यह ब्लॉग खोजें

सोमवार, 10 जुलाई 2023

लोग कहते है की #रेप_क्यों_होते_है....??

 

लोग कहते है की #रेप_क्यों_होते_है....??

मैं इसका जवाब दो लाइन में देना चाहूँगा l
अगर आपको अच्छा लगे तो कमेंट्स और शेयर कीजिये।

एक 8 साल के लड़के ने एक थियेटर में राजा हरिश्चंद्र का नाटक देखा और उस नाटक का उस बच्चे के कोमल मन में ऐसा प्रभाव पड़ा की उसने कसम खा ली की मैं कभी झूठ नहीं बोलूंगा .

ये लड़का आगे चलकर #स्वामीविवेकानंद के नाम से विख्यात हुआ.

आज 6 साल की उम्र से ही मासूम बच्चे टीवी में #नंगापन देखते है

क्योंकि उसके पापा भी देखते है।

पड़ोस में रहने वाली #सविता_भाभी भी छोटे कपडे पहनती है।

सड़क में #अर्धनग्न_अप्सराये बच्चों को आसानी से दिख जाती है

और जब तक बच्चा 18 साल का होता है

तब तक हज़ारो रेप और सेक्स के सीन फ़िल्म टीवी व मोबाइल के माध्यम से देख चुका होता है।

और इन सब को आज का #नंगा_समाज गलत भी नहीं मानता ..

.

तब क्या ये बच्चा साधू या #महापुरुष बनेगा या #बलात्कारी बनेगा?

दोस्तो बात सच है इसलिए #कडवी जरूर लगी होगी बलात्कार के लिये काफी हद तक वच्चो की #परवरिश और हमारे चारो ओर का #माहौल भी काफी हद तक जिम्मेदार है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी करें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.

function disabled

Old Post from Sanwariya