यह ब्लॉग खोजें

रविवार, 1 जनवरी 2017

भीम एप्प BHIM app का उपयोग कैसे करें #digital India

✔ *भीम एप्प का उपयोग कैसे करें।*
1. सबसे पहले Google Play Store से BHIM App Download करें। 2. उसके बाद अपने Bank Account को इस App में Register करें। 3. Register करने के साथ अपने लिए एक UPI Pin Set Up करें।
4. User का Mobile Number ही उसके Payment का Address होगा।
5. एक बार आपका Registration पूरा होने के बाद आप अपने Transaction BHIM App में शुरू कर सकते हैं।

✔ *BHIM App द्वारा पूरी जानकारी भीम एप्प पैसे कैसे भेज सकते हैं और प्राप्त कर सकते हैं ??*
1. BHIM App पर अपने आप अपने दोस्तों, दूर बैठे परिवार के लोगों और उपभोगताओं को भी भेज सकते हैं। 2.भीम एप्प पर सभी Transaction Registered मोबाइल नंबर यानि की Payment Address पर भेजा जा सकता है। 3.आप बिना UPI सुविधा वाले बैंकों में भी पैसे Transfer कर सकते हैं।
उसके लिए आप MMID और IFSC सुविधा की मदद ले सकते हैं।
4.आप किसी अन्य Registered Mobile Number या User से Money Receive करने के लिए Request भी भेज सकते हैं।


✔ *BHIM App में Bank Account के लिए UPI Pin कैसे Set करें?*
1. सबसे पहले BHIM App के Main Menu में जाएँ। 2. उसके बाद Bank Accounts को Select करें।
3. उसके बाद Set UPI Pin, Option को चुनें। 4. उसके बाद आपको अपने ATM/Debit Card का 6 Digit वाला Number डालना होगा अपने Card के Expiry Date के साथ।
उसके बाद आपके पास एक OTP प्राप्त होगा।
5. उसको App में Dial करने के बाद आप अपना UPI Pin बना सकते हैं।







✔ *कौन से बैंक भीम एप्प में सपोर्ट करते हैं?*
इलाहाबाद बैंक.. आंध्रा बैंक.. एक्सिस बैंक.. बैंक ऑफ बड़ौदा.. बैंक ऑफ इंडिया.. बैंक ऑफ महाराष्ट्र.. केनरा बैंक.. कैथोलिक सीरियन बैंक.. सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया.. डीसीबी बैंक.. देना बैंक.. फेडरल बैंक.. एचडीएफसी बैंक.. आईसीआईसीआई बैंक.. आईडीबीआई बैंक.. आईडीएफसी बैंक.. इंडियन बैंक.. इंडियन ओवरसीज बैंक.. इंडसइंड बैंक.. कर्नाटक बैंक.. करूर वैश्य बैंक.. कोटक महिंद्रा बैंक.. ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स.. पंजाब नेशनल बैंक.. आरबीएल बैंक.. साउथ इंडियन बैंक.. स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक.. भारतीय स्टेट बैंक.. सिंडिकेट बैंक.. यूनियन बैंक ऑफ इंडिया.. यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया.. विजया बैंक।


*BHIM App से अन्य जानकारियाँ*.
BHIM App के इस्तेमाल करने वाले User अपना Balance भी Check कर सकते हैं और अपने Transaction से जुडी जानकारियाँ भी। Users अपने Phone Number पर अदिकतर तौर पर Custom Payment Address भी बना सकते हैं। जल्द से जल्द Transaction को पूरा करने के लिए आप QR Code Scan करने से भी कर सकते हैं। सबसे ज़बरदस्त बात है BHIM App English (अंग्रेजी) और Hindi (हिंदी) दोनों भाषाओं में आप इस्तेमाल कर सकते हैं।
*सरकार का कहना है आप जल्द ही BHIM App को अन्य भाषाओँ में भी उपयोग कर सकेंगे।*

#Digital India 
🙏🏻 *देशहित और जनहित में शेयर करें* 🙏🏻 https://sanwariyaa.blogspot.com

रविवार, 25 दिसंबर 2016

नोट बंदी के बाद इन स्‍कीम्स में लगाएं पैसा, मिलेगा सबसे ज्‍यादा रिटर्न


BSLI Income Assured Plan

BSLI Income Assured Plan is a traditional non-participating savings with protection plan. With assured income benefits payable from the end of the premium-paying term till maturity and life insurance benefit, this Plan offers you the perfect blend of monthly income with financial security for your family.


You carefully map out every stage of your life. As you get closer to realising the dreams/aspirations that you and your family have at each stage, you wish for an extra stream of income to help realise these dreams more easily. All this could be easily possible with a little planning. With BSLI Income Assured Plan, we help you plan better and realise your and your family's dreams while achieving your financial goals.

BSLI Income Assured Plan is a traditional non-participating savings with protection plan. With assured income benefits payable from the end of the premium-paying term till maturity and life insurance benefit, this Plan offers you the perfect blend of monthly income with financial security for your family.
 
How does the plan work?
 
You can customise your policy to suit your needs by choosing the pay term and the policy term. You can choose from the following:

  1. 5 years pay term for 15 year policy term
  2. 7 years pay term for 17 or 22 year policy term
  3. 10 years pay term for 20 or 25 years policy term
 
How to apply?
 
Step 1 : Choose the Sum Assured
Step 2 : Choose your pay term and policy term
 
 
 
Quick View
 
Entry Age (Age on last birthday) : 8 - 60 years (subject to maximum attained age of
75 years at the end of the policy term)
Premium Paying Term (PPT) : 5 years for 15 year policy term
7 years for 17, 22 year policy term
10 years for 20, 25 years policy term
Minimum PPT : Attained age at the end of premium-paying term
must be 18 years or more
Maximum PPT : Attained age at the end of the premium-paying term
must be 65 years or less
Minimum Sum Assured : Rs. 1,00,000
Premium Frequency : Annual, Semi-annual, Quarterly and Monthly.
(all modes except Annual allowed through ECS only)

BSLI Vision LifeIncome Plan 

In today's world, we try to plan for all of life's important stages and milestones keeping in mind our growing responsibilities. And, to supplement these efforts, we sometimes wish for an extra source of regular income. Introducing the BSLI Vision LifeIncome Plan, a traditional participating whole life plan that helps you to not only plan your financial goals but also realise your dreams by providing you with a steady income and whole life cover. With survival benefits payable every year from the end of the premium paying term till maturity and a life insurance benefit, this plan offers a perfect blend of income and financial protection for you and your family.

 
Key Features
 
  • 5% of the Sum Assured guaranteed plus bonus every year after premium paying term.
  • Comprehensive financial protection for your family with whole life covers to age 100.
  • Premium rebates on high Sum Assured, Annual & Semi Annual modes of payment and ECS method of payment.
  • Access to suitable Rider options for added protection, at a nominal extra cost.
  • Tax benefits under Section 80C, 80D and Section 10(10D) of the Income Tax Act, 1961.
 
How The Plan Works
 
Step 1 Choose your Sum Assured
   
Step 2 Choose your pay mode
   
Step 3 Choose Your Riders
   
 
Quick view
 
Entry Age (age on last birthday)
1 – 60 years
Policy Term
Whole Life to Age 100
Premium Paying Term
15 to 40 years
Minimum
Attained Age at end of Premium Paying Term is 18 or more
Maximum
Attained Age at end of Premium Paying Term is 75 or less
Minimum Sum Assured
Rs. 200,000
Minimum Premium
Rs. 18,000
Premium Frequency
Annual, Semi-annual, Quarterly, Monthly


Children’s Future solutions

BSLI Vision Star Plan

We understand that you always want to give your child the best of everything. From the moment you hold your baby so carefully in your arms, you want to protect him/her from the vulnerability and uncertainties of life. You question yourself time and again, 'Have I done enough? Am I prepared to fulfill every single dream of my child?'

As your child grows up and looks for success in this fast paced world, he will always look to you for support and inspiration. He may want to discover his true passion and explore unconventional career options. He might want to try new things until he is sure about this career path. You will need to keep pace with his changing goals, you will need a plan that gives your child the confidence to pursue and discover his/her real passion. Presenting, BSLI Vision Star Plan, so that you can ensure that your child doesn't miss out on opportunities due to insufficient funds.

 
An illustration for you:
 
If at the age of 32, when your child is just born, you start investing a fraction of your income – Rs. 5,000 monthly, for a period of 12 years with a sum assured of Rs. 8,89,683. It will strengthen your child's wings when he is ready to take flight towards a better tomorrow. He will receive payouts for his significant milestones:

  • At the age of 17 years & 19 years, when your child's dreams are finally taking shape. You can get an amount of approx Rs. 1.78 Lakhs
  • At the age of 21 years, you get an amount of approx Rs. 2.67 Lakhs to support him as he goes after his dreams.
  • And finally on your child turning 23, you get an amount of approx Rs. 12 Lakhs @ 8% interest rate and Rs. 4.3 lakhs @ 4% to give him the right platform as he takes off in his career.

All this while, you have the flexibility to get the benefits of your payouts as per your child's need, and deferring the payouts if required. During this time, if something happens to you, the policy continues in your absence and your child receives the amount he is eligible for, at the time of payouts as decided by you.

Thus, you can relax with the surety that your child will never have to compromise on his dreams.

Note: Illustration is assuming 8% and 4% return and in Option A as mentioned above. These assumed rates of return shown in the illustration above are not guaranteed and they are not the upper or lower limits of what you might get back, as the value of your policy is dependent on a number of factors including future investment performance
 
 
Steps to buy
 
Give your loved ones the power to dream in just 3 simple steps.
 
Step 1 Choose your Sum Assured
   
Step 2 Choose your Assured Payout Option – Assured payout section as below.
   
Step 3 Choose your Premium Paying Term
   
  अधिक जानकारी हेतु आज ही सम्पर्क करे!
योजना सीमित अवधि तक
बच्चो की date of birth भेजे
अति आवश्यक कागज पत्र:-
1- आधार कार्ड
2 - पेन कार्ड
3 - 2 फोटो
4 - चैक

अधिक जानकारी के लिए

अपनी या फैमिली मेंबर की जन्मतिथि नाइस दिए लिंक पर क्लिक करके व्हाट्सएप करे

Whatsapp -  https://wa.me/message/MGAXBXAZ7MHOG1
(बिना मेरे फोन no को save किए ही डायरेक्ट👆🏻 लिंक से भी whatsapp कर सकते है )

ya direct call करे

9352174466
कैलाश चन्द्र लढा
#insurance #lifeinsurance #insuranceagent #insurancebroker #healthinsurance #business #investment #carinsurance #covid #homeinsurance #finance #autoinsurance #insuranceagency #health #businessinsurance #financialplanning #family #seguros #life #money #financialfreedom #insurancepolicy #insuranceclaim #protection #auto #car #realestate #insuranceagents #financialadvisor #retirement
Quick View
 
Entry Age (age on last birthday)
18 – 55 years
Max Maturity Age
75 years
Minimum Policy Term
For Option A - 16 years (maximum of 23 years)
For Option B - 14 years (maximum of 21 years)
Premium Paying Term
5 -12 years
Minimum Sum Assured
Rs. 100,000
Premium Frequency
Annual, Semi-annual, Quarterly & Monthly        
     

#25Dec_तुलसी_पूजन_दिवस कि कोटी कोटी शुभ कामनाएँ।

"तुलसी" बड़ी महान है, जिस घर मे "तुलसी" रहती वह घर "बैकुंठ" समान हैं....
आप सभी भाई-बहनों एवं मित्रो को "तुलसी पूजन दिवस" की हार्दिक शुभकामनाएं....!! 

 
तुलसी के पौधे को घर में लगाना किसी अमृत के घडे को घर में स्थापित करने बराबर है।
इसलिए सभी से मेरी प्रार्थना रहेगी की आप सभी भी अपने अपने घरो में तुलसी का एक पौधा अवश्य लगाये।
तुलसी जी के पूजन करने का महत्व, प्रार्थना एवम उसका फल→
तुलसी कृष्ण रंग (वर्ण ) एवं कृष्ण शरीर वाली है, यह ऋग्वेद स्वरूपा, यजुर्वेद मन वाली, ब्रह्माथर्ववेद प्राण वाली, वेदांग एवं पुराणों में सुविख्यात (कल्प आदि वेदांग तथा पुराणों के द्वारा जिनकी महिमा का ज्ञान होता है )।
अमृत के द्वारा उदभूत, अमृत रस मंजरी तुल्य, अंत रहित, अनेक प्रकार के रस तथा भोग प्रदान करने वाली, दर्शन से पाप विनष्ट करने वाली, परम वैष्णव रूप, भगवान विष्णु को प्रिय, आवागमन समाप्त करने वाली, स्पर्श करने से पावन बनाने वाली, समर्पित करने से रोगों को समाप्त करने वाली, सेवन करने से मृत्यु नाशक, पूजन में भगवान विष्णु को समर्पित करने से संकट निवारण करने वाली, भक्षण करने से प्राण शक्ति प्रदान करने वाली, प्रदक्षिणा (परिक्रमा) करने से दरिद्रता का नाश करने वाली तथा मूल (जड़ )कि मिटटी लगाने से महान पापो का भंजन (विनाश )कर देने वाली है।
तुलसी की गंध लेने से शरीरस्थ अन्त के मल का विनाश करने वाली है...
जो इस प्रकार से तुलसी की महिमा जानता है, वही सच्चा वैष्णव है।
तुलसी को अनावश्यक नहीं तोड़ना चाहिये, जहां भी दिखाई पड़े तुरंत परिक्रमा करनी चाहिये।
रात्रि में तुलसी का स्पर्श न करें, एकादशी तिथि एवं रविवार के दिन तुलसी को नहीं तोड़ना चाहिये, यदि कोई तोड़ता है तो वह विष्णुद्रोही हो जाता है।
विष्णु भगवान को प्रिय अमृतरूपा श्रीतुलसी को हम गुरु - शाश्त्रनुसार जानते है।
विष्णु भगवान को प्रिय श्रीतुलसी का ध्यान करते है, तुलसी के प्रति श्रध्दा व्यक्त करते है।

अमृतस्वरूपा तुलसी हमें अमृत प्राप्ति के लिए प्रेरित करे.....
तुलसी जी की प्रार्थना :-
"हे क्षीरसागर की कन्या, तुम अमृत हो और अमृतरूपा होकर अमृतत्व प्रदान करने वाली हो, इसलिए संसार-सागर से मेरा उद्धार करो।
हे लक्ष्मी जी कि सखी, तुम आनंदमय हो एवं सदैव विष्णु को प्रिय हो।
इसलिए हे दुष्प्राप्य, तुम अपने हांथो में वर एवं अभय मुद्रा धारण करके मेरी ओर कृपा की द्रष्टि से देखो।

हे तुलसी अव्रक्ष (चैतन्य रूप) होते हुए भी तुम वृक्ष रूप में दिखाई देती हो इसलिए मेरी जड़ता (वृक्षत्व) का विनाश करो।
हे अतुल रूप वाली, तुम्हारी कोई तुलना नहीं है, तुम जराविहीन हो, करोंड़ों तुलनाओं से तुम्हारी तुलना नहीं की जा सकती।
हे अतुले, तुम्हारे समान केवल भगवान विष्णु ही हैं, दूसरा कोई नहीं।
तुम भगवान् विष्णु को प्रिय हो तथा संसार का पालन करने वाली हो।

तुम देवताओं द्वारा सेवित हो तथा मुक्ति प्रदान करने वाली हो, तुम्हारी जड़ में भगवान् विष्णु तथा छाया में लक्ष्मी का निवास होता है।
जिसके मूल में सभी देवता, सिद्ध, चारण, नाग एवं तीर्थ चारों तरफ से स्थित हैं तथा जिसके मध्य में ब्रह्म देवता निवास करते हैं।
जिनके अग्रभाग में वेद शास्त्रों का निवास हैं, उन तुलसी को मैं नमस्कार करती हूँ।

हे तुलसी, तुम लक्ष्मी कि सहेली, कल्याणप्रद, पापों का हरण करने वाली तथा पुण्यदात्री हो।
ब्रह्म के आनंद रूपी आँसुओ से उत्पन्न होने वाली तुलसी तुम वृन्दावन में निवास करने वाली हो।
नारायण भगवान् को के मन को प्रिय लगने वाली आपको नमस्कार है...
हे सर्वागपूर्णे, तुम समस्त पापों को प्रायश्चित रूप हो, देवताओं, ऋषियों और पितरों को सदैव प्रिय हो।
जो ब्राह्मण श्राद्ध में तुलसी प्रयोग नहीं करते, वह श्राद्ध पितरों तक नहीं पहुँचाता है, व्यर्थ हो जाता है।

यदि कोई तुलसी पत्र के बिना भगवान कि पूजा करता है, तो वह पूजा आसुरी हो जाती है, वह (पूजा) विष्णु भगवान को प्रिय नहीं होती।
बिना तुलसी के यज्ञ, दान, जप, तीर्थ, श्राद्ध, तर्पण, मार्जन तथा देवार्चन आदि नहीं करना चाहिए...


#25Dec_तुलसी_पूजन_दिवस कि कोटी कोटी शुभ कामनाएँ।आए पर्यावरण के सबसे महत्वपूर्ण देव पौधे को अपने घर और कार्यालय में लगाए, हर एक मौक़े पर एक दुसरो को तुलसी भेंट दे।

सहायता के तो बहुत से मार्ग हैं

पैदल वापस घर आ रहा था ।
रास्ते में एक बिजली खंभे में एक कागज लगा हुआ था ।
'कृपया पढ़ें' ऐसा लिखा था ।
फुरसत में था ही, पास जाकर देखा - "इस रास्ते पर मैंने कल एक ₹50 का नोट गंवा दिया है । मुझे ठीक से दिखाई नहीं देता । जिसे भी मिले कृपया इस पते पर दे सकते हैं ।" ...
यह पढ़कर पता नहीं क्यों उस पते पर जाने की इच्छा हुई । पता याद रखा । यह उस गली के आखिरी में एक झुग्गी झोपड़ी का है । वहाँ जाकर आवाज लगाया तो एक वृद्धा लाठी के सहारे धीरे-धीरे बाहर आई । मुझे मालूम हुआ कि वह अकेली रहती है । उसे ठीक से दिखाई नहीं देता ।
"माँ जी", मैंने कहा - "आपका खोया हुआ ₹50 मुझे मिला है उसे देने आया हूँ ।"
यह सुन वह वृद्धा रोने लगी ।
"बेटा, अभी तक करीब 50-60 व्यक्ति मुझे 50-50 ₹ दे चुके हैं । मै पढ़ी-लिखी नहीं हूँ, । ठीक से दिखाई नहीं देता । पता नहीं कौन मेरी इस हालात को देख मेरी मदद करने के उद्देश्य से लिखा है ।"
बहुत ही कहने पर माँ जी ने पैसे तो रख ली । पर एक विनती की - ' बेटा, वह मैंने नहीं लिखा है । किसी ने मुझ पर तरस खाकर लिखा होगा । जाते-जाते उसे फाड़कर फेंक देना बेटा ।'
मैनें तो उसे हाँ कहकर टाल तो दिया पर मेरी अंतरात्मा ने मुझे सोचने पर मजबूर कर दिया कि । उन 50-60 लोगों से भी माँ ने यही कहा होगा । किसी ने भी नहीं फाड़ा । मेरा हृदय उस व्यक्ति के प्रति कृतज्ञता से भर गया । जो इस वृद्धा की सेवा का उपाय ढूँढा । सहायता के तो बहुत से मार्ग हैं , पर इस तरह की सेवा मेरे हृदय को छू गई ।
उस अकेली वृद्धा की जिंदगी के लिए इससे अच्छा कोई उपाय नहीं है ।
मैंने उस कागज को फाड़ा नहीं । आप ही बताइये आप अगर ऐसी परिस्थिति का सामना करते तो क्या करते ।
मेरा निवेदन है कि आप इस मेसेज को जरूर शेयर करें ।

अब मैं पैसे नहीं कमाता। रिश्ते कमाता हूं।

बात बहुत पुरानी है। आठ-दस साल पहले की।


मैं अपने एक मित्र का पासपोर्ट बनवाने के लिए दिल्ली के पासपोर्ट ऑफिस गया था।


उन दिनों इंटरनेट पर फार्म भरने की सुविधा नहीं थी। पासपोर्ट दफ्तर में दलालों का बोलबाला था और खुलेआम दलाल पैसे लेकर पासपोर्ट के फार्म बेचने से लेकर उसे भरवाने, जमा करवाने और पासपोर्ट बनवाने का काम करते थे।


मेरे मित्र को किसी कारण से पासपोर्ट की जल्दी थी, लेकिन दलालों के दलदल में फंसना नहीं चाहते थे।


हम पासपोर्ट दफ्तर पहुंच गए, लाइन में लग कर हमने पासपोर्ट का तत्काल फार्म भी ले लिया। पूरा फार्म भर लिया। इस चक्कर में कई घंटे निकल चुके थे, और अब हमें िकसी तरह पासपोर्ट की फीस जमा करानी थी।


हम लाइन में खड़े हुए लेकिन जैसे ही हमारा नंबर आया बाबू ने खिड़की बंद कर दी और कहा कि समय खत्म हो चुका है अब कल आइएगा।


मैंने उससे मिन्नतें की, उससे कहा कि आज पूरा दिन हमने खर्च किया है और बस अब केवल फीस जमा कराने की बात रह गई है, कृपया फीस ले लीजिए।


बाबू बिगड़ गया। कहने लगा, "आपने पूरा दिन खर्च कर दिया तो उसके लिए वो जिम्मेदार है क्या? अरे सरकार ज्यादा लोगों को बहाल करे। मैं तो सुबह से अपना काम ही कर रहा हूं।"


मैने बहुत अनुरोध किया पर वो नहीं माना। उसने कहा कि बस दो बजे तक का समय होता है, दो बज गए। अब कुछ नहीं हो सकता।


मैं समझ रहा था कि सुबह से दलालों का काम वो कर रहा था, लेकिन जैसे ही बिना दलाल वाला काम आया उसने बहाने शुरू कर दिए हैं। पर हम भी अड़े हुए थे कि बिना अपने पद का इस्तेमाल किए और बिना उपर से पैसे खिलाए इस काम को अंजाम देना है।

मैं ये भी समझ गया था कि अब कल अगर आए तो कल का भी पूरा दिन निकल ही जाएगा, क्योंकि दलाल हर खिड़की को घेर कर खड़े रहते हैं, और आम आदमी वहां तक पहुंचने में बिलबिला उठता है।


खैर, मेरा मित्र बहुत मायूस हुआ और उसने कहा कि चलो अब कल आएंगे।

मैंने उसे रोका। कहा कि रुको एक और कोशिश करता हूं।


बाबू अपना थैला लेकर उठ चुका था। मैंने कुछ कहा नहीं, चुपचाप उसके-पीछे हो लिया। वो उसी दफ्तर में तीसरी या चौथी मंजिल पर बनी एक कैंटीन में गया, वहां उसने अपने थैले से लंच बॉक्स निकाला और धीरे-धीरे अकेला खाने लगा।


मैं उसके सामने की बेंच पर जाकर बैठ गया। उसने मेरी ओर देखा और बुरा सा मुंह बनाया। मैं उसकी ओर देख कर मुस्कुराया। उससे मैंने पूछा कि रोज घर से खाना लाते हो?

उसने अनमने से कहा कि हां, रोज घर से लाता हूं।


मैंने कहा कि तुम्हारे पास तो बहुत काम है, रोज बहुत से नए-नए लोगों से मिलते होगे?

वो पता नहीं क्या समझा और कहने लगा कि हां मैं तो एक से एक बड़े अधिकारियों से मिलता हूं।


कई आईएएस, आईपीएस, विधायक और न जाने कौन-कौन रोज यहां आते हैं। मेरी कुर्सी के सामने बड़े-बड़े लोग इंतजार करते हैं।


मैंने बहुत गौर से देखा, ऐसा कहते हुए उसके चेहरे पर अहं का भाव था।

मैं चुपचाप उसे सुनता रहा।


फिर मैंने उससे पूछा कि एक रोटी तुम्हारी प्लेट से मैं भी खा लूं? वो समझ नहीं पाया कि मैं क्या कह रहा हूं। उसने बस हां में सिर हिला दिया।

मैंने एक रोटी उसकी प्लेट से उठा ली, और सब्जी के साथ खाने लगा।


वो चुपचाप मुझे देखता रहा। मैंने उसके खाने की तारीफ की, और कहा कि तुम्हारी पत्नी बहुत ही स्वादिष्ट खाना पकाती है।

वो चुप रहा।


मैंने फिर उसे कुरेदा। तुम बहुत महत्वपूर्ण सीट पर बैठे हो। बड़े-बड़े लोग तुम्हारे पास आते हैं। तो क्या तुम अपनी कुर्सी की इज्जत करते हो?


अब वो चौंका। उसने मेरी ओर देख कर पूछा कि इज्जत? मतलब?


मैंने कहा कि तुम बहुत भाग्यशाली हो, तुम्हें इतनी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिली है, तुम न जाने कितने बड़े-बड़े अफसरों से डील करते हो, लेकिन तुम अपने पद की इज्जत नहीं करते।


उसने मुझसे पूछा कि ऐसा कैसे कहा आपने? मैंने कहा कि जो काम दिया गया है उसकी इज्जत करते तो तुम इस तरह रुखे व्यवहार वाले नहीं होते।


देखो तुम्हारा कोई दोस्त भी नहीं है। तुम दफ्तर की कैंटीन में अकेले खाना खाते हो, अपनी कुर्सी पर भी मायूस होकर बैठे रहते हो, लोगों का होता हुआ काम पूरा करने की जगह अटकाने की कोशिश करते हो।


मान लो कोई एकदम दो बजे ही तुम्हारे काउंटर पर पहुंचा तो तुमने इस बात का लिहाज तक नहीं किया कि वो सुबह से लाइऩ में खड़ा रहा होगा,


और तुमने फटाक से खिड़की बंद कर दी। जब मैंने तुमसे अनुरोध किया तो तुमने कहा कि सरकार से कहो कि ज्यादा लोगों को बहाल करे।


मान लो मैं सरकार से कह कर और लोग बहाल करा लूं, तो तुम्हारी अहमियत घट नहीं जाएगी? हो सकता है तुमसे ये काम ही ले लिया जाए। फिर तुम कैसे आईएएस, आईपीए और विधायकों से मिलोगे?


भगवान ने तुम्हें मौका दिया है रिश्ते बनाने के लिए। लेकिन अपना दुर्भाग्य देखो, तुम इसका लाभ उठाने की जगह रिश्ते बिगाड़ रहे हो।


मेरा क्या है, कल भी आ जाउंगा, परसों भी आ जाउंगा। ऐसा तो है नहीं कि आज नहीं काम हुआ तो कभी नहीं होगा। तुम नहीं करोगे कोई और बाबू कल करेगा।


पर तुम्हारे पास तो मौका था किसी को अपना अहसानमंद बनाने का। तुम उससे चूक गए।

वो खाना छोड़ कर मेरी बातें सुनने लगा था।

मैंने कहा कि पैसे तो बहुत कमा लोगे, लेकिन रिश्ते नहीं कमाए तो सब बेकार है। क्या करोगे पैसों का? अपना व्यवहार ठीक नहीं रखोगे तो तुम्हारे घर वाले भी तुमसे दुखी रहेंगे। यार दोस्त तो नहीं हैं,


ये तो मैं देख ही चुका हूं। मुझे देखो, अपने दफ्तर में कभी अकेला खाना नहीं खाता।


यहां भी भूख लगी तो तुम्हारे साथ खाना खाने आ गया। अरे अकेला खाना भी कोई ज़िंदगी है?


मेरी बात सुन कर वो रुंआसा हो गया। उसने कहा कि आपने बात सही कही है साहब। मैं अकेला हूं। पत्नी झगड़ा कर मायके चली गई है। बच्चे भी मुझे पसंद नहीं करते। मां है, वो भी कुछ ज्यादा बात नहीं करती। सुबह चार-पांच रोटी बना कर दे देती है, और मैं तनहा खाना खाता हूं। रात में घर जाने का भी मन नहीं करता। समझ में नहींं आता कि गड़बड़ी कहां है?


मैंने हौले से कहा कि खुद को लोगों से जोड़ो। किसी की मदद कर सकते तो तो करो। देखो मैं यहां अपने दोस्त के पासपोर्ट के लिए आया हूं। मेरे पास तो पासपोर्ट है।


मैंने दोस्त की खातिर तुम्हारी मिन्नतें कीं। निस्वार्थ भाव से। इसलिए मेरे पास दोस्त हैं, तुम्हारे पास नहीं हैं।


वो उठा और उसने मुझसे कहा कि आप मेरी खिड़की पर पहुंचो। मैं आज ही फार्म जमा करुंगा।


मैं नीचे गया, उसने फार्म जमा कर लिया, फीस ले ली। और हफ्ते भर में पासपोर्ट बन गया।


बाबू ने मुझसे मेरा नंबर मांगा, मैंने अपना मोबाइल नंबर उसे दे दिया और चला आया।


कल दिवाली पर मेरे पास बहुत से फोन आए। मैंने करीब-करीब सारे नंबर उठाए। सबको हैप्पी दिवाली बोला।


उसी में एक नंबर से फोन आया, "रविंद्र कुमार चौधरी बोल रहा हूं साहब।"


मैं एकदम नहीं पहचान सका। उसने कहा कि कई साल पहले आप हमारे पास अपने किसी दोस्त के पासपोर्ट के लिए आए थे, और आपने मेरे साथ रोटी भी खाई थी।


आपने कहा था कि पैसे की जगह रिश्ते बनाओ।


मुझे एकदम याद आ गया। मैंने कहा हां जी चौधरी साहब कैसे हैं?


उसने खुश होकर कहा, "साहब आप उस दिन चले गए, फिर मैं बहुत सोचता रहा। मुझे लगा कि पैसे तो सचमुच बहुत लोग दे जाते हैं, लेकिन साथ खाना खाने वाला कोई नहीं मिलता। सब अपने में व्यस्त हैं। मैं


साहब अगले ही दिन पत्नी के मायके गया, बहुत मिन्नतें कर उसे घर लाया। वो मान ही नहीं रही थी।


वो खाना खाने बैठी तो मैंने उसकी प्लेट से एक रोटी उठा ली,


कहा कि साथ खिलाओगी? वो हैरान थी।


रोने लगी। मेरे साथ चली आई। बच्चे भी साथ चले आए।


 साहब अब मैं पैसे नहीं कमाता। रिश्ते कमाता हूं। जो आता है उसका काम कर देता हूं।


साहब आज आपको हैप्पी दिवाली बोलने के लिए फोन किया है।


अगल महीने बिटिया की शादी है। आपको आना है।


अपना पता भेज दीजिएगा। मैं और मेरी पत्नी आपके पास आएंगे।


मेरी पत्नी ने मुझसे पूछा था कि ये पासपोर्ट दफ्तर में रिश्ते कमाना कहां से सीखे?


तो मैंने पूरी कहानी बताई थी। आप किसी से नहीं मिले लेकिन मेरे घर में आपने रिश्ता जोड़ लिया है।


सब आपको जानते है बहुत दिनों से फोन करने की सोचता था, लेकिन हिम्मत नहीं होती थी।


आज दिवाली का मौका निकाल कर कर रहा हूं। शादी में आपको आना है। बिटिया को आशीर्वाद देने। रिश्ता जोड़ा है आपने। मुझे यकीन है आप आएंगे।


वो बोलता जा रहा था, मैं सुनता जा रहा था। सोचा नहीं था कि सचमुच उसकी ज़िंदगी में भी पैसों पर रिश्ता भारी पड़ेगा।


लेकिन मेरा कहा सच साबित हुआ। आदमी भावनाओं से संचालित होता है। कारणों से नहीं। कारण से तो मशीनें चला करती हैं


पसंद आए तो अपनें अज़ीज़ दोस्तों को जरुर भेजें एंव इनसांनीयत की भावना को आगे बढ़ाएँ


👉पैसा इन्सान के लिए बनाया गया है, इन्सान पैैसै के लिए नहीं बनाया गया है।👈


आपका आभारी

Kailash Chandra Ladha

function disabled

Old Post from Sanwariya