आज कोरोना महामारी के कारण सबसे ज़्यादा प्रभावित एवं बेरोज़गार हुए भारत की आम जनता को दो मुख्य समस्याओं ने जकड़ा वो है
पहली बीमारी और दूसरी बेरोज़गारी
कोरोना से पहले भी भारत मे बीमारी के लिए आयुर्वेद प्रचलित था पर इस महामारी ने दूसरी सभी चिकित्सा पद्धतियों की पोल खोल दी और बीमारियों से निपटने के लिए लोगो को प्राचीन भारतीय चिकित्सा पद्धति आयुर्वेद की महत्ता समझ मे आई
बीमारी और बेरोज़गारी से निपटने के लिए स्वदेशी भारतीय कंपनी आईएमसी द्वारा दिनांक 12 सितंबर 2021 को श्रीराम एक्शीलेंसी होटल मे युवतियों और नवयुवको हेतु कार्यशाला का आयोजन किया जिसमे सिरसा से श्रीमान अजयमान, हरियाणा से सुखदेव सिंह, जोधपुर के स्टार एंबेसेडर सुरजीत सिंह, सोना मेडी हब हॉस्पिटल के संचालक डॉ अजय सिंह परिहार, डॉ सोनल परिहार एवं विभिन्न जिलो जिसमे बीकानेर, नोखा, बिलाडा, बालोतरा, उदयपुर, फलोदी, शेरगढ़, .भिनमाल, जालोर से कई युवक और युवतिया उपस्थित थे
जोधपुर के कंपनी के स्टार एंबेसेडर युवा विशाल संखवाया ने इस कार्यशाला को होस्ट किया
सर्व प्रथम सुश्री यति शर्मा ने गणेश वंदना देव श्रीगणेश से कार्यशाला का आरंभ किया एवं मुख्य अतिथि का स्वागत किया
जोधपुर के राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों द्वारा योगा प्रदर्शन किया गया
अजयमान, सुखदेव सिंह, सुरजीत सिंह ने बेरोज़गारी से निपटने के लिए टीम वर्क के महत्व के बारे मे डाइरेक्ट सेलिंग हेतु युवाओं को तकनीक और गुर बताए की किस प्रकार ज़ीरो इनवेस्टमेंट से भी आयुर्वेदिक व स्वदेशी वस्तुओं को घर से व्यापार प्रारंभ किया जा सकता है |
जोधपुर मे कंपनी के स्टार एंबेसेडर विशाल संखवाया जिन्होने बहुत ही कम समय मे पूरे राजस्थान मे 10000 से अधिक युवाओं को स्वदेशी एवं आयुर्वेदिक वस्तुओं का रोज़गार प्रारंभ करवा चुके है |
डॉ सोनल परिहार व डॉ अजय सिंह परिहार द्वारा कंपनी के स्किनकेअर और हेल्थकेअर प्रॉडक्ट की गुणवत्ता की प्रसंशा की|
कार्यक्रम मे युवतियों मे भी अधिक उत्साह देखा गया| डॉ सोनल परिहार द्वारा स्टेज पर रोज़गार मे अग्रणी युवतियों द्वारा किए जा रहे सामूहिक नृत्य मे युवतियों के साथ मे शिरकत कर कार्यक्रम मे ज़्यादा संख्या मे आई हुई युवतियों को प्रोत्साहित किया एवं आभार व्यक्त किया|
कंपनी के अभिषेक शर्मा, श्रीमती वंदना शर्मा ने डॉ सोनल परिहार व डॉ अजय सिंह परिहार को मालाओं से स्वागत किया|
कंम्पनी मे सबसे कम उम्र के राजा लखारा जो की 17 वर्ष की उम्र मे पढ़ाई के साथ साथ डाइरेक्ट सेलिंग मे 50 से ज़्यादा युवाओं की टीम को घर बैठे रोज़गार शुरू कराकर एक उदाहरण प्रस्तुत किया,
आईएमसी के इस रोज़गार पद्धति द्वारा डाइरेक्ट सेलिंग के इस रोज़गार मेले के रूप मे आयोजित इस कार्यक्रम मे कई युवाओं एवं युवतियों ने भाग लिया इसमे जोधपुर मे कंपनी के मुख्य कार्यकर्ताओं जिसमे अभिषेक शर्मा, श्रीमती वंदना शर्मा, सोमाराम, विवेक शाह, सुश्री बिंदु शर्मा, श्रीमती अरुणा, संजय लखारा, श्रीमती कांता, सुश्री सुमित्रा, श्रीमती मनीषा परिहार, रतन लाल राठी, नारायण माली, धीरेन्द्र रावत, मनोज लखारा, प्रशांत सोनी, डॉ कमलेश सोनी, जयप्रकाश खींची, धन्नाराम चौधरी (नोखा), बाबूलाल प्रजापत (पाली), प्रेम सिंह नरूका (जैसलमेर), कमल किशोर दाधीच (बिलाडा), सुश्री गायत्री गिरी (बीकानेर) आदि ने कार्यशाला मे युवक युवतियों को रोज़गार हेतु प्रोत्साहित किया|
इस कार्यशाला से कई युवतियों एवं नवयुवको को रोज़गार हेतु दिशा मिलेगी एवं भारत मे बीमारी एवं बेरोज़गारी के निवारण हेतु किए जा रहे इस महान प्रयास से अब तक कंपनी द्वारा राजस्थान मे भी कई आयुर्वेदिक शिविरों का आयोजन सफलतापूर्वक किया जा चुका है
जय श्री कृष्णा, ब्लॉग में आपका स्वागत है यह ब्लॉग मैंने अपनी रूची के अनुसार बनाया है इसमें जो भी सामग्री दी जा रही है कहीं न कहीं से ली गई है। अगर किसी के कॉपी राइट का उल्लघन होता है तो मुझे क्षमा करें। मैं हर इंसान के लिए ज्ञान के प्रसार के बारे में सोच कर इस ब्लॉग को बनाए रख रहा हूँ। धन्यवाद, "साँवरिया " #organic #sanwariya #latest #india www.sanwariya.org/
यह ब्लॉग खोजें
सोमवार, 13 सितंबर 2021
बीमारी और बेरोज़गारी निवारण हेतु आईएमसी कंपनी की स्वदेशी व्यापार कार्यशाला संपन्न
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
function disabled
Old Post from Sanwariya
- ► 2024 (357)
- ► 2023 (420)
- ► 2022 (477)
-
▼
2021
(536)
-
▼
सितंबर
(50)
-
▼
सित॰ 13
(12)
- ऋषि पंचमी और श्रावण पूर्णिमा रक्षाबंधन में एक खास ...
- घर की छत का करे सदुपयोग, सब्जी उगाकर बढ़ाये धनयोग, ...
- शुरू करें व्यापार , कमाए बेशुमार ,नही लगेगी पूंजी ...
- गाँव कोई पिछड़े अज्ञानियों के दडबे नही अपितु लाखों...
- जलग्रस्त क्षेत्रों में सुगन्धित खस की खेती।
- कैसे पता करें कि कोई हमारे फोन में सेंध लगा रहा है...
- YouTube ऐप्प खोलने पर दिखने वाला विकल्प YouTube शॉ...
- मैं आज फिर हाज़िर हूं आपके सामने एक नया गैजेट(समान...
- किन -किन धातुओं को मिलाकर चुंबक बनाते हैं?
- आखिर यह डार्क वेब क्या बला है ?
- मोदी निजीकरण करके देश बेच रहे हैं।
- बीमारी और बेरोज़गारी निवारण हेतु आईएमसी कंपनी की स...
-
▼
सित॰ 13
(12)
-
▼
सितंबर
(50)
- ► 2020 (341)
- ► 2019 (179)
- ► 2018 (220)
- ► 2012 (671)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी करें
टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.