यह ब्लॉग खोजें

रविवार, 9 फ़रवरी 2020

कुछ ऐसी वेबसाइट्स हैं, जो अनोखी सी सर्विसेज ऑफर करती हो



क्या कुछ ऐसी वेबसाइट्स हैं, जो अलग सी सर्विसेज ऑफर करती हो ?

आज हम आपको जिन वेबसाइट के बारे में बताने जा रहे हैं उनके बारे में आप शायद ही जानते होंगे जबकि ये वेबसाइटस् एक स्मार्टफोन इस्तेमाल करने वाले के लिए बहुत काम की हैं। तो आइए जानते हैं इनके बारे में।
  1. BugMeNot
    अगर आप भी बार-बार किसी वेबसाइट पर लॉगिन करने से परेशान हैं तो यह वेबसाइट आपके लिए काम की है। यह वेबसाइट किसी भी वेबसाइट पर लॉगिन करने के लिए आपको एक आईडी और पासवर्ड देती है। ऐसे में आपको किसी वेबसाइट पर अपनी ई-मेल आईडी और मोबाइल देकर लॉगिन करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। आपको सिर्फ वेबसाइठ का नाम बताना होगा इसके बाद आपको आईडी और पासवर्ड मिल जाएगा।
  2. कितना सुरक्षित है आपका पासवर्ड
    How Secure Is My Password? जैसा कि नाम से साफ हो रहा है कि यह वेबसाइट आपको बताएगी कि आपका कोई पासवर्ड कितना सुरक्षित है। खास बात यह है कि इस वेबसाइट पर पूरा पासवर्ड भी आपको डालने की जरूरत नहीं है। आप इस वेबसाइट पर कोई भी पासवर्ड डालकर चेक कर सकते हैं वह कितना सुरक्षित है।
  3. कोई वेबसाइट सुरक्षित है या नहीं
    Safe Web नाम की वेबसाइट पर यह पता कर सकते हैं कि कौन-सी वेबसाइटसुरक्षित है और कौन-सी नहीं। इस वेबसाइट को एंटी-वायरस Norton का सपोर्ट मिला है। इस वेबसाइट पर जाकर आपको सिर्फ उस वेबसाइट का यूआरएल पेस्ट करना है जिसके बारे में आप जानना चाहते हैं कि वह सुरक्षित है या नहीं।
  4. Priv Note
    इस वेबसाइट के जरिए आप अपने किसी दोस्त या परिवार के सदस्य को निजी मैसेज भेज सकते हैं। इसकी खासियत यह है कि जैसे ही आपका मैसेज पढ़ा जाएगा उसके तुरंत बाद मैसेज अपने आप डिलीट हो जाएगा।
  5. कौन-सी फिल्म देखें
    A Good Movie to Watch- यदि आप अमेजॉन प्राइम या नेटफ्लिक्स पर वीडियो देखना पसंद करते हैं लेकिन यह तय नहीं कर पा रहे हैं कि कौन सी फिल्म देखें तो यह वेबसाइट आपकी मदद कर सकती है। यह वेबसाइट आपको बता सकती है कि आपको कौन सी फिल्म देखनी चाहिए।
  6. Mathway
    यह वेबसाइट उनलोगों के लिए है जो गणित के सवाल को हल करते हैं। यदि आपको गणित के सवाल में किसी प्रकार की कोई समस्या हो रही है तो आप इस वेबसाइट की मदद ले सकते हैं।
  7. TinEye
इस वेबसाइट की मदद आप पता लगा सकते हैं कि कौन-सी फोटो असली है और कौन-सी फर्जी। यह वेबसाइट रिवर्स इमेज सर्च तकनीक का इस्तेमाल करती है।

ऐसी जगहों से मेमोरी कार्ड ना ले |

फिर भी मैं अपना एक अनुभव आपसे साझा करना चाहूंगा जो शायद आपको काम आएगा |
मेले , बज़ारो जैसी जगहों पर अक्सर कुछ लोग एस.डी कार्ड बेचते दिखाई पड़ते हैं | कीमत पूछो तो बहुत कम कीमत बताते हैं जिससे हम उनकी तरफ आकर्षित हों और खरीदने के लिए हमारा मन व्याकुल हो जाये | एक ऐसा ही अनुभव मेरे साथ हुआ था जब मैं सूरत शहर के शनिवारी बाजार में घूमने के लिए गया था |
मैं जब शनिवारी बाजार में था वह कुछ लोग एस.डी. कार्ड बेचते लोग दिखाई पड़े | उसे देख कर मैंनें 32GB की कीमत पूछी तो उन्होंने २५०रुपए के करीब बताई | मैंने २०० रुपये में माँगा तो उन्होंने इंकार कर दिया | पर मुझे जरुरत थी इस लिए मैंने लेने का फैसला कर लिया |
ऐसी बात नहीं है कि मुझे शंका नहीं हुई, हां मुझे शक हुआ था की कही ये कार्ड नकली तो नहीं | जब मैंने पूछा तो उन्होंने कहा की आप चेक कर सकते हैं | जब मेने कार्ड मेरे फ़ोन में डाला और चेक किया तो उसमे 32GB की जगह बता रहा था | इसलिए मैं संतुष्ट हो गया कि सब सही है | मैंने कार्ड खरीद लिया।
और मैंने अपने फ़ोन की जो बड़ी फाइल्स थीं और मूवीज, वीडियोस जैसे चीज़े कार्ड में डाल दी। मैं बहुत खुश था क्योंकि अब मैं अपने फ़ोन में बहुत सी पसंद की चीज़े डाल सकता हूँ।
जब शाम को मैं अपने घर लौटा तो देखा तो मेरे कार्ड में मैंने जो चीज़े डाली थी वह गायब थी | मुझे कुछ नहीं समझ नहीं आ रहा था, आखिर ये क्या हुआ मैंने कुछ और फाइल्स उसमे डाली और कुछ देर बाद देखा तो गायब थी | फिर जाकर मुझे समझ में आया के मैं ठगा गया हूँ|
मैंने इंटरनेट पर सर्च किया तो पता चला कि यह असल में १५ MB के कार्ड होते हैं जिनको सॉफ्टवेर के द्वारा ३२GB,६४GB,१२०GB जितनी चाहो स्टोरेज दिखा सकते हो |
यह है वह कार्ड :(
बोध :
ऐसी जगहों से मेमोरी कार्ड ना ले |
'सबक एक को, सीख सबको' :)
EDIT-2:
टिप्पणी मे Brijesh Sharma जी ने अपना रोचक अनुभव साझा किया जिसे आपको जरूर पढ़ना चाहिए |
धन्यवाद!

किसी को मोबाइल या कंप्यूटर बेचने से पहले निजी डेटा किस प्रकार डिलीट करना चाहिए जिससे कोई रिकवर न कर सके?

कुमार उत्सव (Kumar Utsav)
आम तौर पर लोग अपने कंप्यूटर या मोबाइल को बेचने से पहले बस एक बार फॉर्मेट करते है और फिर बेच देते है।
पर ये बहुत खतरनाक हो सकता है। आपको बता दूं यदि आपने बस एक बार या दो बार फॉर्मेट किया है तब भी आप अपने डेटा को वापस ला सकते है। इसी कारण से चीन जैसे देशों में पुराने मोबाइल के लिए आपको उस मोबाइल के नए से ज्यादा पैसे मिल सकते है। इसीलिए मेरा मानना है कि कभी भी मोबाइल या कंप्यूटर बेचने से पहले आप जरूरी कदम उठाए।
  1. पहले आप अपना मोबाइल फॉर्मेट कीजिए
  2. फिर उसमे जंक या कोई बेकार का डाटा भरिए। आप इसके लिए अपने कैमरे से फूल एच-डी में वीडियो रिकॉर्ड कर सकते है। लगभग 2 घंटे के बाद आपकी पूरी मेमोरी फूल हो जानी चाहिए।
  3. एक बार फिर से फॉर्मेट कीजिए जिससे ये डाटा भी मिट जाए।
  4. आप चाहैं तो दोबारा ये काम कर सकते है।
  5. फिर से एकबार जंक भरे और आपने मोबाइल को अब आप बिना किसी चिंता के बेच सकते है।

बुधवार, 5 फ़रवरी 2020

एक बड़े आकार का उत्पाद लेने से अच्छा है कि उसी कंपनी के छोटे उत्पाद लेकर पैसे बचाए जाएं।

हम मॉल या किसी दुकान में अपनी लिस्ट लेकर जाते हैं और बिल देखकर भुगतान कर देते हैं या सामान home delivery करा लेते हैं।ज्यादा से ज्यादा सामान के बिल का total check कर लेते हैं।इससे ज्यादा करने की हमारे पास फुरसत ही नहीं होती।रोज बढ़ती महंगाई को दोष देते हैं।
आज ही मुझे व्हाटसैप के एक वीडियो से इन मूल्यों की जानकारी हुई जो सबके जानने लायक है।
इनकी तुलना ध्यान से देखिएः
आगे से हम इनके छोटे और बड़े आकार के मूल्यों की तुलना भी करनी चाहिए।
एक बड़े आकार का उत्पाद लेने से अच्छा है कि उसी कंपनी के छोटे उत्पाद लेकर पैसे बचाए जाएं।
आजकल प्रतिस्पर्धा का जमाना है।ढेरों products बाजार में हैं,कंपनियाँ अपनी सेल बढ़ाने के लिए रोज नई नई रणनीतियाँ बना रहीं हैं,
इनको पता है कि व्यस्तता के चलते कोई इनके मूल्यों की आपस में तुलना नहीं करेगा और इनका स्वार्थ सिद्ध हो जाएगा।
ऐसे में अगर हमें अपना बजट बिगड़ने से बचाना है तो इस मूल्यों के मामले में जागरूक रहना होगा।

किसी भी स्टेज के कैंसर को सिर्फ 60 से 90 दिनों में कर देगी जड़ से खत्म -पपीते के पत्तो की चाय

पपीते के पत्तो की चाय किसी भी स्टेज के कैंसर को सिर्फ 60 से 90 दिनों में कर देगी जड़ से खत्म,
🍐🍐🍐🍐🍐🍐
पपीते के पत्ते 3rd और 4th स्टेज के कैंसर को सिर्फ 35 से 90 दिन में सही कर सकते हैं।

अभी तक हम लोगों ने सिर्फ पपीते के पत्तों को बहुत ही सीमित तरीके से उपयोग किया होगा, बहरहाल प्लेटलेट्स के कम हो जाने पर या त्वचा सम्बन्धी या कोई और छोटा मोटा प्रयोग, मगर आज जो हम आपको बताने जा रहें हैं, ये वाकई आपको चौंका देगा, आप सिर्फ 5 हफ्तों में कैंसर जैसी भयंकर रोग को जड़ से ख़त्म कर सकते हैं।
🍐🍐🍐🍐🍐🍐
ये प्रकृति की शक्ति है और बलबीर सिंह शेखावत जी की स्टडी है जो वर्तमान में as a Govt. Pharmacist अपनी सेवाएँ सीकर जिले में दे रहें हैं।
🍐🍐🍐🍐🍐🍐
कई प्रकार के वैज्ञानिक शोधों से पता लगा है कि पपीता के सभी भागों जैसे फल, तना, बीज, पत्तिया, जड़ सभी के अन्दर कैंसर की कोशिका को नष्ट करने और उसके वृद्धि को रोकने की क्षमता पाई जाती है।

विशेषकर पपीता की पत्तियों के अन्दर कैंसर की कोशिका को नष्ट करने और उसकी वृद्धि को रोकने का गुण अत्याधिक पाया जाता है। तो आइये जानते हैं उन्ही से।
🍐🍐🍐🍐🍐🍐
Nam Dang MD, Phd जो कि एक शोधकर्ता है, के अनुसार पपीता की पत्तियां डायरेक्ट कैंसर को खत्म कर सकती है, उनके अनुसार पपीता कि पत्तिया लगभग 10 प्रकार के कैंसर को खत्म कर सकती है जिनमे मुख्य है।
🍐🍐🍐🍐🍐🍐
breast cancer, lung cancer, liver cancer, pancreatic cancer, cervix cancer, इसमें जितनी ज्यादा मात्रा पपीता के पत्तियों की बढ़ाई गयी है, उतना ही अच्छा परिणाम मिला है, अगर पपीता की पत्तिया कैंसर को खत्म नहीं कर सकती है लेकिन कैंसर की प्रोग्रेस को जरुर रोक देती है।।

तो आइये जाने पपीता की पत्तिया कैंसर को कैसे खत्म करती है?
🍐🍐🍐🍐🍐🍐
1. पपीता कैंसर रोधी अणु Th1 cytokines की उत्पादन को ब़ढाता है जो की इम्यून system को शक्ति प्रदान करता है जिससे कैंसर कोशिका को खत्म किया जाता है।🍐🍐🍐🍐🍐🍐
2. पपीता की पत्तियों में papain नमक एक प्रोटीन को तोड़ने (proteolytic) वाला एंजाइम पाया जाता है जो कैंसर कोशिका पर मौजूद प्रोटीन के आवरण को तोड़ देता है जिससे कैंसर कोशिका शरीर में बचा रहना मुश्किल हो जाता है।
Papain blood में जाकर macrophages को उतेजित करता है जो immune system को उतेजित करके कैंसर कोशिका को नष्ट करना शुरू करती है, chemotheraphy / radiotheraphy और पपीता की पत्तियों के द्वारा ट्रीटमेंट में ये फर्क है कि chemotheraphy में immune system को दबाया जाता है जबकि पपीता immune system को उतेजित करता है, chemotheraphy और radiotheraphy में नार्मल कोशिका भी प्रभावित होती है पपीता सोर्फ़ कैंसर कोशिका को नष्ट करता है।
🍐🍐🍐🍐🍐🍐
सबसे बड़ी बात के कैंसर के इलाज में पपीता का कोई side effect भी नहीं है।।

कैंसर में पपीते के सेवन की विधि :--
कैंसर में सबसे बढ़िया है पपीते की चाय। दिन में 3 से 4 बार पपीते की चाय बनायें, ये आपके लिए बहुत फायदेमंद होने वाली है। अब आइये जाने लेते हैं पपीते की चाय बनाने की विधि।
🍐🍐🍐🍐🍐🍐
1. 5 से 7 पपीता के पत्तो को पहले धूप में अच्छी तरह सुखा ले फिर उसको छोटे छोटे टुकड़ों में तोड़ लो आप 500 ml पानी में कुछ पपीता के सूखे हुए पत्ते डाल कर अच्छी तरह उबालें।
इतना उबाले के ये आधा रह जाए। इसको आप 125 ml करके दिन में दो बार पिए। और अगर ज्यादा बनाया है तो इसको आप दिन में 3 से 4 बार पियें। बाकी बचे हुए लिक्विड को फ्रीज में स्टोर का दे जरुरत पड़ने पर इस्तेमाल कर ले। और ध्यान रहे के इसको दोबारा गर्म मत करें।
🍐🍐🍐🍐🍐🍐
2. पपीते के 7 ताज़े पत्ते लें इनको अच्छे से हाथ से मसल लें। अभी इसको 1 Liter पानी में डालकर उबालें, जब यह 250 ml। रह जाए तो इसको छान कर 125 ml. करके दो बार में अर्थात सुबह और शाम को पी लें। यही प्रयोग आप दिन में 3 से 4 बार भी कर सकते हैं।
🍐🍐🍐🍐🍐🍐
पपीते के पत्तों का जितना अधिक प्रयोग आप करेंगे उतना ही जल्दी आपको असर मिलेगा। और ये चाय पीने के आधे से एक घंटे तक आपको कुछ भी खाना पीना नहीं है।
🍐🍐🍐🍐🍐🍐
कब तक करें ये प्रयोग वैसे तो ये प्रयोग आपको 5 हफ़्तों में अपना रिजल्ट दिखा देगा, फिर भी हम आपको इसे 3 महीने तक इस्तेमाल करने का निर्देश देंगे। और ये जिन लोगों का अनुभूत किया है उन लोगों ने उन लोगों को भी सही किया है, जिनकी कैंसर में तीसरी और चौथी स्टेज थी।
🍐🍐🍐🍐🍐🍐

https://sanwariyaa.blogspot.com

function disabled

Old Post from Sanwariya