यह ब्लॉग खोजें

रविवार, 9 फ़रवरी 2014

अखंड भारत का अखंड पर्व !!- 14 Feb मातृ-पितृ पूजन दिवस

अखंड भारत का अखंड पर्व !!
7 Feb धारणा दिवस
8 Feb भावना दिवस
9 Feb सेवा दिवस
10 Feb संस्कार दिवस
11 Feb संकल्प दिवस
12 Feb सत्कार दिवस
13 Feb श्रद्धा दिवस
14 Feb मातृ-पितृ पूजन दिवस

मित्रों ! #सभी_लोग_अपनी_Timeline_पर_Copy_Paste_करके_डालें ।
हरी ॐ
#Share_Share_Share

कैसे राष्ट्रवादी हैं सब ....??

कैसे राष्ट्रवादी हैं सब ....??
कांग्रेस, आरक्षण, भाजपा,सपा, आपा पर 'राष्ट्रवादिता' में धुंआ उठने लगता है पर बिना राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे के ओलंपिक से निलंबित भारत के शामिल होने पर सुगबुगाहट तक नहीं होती...?
मोदी की रैली या राहुल की बकलोली पर सबके पेज, पोस्ट भरे हुए हैं किंतु राष्ट्रीय सम्मान के विषय पर,,, भारत के अपमान पर सब चुप....??
यह अज्ञानता है या संकीर्ण और कूटरचित राष्ट्रवादिता ...??
निर्णय आप ही करें...
क्योंकि मैं निरा कूढ़मगज अपने भाव कहने लायक ही नहीं रहा, क्योंकि कुछ cock eyed सोच के बंधु इसमें भी लोकप्रियता का मंगतापन ढूंढ लेते हैं जैसे अपनी भावना व्यक्त करने पर मैं सुपर डुपर लोकप्रिय बन जाऊंगा और लोकसभा टिकट से लेकर ,राज्यसभा सदस्यता,गवर्नर पद या क्रांतिकारी प्रवक्ता पद लेकर मेरे घर के बाहर लाईनें लगी होंगी....??
मूरख बंधुओं .... राष्ट्रवादिता बोलने का ही भाव नहीं, राष्ट्र के सम्मान, अपमान से जुडे हर बिंदु पर अत्यधिक संवेदनशीलता होती है जिसमें गलती और क्षमा दोनों का स्थान नहीं तथा नजरअंदाज करने वाला हर नागरिक राष्ट्रद्रोही ही होता है...!!

 
जो सहमत नहीं मुझे अपनी मित्र सूची से निकाल बाहर करे, किंतु यदि सहमत हैं तो विचार करने का कष्ट करें....!!

नमस्ते सदा वत्सले मातृभूमे

सभी लुटेरी संस्थाओँ का प्रबल विरोध करके देश को लुटने से बचाने में अपना सहयोग दे।

ISKCON ( International Society of Krishna Consiousness ) एक
AMERICAN संस्था है जिसने अनेक देश में कृष्ण भगवान के मंदिर खोले हुए है और ये मँदिर AMERICA की कमाई के सबसे बड़े  SOURCE है क्योँकि इन मंदिर पर INCOME TAX भी नही है । ये  संस्था लोगो की अंधभक्ति का फ़ायदा उठ खरब डॉलर इन मंदिर में आनेवाले चढ़ावे के माध्यम से AMERICA ट्रान्सफर कर देती है और दुर्भाग्य से इस  लुटेरी ISKCON संस्था के सबसे ज्यादा मंदिर भारत में है। आपको जानकर  आश्चयॅ होगा कि AMERICA की COLGATE कंपनी एक साल में जितना COLGATE कँपनी जितना NET PROFIT AMERICA  भेजती है उससे 3 गुना ज्यादा अकेले BANGLORE का ISKCON मंदिर भारत  का पैसा AMERICA Transfer कर देता है!। और BANGLORE से  भी बड़ा मंदिर दिल्ली में है, और दिल्ली से भी बड़ा मंदिर मुंबई में है और उससे भी बड़ा मंदिर मथुरा में हो गया है भगवान कृष्ण की छाती पर । और वहाँ धुआँधार चढ़ावा आता है ।
 कृपया ISKCON और इस तरह की सभी लुटेरी संस्थाओँ का प्रबल विरोध
करके देश को लुटने से बचाने में अपना सहयोग दे।

इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर कर...

Dhanyawad
मन्दिरो में दान देने वाले हिन्दू भाइ-बहन सुप्रीम कोर्ट की ये न्यूज़ पढ़े....

आप सोचते हैं कि मन्दिरों में किया हुआ दान, पैसा/सोना,..इत्यादि हिन्दू धर्म के उत्थान के लिए काम आ रहा है ओर आपको पुन्य मिल रहा है तो आप निश्चित ही बड़े भोले... हैं।

कर्नाटक सरकार के मन्दिर एवं पर्यटन विभाग (राजस्व) द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार 1997 से 2002 तक पाँच साल में कर्नाटक Congress सरकार को राज्य में स्थित मन्दिरों से  “सिर्फ़ चढ़ावे में” 391 करोड़ की रकम प्राप्त हुई, जिसे निम्न मदों में खर्च किया गया-

1) मुस्लिम मदरसा उत्थान एवं हज मक्का मदिना सब्सिडी, विमान टिकट – 180 करोड़ (यानी 46%)
2) ईसाई चर्च को अनुदान (To convert poor Hindus into Christian) – 44 करोड़ (यानी 11.2%)
3) मन्दिर खर्च एवं रखरखाव – 84 करोड़ (यानी 21.4%)
4) अन्य – 83 करोड़ (यानी 21.2%)
कुल 391 करोड!!!!!

ये तो सिर्फ एक राज्य का हिसाब हैं....

सबसे अमीर- तिरुपति बालाजी, शिर्डि साइबाबा, ये दोनों मन्दिर Congress के कब्जे में है.... हर रोज हजारों करोड़ों पैसा/सोना दान ...सच हिन्दुओं को ही पता नहीं चलेगा...

भगवत् गीता मे भगवान ने बताया हैं कि दान देते वक्त अपनी विवेक बुद्धि से दान दे...ताकि वह समाज/देश की भलाई में इस्तेमाल हो, नहीं तो दानि पाप का ही भागीदार है....

हिन्दुओं के पैसों से, हिन्दुओं के ही विनाश का षड्यंत्र ६० साल से चल रहा है, ओर यह सच्चाई हिन्दुओं को पता ही नहीं....

कृपया अधिक से अधिक हिन्दुओ को भेजे तथा उन्हें 🚩जागरूक करें.🚩
🚩जय श्री कृष्ण !🚩

function disabled

Old Post from Sanwariya