा भेज सकता है इसे काम करने के लिए किसी
भी तरह का कोई पॉवर की जरूरत नहीं होती है इसका एक बेहतरीन उदाहरण है NFC
tag.
NFC tag क्या है ?
भले ही आप नअ जानते हो की NFC tag क्या है पर अपने जीवन मे आपने इसका स्तेमाल कभी ना कभी जरूर कीया होगा यह तो भविष्य मे करेंगे.
NFC
tag एक छोटा सा माइक्रोचिप होता है जिसमे किसी छोटे डेटा या इनफार्मेशन
स्टोर कीया जाता है.ताकि आप जब भी उस टैग को किसी भी NFC डिवाइस के पास रखे
तो वो कमांड रिसीव करले.
उदाहरण से जाने जैसे मेट्रो टोकन क्या है हम सभी जानते है जी हाँ मेट्रो टोकन Passive NFC डिवाइस होता जिसे Active NFC डिवाइस यानि मेट्रो स्टेशन मे दाखिल होने के लिए मेट्रो टोकन टच करते ही गेट खुल जात है.
क्यू की उस मेट्रो टोकन मे आप की स्टेशन से यत्रा कर रहे है और कहा जक जाएंगे यह डेटा स्टोर रहता है और Active NFC डिवाइस उसे पड़ लेता है.
NFC Modes क्या है
NFC क्या है ?
आपने जाना अब NFC Modes के बारे मे जानते है
NFC Modes को तीन पार्ट मे बात जाता है जिनके नाम है
- Peer-to-peer
- Reader/writer
- Card emulation
- Peer-to-peer
Peer-to-peer मोड मे डेटा को ट्रांसफर होने के लिए दोनों ही NFC डिवाइस का ऐक्टिव होना जरूरी होता है इसका स्तेमाल आपको स्मार्टफोन मे देखने को मिलता है जब भी हम किसी डेटा को ट्रांसफर करते है दोनों डिवाइस के NFC को ऐक्टिव करना होता है.
- Reader/writer
Reader/writer मोड की बात करे तो इसका सबसे अच्छा उदाहरण है NFC टैग यह one-way होता है जिसके से इसमे स्टोर डेटा पड़ा या लिखा जा सकता है.
- Card emulation
Card emulation मोड मे हम NFC को किसी कार्ड के रूप मे स्तेमाल कर सकते है
जैसे क्रेडिट कार्ड या फिर डेबिट कार्ड.
NFC कैसे काम करता है
NFC क्या है यही आप जान गए तो आगे जानते है यह काम कैसे करता है जैसा की आपने ऊपर जाना NFC को दो भागों मे बात गया है पहला Active NFC डिवाइस और दूसरा Passive NFC डिवाइस जैसा की आप जान चुके है Active NFC डिवाइस को पावर की जरूरत होती है
इसे ऐक्टिव करते ही यह आपने आस पास electromagnetic field produced करता और Passive NFC इसके संपर्क मे आटे ही ऐक्टिव हो जाता है और Passive NFC मे स्टोर डेटा को Active NFC पड़ पाता है.इसलिए NFC को Near Field Communication कहा जाता है.
Android फोन से NFC टैग मे डेटा कैसे स्टोर करे
यही आप भी चाहते है की आपने कामों को आसान बनाने के लिए NFC tag का स्तेमाल करना चाहते है यह बेहद ही आसान है इसके लिए आपका डिवाइस NFC से लैस होना छिए और आपके पास NFC Tag होना चाहिए.
अपने Android फोन से NFC टैग मे डेटा स्टोर करने के लिए सबसे पहले अपने प्ले स्टोर मे जाए और एक application डाउनलोड जिसका नाम है NFC task.
इसे खोलते ही आपको इसमे पहला ऑप्शन दिखेगा जिसमे आपको NFC tool डाउनलोड करने को कहा जाएगा आपको यह कर लेना है.
आप अपने NFC टैग मे इसी टूल की मदद से डेटा राइट कर सकते है. इसे राइट करने के बाद डेटा को पड़ा जाता है और NFC task की मदद से टास्क परफॉर्म होता है.
यहाँ आपको कई ऑप्शन देखने को मिलेगा आप अपने काम के हिसाब से डेटा राइट कर सकते है.
यदि आप अपने टैग मे स्टोर डेटा को मिटाना चाहते है तो आपको इसमे मिटाने का भी ऑप्शन मिल जाता जिसे मिटाकर नया डेटा स्टोर कीया जाता है.
NOTE – NFC tag मे स्टोर डेटा किसी और डिवाइस से भी मिटाया जा सकता है यानि कोई भी अगर आप इसे हमेशा के लिए स्टोर रखना चाहते है तो आपको NFC टूल मे Lock Tag का विकल्प मिलता है उसे लॉक कर देना और हाँ एक बार लॉक हो जाने के बाद इसे दुबारा मिटाया नहीं जा सकता चाहे वो आप खुद क्यू ना हो. |
NFC का स्तेमाल
NFC के वैसे बहुत सारे स्तेमाल है पर हम उनमे से कुछ के स्तेमाल जानते है.
- Data transfer
आप इसके मदद से किसी भी दो दो फोन के बीच डेटा ट्रांसफर कर सकते है वो भी सिर्फ टच कर के इसमे ब्लूटूथ और wi-fi की तरह pairing करने की जरूरत नहीं पड़ती.
- Device pairing
इसके द्वारा आप किसी भी NFC सपोर्ट डिवाइस के द्वारा बस एक दूसरे से टच कर के कनेक्ट कर सकते है जैसे ब्लूटूथ डिवाइस.
- Payment
आप इसमे मदद से बिना कार्ड की जानकारी बताए आप अपने फोन मे कार्ड की जानकारी स्टोर करके फोन को पेमेंट टर्मिनल से टच कर के पेमेंट कर सकते है.
- NFC Tag
यह एक छोटा स टैग होता है जिसमे आप अपनी चोटी जानकारी इसमे स्टोर कर सकते है जैसे आप की टेबल पर बैठे है और आप अपने फोन मे जिस भी किसी ऐप का सबसे ज्यादा स्तेमाल करते है.
आप उसका डेटा अपने NFC टैग मे स्टोर कर टेबल मे पेस्ट कर देंगे आप आप जब भी उस टैग से अपने फोन को टच करेंगे वह एप आपके फोन मे खुल जाएगा.
इसमे आप अपने वाईफाई ले पसवॉर्ड इत्यादि स्टोर कर सकते है जिसे टच करते ही वह डिवाइस वाईफाई से जुड़ जाएगा बिना पिन किसी को बताए.
- Smart Business Card
Smart business card business card NFC से लैस होता है जिसमे आप कार्ड के ऊपर लिखे डेटा के आलवा NFC मे स्टोर कर सकते है जिसे अपने मोबाईल से टच करते ही वो इनफार्मेशन हमे अपने फोन पर धिक जाती है.
- Theft Control
यह आपके किसी भी बहुमूल्य समान इत्यादि को चोरी होने से बचा सकता है जहां RFID proximity की मदद से इसके पास से गुजरने वाले NFC tags के रेंज मे आले जी अलार्म बजने लगता है
- Manufacturing Industries
इसका इस्तेमाल Manufacturing Industries मे काफी कीया जाता है जहां किसी भी निर्माण हो रहे सामानों के पार्ट्स इत्यादि को ट्रैक करने मे मदद करता है जहा इसके अंदर स्टोर unique identification number के द्वारा कसी भी समान इत्यादि को ट्रैक कीया जाता है.
- Keyless Access
इसके स्तेमाल से आपको किसी भी तरह के चाभी की जरूरत नहीं होती जहां आप एक टच से लॉक खोल सकते है चाहे वह कोई गाड़ी का दरवाजा हो या घर का यह NFC tag के मदद से होता है वही identification badges के मदद से आप किसी भी गाड़ी को एक्सेस करने मे यह आपकी मदद करता है.
- इसके अलावा भी NFC उपयोग अनेकों फील्ड मे अलग अलग कार्यों के लिए कीया जाता है.
NFC के Advantages
- NFC कसी भी cashless payment मे हमारे पेमेंट को आसान बनाता है.
- इसके द्वारा हम बिना अपना कार्ड नंबर इत्यादि बताए पेमेंट कर सकते है वह भी सिर्फ एक टच से.
- इसके स्तेमाल से हम दो NFC डिवाइस को बिना किसी झंझट के एक दूसरे से कनेक्ट कर सकते है.
- NFC के जरिए हम Smart Business Card बना सकते है जहां सिर्फ एक टच से आप अपनी card की जानकारी किसी से भी शेयर कर सकते है.
- इसके उपयोग से आप किसी को भी अपनी वाईफाई पसवॉर्ड बताने से बच सकते है.
- यह उपयोग मे काफी आसान है जिसमे किसी भी तरह की झंझट वाली सेटिंग नहीं होती है.
- इसमे हम किसी भी प्रकार का डेटा स्टोर बड़े ही आसानी से कर सकते है.
NFC के Disadvantages
- यह हमे हर तरह के स्मार्ट फोन मे देखने को नहीं मिलता जिसके कारण हमे इसके लिए ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ते है.
- यह बहुत ही कम दूरी पर डेटा ट्रांसफर करता है.
- यह पावर अधिक खपत करता है.
- इसके स्तेमाल के लिए दोनों ही डिवाइस मे NFC होना आवश्यक है.
- इसकी data transfer rate काफी धीमी होती जिसके कारण आप चीड़ सकते है वही इसमे हम बड़े डेटा को नहीं ट्रांसफर कर सकते है क्यू की समय काफी लग सकता है.
NFC से जुड़े अक्सर पूछे जाने वाले सवाल के जवाब (FAQ)
NFC devices की Read Range कितनी होती है?
क्यू की NFC Magnetic field के द्वारा काम करता है इस कारण इसकी range 1cm से लकर 10 cm तक हो सकती है.
NFC का पूरा नाम क्या है ?
NFC का पूरा नाम Near Field Communication होता है.
मुझे उम्मीद है NFC क्या है?/NFC Kya Hai (What is NFC in Hindi)
या NFC मोड क्या है आप पूरा समझ चुके होंगे NFC का स्तेमाल बहुत सारे
फील्ड मे है और आने वाले दिनों मे यह सभी स्मार्ट फोन मे हमे देखने को
मिलेगा मैंने बहुत ही आसान सबद्धो मे आपको NFC क्या होता है बताया है
यही आपको यह जानकारी पसंद आया हो तो इससे अपने दोस्तों मे share जरूर करे और यदि आप इस तरह की जानकारी अपने ईमेल पर चाहते है तो इस BLOG को सबस्क्राइब जरूर करे.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी करें
टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.