यह ब्लॉग खोजें

सोमवार, 13 सितंबर 2021

किन -किन धातुओं को मिलाकर चुंबक बनाते हैं?

लौह और निकल युक्त क्रोड के कारण हमारी धरती भी चुम्बकीय गुणों युक्त है।


प्राकृतिक रूप से चुम्बकीय गुणों युक्त लोहे का एक खनिज मेग्नेटाइट, जिसे लोडस्टोन भी कहते हैं, प्रथम ज्ञात चुम्बकीय पदार्थ था। साधारण मेग्नेटाइट चुम्बकीय गुणों युक्त नहीं रह पाता। किन्तु, मेग्हेमाइट (cubic

) युक्त मेग्नेटाइट (

) जिसमें टाइटेनियम, अल्युमीनियम और मैंग्नीज के आयनों की अशुद्धि है, स्थायी चुम्बकत्व वाले लोडस्टोन में मिलते हैं। ईसा पूर्व छठी शताब्दी के ग्रीक दार्शनिक थालेस ऑफ मिलेतुस (Thales of Miletus) को चुम्बकीय गुणों का वर्णन करने वाला पहला व्यक्ति मानते हैं। भारत में भी चुम्बक का विवरण लगभग इतना ही पुराना है। चौथी सदी ईसा पूर्व में चीन के साहित्य में भी इसका विवरण मिलता है। तथा चीन में ही ईसा पूर्व दूसरी शताब्दी में दिक्सूचक के रूप में लोडस्टोन का प्रयोग किया गया।

उत्तरी अमेरिका की ओल्मेक सभ्यता में चुम्बक के प्रयोग के प्राचीनतम प्रमाण मिलते हैं। यह लोडस्टोन

(लोहे और टाइटेनियम के अयस्क) से बना था।

लगभग सभी चुम्बकीय द्रव्यों का एक तापमान (जिसे क्यूरी तापमान कहते हैं — पियरे क्यूरी के सम्मान में) से अधिक तापमान पर स्थाई चुम्बकीय गुण समाप्त हो जाता है।


वर्तमान समय में स्थाई चुम्बकीय गुणों वाले अनेक द्रव्य हैं। इनमें प्रमुख हैं :

१. अल्निको (Alnico)

अल्युमिनियम, निकल तथा कोबाल्ट की मिश्र-धातु। इसमें ८–१२% Al (अल्युमिनियम), १५–२६% Ni (निकल), ५–२४% Co (कोबाल्ट), ०-६% Cu (ताम्र), ०-१% Ti (टाइटेनियम), तथा शेष Fe (लौह) होता है। इस मिश्रधातु से बने चुम्बकों से शक्तिशाली स्थाई चुम्बक १९७० के उपरान्त ही बन पाए।पहली माइक्रोवेव ओवन में अल्निको चुम्बक ही काम में लिए गए।

२. फैराइट

यह एक प्रकार का सैरामिक पदार्थ है। इसमें आयरन ऑक्साइड (

, जंग) में कम मात्रा में स्ट्रोंसियम (strontium), बेरियम (barium), मैंग्नीज (manganese), निकल (nickel), तथा यशद (zinc) में से एक या अधिक धातुओं के साथ मिला कर पकाया जाता है। यह विद्युत के कुचालक हैं, अतः इनका उपयोग ट्रांसफार्मर, विद्युत मोटर आदि में किया जाता है।

स्ट्रोंसियम तथा बेरियम के फैराइट विद्युत उपकरणों में सामान्यतः प्रयोग किए जाते हैं।

३, समेरियम-कोबाल्ट चुम्बक (samarium–cobalt (SmCo))

इन्हें १९६० में विकसित किया गया। समेरियम तथा कोबाल्ट १:५ अथवा २:१७ में मिश्रित किए जाते हैं। इन्हे हैडफोन, उच्च श्रेणी की विद्युत मोटरों, टर्बो उपकरणों आदि में प्रयोग किया जाता है।

४. नियोडियम चुम्बक

१९८४ में नियोडियम चुम्बक बनाए गए जोकि सर्वाधिक शक्तिशाली चुम्बकीय गुणों युक्त हैं। यह नियोडियम (Nd), लौह (Fe) तथा बोरोन (B) का २:१४:१ मोलर अनुपात की मिश्रधातु है। यह कम्प्यूटर हार्डडिस्क, शक्तिशाली छोटे जनरेटर आदि में प्रयोग आते हैं। इनमें सरलता से जंग लगती है, अतः इनपर अन्य पदार्थों का लेप लगाया जाता है।


यहाँ स्थाई चुम्बकीय गुणों वाले कुछ द्रव्यों का उल्लेख दिया गया है, जिन्हें अधिक से कम क्यूरी तापमान के आधार पर क्रम में सजाया गया है:

पदार्थ क्यूरी-ताप (॰ काल्विन)

Co (कोबाल्ट धातु) — १३८८॰

Fe (लौह) — १०४३॰

(फैरस-फैरिक ऑक्साइडों का मिश्रण) — ८५८॰

(निकल-फैरिक ऑक्साइडों का मिश्रण) — ८५८॰

(क्युप्रस-फैरिक ऑक्साइडों का मिश्रण) — ७२८॰

(मेग्नीशियम-फैरिक ऑक्साइडों का मिश्रण) — ७१३॰

MnBi (मैंग्नीज-बिस्मथ मिश्रधातु) — ६३०॰

Ni (निकल) — ६२७॰

MnSb (मैंग्नीज-स्टैबियम मिश्रधातु) — ५८७॰

(मैंग्नीज-फैरिक ऑक्साइडों का मिश्रण) — ५७३॰

(यिट्रियम आक्साइड-फैरस पेन्टाक्साइड) — ५६०॰

(क्रोमियम ऑक्साइड) — ३८६॰

MnAs (मैंग्नीज-आर्सेनिक मिश्रधातु) — ३१८॰

Gd (गैडेलियम धातु) — २९२॰

सिद्धान्ततः इन सभी पदार्थो के सामान्य ताप पर आकर्षित करने वाले स्थाई चुम्बक बनाए जा सकते हैं।


इनके अतिरिक्त कुछ पदार्थ विद्युत चुम्बकीय होते हैं। तथा कुछ अस्थाई रूप से चुम्बकीय, इनके चुम्बकीय गुण शीघ्रतापूर्वक समाप्त हो जाते हैं।


वास्को दा गामा ने भारतीय नाविकों के चुम्बकीय दिक्सूचक यंत्रों के प्रयोग का विवरण दिया है।

भारतीय परम्परा में चुम्बक को कान्तलोह भी कहा गया है।

नागार्जुन कृत रसरत्नाकर, रसरत्नसमुच्चय, सोमदेव कृत रसेन्द्रचुडामणि, भावप्रकाश आदि ग्रंथों में कान्तलोह अथवा चुम्बक का विवरण दिया है। यह ग्रंथ नवीं से सोलहवीं शताब्दी के मध्य लिखे गए हैं।

चुम्बक का विवरण रसेन्द्रचूडामणि: (सोमदेव रचित) में इस प्रकार किया गया है :

कान्तलोहं चतुर्धोक्तं रोमकं भ्रामकं तथा ।
चुम्बकं द्रावकं चेति तेषु श्रेष्ठं परं परम् ॥ १४.८८ ॥

विन्ध्याद्रौ चुम्बकाश्मानश्चुम्बन्त्यायसकीलकम् ।
क्षिप्रं समाहरत्येव यूनां चित्तमिवाङ्गना ॥ १४.९१ ॥

आयुर्वेदप्रकाशः में

अथ द्वितीयोऽध्याय: ॥ अथोपरसा कथ्यन्ते । गन्धो हेिङ्गुलमभ्रतालकशिलाः स्रोतोञ्जनं टङ्कणं राजावर्तकचुम्बकौ च स्फटिका शङ्खः खटी गैरिकम् । कासीसं रसकं कपर्दसिकताबोलाश्व कडुष्ठक सौराष्ट्री च मता अमी उपरसाः स्रुतस्य केिचिद्गुणैः । तुल्याः स्युर्यदि ते वेिशोध्य विधिना संसाधिताः सेवितास्तत्तद्रोगह्वरानुपानसहितैर्योगैश्चिरायुःप्रदाः ॥ १ ॥

अथ चुम्बक: । स तु पाषाणजाति: । उक्तं च कान्तलोहाश्मभेदाः स्युधुम्बकभ्रामकादय: । चुम्बक: कान्तपाषाणोऽवँस्कान्तो लोह्वकर्षकः ॥ ११ ॥

भावप्रकाशः के पूर्वखण्ड में भावप्रकाशनिघण्टुः के धातूपधातुरसोपरसरत्नोपरत्नविषोपविषवर्गः (धातु, उपधातु रसों तथा रसरत्नों, विष तथा उपविष वर्ग) में

चुम्बकः कान्तपाषाणोऽयस्कान्तो लौहकर्षकः

चुम्बको लेखनः शीतो मेदोविषगरापहः १४५



स्रोत — हिन्दी तथा अंग्रेजी विकिपीडिया

आखिर यह डार्क वेब क्या बला है ?


डार्क वेब से सामान्य लोग अनजान बने रहें यही उनके लिए अच्छा है क्यों? क्योंकि यह जगह उनके लिए है ही नहीं, यह तो लॉ एनफोर्समेंट एजेंसीज़, जासूस, हैकर इत्यादि लोगों के लिए है। यहाँ जो काम होते हैं उनसे सामान्य जन का कोई सरोकार नहीं होता।

डार्क वेब क्या है यह जानने के पहले कुछ बातें पता होनी चाहिए। इंटरनेट पर जितना भी डाटा संग्रहित है उसे सामान्यतः तीन भागों में विभाजित किया गया है जिनके नाम इस प्रकार हैं -

सरफेस वेब, डीप वेब और डार्क वेब

चलिए तीनों के बारे में संक्षेप में जानते हैं

सरफेस वेब - दैनिक जीवन में हम इंटरनेट पर सर्च इंजन के माध्यम से जो भी काम करते हैं जैसे-कि ऑनलाइन खरीदी करना, कोरा पर प्रश्न करना उनके उत्तर पढ़ना, यह सारे क्रियाकलाप सरफेस वेब पर हो रहे होते हैं। माना जाता है कि वेब का ४% भाग ही सरफेस वेब कहलाता है।

डीप वेब - सभी प्रकार के डेटाबेस जो डाटा स्टोर करते हैं वह सब डीप वेब का भाग होता है इसे केवल अधिकृत लोग ही एक्सेस कर सकते हैं।

डार्क वेब - डीप वेब के अंतर्गत ही एक छिपी हुई दुनिया है इसे हम इंटरनेट का अंडरवर्ल्ड कह सकते हैं। इसको डार्क वेब इसीलिए कहते हैं क्योंकि यहाँ काले काम होते हैं, काले काम जैसे-कि मानव तस्करी, नशीले पदार्थों की खरीद-बिक्री, अवैध हथियारों की खरीद-बिक्री, कॉन्ट्रैक्ट किलिंग के लिए कॉन्ट्रैक्ट लेने-देने इस प्रकार के काम यहाँ होते हैं। हैकर लोग जो डेटा चुराते हैं उसको वे डार्क वेब पर ही बेचते हैं और कुछ लोग हैं जो यह डेटा खरीदते भी हैं।

हम दैनिक जीवन में हम गूगल क्रोम, माइक्रोसॉफ्ट एज, फायरफॉक्स इत्यादि वेब ब्राउज़र्स का उपयोग करते हैं इनके द्वारा डार्क वेब पर मौजूद वेबसाइट्स को एक्सेस नहीं किया जा सकता इसके लिए हमें विशेष सॉफ्टवेयर्स की आवश्यकता होती है जैसे-कि tor ब्राउज़र।

डार्क वेब पर सामान्य लोगों का जाना कितना खतरनाक है

डार्क वेब का एक्सेस करने के लिए आपको किसी की अनुमति नहीं टेक्नोलॉजी चाहिए होती है। टेक्नोलॉजी जो आपको इंटरनेट की इस अँधेरी दुनिया में ले जाए और सुरक्षित भी रखे। सामान्य सर्च इंजन जैसे-कि गूगल; याहू; बिंग; डक डक गो इत्यादि और वेब ब्राउज़र यथा- क्रोम; एज; मोजिला इत्यादि डार्क वेब का एक्सेस नहीं दे सकते क्योंकि यहाँ उपस्थित वेबसाइट्स का डोमेन .com न होकर .onion होता है, जिन्हें एक्सेस करने के लिए विशेष सॉफ्टवेयर बनाए गए हैं जिनमें से एक तो है टोर, द अनियन राऊटर ( इस पर एक अलग से उत्तर लिख रहा हूँ, बहुत ही जल्द आपको पढ़ने को मिलेगा )

डार्क वेब में स्वयं को सुरक्षित रखना अति आवश्यक है क्योंकि डार्क वेब वह जगह है जहाँ हर प्रकार के अवैध काम होते हैं, हो सकता है जब आप डार्क वेब की सैर पर हों तो वहां आप स्वयं को डिस्काउंट रेट पर बिकते हुए देखें। कहने का तात्पर्य है कि बुरे हैकर्स लोगों से उनका निजी डाटा चुराकर डार्क वेब पर बेचने के लिए डाल देते हैं और लोग इसे खरीदते भी हैं।

डार्क वेब पर जाना खतरे से खाली नहीं होता यहाँ हानिकारक सॉफ्टवेयर की भरमार होती है जो वेबपेजेस के पीछे छिपे होते हैं, गलती से आपने किसी ऐसे पेज पर क्लिक कर दिया तो वह मैलवेयर आपके सिस्टम में प्रवेश कर सकता है।

यहाँ यदि आपने सावधानी नहीं रखी तो आपकी पहचान चोरी हो सकती है, इसीलिए यहाँ जाने के लिए छद्म नाम चाहिए होता है।


वैसे भी आम आदमी को डार्क वेब में जाने की क्या आवश्यकता! यह तो हैकर; लॉ इंफोर्स्मेंट एजेंसी; जासूस और अपराधियों इत्यादि के लिए है। सरफेस वेब में ही बहुत सारा कंटेंट भरा पड़ा है उसका आनंद लीजिए।

चित्र स्रोत [1]

फुटनोट

मोदी निजीकरण करके देश बेच रहे हैं।


आप सुबह उठकर चप्पल पहनते हैं। वह निजी कम्पनी ने बनाया है।

फिर वाशरुम जाते हैं, वह भी किसी निजी क्षेत्र ने ही बनाया है।

अब आप साबुन/ हैंडवाश से हाथ धोते हैं, वह भी निजी क्षेत्र ने बनाया है।

अब आप ब्रश उठाते हो और उस पर मंजन लगाते हो, वह भी निजी क्षेत्र ने बनाया है। 

अब आप बाहर निकलते हैं और तौलिये से मुह पोछते हैं और सोफे/ कुर्सी पर बैठते है, यह भी निजी क्षेत्र ने बनाया है। 

इसके बाद अब आप मोबाईल चलाते हैं और तीव्र गति से फेसबूक देख रहे होते हैं, यह सब भी निजी क्षेत्र ने बनाया है।

अब आपकी मिसेज़ आपके लिये नाश्ता बना रही हैं, आपकी मिसेज़ 😁 और वह नाश्ता भी निजी क्षेत्र के है।

जिस बर्तन में परोसा गया और जिस बार से उसे धुला गया और धुलने के लिये जिसको रखा भी गया, वह सब भी निजी क्षेत्र के है।

अब आप नहाने जाते हैं और शैम्पू, बाडी वाश, रेजर का इस्तेमाल करते हैं, सब भी निजी क्षेत्र का है।

नहाने के बाद आप जो तेल, क्रीम, पाउडर, कंघा आदि इस्तेमाल करते हैं, वह सब भी निजी क्षेत्र का है।

उसके बाद आप जो कपड़े, बेल्ट, टाई, पर्स पहनते हैं, वह भी निजी क्षेत्र का है।

अब आप अपने गाड़ी, कार आदि को स्टार्ट करते हैं या फिर आटो, टेम्पो, रिक्सा पकड़ते हैं, वह भी निजी क्षेत्र का है। 

अब आप उन 1% लोगों में नहीं हैं, जो सरकारी नौकर हैं, तो आप जिस गली, मुहल्ले, दुकान, माल, आफिस में जा रहे हैं, वह भी निजी क्षेत्र का है।

आप दोपहर में जो टिफ़िन लेकर गये थे खाने के लिये, वह भी निजी क्षेत्र का है। 

दोपहर के बाद आप थोड़ा चाय सिगरेट काफी के लिये आफिस के बाहर आते हैं, वह भी निजी क्षेत्र का है।

अब शाम हो आयी है, घर लौट रहे है, उसी निजी क्षेत्र के वाहन से...

शाम को बैठकर टीवी देख रहे हैं, कोई चैनल लगाया, पंखा चलाया रिलैक्स हुए, यह सब निजी क्षेत्र का है। 

अभी अभी दूध वाले ने आवाज लगाई, कपड़े धोने वाला कपड़ा लेकर आया, यह सब निजी क्षेत्र के हैं। 

अब आप अपने बच्चो के साथ बैठे हैं, बच्चो को सरप्राईज़ करने के लिये आपने अचानक कुछ चाकलेट और खिलौने निकाले, यह सब निजी क्षेत्र के हैं। 

अब आप अपने निजी पत्नी के साथ 😃 बच्चो के लेकर जिस टेबल कुर्सी पर बैठकर खा रहे हैं, वह भी निजी क्षेत्र का है।

अब 09 बज चुके हैं। आप ने गलती से NDTV लगा दिया वहा रवीश कुमार प्रकट हुए, वह भी निजी क्षेत्र के हैं।

उन्होने बताया की मोदी निजीकरण करके देश बेच रहे हैं।

अब आप अपने निजी पत्नी के साथ निजी क्षेत्र द्वारा बनाये बिस्तर और पलंग पर बैठकर इस निजीकरण से बेहद चिंतित हैं। आपकी रातों की नींद गायब है। 
ईश्वर आप का कल्याण करें।

बीमारी और बेरोज़गारी निवारण हेतु आईएमसी कंपनी की स्वदेशी व्यापार कार्यशाला संपन्न

आज कोरोना महामारी के कारण सबसे ज़्यादा प्रभावित एवं बेरोज़गार हुए भारत की आम जनता को दो मुख्य समस्याओं ने जकड़ा वो है

पहली बीमारी और दूसरी बेरोज़गारी

कोरोना से पहले भी भारत मे बीमारी के लिए आयुर्वेद प्रचलित था पर इस महामारी ने दूसरी सभी चिकित्सा पद्धतियों की पोल खोल दी और बीमारियों से निपटने के लिए लोगो को प्राचीन भारतीय चिकित्सा पद्धति आयुर्वेद की महत्ता समझ मे आई

बीमारी और बेरोज़गारी से निपटने के लिए स्वदेशी भारतीय कंपनी आईएमसी द्वारा दिनांक 12 सितंबर 2021 को श्रीराम एक्शीलेंसी होटल मे युवतियों और नवयुवको हेतु कार्यशाला का आयोजन किया जिसमे सिरसा से श्रीमान अजयमान, हरियाणा से सुखदेव सिंह, जोधपुर के स्टार एंबेसेडर सुरजीत सिंह, सोना मेडी हब हॉस्पिटल के संचालक डॉ अजय सिंह परिहार, डॉ सोनल परिहार एवं विभिन्न जिलो जिसमे बीकानेर, नोखा, बिलाडा, बालोतरा, उदयपुर, फलोदी, शेरगढ़, .भिनमाल, जालोर से कई युवक और युवतिया उपस्थित थे






जोधपुर के कंपनी के स्टार एंबेसेडर युवा विशाल संखवाया ने इस कार्यशाला को होस्ट किया



सर्व प्रथम सुश्री यति शर्मा ने गणेश वंदना देव श्रीगणेश से कार्यशाला का आरंभ किया एवं मुख्य अतिथि का स्वागत किया







जोधपुर के राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों द्वारा योगा प्रदर्शन किया गया  



अजयमान, सुखदेव सिंह, सुरजीत सिंह ने बेरोज़गारी से निपटने के लिए टीम वर्क के महत्व के बारे मे डाइरेक्ट सेलिंग हेतु युवाओं को तकनीक और गुर बताए की किस प्रकार ज़ीरो इनवेस्टमेंट से भी आयुर्वेदिक व स्वदेशी वस्तुओं को घर से व्यापार प्रारंभ किया जा सकता है |

जोधपुर मे कंपनी के स्टार एंबेसेडर विशाल संखवाया जिन्होने बहुत ही कम समय मे पूरे राजस्थान मे 10000 से अधिक युवाओं को स्वदेशी एवं आयुर्वेदिक वस्तुओं का रोज़गार प्रारंभ करवा चुके है |



डॉ सोनल परिहार व डॉ अजय सिंह परिहार द्वारा कंपनी के स्किनकेअर और हेल्थकेअर प्रॉडक्ट की गुणवत्ता की प्रसंशा की| 



कार्यक्रम मे युवतियों मे भी अधिक उत्साह देखा गया| डॉ सोनल परिहार द्वारा स्टेज पर रोज़गार मे अग्रणी युवतियों द्वारा किए जा रहे सामूहिक नृत्य मे युवतियों के साथ मे शिरकत कर कार्यक्रम मे ज़्यादा संख्या मे आई हुई युवतियों को प्रोत्साहित किया एवं आभार व्यक्त किया|






कंपनी के अभिषेक शर्मा, श्रीमती वंदना शर्मा ने डॉ सोनल परिहार व डॉ अजय सिंह परिहार को मालाओं से स्वागत किया|


कंम्पनी मे सबसे कम उम्र के राजा लखारा जो की 17 वर्ष की उम्र मे पढ़ाई के साथ साथ डाइरेक्ट सेलिंग मे 50 से ज़्यादा युवाओं की टीम को घर बैठे रोज़गार शुरू कराकर एक उदाहरण प्रस्तुत किया,
आईएमसी के इस रोज़गार पद्धति द्वारा डाइरेक्ट सेलिंग के इस रोज़गार मेले के रूप मे आयोजित इस कार्यक्रम मे कई युवाओं एवं युवतियों ने भाग लिया इसमे जोधपुर मे कंपनी के मुख्य कार्यकर्ताओं जिसमे अभिषेक शर्मा, श्रीमती वंदना शर्मा, सोमाराम, विवेक शाह, सुश्री बिंदु शर्मा, श्रीमती अरुणा, संजय लखारा, श्रीमती कांता, सुश्री सुमित्रा, श्रीमती मनीषा परिहार, रतन लाल राठी, नारायण माली, धीरेन्द्र रावत, मनोज लखारा, प्रशांत सोनी,  डॉ कमलेश सोनी, जयप्रकाश खींची, धन्नाराम चौधरी (नोखा), बाबूलाल प्रजापत (पाली), प्रेम सिंह नरूका (जैसलमेर), कमल किशोर दाधीच (बिलाडा), सुश्री गायत्री गिरी (बीकानेर) आदि ने कार्यशाला मे युवक युवतियों को रोज़गार हेतु प्रोत्साहित किया|



इस कार्यशाला से कई युवतियों एवं नवयुवको को रोज़गार हेतु दिशा मिलेगी एवं भारत मे बीमारी एवं बेरोज़गारी के निवारण हेतु किए जा रहे इस महान प्रयास से अब तक कंपनी द्वारा राजस्थान मे भी कई आयुर्वेदिक शिविरों का आयोजन सफलतापूर्वक किया जा चुका है 













रविवार, 12 सितंबर 2021

सास और बहू


*🌳🦚आज की कहानी🦚🌳*


*💐💐सास और बहू💐💐* 

अरे मधु  ... वट सावित्री के व्रत के दिन भी तूने मेंहदी नहीं लगाई... पहले तो हमेशा लगाती थी.... और वो तेरी शादी वाली लाल चुनरी भी नहीं पहनी आज  ....।,,

" वो आंटी जी.... बस जल्दी जल्दी में भूल गई  । ,,

  कहकर मधु नजरें चुराकर आगे जाकर अपनी पूजा करने लगी  । दर असल उसे काम काम में याद ही नहीं रहा कि मेंहदी लगानी है, लेकिन रह रहकर उसका ध्यान भी   मंदिर में आई बाकी औरतों के हाथों पर जा रहा था  ।  सबके हाथों में रची मेंहदी देखकर आज उसे अपनी सासु माँ की बहुत याद आ रही थी....। कैसे हर त्यौहार के पहले दिन ही वो बोलने लगती थीं  , " बहु.... मेंहदी जरूर लगा लेना । त्यौहार पर खाली हाथ! अच्छे नहीं लगते  .... ।,,

सास की इस बात पर मधु को बहुत खीझ भी आती थी।    वो बुदबुदाती रहती  " घर के काम करूँ या मेंहदी लगाकर बैठ जाऊँ??? ,,

सासु माँ भी शायद उसके मन की बात समझ जाती थी और कहतीं,
   " अरे बहु.. आजकल तो रेडिमेड मेंहदी की कीप आती हैं.. आधे घंटे में ही रच भी जाती हैं। हमारे टाइम में तो खुद ही मेंहदी घोल कर कीप बनानी पड़ती थी ।  ऊपर से कम से कम तीन चार घंटे तक उसे सुखाना भी पड़ता था   ।
  ....  चाय  वाय तो में भी बना दूंगी तूं जा मेंहदी लगा ले।   ,,

  उनके बार बार टोकने पर मधु मेंहदी लगा लेती थी ।  जब सुबह अपने गोरे हाथों में रची हुई मेंहदी देखती तो खुश भी हो जाती थी  । मौहल्ले की सारी औरतें जब उसकी मेंहदी की तारिफ़ करती थीं तो उसे अपनी सासु माँ पर बहुत प्यार आता था...।

  मंदिर से घर वापस आकर मधु चुपचाप बैठ गई।   थोड़ी देर में मधु का बेटा आरव भागते हुए आया और बोला, " मम्मी मम्मी... कुछ खाने को दो ना । ,,

  " बेटा वहाँ बिस्किट रखे हैं अभी वो खा लो।   ,,

" मुझे नहीं खाने बिस्किट..। पहले तो आप मठरी और लड्डू बनाती थीं लेकिन दादी के जाने के बाद क्यों नहीं बनातीं । ,, आरव ने मुंह फुलाते हुए कहा।  

मधु चुप थी..... कहती भी क्या?? सच में सास के जाने के बाद उसने मठरी और लड्डू नहीं बनाए थे । सासु माँ तो पीछे पड़ी रहती थीं, " बहु घर में बनाई हुई चीजें अच्छी रहती हैं और साथ साथ बरकत भी करती हैं   ।  घर में अचानक से कोई मेहमान आ जाए तो भी चाय के साथ नाश्ते के लिए बाहर नहीं भागना पड़ता।   ,,

मधु को उस वक्त उनकी बातें अच्छी नहीं लगती थीं  । वो कहती  , " आजकल सब कुछ रेडिमेड भी तो आता है... ये सब बनाने के चक्कर में सारा दिन निकल जाता है । ,,

लेकिन सासु माँ नहीं मानती और खुद ही मठरी बनाने लग  जातीं ।  फिर मधु को ना चाहते हुए भी ये सब बनवाना पड़ता था ।

   ये सब बातें याद करते करते मधु अनमनी हो रही थी । घर के काम करते करते दोपहर हो गई थी । अचानक से उसका सर घूमने लगा तब उसे याद आया कि उसने सुबह से पानी भी नहीं पीया है ।

जब उसकी सास थीं तो व्रत वाले दिन सुबह से ही पीछे पड़ जाती थीं ।
   कहतीं  " पहले थोड़ा जूस निकाल कर पी ले फिर घर के काम कर लेना ।  नहीं तो गर्मी में चक्कर आने लगेगा।   ,,

आज ये सब बातें मधु को अंदर ही अंदर कचोट रही थीं । उसे हमेशा अपनी सास का टोकना अच्छा नहीं लगता था। लेकिन अब उसे टोकने वाला कोई नहीं था । फिर भी वो खुश नहीं थी।

  कहीं बाहर जाने से पहले भी उसे अब दस बार सोचना पड़ता है। घर के सारे काम करके जाओ फिर आते ही फिर से काम में जुट जाओ। यहाँ तक की घर की चिंता भी लगी रहती है कि कहीं कुछ खुला तो नहीं छोड़ आई  । कहीं कपड़े छत पर तो नहीं रह गए ।

सब की नजरों में तो वो आज आजाद थी लेकिन वो कितना बंध गई है ये बात उसके अलावा कोई नहीं जानता था... ।

दोस्तों, हमारे बड़ो का साथ हमारे सर पर छत्रछाया सा होता है जो हमेशा हमारे लिए कवच की तरह काम करता है ... लेकिन उनकी अहमियत को हम नजर अंदाज करते रहते हैं । जब वो हमसे दूर हो जाते हैं तब उनकी कमी का एहसास हमें पल पल होता रहता है.... ।

*सदैव प्रसन्न रहिये।*
*जो प्राप्त है, पर्याप्त है।।*

🙏🙏🙏🙏🌳🌳🌳🙏🙏🙏🙏🙏

function disabled

Old Post from Sanwariya