हाल ही में भारत सरकार के संचार विभाग (DOT) की तरफ से एक ऐसा वैब पोर्टल (Web Portal) तैयार किया गया , जिसके माध्यम से आप पता कर सकते है कि आपके सरकारी आई. डी. (पहचान पत्र) पर कितने मोबाइल नंबर हाल में चालू है | पहचान पत्र जैसे कि आधार कार्ड, चुनाव आयोग से मिला वोटर पहचान पत्र , ड्राईविंग लाइसेंस, पासपोर्ट आदि कुछ कुछ भी हो सकता है |
यह पोर्टल है -
इस पर जाकर आपको आपना कोई भी चालू मोबईल नंबर डालना होगा जिससे आपके उस मोबाईल नंबर पर आपको ओ. टी. पी. प्राप्त होगा | आपको वह ओ. टी. पी. डालना होगा |
ऐसा करते ही आपको, आपके पहचान पत्र पर जितने भी मोबाईल नंबर निकले हुए है, वो सब दिखने लगेगें | यहीं पर आपको यह विकल्प भी उपलब्ध होगा जो हर मोबाईल नंबर के सामने दिया गया होगा, जिस पर आप क्लिक करके उस नंबर को बंद करने की रिक्वेस्ट ( प्राथना ) दे सकते है | यह नंबर वह भी हो सकता होगा जो आपके पहचान पत्र पर अवैध तरीके से आपको बिना बताए निकलवाया गया हो |
Updated on(अद्यतन किया गया) :- 01–06–2021 —
- पहले संपूर्ण डेटा अपलोड नहीं हुआ था, इसलिए मोबाईल नंबरों की संपूर्ण जानकारी नहीं मिल रही थी | अगर आपको भी आपके सभी मोबाईल नंबर नहीं दिखते तो आप कुछ दिनों के बाद दोबारा देख सकते है | तब आप निश्चित ही पूरी जानकारी मिलेगी |
धन्यवाद |
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी करें
टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.