यह ब्लॉग खोजें

रविवार, 9 फ़रवरी 2020

मानव शरीर के अंदर के कुछ दुर्लभ तस्वीरें हैं जो बहुत कम देखने को मिलती हैं





मानव शरीर के अंदर के कुछ दुर्लभ तस्वीरें हैं जो बहुत कम देखने को मिलती हैं
दिल
आँख की सर्जरी
आर्टिफिशियल दिल
spinal cord (मेरुदण्ड)
आँखों की नसें
दिमाग के अंदर की तस्वीर
गर्भाशय
फेफड़ों का कैंसर
इंसान की खोपड़ी
हमारे दिल के अंदर का चित्र
गले की नली
फेफड़ा
मस्तिष्क की नसें
गुर्दा
मानव मस्तिष्क और उनकी प्रणाली
बाल प्रत्यारोपण
उंगली
मस्तिष्क तंत्रिका तंत्र
हमारे पैरों की नसें
हमारे पूरे शरीर की नसें
हड्डी का कैंसर
मस्तिष्क के प्रकार

आशा है कि ये चित्र आपकी सहायता करेंगे। तो चलिए शुरू करते है..


आशा है कि ये चित्र आपकी सहायता करेंगे।
तो चलिए शुरू करते है..
इसके गीले होने पर इसे घुमाया जा सकता है जिधर सूखा हुआ है
घर के पीछले भाग में होने का सपना
मरमेड कंबल
एक ही स्थान पर विभिन्न आकारों के चाकू
कीबोर्ड क्लीनर
आप अपनी पसंद के अनुसार आकार बदल सकते हैं
यह नेबिया शावर 70% पानी बचा सकता है
फूलों का पानी वाले बादल
छत्ता जिसमें मधुमक्खियां होती हैं और आपको शहद निकालने की अनुमति देता है।
इसमें जगह कम लगती है
दराज की सीढ़ियाँ
रात की सवारी के लिए चमकता हुआ रास्ता
यह कुर्सी आपका बैग रख सकती है
पारदर्शी स्केटबोर्ड
घास की बेंच
दोगुनी जगह
कुंजी वाला साफ़ दीखता है
यह संतोषजनक है
बोतल संदेश
चिप्स को ऊपर उठाने के लिए एक टैब है, ताकि आपको अपना हाथ ट्यूब के अंदर न रखना पड़े
आइसक्रीम होल्डर
माचिस के साथ बना हुआ
धन्यवाद❤

कुछ ऐसी वेबसाइट्स हैं, जो अनोखी सी सर्विसेज ऑफर करती हो



क्या कुछ ऐसी वेबसाइट्स हैं, जो अलग सी सर्विसेज ऑफर करती हो ?

आज हम आपको जिन वेबसाइट के बारे में बताने जा रहे हैं उनके बारे में आप शायद ही जानते होंगे जबकि ये वेबसाइटस् एक स्मार्टफोन इस्तेमाल करने वाले के लिए बहुत काम की हैं। तो आइए जानते हैं इनके बारे में।
  1. BugMeNot
    अगर आप भी बार-बार किसी वेबसाइट पर लॉगिन करने से परेशान हैं तो यह वेबसाइट आपके लिए काम की है। यह वेबसाइट किसी भी वेबसाइट पर लॉगिन करने के लिए आपको एक आईडी और पासवर्ड देती है। ऐसे में आपको किसी वेबसाइट पर अपनी ई-मेल आईडी और मोबाइल देकर लॉगिन करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। आपको सिर्फ वेबसाइठ का नाम बताना होगा इसके बाद आपको आईडी और पासवर्ड मिल जाएगा।
  2. कितना सुरक्षित है आपका पासवर्ड
    How Secure Is My Password? जैसा कि नाम से साफ हो रहा है कि यह वेबसाइट आपको बताएगी कि आपका कोई पासवर्ड कितना सुरक्षित है। खास बात यह है कि इस वेबसाइट पर पूरा पासवर्ड भी आपको डालने की जरूरत नहीं है। आप इस वेबसाइट पर कोई भी पासवर्ड डालकर चेक कर सकते हैं वह कितना सुरक्षित है।
  3. कोई वेबसाइट सुरक्षित है या नहीं
    Safe Web नाम की वेबसाइट पर यह पता कर सकते हैं कि कौन-सी वेबसाइटसुरक्षित है और कौन-सी नहीं। इस वेबसाइट को एंटी-वायरस Norton का सपोर्ट मिला है। इस वेबसाइट पर जाकर आपको सिर्फ उस वेबसाइट का यूआरएल पेस्ट करना है जिसके बारे में आप जानना चाहते हैं कि वह सुरक्षित है या नहीं।
  4. Priv Note
    इस वेबसाइट के जरिए आप अपने किसी दोस्त या परिवार के सदस्य को निजी मैसेज भेज सकते हैं। इसकी खासियत यह है कि जैसे ही आपका मैसेज पढ़ा जाएगा उसके तुरंत बाद मैसेज अपने आप डिलीट हो जाएगा।
  5. कौन-सी फिल्म देखें
    A Good Movie to Watch- यदि आप अमेजॉन प्राइम या नेटफ्लिक्स पर वीडियो देखना पसंद करते हैं लेकिन यह तय नहीं कर पा रहे हैं कि कौन सी फिल्म देखें तो यह वेबसाइट आपकी मदद कर सकती है। यह वेबसाइट आपको बता सकती है कि आपको कौन सी फिल्म देखनी चाहिए।
  6. Mathway
    यह वेबसाइट उनलोगों के लिए है जो गणित के सवाल को हल करते हैं। यदि आपको गणित के सवाल में किसी प्रकार की कोई समस्या हो रही है तो आप इस वेबसाइट की मदद ले सकते हैं।
  7. TinEye
इस वेबसाइट की मदद आप पता लगा सकते हैं कि कौन-सी फोटो असली है और कौन-सी फर्जी। यह वेबसाइट रिवर्स इमेज सर्च तकनीक का इस्तेमाल करती है।

ऐसी जगहों से मेमोरी कार्ड ना ले |

फिर भी मैं अपना एक अनुभव आपसे साझा करना चाहूंगा जो शायद आपको काम आएगा |
मेले , बज़ारो जैसी जगहों पर अक्सर कुछ लोग एस.डी कार्ड बेचते दिखाई पड़ते हैं | कीमत पूछो तो बहुत कम कीमत बताते हैं जिससे हम उनकी तरफ आकर्षित हों और खरीदने के लिए हमारा मन व्याकुल हो जाये | एक ऐसा ही अनुभव मेरे साथ हुआ था जब मैं सूरत शहर के शनिवारी बाजार में घूमने के लिए गया था |
मैं जब शनिवारी बाजार में था वह कुछ लोग एस.डी. कार्ड बेचते लोग दिखाई पड़े | उसे देख कर मैंनें 32GB की कीमत पूछी तो उन्होंने २५०रुपए के करीब बताई | मैंने २०० रुपये में माँगा तो उन्होंने इंकार कर दिया | पर मुझे जरुरत थी इस लिए मैंने लेने का फैसला कर लिया |
ऐसी बात नहीं है कि मुझे शंका नहीं हुई, हां मुझे शक हुआ था की कही ये कार्ड नकली तो नहीं | जब मैंने पूछा तो उन्होंने कहा की आप चेक कर सकते हैं | जब मेने कार्ड मेरे फ़ोन में डाला और चेक किया तो उसमे 32GB की जगह बता रहा था | इसलिए मैं संतुष्ट हो गया कि सब सही है | मैंने कार्ड खरीद लिया।
और मैंने अपने फ़ोन की जो बड़ी फाइल्स थीं और मूवीज, वीडियोस जैसे चीज़े कार्ड में डाल दी। मैं बहुत खुश था क्योंकि अब मैं अपने फ़ोन में बहुत सी पसंद की चीज़े डाल सकता हूँ।
जब शाम को मैं अपने घर लौटा तो देखा तो मेरे कार्ड में मैंने जो चीज़े डाली थी वह गायब थी | मुझे कुछ नहीं समझ नहीं आ रहा था, आखिर ये क्या हुआ मैंने कुछ और फाइल्स उसमे डाली और कुछ देर बाद देखा तो गायब थी | फिर जाकर मुझे समझ में आया के मैं ठगा गया हूँ|
मैंने इंटरनेट पर सर्च किया तो पता चला कि यह असल में १५ MB के कार्ड होते हैं जिनको सॉफ्टवेर के द्वारा ३२GB,६४GB,१२०GB जितनी चाहो स्टोरेज दिखा सकते हो |
यह है वह कार्ड :(
बोध :
ऐसी जगहों से मेमोरी कार्ड ना ले |
'सबक एक को, सीख सबको' :)
EDIT-2:
टिप्पणी मे Brijesh Sharma जी ने अपना रोचक अनुभव साझा किया जिसे आपको जरूर पढ़ना चाहिए |
धन्यवाद!

किसी को मोबाइल या कंप्यूटर बेचने से पहले निजी डेटा किस प्रकार डिलीट करना चाहिए जिससे कोई रिकवर न कर सके?

कुमार उत्सव (Kumar Utsav)
आम तौर पर लोग अपने कंप्यूटर या मोबाइल को बेचने से पहले बस एक बार फॉर्मेट करते है और फिर बेच देते है।
पर ये बहुत खतरनाक हो सकता है। आपको बता दूं यदि आपने बस एक बार या दो बार फॉर्मेट किया है तब भी आप अपने डेटा को वापस ला सकते है। इसी कारण से चीन जैसे देशों में पुराने मोबाइल के लिए आपको उस मोबाइल के नए से ज्यादा पैसे मिल सकते है। इसीलिए मेरा मानना है कि कभी भी मोबाइल या कंप्यूटर बेचने से पहले आप जरूरी कदम उठाए।
  1. पहले आप अपना मोबाइल फॉर्मेट कीजिए
  2. फिर उसमे जंक या कोई बेकार का डाटा भरिए। आप इसके लिए अपने कैमरे से फूल एच-डी में वीडियो रिकॉर्ड कर सकते है। लगभग 2 घंटे के बाद आपकी पूरी मेमोरी फूल हो जानी चाहिए।
  3. एक बार फिर से फॉर्मेट कीजिए जिससे ये डाटा भी मिट जाए।
  4. आप चाहैं तो दोबारा ये काम कर सकते है।
  5. फिर से एकबार जंक भरे और आपने मोबाइल को अब आप बिना किसी चिंता के बेच सकते है।

function disabled

Old Post from Sanwariya