. ।। 🕉 ।।
🌞 *सुप्रभातम्* 🌞
««« *आज का पंचांग* »»»
कलियुगाब्द................5120
विक्रम संवत्...............2075
शक संवत्..................1940
मास.........................आषाढ़
पक्ष............................कृष्ण
तिथी.........................अष्टमी
रात्रि 01.18 पर्यंत पश्चात नवमी
रवि.......................उत्तरायण
सूर्योदय...........05.50.09 पर
सूर्यास्त............07.11.57 पर
सूर्य राशि....................मिथुन
चन्द्र राशि......................मीन
नक्षत्र................उत्तराभाद्रपद
प्रातः 06.43 पर्यंत पश्चात रेवती
योग...........................शोभन
प्रातः 07.07 पर्यंत पश्चात अतिगंड
करण..........................बालव
दोप 01.15 पर्यंत पश्चात कौलव
ऋतु..............................वर्षा
दिन..........................शुक्रवार
🇬🇧 *आंग्ल मतानुसार* :-
06 जुलाई सन 2018 ईस्वी ।
☸ शुभ अंक......................1
🔯 शुभ रंग...............आसमानी
👁🗨 *राहुकाल* :-
प्रात: 10.51 से 12.31 तक ।
🚦 *दिशाशूल* :-
पश्चिमदिशा - यदि आवश्यक हो तो जौ का सेवन कर यात्रा प्रारंभ करें।
✡ *चौघडिया* :-
प्रात: 07.30 से 09.10 तक लाभ
प्रात: 09.10 से 10.50 तक अमृत
दोप. 12.30 से 02.10 तक शुभ
सायं 05.30 से 07.11 तक चंचल
रात्रि 09.50 से 11.10 तक लाभ ।
📿 *आज का मंत्र* :-
।। ॐ कलिपुरुषाय नमः ।।
📢 *संस्कृत सुभाषितानि* --
आशा नाम मनुष्याणां काचिदाश्चर्यशॄङखला ।
यया बद्धा: प्राधावन्ति मुक्तास्तिष्ठन्ति पङ्गुवत् ॥
अर्थात :-
आशा नामक एक विचित्र और आश्चर्यकारक शॄंखला है । इससे जो बंधे हुए है वो इधर उधर भागते रहते है तथा इससे जो मुक्त है वो पंगु की तरह शांत चित्त से एक हीसूक्तिजगह पर खडे रहते है ।
🍃 *आरोग्यं सलाह* :-
*वर्षा ऋतू में त्वचा की देखभाल के घरेलु उपाय :*
*3. चेहरे की साफ सफाई -*
चेहरे को साफ रखना बेहद जरूरी है, इसलिए किसी भी फेशियल फोम से चेहरे को साफ करना चाहिए। ऐसा करने से चेहरे की गंदगी साफ हो जाती है और थकान भी कम महसूस होती है।
*4. स्किन के लिए मॉश्चसराइजर -*
मानसून में स्किन को सूट करने वाला हाइड्रेटेड मॉश्च राइजर चेहरे पर लगाना चाहिए। इससे स्किन सीधे तौर पर बाहरी वातावरण के संपर्क में नहीं आती है और उस प्रदूषण का असर भी कम पड़ता है।
⚜ *आज का राशिफल* :-
🐏 *राशि फलादेश मेष* :-
धर्म-कर्म में रुचि रहेगी। राजकीय बाधा दूर होगी। व्यवसाय ठीक चलेगा। संतान की चिंता रहेगी। लाभ होगा।
🐂 *राशि फलादेश वृष* :-
व्यर्थ भागदौड़ रहेगी। जल्दबाजी न करें। चोट, चोरी व विवाद आदि से हानि संभव है। प्रतिष्ठा घट सकती है।
👫 *राशि फलादेश मिथुन* :-
प्रेम-प्रसंग में अनुकूलता रहेगी। कोर्ट व कचहरी के कार्य निबटेंगे। प्रसन्नता रहेगी। धन प्राप्ति सुगम होगी।
🦀 *राशि फलादेश कर्क* :-
घर-बाहर तनाव रह सकता है। शांति बनाए रखें। भूमि व भवन संबंधी बाधा दूर होगी। रोजगार मिलेगा।
🦁 *राशि फलादेश सिंह* :-
वाणी में हल्के शब्दों के प्रयोग से बचें। यात्रा सफल रहेगी। शारीरिक कष्ट से बाधा संभव है। अच्छे पकवान मिलेंगे |
👱🏻♀ *राशि फलादेश कन्या* :-
रोग व चोट से हानि संभव है। विवाद को बढ़ावा न दें। शोक संदेश मिल सकता है। झंझटों में न पड़ें।
⚖ *राशि फलादेश तुला* :-
कम मेहनत से अधिक लाभ होगा। प्रतिष्ठा बढ़ेगी। लेन-देन में सावधानी रखें। निवेश व यात्रा मनोनुकूल रहेंगे।
🦂 *राशि फलादेश वृश्चिक* :-
शुभ समाचार मिलेंगे। स्वाभिमान बना रहेगा। मानसिक बेचैनी रहेगी। विवेक का प्रयोग करें, लाभ होगा |
🏹 *राशि फलादेश धनु* :-
पुराना रोग उभर सकता है। परीक्षा व साक्षात्कार आदि में सफलता मिलेगी। नवीन वस्त्राभूषण की प्राप्ति होगी।
🐊 *राशि फलादेश मकर* :-
चिंता तथा तनाव रहेंगे। व्ययवृद्धि होगी। लाभ के अवसर टलेंगे। कीमती वस्तुएं संभालकर रखें।
🏺 *राशि फलादेश कुंभ* :-
बकाया वसूली के प्रयास सफल रहेंगे। जीवनसाथी की चिंता रहेगी। चोट व रोग से बचें। यात्रा सफल रहेगी।
🐋 *राशि फलादेश मीन* :-
नई योजना बनेगी। कार्यप्रणाली में सुधार होगा। रुके कार्यों में गति आएगी। धन प्राप्ति सुगम होगी।
☯ आज का दिन सभी के लिए मंगलमय हो |
।। 🐚 *शुभम भवतु* 🐚 ।।
🇮🇳🇮🇳 *भारत माता की जय* 🚩🚩