यह ब्लॉग खोजें

सोमवार, 17 जनवरी 2022

पेड़ में एक लाख सत्रह हजार तीन सौ अड़तालिस लीटर पानी स्टोरेज करने की क्षमता है।

 

इस पेड़ का नाम बाओबाब है और इसे हिन्दी में गोरक्षी कहते हैं। लगभग 30 मीटर ऊंचे और 11 मीटर चौड़े इस वृक्ष की बनावट बड़ी ही अजीब होती है क्योंकि इन्हें देखने से लगते है कि इनकी जड़े ऊपर और तना नीचे है। बाओबाब में केवल साल के 6 माह ही पत्ते लगे रहते हैं। इसे लोग बोआब, बोआबोआ, बोतल वृक्ष तथ उल्टा पेड़ के नाम से भी बुलाते हैं। हालांकि अरबी में इसे 'बु-हिबाब' कहते हैं जिसका अर्थ है 'कई बीजों वाला पेड़'।

बता दें कि अफ्रीका ने इसे 'द वर्ल्ड ट्री' की उपाधि भी प्रदान की है औरतो और इसे एक संरक्षित वृक्ष भी घोषित किया है। मेडागास्कर में स्थित कुछ बाओबाब वृक्ष बहुत ही पुराने हैं। यहां कुछ वृक्ष तो रोमनकाल से ही खड़े हैं। एक ऐसा ही वृक्ष इफेती शहर के पास भी स्थित है और इस पेड़ का नाम टी-पॉट बाओबाब है।

ऐसे नाम के पीछे कारण ये है कि इसके मुख्य तने से एक तना और निकला है। आपको बता दें कि ये पेड़ 1200 साल पुराना है। विशेषज्ञों का इस बारे में कहना है कि इस पेड़ में एक लाख सत्रह हजार तीन सौ अड़तालिस लीटर पानी स्टोरेज करने की क्षमता है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी करें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.

function disabled

Old Post from Sanwariya