- लिवर का इलाज़ :-
ये अपने शरीर का ऐसा हिस्सा हे क कभी भी ठीक नही हो सकता अगर एक बार बिगड़ गया तो।आधुनिक जगत के डॉक्टर हैयर ट्रांसप्लांट ,हार्ट ट्रांसप्लांट।किडनी ट्रांसप्लांट बोने ट्रांसप्लानेट ,आइ (आँख ) ट्रांसप्लांट आदि आदि ट्रांसप्लांट करने मे सफल हुए हे लेकिन लिवर ट्रांसप्लांट मे कोई सफल नही हुए हे अगर हुए भी हे तो मरीज को मुर्दा जीवन दे क चोर देती हे इसकी इलाज़ से कोई पूर्णतया ठीक नही हुआ हे और आधुनिक जगत के वैज्ञानिक लगे पड़े हे इलाज़ ढूंढने मे अभी भी॥कभी बकरी का लिवर लगेंगे कभबी बंदर का कभी बैल का कभी किसका लेकिन कोई बच नही पाया ॥अपने आयुर्वेद मे ऐसे ऐसे अद्भुत पददती और नुस्खे हे जो लगते बड़े आसान हे ,अचंभे कर देंगे लेकिन परिणाम कारक इलाज़ कर देंगे ।
ये लेख को हम जंबुज कर दे रहे हे ताकि इस अद्भुत बात की सब को खबर मिले । खट्टे आम क आचार , ये लिवर का सब से बड़ा दुश्मन हे इससे तो परहीज ही रखना चाहिए । आचार खाना ही पड़े तो नींबू या आंवले का ठीक हे लेकिन कच्चे कैर्री का तो तौबा करा देगा।घुटनो क दर्द से पीड़ित को तो आचार से रिस्ता ही तोड़ देना चाइए। वर्ण किसी दिन ये लाइलाज हो जाएगी बीमारी।
:- लिवर का इलाज़ :-
सुबह सुबह खाली पेट सबूत चावल के दाने को एक चुटकी जितना लेकर निगल ले पनि से ।ध्यान रहे क चावल क दाने टूटे हुए न लें और फिर उसके आधे घंटे बाद कुछ कहये ।आपकी लिवर को नयी ज़िदगी मिलेगी इस प्रयोग से।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी करें
टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.