यह ब्लॉग खोजें

बुधवार, 18 जुलाई 2018

आज का पंचांग 18 July 2018

.            ।।  🕉  ।।
    🌞 *सुप्रभातम्* 🌞
««« *आज का पंचांग* »»»
कलियुगाब्द....................5120
विक्रम संवत्...................2075
शक संवत्......................1940
मास.............................आषाढ़
पक्ष...............................शुक्ल
तिथी...............................षष्ठी
दोप 02.42 पर्यंत पश्चात सप्तमी
रवि.........................दक्षिणायन
सूर्योदय..............05.52.13 पर
सूर्यास्त...............07.14.49 पर
सूर्य राशि..........................कर्क
चन्द्र राशि........................कन्या
नक्षत्र...................उत्तराफाल्गुनी
प्रातः 08.17 पर्यंत पश्चात हस्त
योग................................परिघ
प्रातः 11.31 पर्यंत पश्चात शिव
करण.............................तैतिल
दोप 02.42 पर्यंत पश्चात गरज
ऋतु.................................वर्षा
दिन.............................बुधवार

🇬🇧 *आंग्ल मतानुसार* :-
18 जुलाई सन 2018 ईस्वी ।

👁‍🗨 *राहुकाल* :-
दोपहर 12.32 से 02.12 तक ।

🚦 *दिशाशूल* :-
उत्तरदिशा - यदि आवश्यक हो तो तिल का सेवन कर यात्रा प्रारंभ करें।

☸ शुभ अंक...............9
🔯 शुभ रंग...............हरा

💮 चौघडिया :-
प्रात: 05.55 से 07.34 तक लाभ
प्रात: 07.34 से 09.13 तक अमृत
प्रात: 10.52 से 12.32 तक शुभ
अप. 03.50 से 05.29 तक चंचल
सायं 05.29 से 07.09 तक लाभ
रात्रि 08.29 से 09.50 तक शुभ

📿 *आज का मंत्र* :-
।।ॐ गौरीतनयाय नम: ।।

🎙 *सुभाषितम्* :-
आयुष: क्षण एकोपि सर्वरत्नैर्न लभ्यते ।
नीयते तद् वॄथा येन प्रामाद: सुमहानहो ॥
अर्थात :-
सब रत्न देने पर भी जीवन का एक क्षण भी वापास नही मिलता । ऐसे जीवन के क्षण जो निर्थक ही खर्च कर रहे है वे कितनी बडी गलती कर रहे है ।

🍃 *आरोग्यं* :-
*फेफड़े की कमजोरी का इलाज :-*

*9. अखरोट -*
अखरोट में ओमेगा -3 फैटी एसिड की एक बड़ी मात्रा पाई जाती है और अस्थमा जैसे विभिन्न श्वसन संबंधी विकारों के इलाज में उत्कृष्टता होती है। इस तरह के विकारों को दूर रखने के लिए अपने नाश्ते में हर दिन अखरोट को शामिल कीजिए।

*10. अदरक -*
अदरक को ब्रोंकाइटिस के इलाज के साथ पाचन में सहायता करने और अपनी प्रतिरक्षा प्रणाली को पहले से कहीं अधिक मजबूत बनाने के लिए सिद्ध किया गया है। यह फेफड़ों से विषैले तत्व को बाहर निकालने में मदद कर सकता है। अदरक रक्त के संचलन में सुधार करने में मदद करता है और इस प्रकार, शरीर को स्वस्थ और फिट रखता है।

⚜ *आज का राशिफल :-*

🐏 *राशि फलादेश मेष* :-
विरोध होगा। स्वास्थ्य का ध्यान रखें। विवाद से क्लेश होगा। संपत्ति की खरीदी संभव है। उन्नति होगी।

🐂 *राशि फलादेश वृष* :-
पार्टी व पिकनिक का आनंद मिलेगा। विद्यार्थी वर्ग सफलता हासिल करेगा। धनार्जन होगा। प्रसन्नता रहेगी।

👫 *राशि फलादेश मिथुन* :-
वाणी व उत्तेजना पर नियंत्रण रखें। दु:खद समाचार मिल सकता है। चोट व रोग से बचें। धैर्य रखें।

🦀 *राशि फलादेश कर्क* :-
यात्रा सफल रहेगी। प्रयास सफल होंगे। प्रतिष्ठा बढ़ेगी। व्यवसाय ठीक चलेगा। जल्दबाजी से बचें।

🦁 *राशि फलादेश सिंह* :-
जीवनसाथी से सहयोग मिलेगा। मेहमानों का आगमन होगा। शुभ समाचार मिलेंगे। प्रसन्नता रहेगी।

👱🏻‍♀ *राशि फलादेश कन्या* :-
परीक्षा व साक्षात्कार आदि में सफलता तथा नौकरी में पदोन्नति होगी। भेंट व उपहार की प्राप्ति होगी।

⚖ *राशि फलादेश तुला* :-
अप्रत्याशित खर्च होंगे। कर्ज लेना पड़ सकता है। शारीरिक कष्ट संभव है। कीमती वस्तुएं संभालकर रखें।

🦂 *राशि फलादेश वृश्चिक* :-
रुका हुआ धन प्राप्त होगा। व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी। आय बढ़ेगी। प्रसन्नता रहेगी। प्रमाद न करें।

? *राशि फलादेश धनु* :-
नए अनुबंध हो सकते हैं। योजना बनेगी। कार्यप्रणाली में सुधार होगा। प्रसन्नता बनी रहेगी।

🐊 *राशि फलादेश मकर* :-
धर्म-कर्म में रुचि रहेगी। कोर्ट व कचहरी के कार्यों में उन्नति होगी। धनार्जन होगा। परिवार की चिंता रहेगी।

🏺 *राशि फलादेश कुंभ* :-
चोट, चोरी व विवाद आदि से हानि संभव है। शत्रु परास्त होंगे। पुराना रोग उभर सकता है। जोखिम न लें।

🐋 *राशि फलादेश मीन* :-
प्रेम-प्रसंग में सफलता मिलेगी। कानूनी अड़चन दूर होगी। परिवार की चिंता रहेगी। धनार्जन होगा।

☯ आज का दिन सभी के लिए मंगलमय हो ।

।। 🐚 *शुभम भवतु* 🐚 ।।

🇮🇳🇮🇳 *भारत माता की जय* 🚩🚩

मंगलवार, 17 जुलाई 2018

क्या वाकई आप अब स्वयं को हिन्दू पहचान से जोड़कर नहीं देख पा रहे?

शशि थरूर 'हिन्दू पाकिस्तान' का नाम लेकर उदार हिन्दुओं को सरेआम जूते मार गया, पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी शरिया अदालत के पक्ष में खुलकर आ खड़ा हुआ, दिग्विजय सिंह एकबार पुनः हिन्दू आतंकवाद पर खुले आम बोला, राहुल गाँधी ने भी शरिया अदालतों का समर्थन कर अपनी नीयत साफ कर दी....वहीं खानदानी गद्दारों का चश्मों चिराग़ और मध्य प्रदेश कांग्रेस का चेहरा ज्योतिरादित्य सिंधिया अपने ही कार्यकर्ताओं द्वारा दिया गया नारियल पहले अपने पैरों के पास रखता है और बाद में सड़क पर फेंक देता है।

और आप कहते हो कांग्रेस से इतनी चिढ़ क्यों है? माना कि राजनैतिक स्वार्थ के चलते ढेर सारे हिन्दू अब भी कांग्रेस के साथ जुड़े हैं, पर क्या वाकई आप अंदर से इतने सड़ चुके हैं कि इन देश और धर्म द्रोहियों के विरुद्ध एक शब्द भी नहीं बोल सकते? क्या वाकई आपके भीतर का सनातनी मर चुका है? क्या वाकई आप अब स्वयं को हिन्दू पहचान से जोड़कर नहीं देख पा रहे? क्या वाकई आप की धमनियों में बहने वाला रक्त दूषित हो चुका है?

धिक्कार है ऐसे कांग्रेस समर्थकों और कार्यकर्ताओं पर जो धर्म और देश को तार तार कर देने वालों के साथ पूरी ढिठाई से खड़े हैं।

तुमसे लाख दर्ज़ा अच्छे भाजपा के कार्यकर्ता और समर्थक हैं जो ज़रा सा चूक होने पर भी ना अपने स्थानीय नेतृत्व से भिड़ जाते बल्कि केंद्रीय नेतृत्व तक को नहीं बख्शते ना ही प्रधानमंत्री तक को....खुद का लाख बिगड़ जाए पर धर्म और देश पर आंच नहीं आने देना चाहिए, इस मिट्टी और हमारे गौरव की ख़ातिर सब तिनके की मानिंद लगता है, अरे ठोकर मारो ऐसी राजनीति और स्वार्थ को जो तुम्हें हीनता से भर दे, नमक रोटी खा लेना पर कभी किसी की ग़ुलामी मत करना, कमसे कम अपने बुजुर्गों की आत्माओं से तो खौफ खाओ यार....शर्म करो शर्म।

सोमवार, 16 जुलाई 2018

Applying for a DOI Press Card

Applying for a DOI Press Card

Applying for a DOI Press Card

The Department of Information provides three types of press cards: 

1. Yellow press card for media
2. Green press card for technical persons
3. White temporary media pass

Who can apply:

The following media categories can apply for a press card:

A. Employees of media organisations publishing registered newspapers, magazines or other registered publications
B. Employees of media organisations running registered television or radio stations
C. Freelance journalists, photographers or camera persons
D. Employees of media organisations providing news or current affairs material to be published or broadcast on registered publications or stations
E. Employees of media organisations publishing local online news portals that have been active for six months or longer
F. NEW Freelance journalists, photographers or camera persons
G. Employees of media organisations publishing NEW local online news portals.
H. Local correspondents of foreign media organisations
I. Foreign media on local assignments

How to apply:

1. Print and fill in the application form 

2. Attach a reference letter/s as follows:

Category A and B: A reference letter from the Registered Editor, in terms of the Press Act, stating that you are an employee of the particular media organisation.

Category C: A reference letter from a Registered Editor, in terms of the Press Act, stating that you provide news or current affairs material to be published or broadcast on the registered publication or station.

Category D: A reference letter from a Registered Editor, in terms of the Press Act, stating that your media organisation provides news or current affairs material to be published or broadcast on the registered publication or station; AND a reference letter from the Head of your organisation  stating that you are an employee of the particular media organisation.

Category E: A letter providing information regarding the Registrar, the Registrant and the Administrative Contact of the Domain Name; AND a reference letter from the Registrant of the Domain Name stating that you are an employee of the particular media organisation. 

Category F and G: A temporary media pass will be given for three months. Following this period, a reference letter is to be produced as described in category C and E respectively.

Category H: A reference letter from the editor of the foreign media organisation, stating that you provide news or current affairs material to be published or broadcast on the registered publication or station.

Category I: A reference letter from the editor of your media organisation stating that you are an employee of the particular media organisation carrying out duties in Malta, giving the dates of your assignment. A temporary media pass will be issued for assignments of less than 6 months.

* Reference letters are to be provided in Maltese or in English.

3. Attach two passport- sized photos.

The photos are to be as follows:
• In colour 
• Printed on photo quality paper or sent in jpeg format on accred.doi@gov.mt
• Sized such that the head is between 25 and 35 mm from the bottom of the chin to the top of the head. 
• Taken within the last 6 months to reflect your current appearance 
• Taken in front of a plain white or off-white background 
• Taken in full-face view directly facing the camera 
• With a neutral facial expression and both eyes open 
• Hats, headphones and dark, non-prescription sunglasses are not to be worn in photo

4. Send all of the above to the Department of Information by email on accred.doi@gov.mt or hand them in at 3, Castille Place, Valletta

Please Note:
- The DOI Press Card/Temporary Media Pass is strictly to be used for Government activities only.
- Requests for press cards/temporary media pass should be made at least one week in advance. 
- In case of a lost or stolen card, a replacement card will be issued against a nominal fee of €10.00 (inc. VAT) payable to the Department of Information. 
- If a journalist changes employer, a replacement card will be issued only if the original press card (showing name of previous employer) is returned.
- Press cards are issued on a yearly basis. Press cards expire at the end of each year and a complete application is to be submitted to the department each year.
Holders of press cards do not automatically receive a renewal but must provide a reference letter as proof that they are still employed with and/or provide contributions to a registered media organisation.

आज का पंचांग 16 July 2018

.       ।। 🕉 ।।
  🚩 🌞 *सुप्रभातम्* 🌞 🚩
««« *आज का पंचांग* »»»
कलियुगाब्द..............5120
विक्रम संवत्.............2075
शक संवत्................1940
मास.......................आषाढ़
पक्ष.........................शुक्ल
तिथी.......................चतुर्थी
संध्या 06.45 पर्यंत पश्चात पंचमी
रवि...................दक्षिणायन
सूर्योदय........05.51.16 पर
सूर्यास्त.........07.14.49 पर
सूर्य राशि.................मिथुन
चन्द्र राशि..................सिंह
नक्षत्र........................मघा
प्रातः 11.12 पर्यंत पश्चात पूर्वाफाल्गुनी
योग...................व्यतिपात
संध्या 05.03 पर्यंत पश्चात वरिघ
करण.....................वणिज
प्रातः 08.05 पर्यन्त पश्चात विष्टि
ऋतु..........................वर्षा
दिन.....................सोमवार

🇬🇧 *आंग्ल मतानुसार* :-
16 जुलाई सन 2018 ईस्वी ।

👁‍🗨 *राहुकाल* :-
प्रात: 07.34 से 09.13 तक ।

🚦 *दिशाशूल* :-
पूर्व दिशा- यदि आवश्यक हो तो दर्पण देखकर यात्रा प्रारंभ करें।

☸ शुभ अंक..............7
🔯 शुभ रंग.............लाल

✡ *चौघडिया* :-
प्रात: 05.54 से 07.33 तक अमृत
प्रात: 09.13 से 10.52 तक शुभ
दोप. 02.11 से 03.50 तक चंचल
अप. 03.50 से 05.30 तक लाभ
सायं 05.30 से 07.09 तक अमृत
सायं 07.09 से 08.30 तक चंचल ।

📿 *आज का मंत्र* :-
|| ॐ नीलकंठाय नमः ||

 *संस्कृत सुभाषितानि* :-
न कश्चिदपि जानाति किं कस्य श्वो भविष्यति ।
अत: श्व: करणीयानि कुर्यादद्यैव बुद्धिमान ।।
अर्थात :
कल किसका क्या होगा कोर्इ नहीं जानता , इसलिए बुद्धिमान लोग कल का काम आजही करते है ।

🍃 *आरोग्यं* :-
*फेफड़े की कमजोरी का इलाज :-*

*5. खुबानी -*
खुबानी विटामिन ए में समृद्ध हैं और इसलिए, फेफड़ों के स्वस्थ कामकाज से जुड़ा हुआ है। विटामिन ए श्वसन पथ या रेस्पिरेट्री ट्रैक के लाइनिंग के लिए जिम्मेदार है और इस प्रकार यह फेफड़ों को विकारो से दूर रखता है।

*6. ब्रोकोली -*
ब्रोकोली में एंटीऑक्सीडेंट का उच्च स्तर पाया जाता है और इस प्रकार, यह फेफड़ों के स्वास्थ्य को बनाए रखने के लिए बेहद फायदेमंद और सर्वोत्तम सब्जियों में से एक है। अध्ययनों ने यह भी साबित कर दिया है कि क्रॉनिक ऑब्सट्रक्टिव पल्मोनरी डिसीस से ग्रस्त मरीजों के लिए ब्रोकोली एक प्रभावी उपाय है।

⚜ *आज का राशिफल* :-

🐏 *राशि फलादेश मेष* :-
धनलाभ होगा। पार्टी व पिकनिक का आनंद मिलेगा। विद्यार्थी वर्ग सफलता हासिल करेगा। प्रसन्नता रहेगी।

🐂 *राशि फलादेश वृष* :-
आय-व्यय बराबर रहेंगे। दु:खद समाचार मिल सकता है। विवाद से क्लेश होगा। भागदौड़ अधिक रहेगी।

👫 *राशि फलादेश मिथुन* :-
प्रयास सफल रहेंगे। रोजगार में वृद्धि होगी। मान-सम्मान मिलेगा। कष्ट संभव है। चिंता रहेगी।

🦀 *राशि फलादेश कर्क* :-
लेन-देन में सावधानी रखें। मेहमानों पर व्यय होगा। शुभ समाचार मिलेंगे। आत्मसम्मान बढ़ेगा।

🦁 *राशि फलादेश सिंह* :-
प्रेम-प्रसंग में जोखिम न लें। रोजगार में वृद्धि होगी। अप्रत्याशित लाभ संभव है। यात्रा लाभदायक रहेगी।

👱🏻‍♀ *राशि फलादेश कन्या* :-
धनलाभ होगा। फालतू खर्च होगा। जोखिम न लें। कुसंगति से हानि होगी। चिंता बनी रहेगी।

⚖ *राशि फलादेश तुला* :-
घर के बड़ों का स्वास्थ्य कमजोर रहेगा। बकाया वसूली के प्रयास सफल रहेंगे। यात्रा लाभदायक रहेगी।

🦂 *राशि फलादेश वृश्चिक* :-
नई योजना बनेगी। नए कार्यकारी अनुबंध हो सकते हैं। प्रतिष्ठा बढ़ेगी। लेन-देन में सावधानी रखें।

🏹 *राशि फलादेश धनु* :-
कोर्ट व कचहरी के काम निबटेंगे। प्रसन्नता रहेगी। पूजा-पाठ में मन लगेगा। व्यवसाय ठीक चलेगा।

🐊 *राशि फलादेश मकर* :-
चोट, चोरी व विवाद आदि से हानि संभव है। जोखिम व जमानत के कार्य टालें। बाकी सामान्य रहेगा।

🏺 *राशि फलादेश कुंभ* :-
प्रेम-प्रसंग अनुकूल रहेंगे। कानूनी अड़चन दूर होगी। व्यवसाय ठीक चलेगा। प्रसन्नता रहेगी।

🐋 *राशि फलादेश मीन* :-
भूमि व भवन संबंधी योजना बनेगी। रोजगार मिलेगा। स्वास्थ्य का ध्यान रखें। विवाद से बचें।

☯ आज का दिन सभी के लिए मंगलमय हो ।
                   
।। 🐚 *शुभम भवतु* 🐚 ।।

🇮🇳🇮🇳 *भारत माता की जय* 🚩🚩

रविवार, 15 जुलाई 2018

आज का पंचांग 15 july 2018

.           ।। 🕉 ।।
🚩   *सुप्रभातम्* 🚩
««« *आज का पंचांग* »»»
कलियुगाब्द...............5120
विक्रम संवत्..............2075
शक संवत्.................1940
मास........................आषाढ़
पक्ष ..........................शुक्ल
तिथी........................तृतीया
रात्रि 09.38 पर्यंत पश्चात चतुर्थी
रवि.....................दक्षिणायन
सूर्योदय..........05.50.35 पर
सूर्यास्त...........07.14.48 पर
सूर्य राशि...................मिथुन
चन्द्र राशि....................कर्क
नक्षत्र......................अश्लेशा
दोप 01.28 पर्यंत पश्चात मघा
योग...........................सिद्धि
रात्रि 08.30 पर्यंत पश्चात व्यतिपात
करण........................तैतिल
प्रातः 11.15 पर्यन्त पश्चात गर
ऋतु...........................वर्षा
दिन.......................रविवार

🇬🇧 *आंग्ल मतानुसार* :-
15 जुलाई सन 2018 ईस्वी ।

☸ शुभ अंक............6
🔯 शुभ रंग...........लाल

👁‍🗨 *राहुकाल* :-
संध्या 05.31 से 07.10 तक ।

🚦 *दिशाशूल* :-
पश्चिमदिशा - यदि आवश्यक हो तो दलिया, घी या पान का सेवनकर यात्रा प्रारंभ करें।

✡ *चौघडिया* :-
प्रात: 07.33 से 09.12 तक चंचल
प्रात: 09.12 से 10.52 तक लाभ
प्रात: 10.52 से 12.31 तक अमृत
दोप. 02.11 से 03.50 तक शुभ
सायं 07.09 से 08.30 तक शुभ
रात्रि 08.30 से 09.50 तक अमृत
रात्रि 09.50 से 11.11 तक चंचल ।

📿 *आज का मंत्रः*
|| ॐ रवये नमः ||

 *संस्कृत सुभाषितानि* :-
अणुभ्यश्च महद्भ्यश्च शास्त्रेभ्य: कुशलो नर: ।
सर्वत: सारमादद्यात् पुष्पेभ्य इव षट्पद: ॥
अर्थात :-
भंवरा जैसे छोटे बडे सभी फूलो मे से केवल मधु इकट्ठा करता है, उसी तरह चतुर मनुष्य ने शास्त्रो मे से केवल उनका सार लेना चाहिए ।

🍃 *आरोग्यं* :-
*फेफड़े की कमजोरी का इलाज :-*

*3. सेब का रस -*
अध्ययनों से पता चला है कि नियमित रूप से सेब का रस पीने से बच्चों में घरघराहट की समस्या को दूर किया जा सकता है। इसलिए, फेफड़ों के विकारों को दूर करने के लिए अपने दैनिक आहार में सेब का रस जरूर शामिल करना चाहिए।

*4. अदरक -*
अदरक डालने से आपके व्यंजन का स्वाद बिलकुल ही बदल जाता है। यह फेफड़ों से विषैले तत्व को बाहर निकालने में मदद कर सकता है। अदरक रक्त के संचलन में सुधार करने में मदद करता है और इस प्रकार, शरीर को स्वस्थ और फिट रखता है। अदरक को ब्रोंकाइटिस के इलाज के साथ पाचन में सहायता करने और अपनी प्रतिरक्षा प्रणाली को पहले से कहीं अधिक मजबूत बनाने के लिए सिद्ध किया गया है।

⚜ *आज का राशिफल* :-

🐏 *राशि फलादेश मेष* :-
बुरी खबर मिल सकती है। तनाव रहेगा। व्यर्थ दौड़धूप रहेगी। शत्रु हानि पहुंचा सकते हैं। झंझटों में न पड़ें।

🐂 *राशि फलादेश वृष* :-
मान-सम्मान मिल सकता है। मेहनत का फल मिलेगा। लाभ के अवसर मिलेंगे। व्यवसाय ठीक चलेगा, जोखिम न लें।

👫 *राशि फलादेश मिथुन* :-
पुराने मित्र व संबंधी मिलेंगे। व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी। मान बढ़ेगा। उत्साहवर्धक सूचना मिलेगी।

🦀 *राशि फलादेश कर्क* :-
भेंट व उपहार की प्राप्ति होगी। यात्रा मनोरंजक होगी। वरिष्ठजन सहयोग करेंगे। घर-बाहर प्रसन्नता रहेगी।

🦁 *राशि फलादेश सिंह* :-
अतिथियों पर अधिक व्यय होगा। दूसरों के झगड़ों में न पड़ें। लेन-देन में सावधानी आवश्यक है।

👱🏻‍♀ *राशि फलादेश कन्या* :-
लेनदारी वसूल होगी। मनोरंजक यात्रा होगी। प्रसन्नता रहेगी। सुख के साधनों पर खर्च होगा।

⚖ *राशि फलादेश तुला* :-
आर्थिक नीति में परिवर्तन संभव है। योजना फलीभूत होगी। घर-बाहर पूछ-परख रहेगी। धनागम होगा।

🦂 *राशि फलादेश वृश्चिक* :-
तीर्थदर्शन संभव है। सत्संग का लाभ मिलेगा। वरिष्ठजन सहयोग करेंगे। पुराना रोग उभर सकता है।

🏹 *राशि फलादेश धनु* :-
चोट, चोरी व विवाद आदि से हानि संभव है। दूसरों के झगड़ों में न पड़ें। चिंता रहेगी। जोखिम न लें।

🐊 *राशि फलादेश मकर* :-
वरिष्ठजन सहयोग करेंगे। कार्यसिद्धि होगी। प्रेम-प्रसंग में अनुकूलता रहेगी। प्रसन्नता बनी रहेगी। धनार्जन होगा।

🏺 *राशि फलादेश कुंभ* :-
भाग्योन्नति के प्रयास सफल रहेंगे। संपत्ति के बड़े सौदे बड़ा लाभ दे सकते हैं। प्रसन्नता रहेगी। कानूनी बाधा दूर होगी।

🐋 *राशि फलादेश मीन* :-
पार्टी व पिकनिक का आनंद मिलेगा। रचनात्मक कार्य पूर्ण व सफल होंगे। प्रसन्नता में वृद्धि होगी। तंत्र-मंत्र में रुचि बढ़ेगी।

☯ आज का दिन सभी के लिए मंगलमय हो ।

।। 🐚 *शुभम भवतु* 🐚 ।।

🇮🇳🇮🇳 *भारत माता की जय* 🚩🚩

शनिवार, 14 जुलाई 2018

आज का पंचांग 14 July 2018

.           ।। 🕉 ।।
    🌞 *सुप्रभातम्* 🌞
««« *आज का पंचांग* »»»
कलियुगाब्द................5120
विक्रम संवत्...............2075
शक संवत्..................1940
मास.........................आषाढ़
पक्ष............................शुक्ल
तिथी........................द्वितीया
रात्रि 12.56 पर्यंत पश्चात तृतीया
रवि......................दक्षिणायन
सूर्योदय...........05.50.17 पर
सूर्यास्त............07.15.19 पर
सूर्य राशि....................मिथुन
चन्द्र राशि.....................कर्क
नक्षत्र..........................पुष्य
दोप 04.05 पर्यंत पश्चात अश्लेशा
योग..............................वज्र
रात्रि 12.17 पर्यंत पश्चात सिद्धि
करण..........................बालव
दोप 02.44 पर्यंत पश्चत कौलव
ऋतु..............................वर्षा
दिन.........................शनिवार

🇬🇧 *आंग्ल मतानुसार* :-
14 जुलाई सन 2018 ईस्वी ।

☸ शुभ अंक......................5
🔯 शुभ रंग....................नीला

👁‍🗨 *राहुकाल* :-
प्रात: 09.13 से 10.52 तक ।

🚦 *दिशाशूल* :-
पूर्वदिशा- यदि आवश्यक हो तो उड़द का सेवन कर यात्रा प्रारंभ करें।

✡ *चौघडिया* :-
प्रात: 07.33 से 09.12 तक शुभ
दोप. 12.31 से 02.11 तक चंचल
दोप. 02.11 से 03.50 तक लाभ
दोप. 03.50 से 05.30 तक अमृत
सायं 07.10 से 08.30 तक लाभ
रात्रि 09.51 से 11.11 तक शुभ।

📿 *आज का मंत्र* :-
|| ॐ मारुतिसुनु नमः ||

 *संस्कृत सुभाषितानि* :-
न अन्नोदकसमं दानं न तिथिद्र्वादशीसमा ।
न गायत्रया: परो मन्त्रो न मातु: परदैवतम् ॥
अर्थात :-
अन्नदान जैसे दान नही है । द्वादशी जैसे पवित्र तिथी नही है । गायत्री मन्त्र सर्वश्रेष्ठ मन्त्र है तथा माता सब देवताओंसेभी श्रेष्ठ है ।

🍃 *आरोग्यं* :-
*फेफड़े की कमजोरी का इलाज :-*

*1. पानी -*
फेफड़ों को अच्छी तरह से हाइड्रेटेड रखने के लिए पानी अत्यंत महत्वपूर्ण पेय है। ज्यादा से ज्यादा पानी पीना न सिर्फ आपके किडनी के लिए अच्छा है, बल्कि यह फेफड़ों और पूरे शरीर के लिए भी अच्छा है। यह सलाह दी जाती है कि फेफड़ों और अन्य शरीर के अंगों के उचित कामकाज के लिए एक दिन में कम से कम 10 -12 गिलास पानी पीना चाहिए।

*2. लहसुन -*
लहसुन का उपयोग न सिर्फ खाने में किया जाता है, बल्कि विभिन्न चिकित्सीय लाभों के लिए भी यह बहुत ही उपयोगी है। लहसुन में एंटी-बैक्टीरिल गुण है और श्वासनलिका के मार्गों को साफ़ करने में मदद करता है। इसके अलावा, यह सर्दी और खांसी को दूर करने में भी मदद करता है। इस प्रकार यह नाक के वायु मार्ग को पूरी तरह से साफ करने और श्वसन की प्रक्रिया को आसान बनाता है। यह फेफड़े की कमजोरी का इलाज बेहतर तरीके से करता है।

⚜ *आज का राशिफल* :-

🐏 *राशि फलादेश मेष* :-
प्रेम-प्रसंग में अनुकूलता रहेगी।घर-परिवार के किसी सदस्य के स्वास्थ्य की चिंता रहेगी । राजकीय बाधा दूर होगी।

🐂 *राशि फलादेश वृष* :-
सुख के साधन जुटेंगे। भूमि व भवन संबंधी योजना बनेगी। यात्रा सफल रहेगी। रोजगार मिलेगा। प्रमाद न करें।

👫 *राशि फलादेश मिथुन* :-
अचानक खर्च बढ़ेंगे। जीवनसाथी से सहयोग मिलेगा। स्वादिष्ट भोजन का आनंद मिलेगा । बौद्धिक कार्य पूर्ण होंगे।

🦀 *राशि फलादेश कर्क* :-
शत्रु सक्रिय रहेंगे। दौड़धूप अधिक होगी । घर-बाहर अशांति रह सकती है। शोक समाचार मिल सकता है।

🦁 *राशि फलादेश सिंह* :-
प्रतिष्ठा बढ़ेगी। धन प्राप्ति सुगम होगी। चिंता बनी रहेगी। प्रयास सफल रहेंगे। जोखिम न उठाएं।

👱🏻‍♀ *राशि फलादेश कन्या* :-
आत्मसम्मान बना रहेगा। शुभ समाचार प्राप्त होंगे। पुराने मित्र व संबंधियों से मुलाकात होगी।

⚖ *राशि फलादेश तुला* :-
बेरोजगारी दूर होगी। व्यावसायिक यात्रा सफल होगी। चोट व रोग से बचें। अप्रत्याशित लाभ हो सकता है।

🦂 *राशि फलादेश वृश्चिक* :-
कर्ज लेना पड़ सकता है। अप्रत्याशित खर्च सामने आएंगे। जोखिम व जमानत के कार्य टालें। चिंता बढ़ेगी।

🏹 *राशि फलादेश धनु* :-
व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी। आय में वृद्धि होगी। रुका हुआ धन मिल सकता है। चोट व रोग से बचें।

🐊 *राशि फलादेश मकर* :-
नए अनुबंध हो सकते हैं। घर-बाहर पूछ-परख रहेगी। आर्थिक नीति में सुधार होगा। बेचैनी रहेगी।

🏺 *राशि फलादेश कुंभ* :-
पूजा-पाठ में मन लगेगा। कोर्ट व कचहरी में अनुकूलता रहेगी। मान-सम्मान मिलेगा। व्यवसाय ठीक चलेगा।

🐋 *राशि फलादेश मीन* :-
चोट, चोरी व विवाद आदि से हानि संभव है । कुबुद्धि हावी रहेगी। दूसरों के झगड़ों में न पड़ें।

☯ आज का दिन सभी के लिए मंगलमय हो |

।। 🐚 *शुभम भवतु* 🐚 ।।

🇮🇳🇮🇳 *भारत माता की जय* 🚩🚩

शुक्रवार, 13 जुलाई 2018

आज का पंचांग 13 july 2018

.        ।। 🕉 ।।
    🌞 *सुप्रभातम्* 🌞
««« *आज का पंचांग* »»»
कलियुगाब्द.................5120
विक्रम संवत्................2075
शक संवत्...................1940
मास.........................आषाढ़
पक्ष............................कृष्ण
तिथी....................अमावस्या
प्रातः 08.17 पर्यंत पश्चात द्वितीया
रवि.......................उत्तरायण
सूर्योदय...........05.50.31 पर
सूर्यास्त...........07.15.49 पर
सूर्य राशि....................मिथुन
चन्द्र राशि...................मिथुन
नक्षत्र........................पुनर्वसु
संध्या 06.56 पर्यंत पश्चात पुष्य
योग........................व्याघात
प्रातः 08.30 पर्यंत पश्चात वज्र
करण...........................नाग
प्रातः 08.17 पर्यंत पश्चात किस्तुघंन
ऋतु.............................वर्षा
दिन..........................शुक्रवार

🇬🇧 *आंग्ल मतानुसार* :-
13 जुलाई सन 2018 ईस्वी ।

☸ शुभ अंक......................4
🔯 शुभ रंग...............आसमानी

👁‍🗨 *राहुकाल* :-
प्रात: 10.52 से 12.32 तक ।

🚦 *दिशाशूल* :-
पश्चिमदिशा - यदि आवश्यक हो तो जौ का सेवन कर यात्रा प्रारंभ करें।

✡ *चौघडिया* :-
प्रात: 07.32 से 09.12 तक लाभ
प्रात: 09.12 से 10.51 तक अमृत
दोप. 12.31 से 02.11 तक शुभ
सायं 05.30 से 07.10 तक चंचल
रात्रि 09.51 से 11.11 तक लाभ ।

📿 *आज का मंत्र* :-
।। ॐ वज्रान्गाय नमः ।।

📢 *संस्कृत सुभाषितानि* --
न तथा तप्यते विद्ध: पुमान् बाणै: सुमर्मगै: ।
यथा तुदन्ति मर्मस्था ह्मसतां पुरूषेषव: ॥
अर्थात :-
मनुष्य के शरीर में लगे बाण उतनी वेदना नही देते जितनी वेदना कठोर शब्द देते है ।

🍃 *आरोग्यं सलाह* :-
*हीमोग्लोबिन बढ़ाने के घरेलू उपाय -*

*5. अनार -*
अनार सेहत के लिए वरदान फल हैं। अनार का रस पीना हमारे स्वास्थ्य और त्वचा को कई तरीकों से लाभान्वित करता है। अनार में स्वास्थ्य लाभों की एक बहुत सारी श्रृंखला हैं, जैसे एंटीऑक्सीडेंट जो धमनी की सख्तता को रोकने में मदद करता है और मांसपेशियों में दर्द को रोकता है। इसके अलावा अनार आयरन, कैल्शियम, फाइबर और प्रोटीन में समृद्ध है। इसका पौष्टिक मूल्य हीमोग्लोबिन बढ़ाने और स्वस्थ रक्त प्रवाह को बढ़ावा देने में मदद कर सकता है।

*6. नेटल टी -*
हीमोग्लोबिन बढ़ाने के घरेलू उपाय में आप नेटल टी को भी शामिल कर सकते हैं। नेटटल एक जड़ी बूटी है जो बी विटामिन, आयरन, विटामिन सी का एक अच्छा स्रोत है और आपके हीमोग्लोबिन स्तर को बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है। आपको बस इतना करना है, 2 चम्मच सूखे नेटल के पत्तों को गर्म पानी के कप में डालें और इसे 10 मिनट तक स्टीप होने दें। फिर इसमें थोड़ा शहद मिलाएं। रोजाना दो बार पीएं।

⚜ *आज का राशिफल* :-

🐏 *राशि फलादेश मेष* :-
मेहनत का फल मिलेगा। मान-सम्मान‍ मिलेगा। लाभ के अवसर हाथ आएंगे। व्यवसाय ठीक चलेगा। प्रमाद न करें।

🐂 *राशि फलादेश वृष* :-
पुराने मित्र व संबंधियों से मुलाकात होगी। उत्साहवर्धक सूचना मिलेगी। व्यवसाय ठीक चलेगा। विवाद न करें।

👫 *राशि फलादेश मिथुन* :-
भेंट व उपहार की प्राप्ति होगी। बेरोजगारी दूर होगी। नौकरी में अधिकार बढ़ सकते हैं। यात्रा लाभकारी रहेगी।

🦀 *राशि फलादेश कर्क* :-
व्ययवृद्धि से तनाव रहेगा। कर्ज लेना पड़ सकता है। वाणी पर नियंत्रण रखें। जोखिम न लें।

🦁 *राशि फलादेश सिंह* :-
डूबी हुई रकम प्राप्त हो सकती है। व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी। धनार्जन होगा। विवाद से बचें।

👱🏻‍♀ *राशि फलादेश कन्या* :-
नए अनुबंध लाभदायक रहेंगे। कार्यस्थल पर परिवर्तन संभव है। घर-बाहर प्रसन्नता रहेगी।

⚖ *राशि फलादेश तुला* :-
अध्यात्म में रुचि रहेगी। कानूनी बाधा दूर होकर लाभ की स्थिति बनेगी। व्यवसाय ठीक चलेगा।

🦂 *राशि फलादेश वृश्चिक* :-
चोट, चोरी व विवाद आदि से हानि संभव है। दूसरों के झगड़ों में न पड़ें। दूसरों पर विश्वास न करें।

🏹 *राशि फलादेश धनु* :-
राजकीय सहयोग प्राप्त होगा। यात्रा, निवेश व नौकरी मनोनुकूल रहेंगे। वैवाहिक प्रस्ताव मिल सकता है।

🐊 *राशि फलादेश मकर* :-
संपत्ति के कार्य लाभ देंगे। प्रतिद्वंद्वी शांत रहेंगे। रोजगार में वृद्धि होगी। प्रसन्नता बढ़ेगी। प्रमाद न करें।

🏺 *राशि फलादेश कुंभ* :-
पार्टी व पिकनिक का आनंद मिलेगा। रचनात्मक कार्य सफल रहेंगे। घर-परिवार की चिंता बनी रहेगी।

🐋 *राशि फलादेश मीन* :-
दु:खद सूचना मिल सकती है। पुराना रोग उभर सकता है। क्रोध पर नियंत्रण आवश्यक है। संपत्ति के कार्य लाभ देंगे।

☯ आज का दिन सभी के लिए मंगलमय हो |

।। 🐚 *शुभम भवतु* 🐚 ।।

🇮🇳🇮🇳 *भारत माता की जय* 🚩🚩

गुरुवार, 12 जुलाई 2018

आज का पंचांग 12 july 2018

.           ।। 🕉 ।।
    🌞 *सुप्रभातम्* 🌞
««« *आज का पंचांग* »»»
कलियुगाब्द................5120
विक्रम संवत्...............2075
शक संवत्..................1940
मास.........................आषाढ़
पक्ष............................कृष्ण
तिथी.......................चतुर्दशी
दोप 12.00 पर्यंत पश्चात अमावस्या
रवि.......................उत्तरायण
सूर्योदय..........05.49.21 पर
सूर्यास्त...........07.15.35 पर
सूर्य राशि....................मिथुन
चन्द्र राशि...................मिथुन
नक्षत्र.........................आर्द्रा
रात्रि 09.50 पर्यंत पश्चात पुनर्वसु
योग.............................ध्रुव
दोप 12.38 पर्यंत पश्चात व्याघात
करण.........................शकुन
दोप 12.00 पर्यंत पश्चात चतुष्पद
ऋतु.............................वर्षा
दिन..........................गुरुवार

🇬🇧 *आंग्ल मतानुसार* :-
12 जुलाई सन 2018 ईस्वी ।

👁‍🗨 *राहुकाल* :-
दोपहर 02.11 से 03.51 तक ।

🚦 *दिशाशूल* :-
दक्षिणदिशा -
यदि आवश्यक हो तो दही या जीरा का सेवन कर यात्रा प्रारंभ करें ।

☸ शुभ अंक.................2
🔯 शुभ रंग................पीला

✡ *चौघडिया* :-
प्रात: 05.52 से 07.32 तक शुभ
प्रात: 10.51 से 12.31 तक चंचल
दोप. 12.31 से 02.11 तक लाभ
दोप. 02.11 से 03.50 तक अमृत
सायं 05.30 से 07.10 तक शुभ
सायं 07.10 से 08.30 तक अमृत
रात्रि 08.30 से 09.51 तक चंचल |

📿 *आज का मंत्र* :-
|| ॐ गोविन्दाय नमः ||

📢 *सुभाषितम्* :-
यादॄशै: सन्निविशते यादॄशांश्चोपसेवते ।
यादॄगिच्छेच्च भवितुं तादॄग्भवति पूरूष: ॥
अर्थात :-
मनुष्य , जिस प्रकारके लोगोंके साथ रहता है , जिस प्रकारके लोगोंकी सेवा करता है , जिनके जैसा बनने की इच्छा करता है , वैसा वह होता है ।

🍃 *आरोग्यं* :-
*हीमोग्लोबिन बढ़ाने के घरेलू उपाय -*

*3. फोलिक एसिड -*
फोलिक एसिड विटामिन बी 9 का पानी घुलनशील रूप हैं जो स्वाभाविक रूप से खाने वाले कई खाद्य पदार्थों में पाए जाते हैं। हीमोग्लोबिन की कमी को दूर करने के लिए आप फोलिक एसिड का सेवन कीजिए। फोलिक एसिड के कुछ अच्छे खाद्य स्रोत में हरी पत्तेदार सब्जियां, स्प्राउट, ड्राई बींस, गेहूं रोगाणु, मूंगफली, केला और ब्रोकोली शामिल है। शरीर के लाल रक्त कोशिकाओ के काउंट को बढ़ाने के लिए चुकंदर लेने की सिफारिश की जाती है, क्योंकि यह फोलिक एसिड के साथ आयरन, पोटेशियम और फाइबर में भी अधिक है।

*4. सेब -*
रोजाना एक सेब खाने से आप डॉक्टर से दूर रह सकते हैं। सेब पौष्टिक तत्वों से भरा है जो न केवल बीमारियों से लड़ने में मदद करता है बल्कि आपके शरीर को भी सेहतमंद रखता है। हीमोग्लोबिन कम होने पर आप सेब का सेवन कर सकते हैं। क्योंकि सेब आयरन और अन्य स्वास्थ्य-अनुकूल घटकों में समृद्ध है जो एक स्वस्थ हीमोग्लोबिन काउंट के लिए आवश्यक है।

⚜ *आज का राशिफल* :-

🐏 *राशि फलादेश मेष* :-
सुख के साधन जुटेंगे। प्रयास सफल रहेंगे। कार्यसिद्धि होगी। कार्य की प्रशंसा होगी। धन प्राप्ति सुगम होगी।

🐂 *राशि फलादेश वृष* :-
अतिथियों का आगमन होगा। शुभ समाचार मिलेंगे। मान बढ़ेगा। लेन-देन में सावधानी रखें। प्रसन्नता रहेगी।

👫 *राशि फलादेश मिथुन* :-
रोजगार में वृद्धि होगी। अप्रत्याशित लाभ हो सकता है। व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी। प्रमाद न करें।

🦀 *राशि फलादेश कर्क* :-
धनहानि हो सकती है। सावधानी रखें। फालतू खर्च होगा। उत्तेजना पर नियंत्रण रखें। झंझटों में न पड़ें।

🦁 *राशि फलादेश सिंह* :-
चिंता, भय व कष्ट का वातावरण बन सकता है। रुका हुआ धन मिल सकता है। व्यवसाय ठीक चलेगा।

👱🏻‍♀ *राशि फलादेश कन्या* :-
नई योजना बनेगी। कार्यप्रणाली में सुधार होगा। सुख के साधन जुटेंगे। ऐश्वर्य पर खर्च होगा। कानूनी अड़चन दूर होगी।

⚖ *राशि फलादेश तुला* :-
भागदौड़ अधिक होगी। पूजा-पाठ में मन लगेगा। कोर्ट व कचहरी के कार्य बनेंगे। धनार्जन होगा। चोट व रोग से बाधा संभव है।

🦂 *राशि फलादेश वृश्चिक* :-
लेन-देन में सावधानी रखें। मशीनरी के प्रयोग में लापरवाही न करें। विवाद से क्लेश होगा। जोखिम न लें।

🏹 *राशि फलादेश धनु* :-
घर-परिवार की चिंता रहेगी। प्रेम-प्रसंग अनुकूल रहेंगे। कानूनी अड़चन दूर होगी। व्यवसाय ठीक चलेगा।

🐊 *राशि फलादेश मकर* :-
शत्रु परास्त होंगे। भूमि व भवन संबंधी बाधा दूर होकर लाभ की स्थिति बनेगी। बेरोजगारी दूर होगी।

🏺 *राशि फलादेश कुंभ* :-
संतान की चिंता रहेगी। विद्यार्थी वर्ग सफलता हासिल करेगा। पुराना रोग परेशान कर सकता है।

🐋 *राशि फलादेश मीन* :-
स्वास्थ्य का पाया कमजोर रहेगा। भागदौड़ रहेगी। शोक समाचार मिल सकता है, धैर्य रखें। विवाद न करें।

☯ आज का दिन सभी के लिए मंगलमय हो ।

।। *शुभम भवतु* ।।

🇮🇳🇮🇳 *भारत माता की जय*  🚩🚩

function disabled

Old Post from Sanwariya