जय श्री कृष्णा, ब्लॉग में आपका स्वागत है यह ब्लॉग मैंने अपनी रूची के अनुसार बनाया है इसमें जो भी सामग्री दी जा रही है कहीं न कहीं से ली गई है। अगर किसी के कॉपी राइट का उल्लघन होता है तो मुझे क्षमा करें। मैं हर इंसान के लिए ज्ञान के प्रसार के बारे में सोच कर इस ब्लॉग को बनाए रख रहा हूँ। धन्यवाद, "साँवरिया " #organic #sanwariya #latest #india www.sanwariya.org/
यह ब्लॉग खोजें
बुधवार, 9 फ़रवरी 2022
चॉकलेट डे* (व्यंग्य) - आनन्द जोशी, जोधपुर
ममता का यूपी आना… बंगाल की तर्ज पर मुसलमानों को हिंदुओं के नरसंहार के लिये उकसाना है
ममता का यूपी आना… बंगाल की तर्ज पर मुसलमानों को हिंदुओं के नरसंहार के लिये उकसाना है
हर हिंदू… 10 हिंदुओं को योगी को वोट देने के लिए तैयार करे… ये धर्मयुद्ध है… हार गए तो सब कुछ हिंदुओं के हाथ से निकल जाएगा
-हिंदू विरोधी छवि होने के बाद भी अखिलेश ने ममता को इसलिये बुलाया है ताकि यूपी के मुसलमानों को ये संदेश दिया जा सके कि जैसे बंगाल में मुसलमानों का एकमुश्त वोट टीएमसी को गया… वैसे ही मुसलमानों का एक मुश्त वोट अगर अखिलेश की तरफ गया तो ना सिर्फ अखिलेश की सरकार बनेगी बल्कि जिस तरह ममता के मुस्लिम गुंडों ने हिंदुओं का नरसंहार किया… हिंदू औरतों को सड़क पर खींच कर रेप किया और हिंदुओं को पलायन के लिए मजबूर कर दिया और फिर गांव में वापस लौटने के लिए टीएमसी के मुस्लिम गुंडों ने ये शर्त रखी की पहली काफिर औरतें हमारे हवाले कर दो… ठीक इसी तरह बंगाल की तर्ज पर यूपी के मुसलमानों को माल-ए-गनीमत की लूट और दंगे फ़साद का मौका मिलेगा
- मुसलमान हमेशा अपने वोट की पूरी क़ीमत वसूलता है बंगाल का चुनाव जीतने के बाद अपने वोट की क़ीमत मुसलमानों ने इस तरह से वसूली की हिंदुओं को असम पलायन करना पड़ा… इसीलिेए आपसे अनुरोध है कि अब हर हिंदू को जागना है और योगी जी के लिए वोट करना है जो संत हैं उनका कोई परिवार नहीं है… देश ही उनका परिवार है… योगी जी को सपोर्ट कीजिए.. थोड़ी बहुत तकलीफ़ भी हो तो उसके ऊपर हिंदुत्व की भावना को रखिए
-यूपी में वोटिंग शुरू हो गई है… इंतज़ार मत कीजिए कि जब पन्ना प्रमुख आएंगे और आपको कहेंगे कि वोट देने चलिए तब आप आराम से राजा की तरह उठेंगे और वोट डालने जाएंगे… ऐसा मत कीजिए…. सबसे पहले जाकर वोट डालिए… और कार्यकर्ताओं का काम आसान कीजिए…. कार्यकर्ताओं के मनोबल को बढ़ाना आपका मक़सद होना चाहिए
-आप जिस तरह से भी मदद कर सकते हैं योगी जी की मदद कीजिए… बीजेपी वर्कर्स के लिए अपनी गाड़ियाँ ही दे दीजिए कि भाई इस गाड़ी में बैठाकर लोगों को ले जाइए… या उनको कम से कम पेट्रोल का खर्च ही दे दीजिए…. जैसा भी हो सके जो बन सके… बीजेपी के कार्यकर्ताओं की मदद कीजिए जो बिना स्वार्थ देश की सेवा में लगे हुए हैं
-एक बात और ध्यान रखनी है इस बार मुस्लिमों के ना तो कोई फ़तवे आए ना तो किसी मुसलमान ने कोई ऐसी टिप्पणी की जिससे हिंदू एकजुट होकर वोट करे… उल्टा मुसलमान मोदी योगी की तारीफ़ में मीठी बातें कर रहे हैं ताकी हिंदू वोट ध्रुवीक्रत ना हो… और अखिलेश की जीत हो जाए…. मुस्लिमों की इस चालाकी को समझकर एकतरफ़ा योगी को जी को जिताने के लिए अपना सब कुछ समर्पित कर दें
-अपने बच्चों के चेहरे को देखें… वो तभी सुरक्षित रहेंगे जब मुसलमानों पर नियंत्रण होगा…. और ये क्षमता सिर्फ योगी जी में ही है
-योगी जी को 300+ दिलाना है इससे कम सीट आई तो ब्रांड योगी ख़तरे में आ जाएगा
-अहम बात ये कि मायावती का कोर जाटव वोट अब कानून व्यवस्था के नाम पर योगी जी की तरफ शिफ्ट हो रहा है…. आप लोग उनको और प्रेरित करेंगे तो योगी जी की मदद होगी
हर ग्रुप में शेयर कर दें
वोटिंग से पहले हर वोटर के मोबाइल में ये मैसेज होना ही चाहिए
क्रॉपी पेस्ट कॉपी पेस्ट झड़ी लगा दो
जय श्री राम
मुख्य द्वार के पास कभी भी कूड़ादान ना रखें इससे पड़ोसी शत्रु हो जायेंगे
[1] मुख्य द्वार के पास कभी भी कूड़ादान ना रखें इससे पड़ोसी शत्रु हो जायेंगे |
[२] सूर्यास्त के समय किसी को भी दूध,दही या प्याज माँगने पर ना दें इससे घर की बरक्कत समाप्त हो जाती है |
[३] छत पर कभी भी अनाज या बिस्तर ना धोएं..हाँ सुखा सकते है इससे ससुराल से सम्बन्ध खराब होने लगते हैं |
[४] फल खूब खाओ स्वास्थ्य के लिए अच्छे है लेकिन उसके छिलके कूडादान में ना डालें वल्कि बाहर फेंकें इससे मित्रों से लाभ होगा |
[५] माह में एक बार किसी भी दिन घर में मिश्री युक्त खीर जरुर बनाकर परिवार सहित एक साथ खाएं अर्थात जब पूरा परिवार घर में इकट्ठा हो उसी समय खीर खाएं तो माँ लक्ष्मी की जल्दी कृपा होती है |
[६] माह में एक बार अपने कार्यालय में भी कुछ मिष्ठान जरुर ले जाएँ उसे अपने साथियों के साथ या अपने अधीन नौकरों के साथ मिलकर खाए तो धन लाभ होगा |
[७] रात्री में सोने से पहले रसोई में बाल्टी भरकर रखें इससे क़र्ज़ से शीघ्र मुक्ति मिलती है और यदि बाथरूम में बाल्टी भरकर रखेंगे तो जीवन में उन्नति के मार्ग में बाधा नही आवेगी |
[८] वृहस्पतिवार के दिन घर में कोई भी पीली वस्तु अवश्य खाएं हरी वस्तु ना खाएं तथा बुधवार के दिन हरी वस्तु खाएं लेकिन पीली वस्तु बिलकुल ना खाएं इससे सुख समृद्धि बड़ेगी |
[९] रात्रि को झूठे बर्तन कदापि ना रखें इसे पानी से निकाल कर रख सकते है हानि से बचोगें |
[१०] स्नान के बाद गीले या एक दिन पहले के प्रयोग किये गये तौलिये का प्रयोग ना करें इससे संतान हठी व परिवार से अलग होने लगती है अपनी बात मनवाने लगती है अतः रोज़ साफ़ सुथरा और सूखा तौलिया ही प्रयोग करें |
[११] कभी भी यात्रा में पूरा परिवार एक साथ घर से ना निकलें आगे पीछे जाएँ इससे यश की वृद्धि होगी |
ऐसे ही अनेक अपशकुन है जिनका हम ध्यान रखें तो जीवन में किसी भी समस्या का सामना नही करना पड़ेगा तथा सुख समृद्धि बड़ेगी |
Kuchh vaastu tips🔴🔴🔴🔴
💥१. घर में सुबह सुबह कुछ देर के लिए भजन अवशय लगाएं ।
💥२. घर में कभी भी झाड़ू को खड़ा करके नहीं रखें, उसे पैर नहीं लगाएं, न ही उसके ऊपर से गुजरे अन्यथा घर में बरकत की कमी हो जाती है। झाड़ू हमेशा छुपा कर रखें |
💥३. बिस्तर पर बैठ कर कभी खाना न खाएं, ऐसा करने से धन की हानी होती हैं। लक्ष्मी घर से निकल जाती है1 घर मे अशांति होती है1
💥४. घर में जूते-चप्पल इधर-उधर बिखेर कर या उल्टे सीधे करके नहीं रखने चाहिए इससे घर में अशांति उत्पन्न होती है।
💥५. पूजा सुबह 6 से 8 बजे के बीच भूमि पर आसन बिछा कर पूर्व या उत्तर की ओर मुंह करके बैठ कर करनी चाहिए । पूजा का आसन जुट अथवा कुश का हो तो उत्तम होता है |
💥६. पहली रोटी गाय के लिए निकालें। इससे देवता भी खुश होते हैं और पितरों को भी शांति मिलती है |
💥७.पूजा घर में सदैव जल का एक कलश भरकर रखें जो जितना संभव हो ईशान कोण के हिस्से में हो |
💥८. आरती, दीप, पूजा अग्नि जैसे पवित्रता के प्रतीक साधनों को मुंह से फूंक मारकर नहीं बुझाएं।
💥९. मंदिर में धूप, अगरबत्ती व हवन कुंड की सामग्री दक्षिण पूर्व में रखें अर्थात आग्नेय कोण में |
💥१०. घर के मुख्य द्वार पर दायीं तरफ स्वास्तिक बनाएं |
💥११. घर में कभी भी जाले न लगने दें, वरना भाग्य और कर्म पर जाले लगने लगते हैं और बाधा आती है |
💥१२. सप्ताह में एक बार जरुर समुद्री नमक अथवा सेंधा नमक से घर में पोछा लगाएं | इससे नकारात्मक ऊर्जा हटती है |
💥१३. कोशिश करें की सुबह के प्रकाश की किरणें आपके पूजा घर में जरुर पहुचें सबसे पहले |
💥१४. पूजा घर में अगर कोई प्रतिष्ठित मूर्ती है तो उसकी पूजा हर रोज निश्चित रूप से हो, ऐसी व्यवस्था करे |
नदियों को साफ मत कीजिए, बस गंदा करना बंद कर दीजिए।
🍀 जय श्री कृष्ण 🍀
नदियों को साफ मत कीजिए, बस गंदा करना बंद कर दीजिए। साफ तो वो खुद अपने आप को कर लेगी।
जंगल मत उगाइए, बस पेड़ काटना बन्द कर दीजिए,जंगल खुद उग जाएगा।
शांति स्थापित मत कीजिए, अशांति फैलाना बंद कर दीजिए, शांति खुद हो जाएगी।
व्यवस्था मत बनाइए, व्यवस्थित रहिए, व्यवस्था खुद हो जाएगी ।
🙏❤️🙏
🌹आपका का दिन मंगलमय हो। 🌹
बाबाआम्टे पुण्य तिथी 9 फरवरी - आनन्द जोशी, जोधपुर
*पप्रोज डे (व्यंग्य) - आनन्द जोशी, जोधपुर
मंगलवार, 8 फ़रवरी 2022
कल्पना जोशी (कल्पनादत्त) पुण्य तिथी 08 फरवरी - आनंद जोशी, जोधपुर
कल्पनाजोशी (कल्पनादत्त) पुण्यतिथी 08 फरवरी
प्रसिद्ध क्रान्तिकारियों में कल्पना दत्त वो नाम था जो अपने बचपन से ही क्रांतिकारियों की जीवनियाँ पढ़कर प्रभावित हुईं और माँ भारती के लिए कुछ करने को आतुर हो उठती थी । श्रीपुर गांव (वर्तमान में बांग्लादेश) के एक मध्यम वर्गीय परिवार में जन्म लेनी वाली बालिका की प्रारम्भिक शिक्षा गांव में ही हुई । क्रान्तिकारी #सूर्यसेन के दल से आपका संपर्क हुवा एवं कई बार वेश बदलकर क्रांतिकारियों को बालिका कल्पना गोला-बारूद पहुँचाया करती थीं । इसके साथ ही साथ नन्ही वीरागंना ने निशाना लगाने का भी अभ्यास किया । मई, 1933 में पुलिस और क्रान्तिकारियों के बीच सशस्त्र मुकाबला होने के पश्चात कल्पना दत्त को भी गिरफ्तार कर लिया गया । मुकदमा चला और फ़रवरी, 1934 ई. में #सूर्यसेन तथा #तारकेश्वर दस्तीकार को फांसी हुई तथा 21 वर्ष की कल्पना दत्त को आजीवन कारावास की सज़ा दी गई । 1937 ई. में जब पहली बार प्रदेशों में भारतीय मंत्रिमंडल बने तब गांधी जी, रवीन्द्रनाथ टैगोर आदि के विशेष प्रयत्नों से कल्पना को जेल से बाहर आने का मौका मिला ।
आज 08 फरवरी को आपकी पुण्य तिथी है, श्रद्धा से उन्हें सुमन💐 अर्पित करता हु, जिन्होंने देश के लिये नेक काम किया है ।
।। जय हिंद, जय भारत, वन्देमातरम ।।
*✒️आनन्द जोशी, जोधपुर*
शचीन्द्रनाथ सान्याल क्रांतिकारी पुण्यतिथी 07 फरवरी - आनन्द जोशी, जोधपुर
शचीन्द्रनाथसान्याल क्रांतिकारी पुण्यतिथी 07 फरवरी
हैप्पी #रोजडे (व्यंग्य) - आनंद जोशी, जोधपुर
हैप्पी #रोजडे (व्यंग्य)
श्रीमतीजी से आदेश मिला.. मंदिर में पूजा के लिये पुष्प लाना है ..
मै सूर्य-उदय से पूर्व ही फुल-माला की दुकान पहुचा , माली को 10/- का सिक्का देते हुवे ,बोला "एक गुलाब की माला देना", माली ने 10 का सिक्का वापस पकड़ाते बोला , अंकल, "आज गुलाब की माला , रोज के हिसाब से नही मिलेगी, आज कीमत में इजाफा है" मैने पुछा, क्यों भाई, वित्त मंत्री ने इस #बजट में गुलाब पर भी कोई भारी #टैक्स लगा दिया ? या सारे गुलाब स्वर कोकिला लताजी जी को अर्पण कर दिए है .. माली बोला , नही, ऐसा कुछ नही है, आज “रोजडे” है , इस कारण 10 रूपयें में गुलाब की माला नही, एक फूल मिल जाएगा .…....मैं रोजड़े को समझने का प्रयास करने लगा ही था कि इतने में....
एक #युवा, जिसका वजन मुश्किल से 40-45 किलोग्राम का रहा होगा , फर्राटेदार फटफट की आवाज करते हुवे #रॉयल इनफील्ड पर आया, मुह में भरी #गुटके की पीक, बीच सडक पर थूका , गुलाब का गुच्छ खरीदा , बदले में 100/- का नोट पकड़ाया ओर सुल्तान की तरह वापस नये गुटके के पाउच को मुह में डाला, पन्नी को सड़क पर फैका ओर फटफट करते हुवे आगे चला, उसके जाने के बाद मेरी नजर गुटके की पन्नी पर गई, जिस पर मोटे अक्षर से लिखा था, तम्बाकू खाने से होता है #कैंसर ....इतने में दो स्कूटी मेरे पास आकर रुकी, दोनो चालक के मुँह मास्क व स्काफ से बंदे हुवे थे, मैंने सोचा सर्दी ज्यादा है , ओर कोरोना भी है....लेकिन पिछवाडे का खुला बदन देख समझ आया कि वाहन चालक वर्तमान काल की #देवी रूपा है ....दोनो देवियों ने गुलाब गुच्छ खरीदे ओर #शिक्षण संस्थान के विपरीत दिशा में चलती बनी ....
गुलाबो की भारी मात्रा में खरीद फरोख्त देखकर वहां खड़े युवाओ से मैंने पुछा "बेटे आज तुम सभी लोग गुलाब किसके लिए लेकर खरीद रहे हों ? क्या आज भी तुम्होरे विघालय में बसन्त उत्सव मनाया जा रहा है ? या भारत राष्ट्र के वीर महान क्रांतिकारी #शर्चीद्र नाथ सान्याल , जिनकी आज 07 फरवरी को पुण्य तिथि है उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित करने जा रहे हो ।
लडको ने कहा, अंकल हम “रोजडे” मना रहे है जो 07 फरवरी को आता है और .... ओर वो लडके अपने अपने हाथों में रोज लेकर मन्तव्य करते हुए अपने गन्तव्य की ओर चल दिए ओर मैं 10 का सिक्का पुनः अपनी जेब में डाल कर बिना #गुलाब खरीदे ही घर की ओर चलने लगा ....
पैदल ही अपने घर की ओर जा ही रहा था कि कि बीच खेतो में से कुछ #रोजडे(चौपाहिया जानवर) मुझे दिखाई दिये जिसके शरीर पर, सिर पर, कान पर, पूछ पर, किसी भी अंग पर #गुलाब नजर नही आया, मैं अब यह सोचने लगा कि युवा तो यह कह रहे था कि आज #रोजडे है ओर इस “रोजडे” के शरीर पर तो एक भी #गुलाब का फुल नही तो फिर आज गुलाब के फुल इतने मंहगे क्यु ? ………ओर मैं इसी सोच के साथ आगे चलने लगा ..........
शेष कल (अगर सोचने का समय मिला तो लिखने का प्रयास करूगा)😊
आनंद जोशी, जोधपुर
सोमवार, 7 फ़रवरी 2022
सांप की मौसी किसे कहा जाता है ?
हमारे यहां कभी-कभी एक छिपकली जैसा लेकिन वह चलता साँप जैसा जीव दिखाई देता है उसे यहाँ हमारी स्थानीय भाषा में 'सांप की मौसी' और 'बामनी' कहते हैं।
(चित्र :- हाथों में दस्ताना पहनकर पकड़ी हुई बामनी हालाँकि यह ख़तरनाक नहीं है।)
इसका रंग सांप जैसा चमकीला होता है। इसके काटने से जहर नहीं फैलता है।
बचपन में रेत में खेलते वक़्त निकला करती थी। हम तब किसी भी तरह इसकी पूछ को छु लेना चाहते थे। कहते है इसे छूना सौभाग्यशाली होता है।
चलते-चलते इसके बारे में थोड़ा सा और जान लेते है-
वैज्ञानिक नाम :- Eutropis Carinata
सामान्य नाम :- Keeled Indian Mabuya (स्किंक)
- जहरीली नही।
- अधिकतम लंबाई 15 cm
- पूछ को अलग कर सकती है। Regenerative Tail
- कीड़े इत्यादि खाकर इको सिस्टम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।
- स्किंक तमाम प्रकार के पर्यावासों में रहते हैं।
- छिपकली जैसी शक्ल-सूरत, आकार-प्रकार। लेकिन, चमकदार त्वचा और देखने में गोरी-चिट्टी और साफ-सुथरी। शायद इसी के चलते इसे बभनी कहा जाता होगा।
स्किंक जहरीले नहीं होते हैं। उन्हें देखकर डरन की जरूरत नहीं है। कुछ लोग सरीसृपों (रेप्टाइल) या रेंगने वाले जीवों से घृणा करते हैं। अक्सर ही इन्हें सांप के साथ जोड़कर देखा जाता है, इसलिए लोग इन्हें जहरीला भी समझते हैं। इन्हें देखकर घृणा करने की भी जरूरत नहीं है।
बदलाव :- आज घर पर फिर से दिखाई दी यह देखिए-
- भोजपुरी में इसे लोटनी कहते हैं।
- छत्तीसगढ़ी में बिजगुरीया
- सादरी में गछई कहते हैं।
- हमारे बचपन मे इसे नुकसान पहुचाने की सख्त मनाही थी,दादी कहती थीं ये अपने माँ की इकलौती औलाद होते हैं।
- इसे भोलेनाथ के कुँडल मानते हैं। कहते थे इसे छूने से पैसे मिलते है।
ये भी ईकोसिस्टम में अपनी भूमिका अदा कर रहे हैं। उससे कहीं ज्यादा, जितना होमो सेपियंस अदा कर रहे हैं।
function disabled
Old Post from Sanwariya
- ► 2024 (358)
- ► 2023 (420)
- ► 2022 (477)
- ► 2021 (536)
- ► 2020 (341)
- ► 2019 (179)
- ► 2018 (220)
- ► 2012 (671)