यह ब्लॉग खोजें

शुक्रवार, 7 अगस्त 2020

हरसिंगार के पत्ते हड्डियों के लिए रामबाण हे

 

हरसिंगार एक महाऔषधि हैं आइए जाने इसके महागुण मैं खुद अपनी आप बीती बताती हूँ । मेरे रीढ़ की हड्डीयो में १४ जगह गैप हो गया था और पैरों की हड्डियां तो बिल्कुल घस चुकी थी डाक्टरों ने आपरेशन करने को कहा था चलफिर नहीं पाती थी दिन भर दर्द से परेशान रहती पेनकिलर खा खा कर पेट की हालत बदतर हो गई थी । उसी बीच s.s y ( सिद्ध समाधि योग ) का कैम्प लगा मैं वहाँ गईं और वहीं से मुझे हरसिंगार के बारे में पता लगा मैंने इसका काढ़ा पीना शुरू किया । आप सभी को विश्वास नही होगा मै अभी पूर्ण रूप से स्वास्थ्य हूँ और प्रतिदिन १० किलोमीटर पैदल चलती हूँ ।कोई तकलीफ नहीं है ।


हरसिंगार बुखार मलेरिया टायफड और साईटिक में भी लाभकारी है

हरसिंगार के पत्ते हड्डियों के लिए रामबाण हे।।इस से गठिया रोग काफी हद तक सही कर देता हे।ये प्रमाणिक बात हे। राजीव दीक्षित ने भी इसे गुटनो के व् विभिन्न जॉइंट्स के लिए संजीवनी कहा हे

इसकी पहचान ये पान के पत्ते की तरह होते हे लेकिन इसकी सतह means उपरिभाग खुरदरी होती हे

इसके 5 या 7 पत्ते लेकर 1 लौटे पानी में रात को उबाले व् जब एक चौथाई पानी रह जाये तब रख दे व् सुबह उठते ही इसे पी ले व् 1 hour पहले व् बाद में कुछ नही ले।। तीन माह करने से बिमारी जड़ से सही हो जायेगी।।

जोडो के दर्द के लिये हरसिंगार न मिले तो सदाबहार का काढा बना कर पिये
पेट की चर्बी कम करने के लिए

हरसिंगार का काढ़ा बनाने के लिए सुबह दस पत्ते को चटनी की तरह बनाये और फिर उसे एक गलास पानी में खौला कर चौथाई कर ले और उसे पीले तीन महीने में घुटनों जो लुबरीकेशन घट गया है वो भी ठीक हो जाएगा

आर्थराइटिस का उपचार :-----------
__________________

१. दोनों तरह के आर्थराइटिस (Osteoarthritis और Rheumatoid arthritis) मे आप एक दावा का प्रयोग करे जिसका नाम है चुना, वोही चुना जो आप पान मे खाते हो | गेहूं के दाने के बराबर चुना रोज सुबह खाली पेट एक कप दही मे मिलाके खाना चाहिए, नही तो दाल मे मिलाके, नही तो पानी मे मिलाके पीना लगातार तिन महीने तक, तो आर्थराइटिस ठीक हो जाती है | ध्यान रहे पानी पिने के समय हमेशा बैठ के पीना चाहिए नही तो ठीक होने मे समय लगेगा | अगर आपके हात या पैर के हड्डी मे खट खट आवाज आती हो तो वो भी चुने से ठीक हो जायेगा |

२. दोनों तरह के आर्थराइटिस के लिए और एक अछि दावा है मेथी का दाना | एक छोटा चम्मच मेथी का दाना एक काच की गिलास मे गरम पानी लेके उसमे डालना, फिर उसको रात भर भिगोके रखना | सबेरे उठके पानी सिप सिप करके पीना और मेथी का दाना चबाके खाना | तिन महीने तक लेने से आर्थराइटिस ठीक हो जाती है | ध्यान रहे पानी पिने के समय हमेशा बैठ के पीना चाहिए नही तो ठीक होने मे समय लगेगा |

३. ऐसे आर्थराइटिस के मरीज जो पूरी तरह बिस्तर पकड़ जुके है, चाल्लिस साल से तकलीफ है या तिस साल से तकलीफ है, कोई कहेगा बीस साल से तकलीफ है, और ऐसी हालत हो सकती है के वे दो कदम भी न चल सके, हात भी नही हिला सकते है, लेटे रहते है बेड पे, करवट भी नही बदल सकते ऐसी अवस्था हो गयी है .... ऐसे रोगियों के लिए एक बहुत अछि औषधि है जो इसीके लिए काम आती है | एक पेड़ होता है उसे हिंदी में हरसिंगार कहते है, संस्कृत पे पारिजात कहते है, बंगला में शिउली कहते है , उस पेड़ पर छोटे छोटे सफ़ेद फूल आते है, और फुल की डंडी नारंगी रंग की होती है, और उसमे खुसबू बहुत आती है, रात को फूल खिलते है और सुबह जमीन में गिर जाते है । इस पेड़ के छह सात पत्ते तोड़ के पत्थर में पिस के चटनी बनाइये और एक ग्लास पानी में इतना गरम करो के पानी आधा हो जाये फिर इसको ठंडा करके रोज सुबह खाली पेट पिलाना है जिसको भी बीस तिस चाल्लिस साल पुराना आर्थराइटिस हो या जोड़ो का दर्द हो | यह उन सबके लिए अमृत की तरह काम करेगा | इसको तिन महिना लगातार देना है अगर पूरी तरह ठीक नही हुआ तो फिर 10-15 दिन का गैप देके फिर से तिन महीने देना है | अधिकतम केसेस मे जादा से जादा एक से देड महीने मे रोगी ठीक हो जाते है | इसको हर रोज नया बनाके पीना है | ये औषधि exclusiveExclusive है और बहुत strong औषधि है इसलिए अकेली हि देना चाहिये, इसके साथ कोई भी दूसरी दावा न दे नही तो तकलीफ होगी | ध्यान रहे पानी पिने के समय हमेशा बैठ के पीना चाहिए नही तो ठीक होने मे समय लगेगा |

बुखार का दर्द का उपचार :

डेंगू जैसे बुखार मे शरीर मे बहुत दर्द होता है .. बुखार चला जाता है पर कई बार दर्द नही जाता | ऐसे केसेस मे आप हरसिंगार की पत्ते की काड़ा इस्तेमाल करे, 10-15 दिन मे ठीक हो जायेगा |

घुटने मत बदलिए :

RA Factor जिनका प्रोब्लेमाटिक है और डॉक्टर कहता है के इसके ठीक होने का कोई चांस नही है | कई बार कार्टिलेज पूरी तरह से ख़तम हो जाती है और डॉक्टर कहते है के अब कोई चांस नही है Knee Joints आपको replace करने हि पड़ेंगे, Hip joints आपको replace करने हि पड़ेंगे | तो जिनके घुटने निकाल के नया लगाने की नौबत आ गयी हो, Hip joints निकालके नया लगाना पड़ रहा हो उन सबके लिए यह औषधि है जिसका नाम है हरसिंगार का काड़ा |

राजीव भाई का कहना है के आप कभी भी Knee Joints को और Hip joints को replace मत कराइए | चाहे कितना भी अच्छा डॉक्टर आये और कितना भी बड़ा गारंटी दे पर कभी भी मत करिये | भगवान की जो बनाई हुई है आपको कोई भी दोबारा बनाके नही दे सकता | आपके पास जो है उसिको repair करके काम चलाइए | हमारे देश के प्रधानमंत्री श्री अटलजी ने यह प्रयास किया था, Knee Joints का replace हुआ अमेरिका के एक बहुत बड़े डॉक्टर ने किया पर आज उनकी तकलीफ पहले से जादा है | पहले तो थोडा बहुत चल लेते थे अब चलना बिलकुल बंध हो गया है कुर्सी पे ले जाना पड़ता है | आप सोचिये जब प्रधानमंत्री के साथ यह हो सकता है आप तो आम आदमी है |
https://www.facebook.com/photo.php?fbid=1242625532416128&set=a.578423098836378&type=3&theater

आत्मनिर्भर मेवाड़ कार्ययोजना - जितेंद्र लड्ढा राजसमंद

 

जय गौ माता ! 
जय श्री राम !!
हाल ही में आये कोरोना संकट ने वैश्विक स्तर पर जनमानस में काफी सकारात्मक परिवर्तन किये है | 
मुख्य रूप से बड़े महानगरो, विकसित देशो में जो स्थितिया उत्पन्न हुयी है उसके कारण पूरा विश्व एक बार फिर भारत की और आशा भरी नजरो से देख रहा है | भारत में स्वास्थ्य सम्बन्धी आधुनिक सुविधाओं की स्थिति बहुत अच्छी नहीं होते हुवे भी बेहतर रिकवरी रेट और वर्तमान परिस्थितियों के ग्रामीण भारत पर कोरोना के बहुत कम असर को देखकर एक बार फिर से हर आदमी आधूनिकता की चकाचौंध की और बढ़ते कदमो को रोककर थोड़ा सोचने पर मजबूर हुवा है | एक छोटे से वायरस के कारण तहस नहस होती अर्थव्यवस्था के कारण एक बार फिर से *मानव जीवन की मुलभुत आवश्यकताओ, व्यक्तिगत इम्युनिटी, रोग प्रतिरोधक क्षमता बढाने हेतु योग आधारित जीवन पद्धति, रसायन मुक्त जैविक खेती, देशी गौवंश आधारित पंचगव्य चिकित्सा, ग्राम आधारित अर्थव्यवस्था, गुरुकुल शिक्षा* आदि की चर्चाओं ने जोर पकड़ा है | देश ही नहीं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिदिन ऐसे विषयों को लेकर लगातार विषय विशेषज्ञ वेबिनार आदि के माध्यम से मानव सभ्यता के बेहतरीन मॉडल हेतु चिंतन करने लगे है | अधिकाँश चिन्तनो में *कृषि, पशुपालन आधारित ग्राम स्वरोजगार, रसायन मुक्त जैविक खेती, गौवंश आधारित अर्थव्यवस्था* अत्यधिक महत्त्व के बिंदु बनकर उभरे है | 
कोरोना संकट के चलते अधिकांश महानगरो से युवा अपने अपने गावो की और लौट गये है तथा वही पर रोजगार की तलाश में भी है | ऐसे में व्यवस्था परिवर्तन हेतु समय अत्यधिक अनुकूल हो गया है | बस आवश्यकता केवल जनजागरण और सामूहिक प्रयास की है | 
हाल के इस दौर में ऐसे ही अनेकानेक राष्ट्र चिंतको के साथ विभिन्न राष्ट्रिय एवं अंतर्राष्ट्रीय वेबिनार आदि में सम्मिलित होने का सौभाग्य मिला और विभिन्न विशेषज्ञों का मार्गदर्शन भी मिला, और जानकार बड़ा आश्चर्य हुवा  की देश के विभिन्न स्थानों पर व्यक्तिगत अथवा सामूहिक स्तर पर अनेकानेक अद्भुत प्रयोग किये जा रहे है | 
भारत सरकार से सेवानिवृत पूर्व शासन सचिव डॉक्टर कमल टावरी जी के प्रयासों से विगत लॉक डाउन के दौरान ऐसे कई प्रयोगधर्मियो को मंच उपलब्ध करवाया गया जिसके माध्यम से समग्र ग्राम विकास के विभिन्न छोटे छोटे सफल प्रयासों को सम्पूर्ण भारतभर में फैलाने हेतु मा-बाप (*M*ass *A*wakener - *B*lock *A*doption & *A*daptation *P*rogrammer)  नाम से योजना बनाकर *अ-सरकारी व असरकारी, स्वाभीमानी* तरीके से वर्तमान में कार्य कर रहे विविध संगठनो, कार्यकर्ताओं के माध्यम से देशभर के 6500 विकास खंडो में इन सभी प्रयोगों को धरातल पर उतारने का संकल्प किया गया है | 
इसी क्रम में *मेवाड़ की स्वाभीमानी धरा को आत्मनिर्भर बनाकर पुनः गौरवशाली बनाने का संकल्प* लिया है मेवाड़ के ही कुछ युवाओं ने – जिसे नाम दिया गया है - *आत्मनिर्भर मेवाड़ संकल्प* 

*आत्मनिर्भर मेवाड़ कार्ययोजना* – 
*उद्देश्य -*
*स्थानीय ग्रामीणों, संगठनो, किसानो, गौशालाओ की सहभागिता सुनिश्चित करते हुवे शुभ-लाभ आधारित पर्यावरण पूरक धंधे यथा जैविक खेती, देशी गाय पर आधारित कृषि और उससे जुड़े हुवे अधिकाधिक रोजगारोन्मुखी लघु व कुटीर उद्योग, गुरुकुल आधारित शिक्षा, विकेंद्रीकृत व्यापार व्यवस्था, योग आधारित जीवन पद्धति, भारतीय सनातन चिंतन व वैदिक परम्पराओ से अनुभव लेते हुवे अ-सरकारी और असर-कारी आत्मनिर्भर मॉडल प्रस्तुत करना, जो व्यक्ति केन्द्रित न हो, सरकारी अनुदान पर आश्रित ना हो, जहाँ अधिकाधिक जन सहभागिता सुनिश्चित हो जिसके परिणामस्वरुप ग्रामीण क्षेत्र में महिला सशक्तिकरण, पर्यावरण सुधार, शैक्षिक उन्नयन, बेहतर रोजगार के अवसरों के साथ प्रति व्यक्ति आय भी संतोषजनक हो |* 
*कार्य योजना -* 
१. प्रारंभिक स्तर पर मनुष्य जीवन के प्रति आध्यात्मिक दृष्टी और सकारात्मक विचार रखने वाले जिले के कुछ युवाओं व अनुभवी लोगो को साथ लेते हुवे समूह बनाकर नियमित रूप से ऑनलाइन स्वाध्याय करते हुवे मेवाड़ के अधिकाधिक क्षेत्रो से ऐसे लोगो को जोड़ने का प्रयास करना है जो की अपनी क्षमताओं का उपयोग करते हुवे अपने ब्लॉक में उक्त उद्देश्यों की प्राप्ति हेतु अपना समूह बनाकर शुभ-लाभ के साथ MA-BAAP अर्थात (Mass Awakening and Block Adoption & Adaptation Program) के माध्यम से पुरे ब्लॉक में ग्रामीणों को, जन प्रतिनिधियों को व्यक्तिगत अथवा संस्थागत कंसल्टेंसी सुविधा देते हुवे ग्रामीणों में जन जागृति का कार्य प्रारंभ करेंगे | 
२. कार्य प्रारंभ करने के लिए सर्वप्रथम जुड़े हुवे सदस्यों के अपने स्थानों पर ही स्वयं के उपलब्ध संसाधनों के माध्यम से ही विविध बिन्दुओ/आयामों पर कार्य प्रारंभ करना है | जैसे गौशाला, फार्म हाउस, विद्यालय, गोचर भूमी, स्वयं की कृषि योग्य भूमी, ग्राम पंचायत आदि | व्यक्तिगत स्थानों पर संस्था के मार्गदर्शन व व्यक्तिगत खर्चे से और सामूहिक या सार्वजनिक स्थानों पर संस्था के फंड से कार्य किया जाएगा जिसके लाभ का उपयोग संस्था के माध्यम से जनोपयोगी कार्यो के विस्तार हेतु किया जा सकेगा | 
३. समय समय पर विषय विशेषज्ञों के साथ कांफ्रेंसिंग के माध्यम से ग्राम विकास के अन्यान्य विषयों पर प्रशिक्षण का आयोजन किया जाएगा |
४. इस योजना में सभी कार्य पूरी तरह से आत्म निर्भर मॉडल आधारित होंगे |
५. विभिन्न स्थानों पर किये जा रहे प्रयासों को सोशल मीडिया, ऑनलाइन पोर्टल आदि के माध्यम से मार्केटिंग हेतु उचित प्लेटफोर्म उपलब्ध करवाया जायेगा |
६. किसानो की आय बढाने हेतु किसान का उत्पाद सीधे ग्राहक तक पहुंचाने हेतु ऑनलाइन एप्प और पोर्टल के माध्यम से सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी |

क्रमश: .....

 साभार 
जितेंद्र लड्ढा राजसमंद

आकस्मिक समस्या निवारक प्रयोग

 

आकस्मिक समस्या निवारक प्रयोग

१.(.कटे अंग से खून आना रूककर कटा जुड़ जाये प्रयोग )

उपाय :- यदि चाकू या तेज़ चीज से हाथ-पैर अथवा शरीर का कोई अंग कट जाए तो वहां तुरंत पान का रस निचोड दे , रक्त तुरंत बंद हो जायेगा | यह प्रयोग कटे स्थान को जादू की तरह जोड़ देता हें | बस पान का रस निचोड़ कर तुरंत कटे स्थान पर टपका दे , फिर एक पान भी बांधना हें |
(पान की दुकान से पान मिल जाएगा )( पान बगला मिले तो अति उत्तम हें वर्ना कोई भी पान का प्रयोग कर सकते हें )

२...कांच निगलने से आई परेशानी निवारक प्रयोग )

उपाय :-यदि किसी ने कांच (गलती से या जान बुझकर ) खा लिया हें तो आप बिलकुल भी परेशान न हो , कांच खाए व्यक्ति को उबले हुए आलू खिला दे |
अथवा कांच खाये व्यक्ति को भरपेट दही खिला दे |
अथवा कांच खाये व्यक्ति को इसबगोल की भुस्सी लगभग बारह ग्राम सहता गरम दूध के साथ खिला दे | स्थिती का निवारण होगा |

३..(मोच कष्ट निवारक प्रयोग )

उपाय :- एक गिलास पानी में दो tea spoon जीरा डालकर गरम् कर ले | इसी पानी से मोच वाली जगह की सिकाई करे | इस प्रयोग से तुरंत आराम
मिलेगा |

४..(खट्टी डकार निवारक प्रयोग )

उपाय :- गुड , सेंधा नमक , काला नमक मिलाकर चाटने से खट्टी डकारे आना बंद हो जाती हें |

५..(नाक में फंसी हुई चीज बाहर आये प्रयोग )

उपाय :-यदि कोई चीज नाक में फंस गई हो तो तम्बाकू पीसकर सूंघ लीजिए | छीक आने के साथ ही फंसी हुई चीज बाहर आ जायेगी |

६ .(जले अंग कष्ट निवारक प्रयोग )

उपाय :- यदि कोई अंग आग से जल जाय तो उसी समय जले स्थान पर ग्लिसरीन लगा दे | जले के लिए यह अचूक व अद्भुत दवा हें | न छाले पड़ेगे न ही चमड़ी ही लाल होगी |

७ ..(जले अंग कष्ट निवारक प्रयोग )

उपाय :-अगर शरीर का कोई हिस्सा जल या झुलस जाय तो उस पर तुरंत सरसों का तेल लगा दे या वह अंग जो जल गया हें तुरंत सरसों के तेल में डुबो दीजिए | छाला नहीं पड़ेगा ना ही कोई निशान वहां जाहिर होगा |

बुधवार, 5 अगस्त 2020

यदि आपके पास Computer+Internet हैं तो आज ही P4 से जुड़े और अपना व्यापार बढ़ाये।

P4   -  न भूतो न भविष्यति

हर वर्ग के व्यक्ति की हर प्रकार की डिजिटल समस्याओं के समाधान
 - P4



यदि आपके पास अपनी दूकान/ऑफिस और Computer+Internet हैं तो आज ही P4 से जुड़े और अपना व्यापार बढ़ाये।

Get AEPS, Pan Centre, GST Registration/Taxation Centre, Insurance, Money Transfer,Electricity Bill Payment 
and 100+ IT Services on Single wallet 
and 
start *earning with the Most Powerful Earning Platform of P4.

Earn upto 50000 monthly. 

Distributer and Retailer Invited *www.p4,myownwebsite.in
*अब हमारे पास IT की 150+ Services Category जिसमे 500+ Products है जो एक ही Wallet से लिंक है

आप अपनी Retailer /DSO की Team बढ़ाए जिससे आपकी Income बढे व ज्यादा Margin ,Best Support ,Auto System से आपकी Team की Income भी बढे.
We don’t Sell Products We Sell Solutions of The Problems और इसलिए आज हम 150+ IT Services उब्लब्ध करा रहे है

1. Pan Centre Consultancy Online and Offline.

2. Electricity Bill Payment with Extra Commission. No Surcharge

3. Bus/ Flight/ Rail/ IRCTC Ticket Booking ID's at Lowest Rates

4. AEPS and Mini ATM

5. Money Transfer in APP with Lowest Charge in Market

6. GST Suvidha Kendra + Complete Taxation Suvidha Kendra with ITR TDS Return

7. Business Loan, Personal Loan, Home Loan, Mortgage loan

8. MSME Scheme, Govt. Scheme, 

9. Registration Services – FSSAI, MSME, Trademark, copyright ,ISO certificate etc

10. Emergency Account Limit Auto Approved or Get Auto Limit By Net Banking

11. Digital Merchant Replacement of Swipe Machine/Mini ATM and Multiple QR Code
12. Social Media Marketing, Facebook, Whatsapp, Instagram Post/ Banner for individual, advertisement monthly/yearly, basis

13. Legal Services - financial consultancy, ITR, GST Services

14. Insurance - Byke/Car, Health, Life, Term Insurance and Insurance Premium Deposit

15. Complete Education Management Software for School College ITI Computer Coaching Centre
16. Website Design Development, Bulk SMS, Whatsapp Marketing, App Development, Mobile Application, SEO, SMO etc 

17. CCTV Camera, Smart TV, Laptop, Computers, New Technology Gadgets, Fingerprint Machines 

18. Gift vouchers of leading brands like Shoppers Stop, Flipkart, Amazon, Myntra, KFC, Pizza Hut, BookMyShow, MakeMyTrip, Café Coffee Day, Fashion Big Bazaar

19. 
BroadBand Connection, Banner, Flex, Photo print (Jodhpur only)  

Mobikwik, Airtel Payment Bank, BBPS, FASTag, Tata Sky and many more.....

All Services more than 500 Products from 1 Wallet Balance No Headache of maintain balance in different 10-15 ID's

क्या आपको अलग अलग बैलेंस मेन्टेन करना पढता है?

क्या आप अलग.अलग Login ID से परेशान है?

क्या आप कंपनियों के Support से परेशान है?

आपकी इन सभी परेशानियों का समाधान P4 के पास है.

1. Same Day ID activation
2. No monthly Charges
3. Earn upto 1 Lac monthly. Distributor Invited

Disclaimer : Read/Get all the information/documents carefully before joining or utilizing products/services of Dogma Group. Use your own conscious while taking such decisions. **Information/images shown herein are properties of their respective brands/companies and may be different from originals/ Incomplete. For info/T&C please visit www.p4.myownwebsite.in. If further *inquiry needed contact us at our head office. T&C Apply.
यह पेज आपको केवल सामान्य जानकारी प्रदान करने के लिए है और परिपूर्ण नहीं है और आपको कोई कानूनी सलाह नहीं देता |बीमा आग्रह की विषयवस्तु है | नियम एवं शर्तें लागू |

अधिक जानकारी के लिए दिए गए website link visit करे

or Call 9352174466 


Digital service provider in Jodhpur,Rajsamand, Bhilwara

Contact us for Service available for

Bank BC, Mini ATM, Micro ATM, Bank Loan, Money Transfer, Recharge Portal, Fastag,

Pan Card Center, Aadhar UID Center, New Emitra Center

Govt. approved computer courses, Govt. Approved Yoga teacher courses

MSME consultant, Financial consultant, Govt loan Subsidy, All Govt. Scheme,

Trade Mark, Copyright, Income Tax Return, GST Return, Digital Signature,

Social Media Marketing, Facebook post, Whatsapp post, Instagram post, Festival Digital Post



Multi Channel Digital Marketing, Bulk SmS, Whatsapp Marketing, Event management,
Website development, App Development, Blog Post, News Agency,

Latest Gadgets, Old Laptop Best deals, Old Computer Best Deals,

Smart TV, CCTV, Broadband, All Digital Problem Solution

Follow us on Social Media
मैं आपको आज एक नए कार्यक्रम से परिचित करवाना चाहता हूं दोस्तों आपने देखा होगा आज मोदी जी ने जो डिजिटल इंडिया का सपना देखा था उस को साकार करने के लिए जिओ कंपनी जिसने पूरे भारत में डाटा सस्ता करके डिजिटल इंडिया को गांव गांव पहुंचाने में बड़ा योगदान दिया है इसके साथ ही मोदी जी ने आमजन को डिजिटल साक्षर करने के लिए बहुत सारी योजनाएं बनाई थी एवं पूरे भारत में हर योजना को आधार कार्ड से जोड़ कर एवं आधार कार्ड से सभी आम जनता को सब्सिडी डायरेक्ट ट्रांसफर करने की प्रक्रिया निर्धारित की उससे आपने देखा होगा कि लोग डाउन में जिस समय सभी सरकारी दफ्तर बंद थे उसके बावजूद जनधन खातों में सरकार द्वारा दी जाने वाली प्रोत्साहन राशि बिना किसी अवरोध के पहुंच गई और इसके लिए आम जनता को किसी क्लर्क बाबू या किसी पंच के सामने गिड़गिड़ा ने की जरूरत नहीं पड़ी 

इन सभी बातों का सारांश यह है कि आज आप सभी यह देख रहे होंगे कि हमारे जीवन में डिजिटल साक्षरता की कितनी ज्यादा आवश्यकता है लेकिन कुछ कारणों से सभी व्यक्ति डिजिटल साक्षर नहीं हो पाए और उन्हें मोबाइल पर ऑनलाइन काम करने में हिचकिचाहट होती है अथवा डर लगता है या वह नहीं कर पाते हैं

आज भारत सरकार इतनी योजनाएं बना रखी है हर वर्ग के व्यक्ति के लिए लेकिन सरकारी विभागों में तकनीकी ज्ञान की कमी के चलते इन योजनाओं का लाभ सभी तक नहीं पंहुच सका है
आपकी समस्त डिजिटल समस्याओं के समाधान एवं आपके लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही उपयोगी योजनाओं, प्रोत्साहन स्कीम, सब्सिडी सहायता, स्टार्टअप प्रोजेक्ट आदि को हर घर तक पंहुचने के लिए हम आपके लिए लाए है

सभी प्रकार के सरकारी कागजात बनवाने अथवा पंजीयन करने, व किसी भी प्रकार के सर्टिफकेट के आवेदन डिजिटल माध्यम से कर सकतें है
डिजिटल मित्र के रूप में ईमित्र जैसी समस्त सुविधाएं हेतु अपने गांव में शिविर लगवाकर एक साथ कई लोगो की कई समस्याओं का निराकरण करने हेतु P4 को आमंत्रित कर सकते है

आप अपने गांव में डिजिटल समस्या जैसे अटल पेंशन योजना, आयुष्मान भारत, जनधन योजना, सुकन्या समृद्धि योजना, सौर ऊर्जा संयत्र, पशुपालन योजना, कृषि संबंधी योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, फसल बीमा, जैविक कृषि, हरित गृह खेती, गौबर गैस प्लांट, कामधेनु योजना जैसी कई महत्वपूर्ण योजनाओं का लाभ ले सकते है

सभी प्रकार के सरकारी कागजात बनवाने अथवा पंजीयन करने, व किसी भी प्रकार के सर्टिफकेट के आवेदन डिजिटल माध्यम से कर सकतें है
#digitalmarketing
#DigitalIndia
#GovTech
#PMJAY
#digitalservices
#Cyber
#Pradhanmantri
#facebookpost
#google
#DigitalLocker
#insurance
#digitalambulance
#Pradhanmantri
#PMOIndia
#pmjky
#instagram
#photography
#Sanwariya
#india
#eMitra
#CSC
#mlm2020
#AatamNirbharBharat

शेयर बाजार में बिना जोखिम(रिस्क) के पैसे कमाने की बात


सबसे पहले समझें कि यदि कोई व्यक्ति आपसे शेयर बाजार में बिना जोखिम(रिस्क) के पैसे कमाने की बात करते हैं तो वो सिर्फ अपनी उल्लू सीधे करने में लगे हुए हैं। मैं इस बाजार में 10 वर्षों के अनुभव में कई रणनीति के साथ काम कर चुकी हूं। इस अनुभव के आधार पर मैं कहना चाहूंगी कि रणनीति रिस्क को कम करने में सहायक जरूर होती हैं । लेकिन इसका कतई ये अर्थ नहीं है कि आप रिस्क मुक्त हो जाते हैं।अतः मैं इस पोस्ट में जोखिम को कम करने के साथ मुनाफा कैसे कमा सकते हैं, पर चर्चा करूंगी।

शेयर बाजार में मुनाफा व्यक्ति के बेहतर मनी मैनेजमेंट, विश्लेषण और धैर्य पर निर्भर करती है। यदि आप सुरक्षित बाजार से मुनाफा कमाना चाहते हैं तो आपको सब्स ज्यादे फोकस मनी मैनेजमेंट और विश्लेषण पर करनी होगी। धैर्य आपको अनुभव के आधार पर आएंगी। जब आप वास्तविक रूप से बाजार में निवेशित होंगे तो धैर्य प्राप्त करने तक आपके निवेश की सुरक्षा बेहतर मनी मैनेजमेंट करेंगी।

अब बात करती हूं रणनीति कि:

इस रणनीति के लिए आपको एक दिन पहले स्टडी करनी है। जिस स्टडी में आपका फोकस तीन चीजों पर होनी चाहिए।

  • a)ब्रेकआउट (क्लोज)
  • b)स्ट्रेंथ
  • c)वॉल्यूम और प्राइस

स्ट्रेंथ और वॉल्यूम&प्राइस के लिए आप क्रमशः RSI और VWAP इंडीकेटर्स का उपयोग कर सकते हैं। RSI मापने के लिए आपको 30 मिनट की चार्ट खोलनी है। VWAP के लिए आप 5 मिनट कि चार्ट का उपयोग करें।ब्रेकआउट के लिए आपके पास आज के बाजार की क्लोजिंग मूल्य और आखिरी बाजार कि हाई और low वैल्यू होनी चाहिए।

अब कंडीशन पर बात करती हूं।

1)यदि किसी स्टॉक की 30 मिनट चार्ट पर RSI स्ट्रेंथ 60 से अधिक है। VWAP की वैल्यू 5 मिनट चार्ट पर 0 से कम है। तथा आज के बाजार के क्लोजिंग मूल्य , आखिरी बाजार के हाई से यदि अधिक है तो उस स्टॉक में आपको अगले दिन खरीदारी देखने को मिलेगी।

2)यदि किसी स्टॉक की 30 मिनट चार्ट पर RSI स्ट्रेंथ 40 से कम है। VWAP की वैल्यू 5 मिनट चार्ट पर 0 से अधिक है। तथा आज के बाजार के क्लोजिंग मूल्य , आखिरी बाजार के low से यदि कम है तो उस स्टॉक में आपको अगले दिन बिक़बाली देखने को मिलेगी।

उदाहरण:

इस रणनीति का उपयोग मैं व्यक्तिगत रूप से करती हूं। कल बाजार बंद होने के बाद मैं निम्नलिखित स्टॉक्स को खरीदारी के उद्देश्य से सेलेक्ट की थी। इस सिलेक्शन में ऊपर दी गयी रणनीति का ही उपयोग हुआ है। आप उपरोक्त स्टॉक्स की परफॉरमेंस आज के बाजार में देख सकते हैं।

1)Auropharma:

2)Cadilahc:

3)SUNPHARMA:

4)DABUR:

जरूरी नोट:

हमें इस विश्लेषण के दौरान एक बात हमेशा ध्यान देनी है की सेलेक्ट की गई स्टॉक्स की ट्रेंड सिर्फ 1-2 दिन ही रही हो। यदि ट्रेंड खुद को लगातार 3-4 ट्रेडिंग सेशन में एक जैसी रखती है। तो ऐसे में ये रणनीति काम नही करेंगी।

 स्रोत:

Stock market intraday और Option tradingFinance से MBA ()
google और मोबाइल कैमरा

धन्यवाद

Digital Service Provider - P4 समस्त डिजिटल समस्याओं का समाधान

Call 9352174466 for Digital Service 
get your all digital Problems Solutions at single point

p4 Email : p4pariwar@gmail.com

p4 website : www.p4.myownwebsite.in

पांच शताब्दियों के संघर्ष की परिणीति - "प्रभु श्रीराम"" की जन्मभूमि पर मंदिर निर्माण

जद्यपि सब बैकुंठ बखाना। बेद पुरान बिदित जगु जाना॥
अवधपुरी सम प्रिय नहिं सोऊ। यह प्रसंग जानइ कोउ कोऊ॥

अति प्रिय मोहि इहाँ के बासी। मम धामदा पुरी सुख रासी॥ हरषे सब कपि सुनि प्रभु बानी। धन्य अवध जो राम बखानी॥


सदियों के इंतजार के बाद समस्त भारतवासियों की आस्था के केंद्र मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम के मंदिर का निर्माण एक महान राष्ट्रभक्त के द्वारा प्रारंभ हो रहा है पूरे देश में प्रसन्नता का माहौल है।

हम सब आज घी के दीप जलाएंगे। हमारा गौरव अलंकृत हो रहा है। आप सब को हार्दिक बधाई

#JaiShriRam



आप किसी भी राजनैतिक विचार धारा से हो

लेकिन यह मैं बहुत गहराई से जानता हूँ कि आप जितना हमारे अपने देवी देवताओं में विश्वास रखने वाला अन्य कोई नही है.

पांच अगस्त को श्री राम लला के मंदिर के नव निर्माण हेतु नींव की आधार शिला रखी जायेगी

जिन मुगलों ने काशी ,मथुरा, अयोध्या आदि प्रमुख मंदिरों के विध्वंस के साथ हजारों मंदिरों ,सांस्कृतिक केन्द्रो को नष्ट भ्रष्ट किया और इसी का परिणाम यह रहा कि हमारे पुरखों को भी सिद्धेश्वर से पलायन करना पडा.यह ऐताहासिक तथ्य है.

स्वतंत्रता के बाद यह सोमनाथ पश्चात दूसरा अवसर है कि पांच शताब्दियों के संघर्ष की परिणीति हमारे पक्ष में होकर कल श्री राम लला के मंदिर निर्माण प्रारंभ होगा.

आप सभी से निवेदन है कि पांच अगस्त को अपने आवास, कार्यालय आदि स्थानों पर दीपावली नुमा रोशनी कर भगवान श्री राम के प्रति श्रृद्धा व्यक्त करते हुए खुशियों का इजहार करे।


भाईयों,,
हम कितने भाग्यशाली है,,
"हिन्दू धर्म में त्यौहार तो प्रत्येक वर्ष आते हैं,, कुंभ,, महायज्ञ,, जैसे महापर्व भी जीवन में अनेक बार आते हैं,,,, किन्तु इस बार ""प्रभु श्रीराम"" की जन्मभूमि पर मंदिर निर्माण प्रारंभ हो रहा है।

इस "शुभ अवसर" की प्रतीक्षा में "अनेक पीढ़ियां समाप्त हो गई है।

लाखों रामभक्तो,,संतों,, कारसेवकों को अपने प्राणों की आहुति देनी पड़ी। इस महापर्व की महत्ता उन "महान आत्माओं"के अतिरिक्त कौन जान सकता है।
शताब्दियों से प्रतीक्षारत शुभ अवसर के हम साक्षी हो रहे हैं,,,
हमे इस "महात्यौहार" को इस प्रकार मनाना है कि यह हमें जीवन भर याद रहे।

5 अगस्त को 12:15 बजे हर मंदिर में आरती हो।

"व्यक्तिगत दुरी का पालन करते हुए अपने समीप के मंदिर मे,, मंदिर में,,प्रांगण में,, मंदिर के सामने,, जहां स्थान मिले दूरी रखकर सम्मिलित हो।।

5 अगस्त को प्रत्येक घर रंगोली बने,,
वंदन वार लगायें,,
कम से कम "11" दीपक लगाएं।।

अपने घरों पर "रामध्वजा"(भगवा) लहरायें।।

""इसके अतिरिक्त आपको ज्ञात है कि हमें अपना महा- उत्सव कैसे मनाना है""!!!!

-।। जय श्री राम।।-



इस "शुभ अवसर" की प्रतीक्षा में "अनेक पीढ़ियां समाप्त हो गई है।

जद्यपि सब बैकुंठ बखाना। बेद पुरान बिदित जगु जाना॥
अवधपुरी सम प्रिय नहिं सोऊ। यह प्रसंग जानइ कोउ कोऊ॥

अति प्रिय मोहि इहाँ के बासी। मम धामदा पुरी सुख रासी॥ हरषे सब कपि सुनि प्रभु बानी। धन्य अवध जो राम बखानी॥
सदियों के इंतजार के बाद समस्त भारतवासियों की आस्था के केंद्र मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम के मंदिर का निर्माण एक महान राष्ट्रभक्त के द्वारा प्रारंभ हो रहा है पूरे देश में प्रसन्नता का माहौल है।
हम सब आज घी के दीप जलाएंगे। हमारा गौरव अलंकृत हो रहा है। आप सब को हार्दिक बधाई

#JaiShriRam

आप किसी भी राजनैतिक विचार धारा से हो लेकिन यह मैं बहुत गहराई से जानता हूँ कि आप जितना हमारे अपने देवी देवताओं में विश्वास रखने वाला अन्य कोई नही है.
पांच अगस्त को श्री राम लला के मंदिर के नव निर्माण हेतु नींव की आधार शिला रखी जायेगी
जिन मुगलों ने काशी ,मथुरा, अयोध्या आदि प्रमुख मंदिरों के विध्वंस के साथ हजारों मंदिरों ,सांस्कृतिक केन्द्रो को नष्ट भ्रष्ट किया और इसी का परिणाम यह रहा कि हमारे पुरखों को भी सिद्धेश्वर से पलायन करना पडा.यह ऐताहासिक तथ्य है.
स्वतंत्रता के बाद यह सोमनाथ पश्चात दूसरा अवसर है कि पांच शताब्दियों के संघर्ष की परिणीति हमारे पक्ष में होकर कल श्री राम लला के मंदिर निर्माण प्रारंभ होगा.
आप सभी से निवेदन है कि पांच अगस्त को अपने आवास, कार्यालय आदि स्थानों पर दीपावली नुमा रोशनी कर भगवान श्री राम के प्रति श्रृद्धा व्यक्त करते हुए खुशियों का इजहार करे।

.भाईयों,,
हम कितने भाग्यशाली है,,
"हिन्दू धर्म में त्यौहार तो प्रत्येक वर्ष आते हैं,, कुंभ,, महायज्ञ,, जैसे महापर्व भी जीवन में अनेक बार आते हैं,,,, किन्तु इस बार ""प्रभु श्रीराम"" की जन्मभूमि पर मंदिर निर्माण प्रारंभ हो रहा है।
इस "शुभ अवसर" की प्रतीक्षा में "अनेक पीढ़ियां समाप्त हो गई है।
लाखों रामभक्तो,,संतों,, कारसेवकों को अपने प्राणों की आहुति देनी पड़ी। इस महापर्व की महत्ता उन "महान आत्माओं"के अतिरिक्त कौन जान सकता है।
शताब्दियों से प्रतीक्षारत शुभ अवसर के हम साक्षी हो रहे हैं,,,
हमे इस "महात्यौहार" को इस प्रकार मनाना है कि यह हमें जीवन भर याद रहे।
5 अगस्त को 12:15 बजे हर मंदिर में आरती हो। "व्यक्तिगत दुरी का पालन करते हुए अपने समीप के मंदिर मे,, मंदिर में,,प्रांगण में,, मंदिर के सामने,, जहां स्थान मिले दूरी रखकर सम्मिलित हो।।
5 अगस्त को प्रत्येक घर रंगोली बने,, वंदन वार लगायें,,,कम से कम "11" दीपक लगाएं।।
अपने घरों पर "रामध्वजा"(भगवा) लहरायें।।
""इसके अतिरिक्त आपको ज्ञात है कि हमें अपना महा- उत्सव कैसे मनाना है""!!!!
-।। जय श्री राम।।-


आ गई वह शुभ घड़ी - 5 अगस्त 2020

"आ गई वह शुभ घड़ी - 5 अगस्त 2020 को राममंदिर ही नहीं एक नए युग का भी है भूमिपूजन" यह भूमिपूजन और शिलान्यास न केवल मंदिर का है वरन एक नए युग का भी है। यह नया युग प्रभु श्रीराम के आदर्शों के अनुरूप नए भारत के निर्माण का है। यह युग मानव कल्याण का है। यह युग लोककल्याण हेतु तपोमयी सेवा का है। यह युग रामराज्य का है। भाव-विभोर करने वाले इस ऐतिहासिक अवसर पर प्रत्येक देशवासी का मन प्रफुल्लित होगा, स्मरण रहे प्रभु श्री राम का जीवन हमें संयम की शिक्षा देता है।



5 अगस्त 2020 को राम मंदिर भूमि पूजन की हार्दिक शुभकामनाएं

भाईयों,,
हम कितने भाग्यशाली है,,
"हिन्दू धर्म में त्यौहार तो प्रत्येक वर्ष आते हैं,, कुंभ,, महायज्ञ,, जैसे महापर्व भी जीवन में अनेक बार आते हैं,,,, किन्तु इस बार ""प्रभु श्रीराम"" की जन्मभूमि पर मंदिर निर्माण प्रारंभ हो रहा है।
 इस "शुभ अवसर" की प्रतीक्षा में "अनेक पीढ़ियां समाप्त हो गई है।
लाखों  रामभक्तो,,संतों,, कारसेवकों को अपने प्राणों की आहुति देनी पड़ी। इस महापर्व की महत्ता उन "महान आत्माओं"के अतिरिक्त कौन जान सकता है।
 शताब्दियों से प्रतीक्षारत शुभ अवसर के हम साक्षी हो रहे हैं,,,
   हमे इस "महात्यौहार" को इस प्रकार मनाना है कि यह हमें जीवन भर याद रहे।

   5 अगस्त को 12:15 बजे हर मंदिर में आरती हो। "व्यक्तिगत दुरी का पालन करते हुए अपने समीप के मंदिर मे,, मंदिर में,,प्रांगण में,, मंदिर के सामने,, जहां स्थान मिले दूरी रखकर सम्मिलित हो।।
  5 अगस्त को प्रत्येक घर रंगोली बने,, वंदन वार लगायें,,,कम से कम "11 दीपक लगाएं।।
"
  अपने घरों पर "रामध्वजा"(भगवा) लहरायें।।
  ""इसके अतिरिक्त आपको ज्ञात है कि हमें अपना महा- उत्सव कैसे मनाना है""!!!!
      -।। जय श्री राम।।-

function disabled

Old Post from Sanwariya