यह ब्लॉग खोजें

शनिवार, 18 सितंबर 2021

कैसे पता करें कि हमारी आई. डी. पर कुल कितने मोबाइल नंबर चालू हैं?

हाल ही में भारत सरकार के संचार विभाग (DOT) की तरफ से एक ऐसा वैब पोर्टल (Web Portal) तैयार किया गया , जिसके माध्यम से आप पता कर सकते है कि आपके सरकारी आई. डी. (पहचान पत्र) पर कितने मोबाइल नंबर हाल में चालू है | पहचान पत्र जैसे कि आधार कार्ड, चुनाव आयोग से मिला वोटर पहचान पत्र , ड्राईविंग लाइसेंस, पासपोर्ट आदि कुछ कुछ भी हो सकता है |

यह पोर्टल है -

TAF COP Consumer Portal

इस पर जाकर आपको आपना कोई भी चालू मोबईल नंबर डालना होगा जिससे आपके उस मोबाईल नंबर पर आपको ओ. टी. पी. प्राप्त होगा | आपको वह ओ. टी. पी. डालना होगा |

ऐसा करते ही आपको, आपके पहचान पत्र पर जितने भी मोबाईल नंबर निकले हुए है, वो सब दिखने लगेगें | यहीं पर आपको यह विकल्प भी उपलब्ध होगा जो हर मोबाईल नंबर के सामने दिया गया होगा, जिस पर आप क्लिक करके उस नंबर को बंद करने की रिक्वेस्ट ( प्राथना ) दे सकते है | यह नंबर वह भी हो सकता होगा जो आपके पहचान पत्र पर अवैध तरीके से आपको बिना बताए निकलवाया गया हो |

Updated on(अद्यतन किया गया) :- 01–06–2021 —

  • पहले संपूर्ण डेटा अपलोड नहीं हुआ था, इसलिए मोबाईल नंबरों की संपूर्ण जानकारी नहीं मिल रही थी | अगर आपको भी आपके सभी मोबाईल नंबर नहीं दिखते तो आप कुछ दिनों के बाद दोबारा देख सकते है | तब आप निश्चित ही पूरी जानकारी मिलेगी |

धन्यवाद |

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी करें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.

function disabled

Old Post from Sanwariya