. ।। ॐ ।।
🌞 सुप्रभातम् 🌞
««« आज का पंचांग »»»
कलियुगाब्द...................5120
विक्रम संवत्.................2075
शक संवत्....................1940
मास..........................आषाढ़
पक्ष............................कृष्ण
तिथी............................षष्ठी
रात्रि 12.03 पर्यंत पश्चात सप्तमी
रवि.......................उत्तरायण
सूर्योदय...........05.50.02 पर
सूर्यास्त............07.11.59 पर
सूर्य राशि...................मिथुन
चन्द्र राशि...................कुम्भ
नक्षत्र...................पूर्वाभाद्रपद
दुसरे दिन प्रातः 05.12 पर्यंत पश्चात उत्तराभाद्रपद
योग......................आयुष्मान
प्रातः 07.15 पर्यंत पश्चात सौभाग्य
करण............................गर
प्रातः 11.18 पर्यंत पश्चात वणिज
ऋतु.............................वर्षा
दिन.........................बुधवार
💮 आंग्ल मतानुसार :-
04 जुलाई सन 2018 ईस्वी ।
👁🗨 राहुकाल :-
दोपहर 12.30 से 02.11 तक ।
🚦 दिशाशूल :-
उत्तरदिशा - यदि आवश्यक हो तो तिल का सेवन कर यात्रा प्रारंभ करें।
☸ शुभ अंक...............8
🔯 शुभ रंग...............हरा
💮 चौघडिया :-
प्रात: 05.49 से 07.29 तक लाभ
प्रात: 07.29 से 09.09 तक अमृत
प्रात: 10.50 से 12.30 तक शुभ
अप. 03.50 से 05.30 तक चंचल
सायं 05.30 से 07.11 तक लाभ
रात्रि 08.30 से 09.50 तक शुभ
💮 आज का मंत्र :-
।।ॐ शूर्पकरणाय नम: ।।
सुभाषितम् :-
अज्ञेभ्यो ग्रन्थिन: श्रेष्ठा: ग्रन्थिभ्यो धारिणो वरा: ।
धारिभ्यो ज्ञानिन: श्रेष्ठा: ज्ञानिभ्यो व्यसायिन: ॥
अर्थात :-
निरक्षर लोगोंसे ग्रंथ पढनेवाले श्रेष्ठ । उनसे भी अधिक ग्रंथ समझनेवाले श्रेष्ठ । ग्रंथ समझनेवालोंसे भी अधिक आत्मज्ञानी श्रेष्ठ तथा उनसे भी अधिक ग्रंथ से प्राप्त ज्ञान को उपयोग में लानेवाले श्रेष्ठ ।
🍃 आरोग्यं :-
दांतों में सड़न को दूर करने के घरेलू उपाय -
5. लहसुन -
हम खाना बनाने के लिए लहसुन का बहुत ही इस्तेमाल करते है। इसमें एंटीफंगल और जीवाणुरोधी गुण होते हैं और साथ ही, दर्द निवारक के रूप में काम करके दांत दर्द से छुटकारा पाने में मदद करता है। इसके लिए आप सुबह खाली पेट लहसुन की एक कली को चबाएं।
6. बेकिंग सोड़ा -
दांतों का पीलापन दूर करने के लिए बेकिंग सोडा बहुत कारगार है। जिस तरह हम दांत साफ करते वक्त नमक का इस्तेमाल करते हैं उसी तरह बेकिंग सोडा का इस्तेमाल भी आपके लिए फायदेमंद है। इस बात का ध्यान दीजिए कि आप इसका इस्तेमाल रोज न करें।
7. नीम -
आपके दांतों को साफ रखने के लिए नीम को पुराने तरीकों की तरह इस्तेमाल किया जाता है, लेकिन यह स्वस्थ दांत पाने का एक प्रभावी तरीका है। इसके लिए आप नीम की टहनी से अपने दांतों की सफाई कर सकते हैं। यदि आप नीम का यूज लेंगे तो इससे दांत और मसूड़ों की समस्या ठीक होगी।
⚜ आज का राशिफल :-
राशि फलादेश मेष :-
बकाया वसूली के प्रयास सफल रहेंगे। आय में वृद्धि होगी। यात्रा सफल रहेगी। व्यवसाय ठीक चलेगा।
🐂 राशि फलादेश वृष :-
योजना फलीभूत होगी। आय के साधन बढ़ेंगे। घर-बाहर पूछ-परख रहेगी। झंझटों से दूर रहें।
राशि फलादेश मिथुन :-
धर्म-कर्म में रुचि रहेगी। व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी। राजकीय सहयोग मिलेगा। धनार्जन होगा।
🦀 राशि फलादेश कर्क :-
चोट, रोग व विवाद आदि से बाधा संभव है। जोखिम व जमानत के कार्य टालें। व्यवसाय ठीक चलेगा।
🦁 राशि फलादेश सिंह :-
राजकीय सहयोग से लाभ में वृद्धि होगी। वैवाहिक प्रस्ताव मिल सकता है। धनार्जन होगा। समाज में प्रतिष्ठा व सम्मान बढ़ेगा।
🏻 राशि फलादेश कन्या :-
उन्नति के मार्ग प्रशस्त होंगे। संपत्ति के बड़े सौदे बड़ा लाभ दे सकते हैं। प्रसन्नता रहेगी।
⚖ राशि फलादेश तुला :-
बौद्धिक कार्य सफल रहेंगे। लाभ होगा। किसी बड़े कार्यक्रम में भाग लेने का अवसर मिलेगा। प्रसन्नता रहेगी। यात्रा में उपयोगी व्यक्ति से मुलाकात होगी।
🦂 राशि फलादेश वृश्चिक :-
उत्तेजना पर नियंत्रण रखें। पुराना रोग उभर सकता है। जोखिम व जमानत के कार्य टालें। उत्साह कम रहेगा। दिन शुभ अनुकूल है।
� राशि फलादेश धनु :-
कम मेहनत से अधिक लाभ होगा। घर-बाहर पूछ-परख रहेगी। जल्दबाजी न करें। आय में वृद्धि होगी।
🐊 राशि फलादेश मकर :-
मेहमानों का आगमन होगा। उत्साहवर्धक सूचना मिलेगी। विवाद को बढ़ावा न दें। व्यवसाय ठीक चलेगा।
🏺 राशि फलादेश कुंभ :-
बेरोजगारी दूर होगी। व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी। नवीन वस्त्राभूषण की प्राप्ति होगी। लाभ होगा।
राशि फलादेश मीन :-
चोट व रोग से बचें। फालतू खर्च होगा। क्रोध पर नियंत्रण रखें। जल्दबाजी से हानि संभव है। व्यापार में कानूनी रुकावट दूर होगी।
☯ आज का दिन सभी के लिए मंगलमय हो ।
।। 🐚 शुभम भवतु 🐚 ।।
🇮🇳🇮🇳 भारत माता की जय 🚩🚩
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी करें
टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.