यह ब्लॉग खोजें

मंगलवार, 11 जुलाई 2023

जिन्दगी में कभी एक्सीडेंट से मृत्यु नही होगी तेरी! राम तेरी रक्षा करेंगे!


हां ली थी पर तब पता नही था मौत से टक्कर हुई है….

सीधे घटनास्थल की ओर लिए चलता हूं आपको जहां थोड़े समय पूर्व ही ये घटना घटित हुई थी।

हमारे इंदौर से निकट पीथमपुर औद्योगिक क्षेत्र है जिसके अंतर्गत बजरंगपुरा नामका एक गांव आता है, मौत से टक्कर यहीं पर थी।

मित्रों बजरंगपुरा का नाम बजरंगपुरा इसीलिए है क्योंकि यहां एक बहुत विशाल हनुमान जी की प्रतिमा स्थापित है।

उन दिनों परम मित्र नई नई स्कॉर्पियो एन गाड़ी लाया था वो भी फोर बाय फोर, यानी सही मायनों में एक एसयूवी जो कच्चे पक्के रास्तों या बिना रास्तों पर भी चलने का दम भर रही थी।

"चलो देखा जाए कहां कहां तक स्कॉर्पियो जा सकती है!"

मन में अद्भुत विचार ने जन्म लिया और पूरी मित्र मंडली ने खुली बाहों से इस विचार का स्वागत किया।

तो बस साहब मार्च महीने के एक भले इतवार के दिन हम छः लड़के तैयार होके नई नवेली स्कॉर्पियो एन में सवार फोर लेन हाईवे से गुजरते हुए बजरंगपुरा के जंगलों में घुस गए।

मुझे ज्यादा नहीं पता पर कुछ खदान थी उस पहाड़ पर जहां जगह जगह मशीनों से पत्थर काटे जाने के बड़े बड़े गढ्ढे बने हुए थे, दो दिन भारी पानी बरसा था तो गढ्ढों में दो तीन फीट पानी भी जमा हो गया था।

एडवेंचरप्रेमी हम छहों जन गाड़ी की एक्सट्रीम टेस्ट ड्राइव करते हुए ऊंची चढ़ाई चढ़ाकर इसको बजरंगपुरा के ऊपर समतल जमीन तक ले गए, कुछेक बार गियर डाउन करने के अलावा गाड़ी मक्खन जैसी पहाड़ चढ़ गई बिना किसी समस्या के।

अब वापसी में हमारे सामने वही सीधी चढ़ाई एक खड़ी ढलान बनकर खड़ी थी।

दो दिन के तेज पानी ने कीचड़ और मिट्टी से मिलकर भयानक फिसलन पैदा कर दी थी, ऊपर से हम इसी रास्ते से चढ़कर गए थे तो टायरों ने उस पहले से फिसलन भरे रास्ते में चार चांद लगा दिए थे।

मैं गया तो नही हूं पर जैसा लोग बताते है की चार धाम या हिमाचल में ऐसी संकरी रोड मिलती है जहां एक हल्का सा गलत स्टीयरिंग मोड़ और आप सीधे खाई में जायेंगे जहां से चीथड़े ही मिलेंगे, वैसी ही ये रोडनुमा पगडंडी हो रखी थी पहाड़ी से उतार की।




"।। चलत बिमान कोलाहलु होई जय रघुबीर कहइ सबु कोई ।।"

बोलकर गाड़ी चालू की और बढ़ चला नीचे की ओर।

"चलत बिमान…" श्रीरामचरितमानस के लंका काण्ड के अंतिम दोहों में से एक अर्धाली है उस मंगलमय प्रसंग की जब प्रभु श्री राम मां जानकी और लक्ष्मण जी समेत सभी वानर सखाओ और विभीषण जी के साथ लंका से पुष्पक में में बैठकर अवध की ओर प्रस्थान करते है।

मुझे गुरुदेव ने सिखाया था की जब भी यात्रा शुरू करते समय साइकिल पर बैठ या स्कूटर पर या बाइक पर या कार–बस–ट्रेन में या हवाई जहाज में बैठे तो ये अर्धाली एक बार बोल लेना यात्रा शुरू होने से पहले।

जिन्दगी में कभी एक्सीडेंट से मृत्यु नही होगी तेरी! राम तेरी रक्षा करेंगे!

हां तो मैंने भाईसाहब हिल डिसेंट कंट्रोल चालू किया और धीमे धीमे गाड़ी नीचे उतारने लगा।

गाड़ी लगभग डेढ़ टन की और हम छः जन मिलाकर लगभग दो टन का वजन लगभग सीधी ढलान से नीचे आ रहा था, पहियों से बने गढ्ढों में गाड़ी स्लिप मार रही थी मुझे अच्छे से एहसास हो रहा था स्टीयरिंग काटते समय।

तभी एक जगह ऐसी आई उस पगडंडी पर की जहां थोड़ा सा भी ज्यादा लेफ्ट की ओर स्टीयरिंग काटता तो गाड़ी सीधे नीचे खदान के गढ्ढे में गिरना तय था।

जिन्हे कार चलाना आता है वे समझेंगे की नैसर्गिक रूप से हम राइट साइड यानी जहां स्टीयरिंग पकड़ कर बैठे है उस साइड का जजमेंट आसानी से कर पाते है बनिस्बत लेफ्ट साइड के यानी को पैसेंजर वाली साइड के।

ये तो ये नई गाड़ी, दूसरा मैं पहली बार चला रहा था, तीसरा खतरनाक ढलान पर चला रहा था और चौथा लेफ्ट साइड वाला मोड़ ज़बरदस्त खतरनाक लग रहा था।

भाईसाहब मैंने हल्का सा रेस देकर तेजी से मोड़ काट लेना चाहा पर…..

धाड़….

तेज आवाज के साथ गाड़ी किसी चीज से टकराई और एकदम से बंद हो गई!

तुरंत मैं और पीछे के दो बंदे राइट साइड वाला गेट खोलकर उतरे और भागकर देखा की आखिर हुआ क्या है!

और जो देखा तो देखकर होश उड़ गए थे!

मेरे पैर के घुटने बराबर साइज की बड़ी मजबूत सी पत्थर की शिला के आगे आकर लेफ्ट साइड का टायर टकरा गया था जिससे बड़ी तेज आवाज़ भी हुई और गाड़ी भी रुक गई थी।

पर…पर….

मैंने पत्थर देखकर समझ लिया था की तेजी से लिया टर्न मेरी गलती थी!

अगर ये पत्थर बीच में ना आता तो गाड़ी सीधे नीचे खदान के बने गढ्ढे में गिरना तय थी!

पीछे से आए दोनो मित्रों ने पत्थर देखा और फिर मेरी ओर देखा, मैने भी पत्थर की ओर आंखो से इशारा करके मित्रों को दिखाकर आसमान में प्रणाम किया!

"राम जी ने बचा लिया यार!"

बस उस समय तो मुंह से यही निकल पाया।

फिर वो दोनो मित्र बाहर ही रुके, मैने गाड़ी में बैठकर चालू करने की कोशिश की जो पहली बार में ही स्टार्ट हो गई और फिर उन दोनो मित्रों की सहायता से गाड़ी बैक लेकर फिर से पगडंडी पर लाया तो धीरे धीरे जजमेंट करते करते अंततः नीचे मैदान तक गाड़ी उतार ली।

देखो ऐसा है मित्रों की गरम खून में आप कई बार ऐसी हरकतें करते है जिसे एक समझदार बंदा दूर से देखने पर पागलपन या सुसाइड कहने के अलावा और कोई नाम ना दे।

पर आप वो हरकतें करते है क्योंकि आप वास्तव में कभी कभी मूर्खता की पराकाष्ठा पर करते है, अच्छे भले सिक्स लेन हाईवे से घुमाकर गाड़ी ऐसी पगडंडी पर भेड़ देते है जहां बाइक जाने से भी मना कर दे।

और उन मूर्खता की पराकाष्ठा भरे क्षणों में आप बस एक सही काम करते है:

"राम हमारे साथ है" इसको याद रखते है!

फिर किसी पत्थर के बहाने से राम आपके जीवन की रक्षा करते है उस समय जब आप बस मौत से टक्कर ले ही रहे होते है।

मित्रों मार्च महीने से जब से ये घटना हुई, मैं सोचता था की इसे आपलोगो के साथ साझा करूंगा लिखूंगा पर जाने क्यों मन नहीं मानता था, अभी नही/रुको/आज की और लिख ले….

अब आज यहां इंदौर में भयानक बारिश है और भारत में भी मानसून प्रवेश कर गया है, ऐसे मौसम में भारत भर के पर्यटन प्रेमी लॉन्ग ड्राइव पर निकलेंगे ही निकलेंगे, तो अपनी ओर से एक सलाह..एक नही दो सलाह देना चाह रहा हूं:

पहली तो ये की "भईया/बहना गाड़ी कंट्रोल में और सीधे सपाट रास्तों पर ही चलने देना, ऑफरोड का कीड़ा ठंडी–गर्मी के लिए रहने देना।"

दूसरी सलाह या इसे एक शुभकामना समझिए:

अपने राम को सदा स्मरण रखना! राम तो हमेशा रक्षा करते ही है भले आप कितने बड़े मूर्ख ही क्यों ना हो!

हम मूरख जो काज बिगाड़े राम वो काज संवारे…..

जय राम जी की🙏

फ्रांसीसीयों को तभी सड़कों पर उतर जाना चाहिए था।

 

अभी पिछले ही साल 24 अक्टूबर 2022 में एक फ्रांसीसी 12 साल की लड़की लोला डेवियट के बेरहम कत्ल पर पूरा फ्रांस शांत था जबकि फ्रांसीसीयों को तभी सड़कों पर उतर जाना चाहिए था।

12 साल की लोरा डेवियट एक फ्रेंच लड़की थी।

24 अक्टूबर 2022 को उसका शरीर एक सूटकेस में मिला जो टुकड़े-टुकड़े में था सीसीटीवी फुटेज में दिखा कि एक अल्जीरियन मूल की मुस्लिम 25 साल की लड़की जो फ्रांस में अवैध रूप से आई थी वह उसे ले जा रही है।

अल्जीरियन मूल की मुस्लिम लड़की अपने बहन के अपार्टमेंट में रहती थी और जब पुलिस ने उसके अपार्टमेंट की तलाशी ली तब वहां लोला डेनियल के कुछ अंग मिले और वह चाकू मिला जिससे उसे काटा गया था और जब पुलिस ने जब अल्जीरिया मुस्लिम महिला के लैपटॉप को खंगाला तब पता चला कि उसके लैपटॉप में कम उम्र की सैकड़ों फ्रांसीसी लड़कियों के नंगी वीडियो है और एक वीडियो में लोला डेनियल भी दिख गई जिसमें अल्जीरियाई मूल की दोनों मुस्लिम महिलाएं लोला डेनियल को जबरदस्ती कपड़े उतारने और बाथरूम में शावर लेने के लिए बाध्य कर रही हैं यह दोनों अल्जीरिया कि मुस्लिम बहने कम उम्र की फ्रांसीसी लड़कियों के वीडियो को अवैध रिफ्यूजी और डार्क साइट पर बेचकर पैसे कमा रही थी।

फिर जब लोला डेनियल ने कहा कि वह अपने पिता को सब कुछ बताएगी तब अल्जीरियाई मुस्लिम बहनों ने लोला का बेरहमी से कत्ल कर दिया।

आप गूगल पर इस भयानक हत्याकांड के बारे में सर्च करिए आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे।

आज फ्रांस के लोग अपनी ही जनता को कोस रहे हैं कि हम कितने नीच थे हम कितने पतित थे कि हम अपनी बच्ची के लिए सड़कों पर नहीं उतर सके और वह अपने एक अपराधी 17 साल के लड़के के लिए पूरे फ्रांस को जला दिया।

कुछ साल पहले हॉलीवुड अभिनेता रिचर्ड गेरे ने भूमध्य सागर पार कर रहे अवैध मुस्लिम दंगाइयों के साथ बोट पर एक वीडियो बनाया था और इस चीज का बढ़ावा दिया था कि यूरोप वालों को अपने घर के दरवाजे खोल देनी चाहिए और इन्हें शरण देना चाहिए।

यूरोप के वामपंथी मूर्ख इस तरह की तमाम चाल को समझ नहीं पाए कभी 1 बच्चे के समुद्र के किनारे की तस्वीर दिखा कर एक माहौल बनाया गया तो कभी रिचर्ड गेरे का सहारा लिया गया किसी ने यह क्यों नहीं सोचा कि रिचर्ड गेरे तो खुद एक ऐसे देश यानी अमेरिका में रहता है जहां इतना सख्त कानून है कि अवैध प्रवासी को गोली मारने का आदेश है।

जी हां अमेरिका के बॉर्डर पेट्रोल पुलिस किसी भी रिफ्यूजी को चाहे उसके पास कोई हथियार हो कि ना हो उसे गोली मार सकती है खुद अमेरिका जैसे सख्त देश में रहने वाला रिचार्ज गिरे यूरोप को नर्क बनाने के एक वामपंथी प्रोपेगेंडा में इंवॉल्व था और आज लोग रिचर्ड गेरे से पूछ रहे हैं आओ फ्रांस में रहो।

आप सोच कर देखें इन मुस्लिम शरणार्थियों को विकसित अरब देशों में क्यूं नही जाना जो इस्लामिक आइडियोलॉजी के हिसाब से सबसे बढ़िया जगह है।काफिरों के देश ही क्यों जाना 🤔

सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, पैतृक संपत्ति में बेटियों का होगा इतना अधिकार

*Ancestral Property*

*सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, पैतृक संपत्ति में बेटियों का होगा इतना अधिकार*

सुप्रीम कोर्ट ने महिलाओं के हक में एक बड़ा फैसला दिया है। कोर्ट ने कहा है कि पिता के पैतृक की संपत्ति में बेटी का बेटे के बराबर हक है, थोड़ा सा भी कम नहीं। उसने कहा कि बेटी जन्म के साथ ही पिता की संपत्ति में बराबर का हकददार हो जाती है। देश की सर्वोच्च अदालत की तीन जजों की पीठ ने आज स्पष्ट कर दिया कि भले ही पिता की मृत्यु हिंदू उत्तराधिकार (संशोधन) कानून, 2005 लागू होने से पहले हो गई हो, फिर भी बेटियों को माता-पिता की संपत्ति पर अधिकार होगा ।

*बेटी की मृत्यु हुई तो उसके बच्चे हकदार*

सुप्रीम कोर्ट ने इस बात पर जोर दिया कि पिता की पैतृक संपत्ति में बेटी को अपने भाई से थोड़ा भी कम हक नहीं है। उसने कहा कि अगर बेटी की मृत्यु भी 9 सितंबर, 2005 से पहले हो जाए तो भी पिता की पैतृक संपत्ति में उसका हक बना रहता है। इसका मतलब यह है कि अगर बेटी के बच्चे चाहें कि वो अपनी मां के पिता (नाना) की पैतृक संपत्ति में हिस्सेदारी लें तो वो इसका दावा ठोक सकते हैं, उन्हें अपनी मां के अधिकार के तौर पर नाना की पैतृक संपत्ति में हिस्सेदारी मिलेगी।

*क्या कहा सुप्रीम कोर्ट ने ?*

देश में 9 सितंबर, 2005 से हिंदू उत्तराधिकार (संशोधन) कानून, 2005 लागू हुआ है। इसका मतलब है कि अगर पिता की मृत्यु 9 सितंबर, 2005 से पहले हो गई हो तो भी बेटियों को पैतृक संपत्ति पर अधिकार होगा। जस्टिस अरुण मिश्री की अगुवाई वाली तीन जजों की बेंच ने यह महत्वपूर्ण फैसला दिया। जस्टिस मिश्रा ने फैसला पढ़ते हुए कहा, 'बेटियों को बेटों के बराबर अधिकार देना हो होगा क्योंकि बेटी पूरी जिंदगी दिल के करीब रहती है। बेटी आजीवन हमवारिस ही रहेगी, भले ही पिता जिंदा हों या नहीं।'

*पहले क्या था नियम ?*

हिंदू सक्सेशन ऐक्ट, 1956 में साल 2005 में संशोधन कर बेटियों को पैतृक संपत्ति में समान हिस्सा पाने का कानूनी अधिकार दिया गया। इसके तहत, बेटी तभी अपने पिता की संपत्ति में अपनी हिस्सेदारी का दावा कर सकती है जब पिता 9 सितंबर, 2005 को जिंदा रहे हों। अगर पिता की मृत्यु इस तारीख से पहले हो गई हो तो बेटी का पैतृक संपत्ति पर कोई अधिकार नहीं होगा।

अब सुप्रीम कोर्ट ने इसे बदलते हुए कहा कि पिता की मृत्यु से इसका कोई लेन-देन नहीं है। अगर पिता 9 सितंबर, 2005 को जिंदा नहीं थे, तो भी बेटी को उनकी पैतृक संपत्ति में अधिकार मिलेगा। यानी, 9 सितंबर, 2005 से पहले पिता की मृत्यु के बावजूद बेटी का हमवारिस (Coparecenor) होने का अधिकार नहीं छिनेगा।

*HUF फैमिली और हमवारिस*

हमवारिस या समान उत्तराधिकारी वे होते/होती हैं जिनका अपने से पहले की चार पीढ़ियों की अविभाजित संपत्तियों पर हक होता है। 2005 से पहले हिंदू उत्तराधिकार कानून में बेटियां सिर्फ हिंदू अविभाजित परिवार (HUF) की सदस्य मानी जाती थीं, हमवारिस यानी समान उत्तराधिकारी नहीं।

हालांकि, बेटी का विवाह हो जाने पर उसे हिंदू अविभाजित परिवार (HUF) का भी हिस्सा नहीं माना जाता है। 2005 के संशोधन के बाद बेटी को हमवारिस यानी समान उत्तराधिकारी माना गया है। अब बेटी के विवाह से पिता की संपत्ति पर उसके अधिकार में कोई बदलाव नहीं आता है। यानी, विवाह के बाद भी बेटी का पिता की संपत्ति पर अधिकार रहता है।

इसके तहत महिलाओं को पैतृक संपत्ति में बेटे के बराबर अधिकार दे दिया गया और तमाम भेदभाव को खत्म कर दिया गया। बेटी को पैतृक संपत्ति में जन्म से ही साझीदार बना दिया गया। बेटी और बेटे जन्म से पिता और पैतृक संपत्ति में बराबर के अधिकारी बना दिए गए। इसके तहत बेटियों को इस बात का भी अधिकार दिया गया कि वह कृषि भूमि का बंटवारा करवा सकती है।

साथ ही शादी टूटने की स्थिति में वह पिता के घर जाकर बेटे के समान बराबरी का दर्जा पाते हुए रह सकती है यानी पिता के घर में भी उसका उतना ही अधिकार होगा जिनता बेटे को है। बेटे और बेटी दोनों को जन्म से ही बराबरी का दर्जा दे दिया गया ।

*बेटी कब पैदा हुई, कोई फर्क नहीं*

हिंदू उत्तराधिकार (संशोधन) कानून, 2005 कहता है कि कोई फर्क नहीं पड़ता है कि बेटी का जन्म 9 सितंबर, 2005 से पहले हुआ है या बाद में, पिता की संपत्ति में उसका हिस्सा भाई के बराबर ही होगा। वह संपत्ति चाहे पैतृक हो या फिर पिता की अपनी कमाई से अर्जित। हिंदू लॉ में संपत्ति को दो श्रेणियों में बांटा गया है- पैतृक और स्वअर्जित। पैतृक संपत्ति में चार पीढ़ी पहले तक पुरुषों की वैसी अर्जित संपत्तियां आती हैं जिनका कभी बंटवारा नहीं हुआ हो।

ऐसी संपत्तियों पर संतानों का, वह चाहे बेटा हो या बेटी, जन्मसिद्ध अधिकार होता है। 2005 से पहले ऐसी संपत्तियों पर सिर्फ बेटों को अधिकार होता था, लेकिन संशोधन के बाद पिता ऐसी संपत्तियों का बंटवारा मनमर्जी से नहीं कर सकता। यानी, वह बेटी को हिस्सा देने से इनकार नहीं कर सकता। कानून बेटी के जन्म लेते ही, उसका पैतृक संपत्ति पर अधिकार हो जाता है।

*पिता की स्वअर्जित संपत्ति*

स्वअर्जित संपत्ति के मामले में बेटी का पक्ष कमजोर होता है। अगर पिता ने अपने पैसे से जमीन खरीदी है, मकान बनवाया है या खरीदा है तो वह जिसे चाहे यह संपत्ति दे सकता है। स्वअर्जित संपत्ति को अपनी मर्जी से किसी को भी देना पिता का कानूनी अधिकार है। यानी, अगर पिता ने बेटी को खुद की संपत्ति में हिस्सा देने से इनकार कर दिया तो बेटी कुछ नहीं कर सकती है।

*अगर वसीयत लिखे बिना पिता की मौत हो जाती है*

अगर वसीयत लिखने से पहले पिता की मौत हो जाती है तो सभी कानूनी उत्तराधिकारियों को उनकी संपत्ति पर समान अधिकार होगा। हिंदू उत्तराधिकार कानून में पुरुष उत्तराधिकारियों का चार श्रेणियों में वर्गीकरण किया गया है और पिता की संपत्ति पर पहला हक पहली श्रेणी के उत्तराधिकारियों का होता है। इनमें विधवा, बेटियां और बेटों के साथ-साथ अन्य लोग आते हैं। हरेक उत्तराधिकारी का संपत्ति पर समान अधिकार होता है। इसका मतलब है कि बेटी के रूप में आपको अपने पिता की संपत्ति पर पूरा हक है ।

*अगर बेटी विवाहित हो*

2005 से पहले हिंदू उत्तराधिकार कानून में बेटियां सिर्फ हिंदू अविभाजित परिवार (HUF) की सदस्य मानी जाती थीं, हमवारिस यानी समान उत्तराधिकारी नहीं। हमवारिस या समान उत्तराधिकारी वे होते/होती हैं जिनका अपने से पहले की चार पीढ़ियों की अविभाजित संपत्तियों पर हक होता है।

हालांकि, बेटी का विवाह हो जाने पर उसे हिंदू अविभाजित परिवार (HUF) का भी हिस्सा नहीं माना जाता है। 2005 के संशोधन के बाद बेटी को हमवारिस यानी समान उत्तराधिकारी माना गया है। अब बेटी के विवाह से पिता की संपत्ति पर उसके अधिकार में कोई बदलाव नहीं आता है। यानी, विवाह के बाद भी बेटी का पिता की संपत्ति पर अधिकार रहता है ।

सोमवार, 10 जुलाई 2023

लोग कहते है की #रेप_क्यों_होते_है....??

 

लोग कहते है की #रेप_क्यों_होते_है....??

मैं इसका जवाब दो लाइन में देना चाहूँगा l
अगर आपको अच्छा लगे तो कमेंट्स और शेयर कीजिये।

एक 8 साल के लड़के ने एक थियेटर में राजा हरिश्चंद्र का नाटक देखा और उस नाटक का उस बच्चे के कोमल मन में ऐसा प्रभाव पड़ा की उसने कसम खा ली की मैं कभी झूठ नहीं बोलूंगा .

ये लड़का आगे चलकर #स्वामीविवेकानंद के नाम से विख्यात हुआ.

आज 6 साल की उम्र से ही मासूम बच्चे टीवी में #नंगापन देखते है

क्योंकि उसके पापा भी देखते है।

पड़ोस में रहने वाली #सविता_भाभी भी छोटे कपडे पहनती है।

सड़क में #अर्धनग्न_अप्सराये बच्चों को आसानी से दिख जाती है

और जब तक बच्चा 18 साल का होता है

तब तक हज़ारो रेप और सेक्स के सीन फ़िल्म टीवी व मोबाइल के माध्यम से देख चुका होता है।

और इन सब को आज का #नंगा_समाज गलत भी नहीं मानता ..

.

तब क्या ये बच्चा साधू या #महापुरुष बनेगा या #बलात्कारी बनेगा?

दोस्तो बात सच है इसलिए #कडवी जरूर लगी होगी बलात्कार के लिये काफी हद तक वच्चो की #परवरिश और हमारे चारो ओर का #माहौल भी काफी हद तक जिम्मेदार है।


5G और 4G में कितना अंतर है?

 

अगर हम मात्र भारत की ही बात करें तो आपको बता देते हैं कि भारत में रिलायंस जियो के बाजार में आने के बाद से लोगों ने असल मायने में 4G क्षमता को देखा है। इसके अलावा सस्ते इन्टरनेट की शुरुआत भी उसी दिन से हुई थी। हालाँकि अब यह दौर बदल गया है, और आज हम देख रहे हैं कि लगभग सभी टेलीकॉम कंपनियों की ओर से अपने टैरिफ प्लान्स की कीमत में बढ़ोत्तरी की है। एक दौर था जब हम मात्र 2G नेटवर्क पर ही नेट का इस्तेमाल किया करते थे, इसके बाद 3G ने अपनी जगह बाजार में बनाई और इसके बाद 4G ने अपनी एक अलग ही जगह बनाई है। अब सुनने में आ रहा है कि 5G को भी दुनियाभर में लाया जाने वाला है, आपको बता देते हैं कि US में कई कैरियर की ओर से 5G को पेश कर दिया गया है, हालाँकि भारत में और कई देशों में इसे आने में अभी भी समय लगने वाला है। अगर हम असल चीजों पर गौर करें तो ऐसा हो सकता है कि भारत में 5G को आने में लगभग 2 और साल का समय लगे। हमें इस बारे में जरुर पता होना चाहिए कि आखिर 5G और 4G के बीच बड़ा क्या अंतर है, जिसके माध्यम से यह दोनों ही नेटवर्क एक दूसरे से बिलकुल ही अलग नजर आते हैं। आज हम आपको इसी बारे में बताने वाले है कि आखिर 4G और 5G के बीच क्या अंतर हैं?

5G आखिर क्या है?

5G को एक इंडस्ट्री स्टैण्डर्ड के तौर पर देखा जा सकता है जो वर्तमान में चल रहे 4G LTE स्टैण्डर्ड से कुछ आगे बढ़कर सामने आने वाला है। जैसे कि 3G के स्थान पर 4G ने अपनी जगह बनाई थी वैसे ही ऐसा माना जा रहा है यह fifth generation के स्थान पर 5G नाम से आने वाला है। इसका मतलब है कि यह इस स्टैण्डर्ड का पांचवां standard है।

इसे अभी वर्तमान में चल रहे 4G LTE तकनीकी से भी तेज़ गति से चलने के लिए निर्मित किया गया है। हालाँकि इसे मात्र स्मार्टफोन में इन्टरनेट की स्पीड को बढ़ाने को लेकर ही नहीं देखा जा रहा है। लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि इसके साथ फास्टर वायरलेस इन्टरनेट को सभी जगह सभी के लिए पहुँचाया जा सकता है। इसके माध्यम से कार्स को कनेक्ट किया जा सकता है। यह आप आसानी से स्मार्टफोंस के साथ कर सकते हैं। ऐसा भी कहा जा सकता है कि भविष्य में आपके स्मार्टफोन के साथ अन्य सेलुलर कनेक्टिविटी वाले डिवाइस जो आपके पास हैं। वह सब 4G LTE तकनीकी के स्थान पर 5G का इस्तेमाल उसी तरह से करने वाले हैं, जैसा कि आज हम 4G का कर रहे हैं।

क्या होता है 4G?

इसे सीधे शब्दों में कहें, तो 4G को मोबाइल प्रौद्योगिकी की चौथी पीढ़ी के रूप में परिभाषित किया गया है जो 2G और 3G नेटवर्क के बाद सामने आई है, या ऐसा भी कह सकते हैं कि जो 2G और 3G का अनुसरण करती है। इसे कभी-कभी 4G एलटीई भी कहा जाता है, लेकिन यह तकनीकी रूप से सही नहीं है क्योंकि एलटीई केवल एक प्रकार का 4G है। वर्तमान में यह सबसे उन्नत तकनीक है जिसे अधिकांश मोबाइल नेटवर्क सेवा प्रदाताओं द्वारा अपनाया जा रहा है। जब यह शुरू में बाजार में आया तो 4G ने दुनिया में एक बड़ा बदलाव किया, हम मोबाइल इंटरनेट का उपयोग कैसे करते हैं, इसे भी 4G ने पूरी तरह से बदलकर रख दिया। जबकि 3G नेटवर्क अपेक्षाकृत तेज़ है, और इसमें कोई भी दोराय नहीं है, लेकिन 4G नेटवर्क कनेक्शन ने उपयोगकर्ताओं को वेब ब्राउज़ करने और मोबाइल उपकरणों पर एचडी वीडियो स्ट्रीम करने की आज़ादी दी, जिसके बाद स्मार्टफोंस आधुनिक युग के कंप्यूटरों में बदल गए।इसी कारण आप वह सभी काम जो लैपटॉप या डेस्कटॉप कंप्यूटर पर स्मार्टफोन या टैबलेट जैसे मोबाइल उपकरणों पर कर सकते हैं। इन्हें करने में 4G नेटवर्क सुनिश्चित करता है कि आपको कितने भी डाटा की आवश्यकता हो, आप लगभग हर जगह स्थिर गति पा सकते हैं।

कितना फ़ास्ट होने वाला है 5G नेटवर्क?

टेक कंपनियां 5G से काफी आशाजनक हैं। जबकि सैद्धांतिक 100 मेगाबिट्स प्रति सेकंड (एमबीपीएस) में 4G टॉप पर है, हालाँकि 5G के मामले में यह टॉप 10 गीगाबिट्स प्रति सेकंड (जीपीएस) होने वाला है। इसका मतलब है कि 5G वर्तमान 4G तकनीक की तुलना में सौ गुना तेज होने वाला है।उदाहरण के लिए, उपभोक्ता प्रौद्योगिकी एसोसिएशन की एक रिपोर्ट में ऐसा भी सामने आ चुका है कि इस गति से, आप 5G पर केवल 3.6 सेकंड में, 4G पर 6 मिनट बनाम 3G पर 26 घंटे में दो घंटे की फिल्म डाउनलोड कर सकते हैं।यह सिर्फ कहने वाली बात नहीं है, 5G में विलंबता को कम करने का वादा किया गया है, जिसका अर्थ है कि इंटरनेट पर कुछ भी करने के दौरान तेजी से लोड समय और बेहतर जवाबदेही बनने वाली है। विशेष रूप से, विनिर्देश आज 4G LTE पर 5G बनाम 20ms पर 4ms की वादा करता है।

शुक्रवार, 7 जुलाई 2023

कंगना के घर के मलबे का बोझ उठाना शिवसेना को कैसे भारी पड़ेगा?

 
कंगना के घर के मलबे का बोझ उठाना शिवसेना को कैसे भारी पड़ेगा?

जब पूरी सरकार किसी एक व्यक्ति के खिलाफ हो जाये तो सरकार का ही नुकसान होता है।

कंगना ने उद्धव ठाकरे को "तू" बोल दिया अब घर भी गिरा कर इज़्ज़त नही आने वाली। bjp ने उसको Y कैटेगरी की सुरक्षा दे ही दी है। जनता में तो कंगना हीरोइन बन ही गई।

राजनीति सत्ता का खेल है। पिछले बिहार चुनाव में bjp और नीतीश ने एक दूसरे को भर-भर के गालियां दी । इनके समर्थक आपस मे जम के लड़ लिए, 2 साल बाद इन दोनों ने हाथ मिला लिया।

हो सकता है 6 महीने बाद bjp- सेना एक साथ हो जाएं और कंगना को साइड में कर दें। बड़े नेता पावर के लिए ईगो छोटा कर लेते हैं।

अभी के लिए तो कंगना ने महाराष्ट्र सरकार को शह और मात दे दी।

ये भी मुम्बई के हाल हैं,BMC इस पर काम करे तो ज्यादा अच्छा हो।


जीवन में गुरु का क्या महत्व है ?

 

चींटी कितनी छोटी

उसको यदि हरिद्वार से ऋषिकेश यात्रा करना हो तो लगभग तीन-चार जन्म लेना पड़ेगा लेकिन यही चींटी हरिद्वार जाने वाले व्यक्ति के कपड़े पर चढ़ जाए तो सहज यही तीन-चार घंटे में ऋषिकेश पहुंच जाएगी।

ठीक इसी प्रकार अपने प्रयास से भवसागर पार करना कितना कठिन पता नहीं कई जन्म लग सकते हैं इसकी अपेक्षा यदि हम गुरु का हाथ पकड़ ले और उनके बताए सन्मार्ग पर श्रद्धा पूर्वक चलें तो आसानी से आपको भवसागर पार करा सकते हैं। मैंने ज्योतिष शास्त्र अपने गुरुदेव ज्योतिषाचार्य आशुतोष वार्ष्णेय प्रयागराज से सीखा जिसके कारण कोरा पर मेरे इतने सारे फॉलोअर हो गए

यह सारा श्रेय उनके द्वारा सिखाई गई ज्योतिष विद्या एवं मेरे द्वारा मेहनत करके लिखी गई ज्योतिष पर उत्तर को जाता है यानी कि भाग्य प्लस कर्म मिलकर सफलता दिलाता है यही इस उत्तर का मूल स्रोत है ।चित्र सोर्स है गूगल इमेजेस।

रिपब्लिक भारत के एंकर विकास शर्मा की मृत्यु अचानक कैसे हुई?


 

किसी भी इंसान की मौत बीमारी के वजह से कम होतो है,, लेकिन धोका के वजह से ज्यादा होता है!और विकास शर्मा के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ है!

स्वर्गीय विकास शर्मा जी के बारे में कुछ ऐसी बातें पता चली जिसे जानकर में चौक गया की स्क्रीन पर अपनी बुलंद आवाज में रिपोर्टिंग करता यह व्यक्ति अंदर ही अंदर कितना घुट रहा था और कितना बुरी तरह से टूट चुका था

विकास शर्मा जी कानपुर देहात के छोटे से गांव के थे और पत्रकारिता की डिग्री ली और कई चैनलों में काम करते हुए रिपब्लिक तक पहुंचे

उन्होंने एक लड़की से प्रेम विवाह किया था उस लड़की को प्राथमिक स्कूल में टीचर की सरकारी नौकरी मिल गई उसके बाद उसके चाल चलन और आदतें व्यवहार बदल गया

विकास शर्मा जी की पत्नी ने इनके ऊपर दहेज उत्पीड़न से लेकर इनके बुजुर्ग पिताजी के ऊपर मॉलेस्टेशन का केस दर्ज करवा दिया था जिससे विकास शर्मा जी बुरी तरह टूट चुके थे विकास शर्मा जी अपने मां-बाप के इकलौते लड़के थे इनकी दो बहने थी बड़ी बहन की शादी विकास शर्मा जी ने बहुत धूमधाम से की थी लेकिन किसी कारणों से विकास शर्मा जी की बड़ी बहन का घर भी टूट गया और वह अपने पति से अलग हो गई

विकास शर्मा के एक सहकर्मी ने कि यह व्यक्ति इतना टूट चुका था कि रविवार को भी घर नहीं जाता था कि मैं घर जाऊंगा फिर खाली दिमाग शैतान का घर वाली कहावत हो गई इसलिए वह ऑफिस में काम करता रहता था सब लोग शिफ्ट पूरी होने के बाद अपने घर चले जाते थे लेकिन विकास शर्मा जब तक नींद नहीं आए तब तक ऑफिस में काम करते रहते थे क्योंकि विकास शर्मा यह सोचते थे कि जब घर पर कोई है ही नहीं तो फिर घर जाकर क्या फायदा

कोर्ट कचहरी पुलिस स्टेशन के चक्कर लगा लगा कर थक चुके थे

अंदर ही अंदर घुट रहे विकास शर्मा जी को पहले कोरोनावायरस से ठीक होने के बाद उन्हें हार्ट अटैक आया और मात्र 36 साल की उम्र में वह ईश्वर के प्यारे हो गए

दरअसल सच्चाई यह है भारत के दो कानून काले कानून है लेकिन पता नहीं क्यों लोग उन्हें काला कानून नहीं कहते एक दहेज उत्पीड़न एक्ट और दूसरा दलित उत्पीड़न एक्ट यह दोनों कानून सिर्फ दुरुपयोग के लिए बने हैं और इन दोनों कानूनों ने न जाने कितने लोगों की हत्या की है

यह post है Rupay के बारे में.


2014 में Rupay Card launch हुआ था... तब इसे एक जुमला माना गया था...... इसे जनधन account के साथ जोड़ा गया था, जिसे एक और जुमला समझा जा रहा था..... ऐसा बताया जा रहा था, कि ये योजनाएं फुस्स हो जाएंगी.

हालांकि सरकार ने यह सब Plan करके ही किया था. आज इन योजनाओ को शुरू हुए 9 साल हो गए हैं.... जनधन एक बहुत बड़ी सफलता साबित हुआ है.



लेकिन यह post है Rupay के बारे में.
मात्र 9 सालों में ही 70 करोड़ से ज्यादा Rupay Debit Card activate हो चुके हैं.

वहीं अगर credit card की बात की जाए, तो लगभग 9 करोड़ Rupay Credit Cards के साथ यह Credit Card market का 20% से थोड़ा ज्यादा market पर कब्ज़ा कर चुका है.

इसके अलावा Rupay अब 30 देशों में पहुंच चुका है.. और ऊपर बताये Figures एकदम से बढ़ने वाले हैं.

Rupay कितना बड़ा Game खेल रहा है.. यह समझने के लिए दुनिया के 2 सबसे बड़े Payment Systems और Card Services Visa और Mastercard के बारे में जानते हैं.


Visa बना 1958 में बना, और आज इसके 290 करोड़ (Credit +Debit cards) के आस पास users हैं.
Mastercard बना 1966 में... और आज इसके 150 करोड़ (Credit +Debit cards) के आस पास Users हैं.

वहीं Rupay card मात्र 9 साल में 80 करोड़ से ऊपर Users वाला system बन गया है. Rupay की Transactions fees सबसे कम है, यह UPI के साथ Integrated है, ढेरों Payment Options में इस्तेमाल किया जा सकता है.

यही कारण है कि Rupay का Usage अब बढ़ता जा रहा है... और इससे घबराई Visa और Mastercard ने अमेरिकी सरकार को request भी की थी, कि वह भारत सरकार से इस बारे में बात करे....लेकिन भारतीय सरकार ने इस पर कुछ नहीं सुना.

क्यूंकि उन्हें तो Visa और Mastercard के एकाधिकार को तोडना है...... और अब तो RBI ने Card Change करना भी allow कर दिया है...अब Rupay के figures और बढ़ेंगे.

आप भी अब Rupay Card ले सकते हैं... और देसी Payment System को मजबूत बना सकते

बुधवार, 5 जुलाई 2023

लिवर का इलाज़


- लिवर का इलाज़ :-

ये अपने शरीर का ऐसा हिस्सा हे क कभी भी ठीक नही हो सकता अगर एक बार बिगड़ गया तो।आधुनिक जगत के डॉक्टर हैयर ट्रांसप्लांट ,हार्ट ट्रांसप्लांट।किडनी ट्रांसप्लांट बोने ट्रांसप्लानेट ,आइ (आँख ) ट्रांसप्लांट आदि आदि ट्रांसप्लांट करने मे सफल हुए हे लेकिन लिवर ट्रांसप्लांट मे कोई सफल नही हुए हे अगर हुए भी हे तो मरीज को मुर्दा जीवन दे क चोर देती हे इसकी इलाज़ से कोई पूर्णतया ठीक नही हुआ हे और आधुनिक जगत के वैज्ञानिक लगे पड़े हे इलाज़ ढूंढने मे अभी भी॥कभी बकरी का लिवर लगेंगे कभबी बंदर का कभी बैल का कभी किसका लेकिन कोई बच नही पाया ॥अपने आयुर्वेद मे ऐसे ऐसे अद्भुत पददती और नुस्खे हे जो लगते बड़े आसान हे ,अचंभे कर देंगे लेकिन परिणाम कारक इलाज़ कर देंगे ।

ये लेख को हम जंबुज कर दे रहे हे ताकि इस अद्भुत बात की सब को खबर मिले । खट्टे आम क आचार , ये लिवर का सब से बड़ा दुश्मन हे इससे तो परहीज ही रखना चाहिए । आचार खाना ही पड़े तो नींबू या आंवले का ठीक हे लेकिन कच्चे कैर्री का तो तौबा करा देगा।घुटनो क दर्द से पीड़ित को तो आचार से रिस्ता ही तोड़ देना चाइए। वर्ण किसी दिन ये लाइलाज हो जाएगी बीमारी।

:- लिवर का इलाज़ :-
सुबह सुबह खाली पेट सबूत चावल के दाने को एक चुटकी जितना लेकर निगल ले पनि से ।ध्यान रहे क चावल क दाने टूटे हुए न लें और फिर उसके आधे घंटे बाद कुछ कहये ।आपकी लिवर को नयी ज़िदगी मिलेगी इस प्रयोग से।

function disabled

Old Post from Sanwariya