यह ब्लॉग खोजें

मंगलवार, 15 जनवरी 2013

महाकुंभ इलाहबाद......

महाकुंभ इलाहबाद......
=============

सदी के सबसे बड़े धार्मिक आयोजन महाकुंभ का आगाज हो चुका है। गंगा, यमुना और सरस्वती के संगम तट पर एक नया शहर बस चुका है। करीब 54 दिनों तक चलने वाले महामेले के लिए शहर में सभी मूलभूत सुविधाओं होंगी। करीब 58 वर्ग किलोमीटर के क्षेत्र में फैले परिसर को कुल 6 जोन और 14 सेक्टरों में विभाजित किया गया है। कुंभ मेला 14 जनवरी यानी मकर संक्रांति से शुरू होने जा रहा है। यह 10 मार्च तक चलेगा, जिसमें करोड़ों लोग भाग लेंगे।

एक नजर तथ्यों पर...

193.5 हेक्टेयर में मेला स्थल।
22 हजार स्ट्रीट लाइट्स।
73 सब-स्टेशन बिजली के।
156 किमी अस्थाई सड़कें बनाईं।
550 किमी पेयजल पाइप बिछाई।
90 हजार लोग रोज आएंगे।
55 दिन चलेगा मेला।
750 स्पेशल ट्रेनें चलाईं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी करें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.

function disabled

Old Post from Sanwariya