यह ब्लॉग खोजें

मंगलवार, 15 फ़रवरी 2022

जरा याद करो कुर्बानी तिरंगे_के_लिए_दी_जान**तारापुर शहीद दिवस 15 फरवरी*

*जरा याद करो कुर्बानी तिरंगे_के_लिए_दी_जान*

*तारापुर शहीद दिवस 15 फरवरी*
 *प्रति वर्ष की भांति बीते 07 फरवरी से लेकर 14 फरवरी तक #पाश्चात्यकरण संस्कृति की अंधी #मैराथन दौड में सम्मिलित हुए "आभासी पटल के दीवाने" को दूर से देखने का अवसर प्राप्त हुआ । इस दौड में सम्मिलित युवाओं ने एक से बढकर एक ने बेहतरीन प्रदर्शन किया जिनका लाईव चित्रण भी कुछ युवाओं ने सोशियल मीडिया पर किया...बेस्ट प्राईज उस तस्वीर को मिला जिसमे कुछ युवा प्रकृति की ओट में पहाड़ियों के मध्य गुफाओं से दौड़ते नजर आए , उनके पीछे पुलिस थी.... आपाधापी की इस दौड़ में उनके ऊंची एड़ी के सैंडिलों ने साथ नही दिया.... इस सप्तदिवसीय इम्तहान का परिणाम आगामी नौ माह के भीतर आज के पाश्चात्य समाज में देखने को मिलने की उम्मीद है .....फिर भी अगर आप चाहे तो इंटरनेट पर गायनोकोलॉजिस्ट से सम्पर्क साध कर ..... भविष्य की मुसीबतों..... माफ कीजियेगा ..….खेर अपने को क्या, इतने सालों से लिख रहा अगले वर्ष फिर लिख दूंगा....*

*बहराल....14 फरवरी की काली रात को बीते समय बीत चुका है एवं आज 15 फरवरी के सूर्योदय के साथ नई प्रभात हुई... आज जब मैने इतिहास के जीवट पन्नों पर जमी रज को अनाच्छादित कर देखा तो इस दिन यानि 15 फरवरी का अर्थ समझ आया....वैसे इस घटना का जिक्र कम ही होता है आज के दौर में..*

*मित्रों, आज ही के दिन यानि 15 फरवरी को एक खुन की होली खेली गई थी .......आप सोच रहे होगें कि 14 फरवरी के अगले दिन खुन की होली कैसी ? यह क्या मजाक है ? खेर , सीधी बात कहने का प्रयास करता हूँ .....*

  *15 फरवरी 1932 की अपरान्ह में सैकड़ों आज़ादी के दीवाने #मुंगेर ज़िला के #तारापुरथाने पर #तिरंगा लहराने निकल पड़े । उन अमर सेनानियों ने अपने हाथों में राष्ट्रीय तिरंगा और होठों पर #वंदे मातरम्', #भारत माता की जय' , का नारा , अंग्रेज भला यह कब सुनते उन्होने तो उन पर ताबडतोड #गोलिया बरसानी शुरू कर दी रैली में मौजुद भारतीयों ने हँसते-हँसते गोलियाँ अपने सीने पर खाई । भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में यह सबसे बडे गोलीकांड में से एक था । 50 से अधिक भारतीय वीर सपूतों की शहादत के पश्चात स्थानीय थाना भवन पर तिरंगा लहराया गया । उन अंग्रेजो ने हमारे शहीदों के साथ जो बर्बरता की उसे भी आज आपको जानना होगा, “शहीदों के शवो को वाहनों में लाद कर #सुल्तानगंज की गंगा नदी में बहा दिया गया ।“*

*हे मेरे युवाओं, बहुत प्रसन्न होते हो ना तुम पाश्चात्यकरण की अंधी दौड में सम्मिलित होकर । बीते कल यानि 14 फरवरी को कुछ युवाओं ने दुसरो की देखा देखी करते हुए फेस बुक, वाटस एप्प को इतना भर दिया कि मानो हमारा जन्म 14 फरवरी के लिए ही हुआ हो .... हलाकि इनमें से बहुत से अपनो ने पुलवामा के शहीदों को भी याद किया ....*

 *दोस्तो, मैं यह नही कहता कि हमे दुसरे देश की संस्कृति से प्रेम नही करना चाहिए, दुसरे देश की संस्कृति को इज्जत दो परन्तु अपने राष्ट्र की संस्कृति को कभी भूलना भी तो समझदारी नही । खैर कोई बात नही आओ आज ही से हम अपने भारत राष्ट्र की संस्कृति को अपनाने का संकल्प लेते हुए 15 फरवरी 1932 को शहीद हुए भारतीय वीरो को नमन करे .....*.

*जय हिन्द जय भारत वन्देमातरम*

*✒️आनन्द जोशी, जोधपुर*

माघ पूर्णिमा संत रविदास जी की जयंती पर विशेष

*माघ पूर्णिमा संत रविदास जी की जयंती पर विशेष*

*आज संत रविदास जी महाराज की प्रत्येक नगर व शहर में शोभायात्रा निकलेगी हिन्दू समाज की तरफ से उस यात्रा का स्वागत करें और कल जन्म जयंती पर परिवार में बैठकर मंगल चर्चा के निमित्त इस विषय पर चर्चा करनी चाहिए* 

रविदाजी को पंजाब में रविदास कहा जाता है। उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश और राजस्थान में उन्हें रैदास के नाम से ही जाना जाता है। गुजरात और महाराष्ट्र के लोग 'रोहिदास' और बंगाल के लोग उन्हें ‘रुइदास’ कहते हैं। कई पुरानी पांडुलिपियों में उन्हें रायादास, रेदास, रेमदास और रौदास के नाम से भी जाना गया है। माघ मास की पूर्णिमा को जब रविदास जी ने जन्म लिया वह रविवार का दिन था जिसके कारण इनका नाम रविदास रखा गया। उनका जन्म माघ माह की पूर्णिमा को हुआ था। इस वर्ष 16 फरवरी 2022 को उनकी जयंती मनाई जाएगी।
 
संत शिरोमणि रविदास जी का जन्म माघ पूर्णिमा को 1376 ईस्वी को उत्तर प्रदेश के वाराणसी शहर के गोबर्धनपुर गांव में हुआ था। रविदासजी चर्मकार कुल से होने के कारण वे जूते बनाते थे। ऐसा करने में उन्हें बहुत खुशी मिलती थी और वे पूरी लगन तथा परिश्रम से अपना कार्य करते थे।

उनका जन्म ऐसे समय में हुआ था जब उत्तर भारत के कुछ क्षेत्रों में मुगलों का शासन था चारों ओर अत्याचार, गरीबी, भ्रष्टाचार व अशिक्षा का बोलबाला था। उस समय मुस्लिम शासकों द्वारा प्रयास किया जाता था कि अधिकांश हिन्दुओं को मुस्लिम बनाया जाए। संत रविदास जी की प्रसिद्धि निरन्तर बढ़ रही थी जिसके चलते उनके लाखों भक्त थे जिनमें हर जाति के लोग शामिल थे। यह सब देखकर एक मुस्लिम 'सदना पीर' उनको मुसलमान बनाने आया था। उसका सोचना था कि यदि रविदास मुसलमान बन जाते हैं तो उनके लाखों भक्त भी मुस्लिम हो जाएंगे। ऐसा सोचकर उन पर हर प्रकार से दबाव बनाया गया,उनको लालच दिखाया गया,उनको डराया व धमकाया भी गया लेकिन संत रविदास तो हिन्दू समाज के संत थे उन्हें किसी मुस्लिम से मतलब नहीं था। उन्होंने साफ साफ मना कर दिया
 
संत रविदासजी बहुत ही दयालु और दानवीर थे। संत रविदास जी ने अपने दोहों व पदों के माध्यम से समाज में जातिगत भेदभाव को दूर कर सामाजिक एकता पर बल दिया और हिन्दु संस्कृति के जीवन मूल्यों की नींव रखी। रविदासजी ने सीधे-सीधे लिखा कि 
*'रैदास जन्म के कारने होत न कोई नीच, नर कूं नीच कर डारि है, ओछे करम की नीच'*
 यानी कोई भी व्यक्ति सिर्फ अपने कर्म से नीच होता है। जो व्यक्ति गलत काम करता है वो नीच होता है। कोई भी व्यक्ति जन्म के हिसाब से कभी नीच नहीं होता। संत रविदास ने अपनी कविताओं के लिए जनसाधारण की ब्रजभाषा का प्रयोग किया है। साथ ही इसमें अवधी, राजस्थानी, खड़ी बोली और रेख्ता शब्दों का भी मिश्रण है। रविदासजी के लगभग चालीस पद सिख धर्म के पवित्र धर्मग्रंथ 'गुरुग्रंथ साहब' में भी सम्मिलित किए गए है।

स्वामी रामानंदाचार्य  हिन्दू समाज के उच्च कोटि के महान संत थे। ब्राह्मण कुल में उनका जन्म हुआ था। संत रविदास उनके शिष्य थे। संत रविदास तो संत कबीर के समकालीन व गुरूभाई माने जाते हैं। स्वयं कबीरदास जी ने  *'संतन में रविदास'* कहकर इन्हें मान्यता दी है। राजस्थान के मेड़ता की बेटी और मेवाड़ की बहुरानी व कृष्णभक्त  मीराबाई उनकी शिष्या थीं। यह भी कहा जाता है कि चित्तौड़ के राणा सांगा की पत्नी झाली रानी उनकी शिष्या बनीं थीं। वहीं चित्तौड़ में संत रविदास की छतरी बनी हुई है। वाराणसी में 1540 ईस्वी में उन्होंने देह छोड़ दी थी।
वाराणसी में संत रविदास का भव्य मंदिर और मठ है। जहां सभी जाति के लोग दर्शन करने के लिए आते हैं। 
संत रामानंद जी महाराज ने तथाकथित ऊंच-नीच की कुरीति को तिलांजलि देकर संत रविदास जी महाराज को दीक्षा देकर अपना शिष्य बनाया और हिन्दू समाज में ऊंच-नीच की व्याप्त बुराई को दूर करने का उपदेश दिया।
इसी परम्परा को आगे बढ़ाते हुए संत रविदास जी महाराज ने भी मेवाड़ घराने की बहुरानी मीराबाई को दीक्षित कर हिन्दू समाज को ऊंच-नीच से ऊपर उठाकर गुणपूजा को प्रतिष्ठित करने का संदेश दिया।
*संत रविदास जी महाराज भक्ति आन्दोलन के दैदीप्यमान नक्षत्र थे। हिन्दू समाज उनका चिरकाल तक ऋणी रहेगा*

सोमवार, 14 फ़रवरी 2022

देश-विदेश में 14 फरवरी को छाया रहा मातृ-पितृ पूजन दिवस

*🚩देश-विदेश में 14 फरवरी को छाया रहा मातृ-पितृ पूजन दिवस*

*14 फरवरी 2022*
azaadbharat.org
*🚩जब भी 14 फरवरी निमित्त मातृ-पितृ पूजन की बात आती है तो सबकी जुबान पर एक ही नाम आता है- बापू आसारामजी का, जिन्होंने इस अद्भुत पर्व की सौगात संपूर्ण विश्व को दी, जिसे आज विश्वपटल पर देश-विदेश की गणमान्य हस्तियों द्वारा सराहा जा रहा है।*

*सन 2006 से शुरू हुए इस पर्व ने आज समाज में अपना एक महत्वपूर्ण स्थान बना लिया है। ये पर्व न सिर्फ हिन्दू, बल्कि मुसलमान और ईसाई धर्म को मानने वाले भी बड़े उत्साह से मनाते देखे जा रहे हैं।*

*🚩कौन से माता-पिता चाहेंगे कि उनकी संतान चरित्रहीन हो???*

*किसी भी देश का युवावर्ग उस देश की रीढ़ की हड्डी होता है। पाश्चात्य कल्चर का अन्धानुकरण कर भारत का युवा चारित्रिक पतन की खाई में गिरता चला जा रहा था पर बापू आसारामजी की इस अनूठी मुहिम ने युवाओं का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया और समाज में बढ़ती माता-पिता और बच्चों के बीच की दूरी को दूर किया।*

*इसलिए बापू आसारामजी द्वारा शुरू की गई इस अनूठी पहल को हर धर्म, हर जाति द्वारा सराहा गया है।*

*विश्व के अमेरिका, दुबई, सऊदी अरब, कनाडा, पाकिस्तान, बर्मा, नेपाल, इटली, इंग्लैंड आदि कई देशों में स्कूल, कॉलेज, वृद्धाश्रम, समाजसेवी संस्थाओं, घर, परिवार, मोहल्ले आदि में जगह-जगह पर मातृ-पितृ पूजन दिवस मनाया गया।*

*🚩माता-पिता अपने बच्चों सहित अपने-अपने क्षेत्रों में जहाँ-जहाँ ये कार्यक्रम आयोजित किये गए वहाँ-वहाँ बड़ी संख्या में पधारे और एक नये उत्साह, नये संस्कार, एक नयी दिव्य अनुभूति और एक अनोखे हर्ष के साथ सबके मुखमंडल प्रफुल्लित हो उठे।*

*सच में जिन्होंने भी इस पर्व को मनाया, अपने माता-पिता की पूजा की, अपनी दिव्य संस्कृति को अपनाया, उनके जीवन में कुछ नया देखने को जरूर मिला।*

*पूजन में आये परिजनों का कहना था कि हम अपने बच्चों को इतने ऊँचे संस्कार देने का कभी सोच भी नहीं सकते थे, जिन महापुरुष ने इस संस्कारी दिवस की नींव रखी है, जो हमने यहाँ अनुभव किया, तो हमें नहीं लगता कि उन्होंने कुछ गलत किया होगा! यह सब देखकर तो अब हमारी भी तीव्र इच्छा होने लगी है बापूजी के दर्शन की। देशभर से कई युवा सेल्फी वीडियो बनाकर मातृ पितृ पूजन दिवस को अपना समर्थन दे रहे हैं।*

*🚩ग्राउंड लेवल से लेकर सोशल मीडिया तक बड़े जोरशोर से मातृ-पितृ पूजन दिवस की धूम मची है।*

*आज ट्विटर पर लाखों ट्वीट्स द्वारा लोग बापू आसारामजी की इस अनूठी पहल का स्वागत करते दिखे।*

*🚩देखा जाए तो वैलेंटाइन डे भारतीय संस्कृति का हिस्सा नहीं है; ये भी सच है कि वैलेंटाइन डे के पीछे बाजार की ताकत है। भारत की सभी समस्याओं का समाधान हिंदू धर्म की जड़ों में ही छिपा है; भारत जब पूरी तरह हिंदू राष्ट्र हो जाएगा तो फिर से महान हो जाएगा, इसके लिए सतयुग की तरफ देश को लौटाने के सभी प्रयास किए जाने चाहिए।*

*आज जहाँ एक ओर वैलेंटाइन डे का प्रभाव अंधाधुंध बढ़ता जा रहा है तथा इसके कुप्रभाव व दुष्परिणाम समाज के सामने प्रत्यक्ष हो रहे हैं- एड्स, नपुसंकता, दौर्बल्य जैसी गुप्त बीमारियों, छोटी उम्र में ही गर्भाधान (Teenage Pregnency), ऑपरेशन आदि  का सामना समाज को करना पड़ रहा है, वहीं दूसरी ओर बापू आसारामजी के करोड़ों समर्थकों द्वारा हर साल देशभर में सभी स्थानों पर ग्राउंड लेवल हो या सोशल मीडिया की सभी साइट्स, मातृ-पितृ पूजन दिवस का प्रचार जनवरी से ही शुरू हो जाता है।*

*🚩अनादिकाल से भारत के महान संत ही समाज की रक्षा करते आये हैं। समाज को संवारने का दैवीकार्य महान ब्रह्मवेत्ता तत्वज्ञ संतों द्वारा ही होता आया है।*

*जब-जब समाज कुकर्म और पाप की गहरी खाई में गर्क होने लगता है, अधर्म बढ़ने लगता है तो किसी न किसी महापुरुष को परमात्मा (ईश्वर) धरती पर प्रकटाते हैं या स्वयं भगवान् धरती पर अवतार लेते हैं और इस दिशाहीन समाज को एक नयी दिशा देकर, समाज को सुसंस्कारित कर, समाज में धर्म की स्थापना करते हैं जैसा कि भगवद्गीता में भगवान श्री कृष्ण ने कहा है।*

*🚩महापुरुषों की गाथा सुज्ञ समाज अनंत काल तक गाता रहता है। ऐसे ही कई महापुरुष जैसे- संत कबीर, गुरु नानकजी, संत तुलसीदासजी, संत लीलाशाहजी महाराज, संत तुकारामजी, संत ज्ञानेश्वरजी, स्वामी विवेकानंदजी, स्वामी अखंडानन्दजी आदि महान संतों का यश आज भी जीवित है।*

*करोड़ों-अरबों लोग धरती पर आते हैं और यूँ ही चले जाते हैं लेकिन संतों का नाम, आदर, पूजन व यश अनंत काल तक मानवमात्र के हृदयों में अंकित रहता है।*

*ऐसे ही संत आज इस धरा पर हैं लेकिन बहिर्मुख व कृतघ्न समाज को दिखता कहाँ है!*
*कहाँ पहचान पाते हैं हम उन संतों को!!*

*गुरुनानक जैसे महान संतों को जेल डलवा दिया जाता है। दो बार तो गुरुनानकजी को भी जेल जाना पड़ा। संत कबीरजी जैसों को वेश्याओं द्वारा बदनाम करवाया जाता है। स्वामी नित्यानंदजी के ऊपर यौन शोषण का झूठा आरोप लगाया गया था। लेकिन उनकी पूजा आज भी होती है क्योंकि "धर्म की जय और अधर्म का नाश" ये प्राकृतिक सिद्धांत है।*

*🚩आज समाज को एक अद्भुत प्यारा सा पर्व देकर हिन्दू संत आसारामजी बापू ने सभी के दिलों पर राज किया है, सबको प्रेम दिया है, सभी को सन्मार्ग पर ले चलने का बड़ा महान कार्य किया है।*

*कई समाज के बुद्धिजीवी तो संत आसारामजी बापू के प्रति आभार व्यक्त कर रहे हैं लेकिन भारत में ही विदेशी षड्यंत्र द्वारा ( क्रिश्चयन मिशनरीज, विदेशी कंपनियों के फंड से ) उन्हें जेल भिजवा दिया गया और समाज मूकदर्शक बनकर देखता रहा।*

*जहां आज का मानव बिना चमत्कार के किसी को नमस्कार नहीं करता, वहीं आज भी बापू आसारामजी के करोड़ों अनुयायी उनके लिए पलकें बिछाये बैठे हैं।*

*बिना सत्य के बल के कोई करोड़ों के जनसमूह को अपनी ओर आकर्षित नहीं कर सकता, इतना तो हर समझदार इंसान समझ सकता है।*
*उनकी सत्प्रेरणा से देश-विदेश में 14 फरवरी को माता-पिता का आदर-सत्कार, पूजन करके करोड़ों लोगों ने मातृ-पितृ पूजन दिवस मनाया।*

🚩Official  Links:👇🏻

🔺 Follow on Telegram: https://t.me/ojasvihindustan

🔺 facebook.com/ojaswihindustan

🔺 youtube.com/AzaadBharatOrg

🔺 twitter.com/AzaadBharatOrg

🔺.instagram.com/AzaadBharatOrg

🔺 Pinterest : https://goo.gl/o4z4BJ

Kiss Day (व्यंग्य) आनन्द जोशी, जोधपुर

*Kiss Day (व्यंग्य)*
बीते कल (12-02-22) की लेखनी के आगे...

*उन लड़कों के चले जाने के बाद ....श्रीमती जी  ने मुझे समझाया , क्यों व्यर्थ में इन युवाओं के पीछे तुम अपनी बीपी बढ़ाते हो ... मैं बोला, तुम ठीक ही बोल रही हो । इन युवाओं को भविष्य में जब ठोकर लगेगी तब  इनको  समझ आएगी...*

*श्रीमतीजी के साथ हुई बातो ही बातो में समय कैसे निकल गया पता ही नहीं चला ... अगले दिन सुबह रेडियो में आज के दिन के बारे में पता चला कि आज का दिन किस डे वाला है .... श्रीमती से किया वादा  मुझे याद आ गया  , आज  मुझे  इस  युवाओ के विषय पर कुछ नही बोलना लेकिन  मन में उठने वाले भाव को मैं  रोक नही  पाया  ... पास पड़ी अपनी  डॉयरी व कलम  उठाई व लिखना शुरू कर  दिया..*

*....वर्तमान परिपेक्ष्य  को देखकर मैं दंग हू, मै दंग हू इस बात पर हु  कि मैं किस - किस पर  क्या क्या  व्यंग्य करू,  मैं जानता हॅूं  कि भारत में हर किसी को अभिव्यक्ति की आजादी है ओर इस आजादी के माहोल में  नेता, अभिनेता ओर सन्त   #किस    के कारण न जाने किस -किस   जेल में बंद  है ..... मैं यह भी जानता हूँ कि ये  किस, किसी जमाने मे  पवित्र  हुवा करता था और  कई मायने में आज भी उतना ही पवित्र  है  जैसे कि  एक किस (चुम्बन)  मंगल, भगत,  राजगुरु,  सुखदेव,   खुदीराम, राजेन्द्र लाहिड़ी, बिशमिल, अशफाक , खुदीराम, तिलका माझी  व अनगिनत क्रांतिकारियों ने अपने फाँसी के फंदे  को #किस  देकर देश के  लिए  फाँसी पर  झूल गए थे और एक किस आसाराम, रामपाल, रामरहीम  ने भी दिया नतीजन वो किसी जेल में बंद है ..इसी एक किस के कारण  शिल्पा शेटी दीदी  के पतिदेव राज कुंदा  भाईसाहब को कई तकलीफ झेलनी पडी..ओर  न जाने ऐसे कितने  गुमनाम लोग है  जिनके  किस के बहुत से  किस्से हुए .. .  आज भी  अनेक  किस्से सफेद पोश में   चांद के काले  धब्बे की तरह चोली दामन के साथ की तरह  साथ रहते है... ओर भी  किस  के  अनगिनत  किस्से है, ओर हमारे मारवाड़ की ये कहावत भी सही है,  हर कुवे में भांग गुली है .....*

*लेकिन  माँ    द्वारा अपनी संतान को   वात्सल्य, प्रेम, अपनापन व  निश्छल  भाव के साथ   दिया  जाने वाला किस,  जिसकी  पवित्रता की मिसाल संत दिया करते है  ।*

*मुझे  ये तो नही पता  किस के लिए आज का  युवा किस ड़े मना रहा है  लेकिन    मां की ममता को किस डे मनाने के लिए कैलेंडर में 13 फरवरी का इंतज़ार नही करना पड़ता ।*

*आज मैं  वास्तव में दंग हूँ कि    किस - किस पर  क्या क्या  क्या व्यंग्य करू ......* 

*....लिख ही रहा था, इतने में श्रीमती जी पास आई... ओर बोली....तुम नही सुधरोगे....बोलने का मना किया तो मन की बात लिख डाली ....  मैं बोला लिखी  तो अपने मन की बात है ना,  टेलीप्रॉम्पटर  पर देख कर बोली तो नही ना...... थोड़ा  मुस्कुरा कर रसोई में चली गई.... पीछे से मैंने  धीरे से चुटकी ली और  बोला.... आज डे ....किस का है, मोहतरमा.... इतने में रसोई से  बेलन घुमते हुवे  धड़ाम से मेरे पास  आकर  गिरी😊...... शुक्र है बाल बाल बच गया..... वरना किस डे के चक्कर मे सर के बचे केशो को किस किस जगह पर थे ढूंढना पड़ता😄*

(इस सीरीज का अंतिम व्यंग्य कल, अगर समय मिला तो लिखने का प्रयास करूंगा)

*✒️आनन्द जोशी, जोधपुर*

शनिवार, 12 फ़रवरी 2022

हग डे (व्यंग्य) आनन्द जोशी, जोधपुर

हग डे (व्यंग्य)
बीते कल (11-02-22)की लेखनी से आगे.....

*.... उस बूढ़ी माँ के आँखो का तारा जिसे अपनी माँ को संभालने का भी उसके पास वक़्त ना था ओर सब कुछ जानते हुवे भी उसकी माँ के ममत्व का नीर उसके चक्षुओ से अवविरल छलकना .... यह सब सोच कर रात भर मुझे नींद नही आई......*.

*सुबह श्रीमती चाय के प्याला से मेरी आँख खुली, पास आकर वो बैठी गई, लग रहा था उसे मेरी ज्यादा चिंता है, वैसे भी उम्र के अंतिम पड़ाव में पति-पत्नी ही एक दूसरे का सहारा होते है.....हम बातें ही कर रहे थे कि इतने में घर की बेल (घण्टी) 2-3 बार बजी, दरवाजा खोला तो 2-3 युवा घर की अंदर आकर छुपने लगे.... हाथ जोड़कर मुझसे बोले अंकल हमे बचा लो, अब हम गलती नही करेगे..... माझरा समझ पाता इतने में पुलिस के दो सिपाही पीछा करते-2 आ गए ..... पूछा कि कुछ युवक आपके घर मे आये है ?.....पर्दे के पीछे छीपे युवा ....हाथ जोड़कर... इशारों में कहने लगे हमे पुलिस से बचा लो..... उन युवाओं की दयनीय स्थिति को देखकर पुलिस सिपाही के सम्मुख मैने झूठ बोला कि युवा नही आये...... पुलिस चली गई, युवक बाहर आये, कारण पूछा तो आँखें नीची कर बोले , रोज हम टीवी सीरियल देखते है, कल उसमे बताया कि आज हग डे , सीरियल में लड़को ने अपनी कॉलेज में हग डे मनाया.…...हमने भी आज ये करने का प्लान बनाया....सुबह सुबह ही कॉलेज में लड़की साथी से हम गले मिलकर हग डे मनाया ...इसकी भनक कॉलेज प्रशासन को लगी, उन्होंने पुलिस को सूचना दी, ओर हम भागते भागते यहां पहुच आए......*

*मैने उनको सुन कर पूछा तुम लोग ऐसा क्यों करते हो...वो बोले अब नही करेंगे । मैने पूछा तुम्हे कैसे पता चलता है कि आज रोज डे है , हग डे है आदि.... आदि.... वो बोले व्हाट्सप, फेसबुक, इंस्टा, टीवी, व सोशियल मीडिया के अन्य आयाम से हमे पता चल जाता है । मैंने उनसे कहा सावन के बाद रक्षा बंधन, कार्तिक मास में दीवाली, फाल्गुन में होली का त्योहार आता है इन सभी त्योहार का महत्व होता है ....एक संस्कृति, एक प्रेरक सीख मिलती है, हमारे त्योहार में.....अगर हम अपने धर्म के त्योहार मनाते हैं तो अपने राष्ट्र के सभ्य नागरिक कहलाते हैं, दूसरे राष्ट्र की संस्कृति जिससे हम अनजान हैं बिना सोचे समझे उनकी संस्कृति का अनुसरण करना हमें गर्त की ओर ढकेलता है , जैसे कि आज तुम्हारे पीछे पुलिस पड़ी है......हग करो, जरूर करो अपनी जननी, पिता , निर्धन से हग करो, सुदामा कृष्णा राम भरत की तरह हग करो उन युवाओं ने अपने कान पकड़े , माफी मांगी और आगे से ऐसा ना करने का वचन देकर अपने घर को गए.......*
(शेष कल, अगर सोचने का समय मिला तो लिखने का प्रयास करूंगा)

*✒️आनन्द जोशी, जोधपुर*

प्रोमीस डे ( व्यंग्य) - आनन्द जोशी, जोधपुर

*प्रोमीस डे ( व्यंग्य)*

बीते कल (10-02-22)की लेखनी से आगे.....

*...घर पहुचा तो चिन्ता की लकीरें मस्तक पर देख श्रीमती  पानी की गिलास दी, ओर बोली जमाना तुम्हारे अकेले से नही बदलेगा....तुम्हे कुछ हो गया तो मेरा क्या होगा ? सोचा है कभी तुमने ? ..... दुनिया की छोड़ो, वो चाहे  किसी का भी दिन मनाए ?  .... तुम अपना माथा क्यो खपाते हो..... उनकी डाट में प्रेम स्प्ष्ट झलक रहा था....अब थोड़ा आराम कर लो, मैं तुम्हारे  पैर दबा देती हूं..... ओर वो मेरे पैर दबाते हुवे बोली, कल शुक्रवार है माँ संतोषी माता के दर्शन व   मोर को चुगा डालने चलना है, कल  ।  ऑटो टेक्सी वाले से बात कर लेना । मैं मन मे सोचने लगा कि पत्नी के कितने रूप होते है लक्ष्मी  रूप धर कर वो ससुराल को स्वर्ग भी बना सकती है और  वो चाहे तो.....*

 *अगले दिन  अपरान्ह  में मै टेक्सी मे श्रीमतीजी के साथ संतोषी माता के दर्शन किये....मोर व अन्य पक्षियों को दाना- पानी- चुगा डाल पैदल ही  घर की ओर लौट  रहे थे कि....   राह में  पानी पीने की  इच्छा  हुई....... हलाकि सामने दुकान में  #बिसलेरी   बोतल उपलब्ध थी....... लेकिन सोचा जल को खरीदने की बजाय  किसी घर से मांग कर मुफ्त में  ही  पी लेते है ...... वैसे भी आजकल  मुफ्त के वादे  करने से  #सरकार तक बन जाती है ......  बाद में भलेही  किये वादे पर झाड़ू लगें या चल जाये साइकिल क्या फर्क पड़ता है....जिसको  खिलना होता खिल ही जाता है..... कुछ ही दूर विराने में एक भवन नजर आया । पानी की चाहत में, उस भवन के  समीप पहुचा ...  भवन के मुख्य  द्वार  पर एक #बुढी  माँ टकटकी लगाए हुए   बैठी  थी....मैं अपनी पत्नी के साथ   उसके  निकट  जा ही रहा था कि पहले तो दूर से देखकर वो  मुस्कराई ... समीप पहुचा तो  थोड़ी उदास हुई...... उसके चेहरे की झुरिया से    बूढ़ी माँ की उम्र 85-90 वर्ष नजर आ रही थी ....शायद उन्हें  किसी  अपनो का इन्तजार  था  ....  बूढ़ी आँखों ने मुझे व पत्नी को देख शायद धोखा खा लिया हो....इस बड़े   भवन में   बहुत से बुजर्ग महिलाए  एव पुरूष   थे ....  मैंने वृद्धा को..... माँ.....  से सम्बोधित कर  बोला..... , माई मुझे #पानी पीना है .. क्या  हमे पिलाओगी*   .

 *माँ शब्द सुनते ही  .... उस वृद्ध माई  मे  नई  जान आ गई हो....  ऐसा लग रहा था कि शायद  मरु भूमि  की तपती रज पर   अनन्त वषों के  बाद  मेघ की  कृपा हुई  हो....बूढ़ी माँ  अपनी  क्षमता से  अधिक .... दौडी ...  भवन से   पानी का लौटा छलकाते हुवे  मेरे समीप  ले आई ..... मै  यह नही समझ पा रहा था कि  मैं इसस माँ   के हाथ में पकड़े लोटे से  कंठ की प्यास बुझाऊ  या   माँ के आँखों से अविरल छलकते  प्रेम के  अश्रुधारा का पान करू ....*


*उस माँ के प्रेम, स्नेह के   नीर का पान कर मैने  पुछा, माई तुम दरवाजे पर किसकी राह  तक  रही हो ?.....ओर इस भवन में सभी  रहवासी  वृद्धजन क्यों है ? ...... माई बोली बेटा....यह #वृद्धाश्रम है  यहाँ हम सभी  वृद्धजनों को हमारे  ही अपने #रिश्तेदारो ने   रहने को मजबुर किया है ....  इतना बोली ही थी कि,  माई की  आंखों में फिर से  अश्रुधारा बह उठी..... माई से मैने फिर से सवाल किया....., माई   तुम दरवाजे पर किसका इन्तजार कर रही थी ? ..... वो बोली....... बेटे, आज से 15 वर्ष   पूर्व मेरे बेटे-बहु ने मुझे इस आश्रम में  छोड  दिया ...ओर मुझसे यह  बोल कर  चले गये थे  कि ...... हम एक महीने के लिए  पोते की आगे की  पढ़ाई के लिए विदेश जा रहे है, जब  वापस आयेगें तो तुम्हे  घर लेकर जायेगें ..... तब तक तुम यही रहना.....*.  

*....माई  अपने  आंखो से अश्रुधारा पुछते हुए  बोली ,  बेटे उस बात को महीने ,...  वर्ष  बीत गए पर  आज तक  वो मुझे  लेने  नही आए ....... पर  आज सुबह इस आश्रम में लगी  टीवी पर  मैने  देखा ...  आज #प्रोमीस डे  है तो.. मैने सोचा कि  आज  मेरे    बेटा   बहुँ जरूर आएंगे क्यो कि उन्होंने   प्रोमीस(वादा)   किया था........ ओर आज #प्रॉमिसडे है  मैं  उनकी राह तक रही हूँ ....बेटे..... मैने दूर से तुझे व तेरी पत्नी को देखा तो एकबार  लगा कि मेरे बेटे बहु मुझे लेने आ गए......लेकिन तुम वो नही हो..... उस माँ ने मुझसे कहा बेटे, क्या ऐसा होता है प्रोमिस.....* 

 *मेरे पास  उस माई को प्रतिउत्तर देने हेतु सिवाय शीश झुकाने के अलावा कोई शब्द ना था ....मैने माई को नम आंखों से  हाथ जोड़ निकल आया  ....ओर प्रॉमिस किया  आपस मे कि हम पति- पत्नी जीवन के अंतिम पड़ाव तक हम जुदा ना होंगे... भलेही संताने अपने अपने अलग अलग घर बना ले....हम 15 - 15 दिन में विभक्त ना होंगे......*

(शेष कल, अगर सोचने का  समय मिला तो लिखने का प्रयास करूंगा)

*✒️आनन्द जोशी, जोधपुर*

गुरुवार, 10 फ़रवरी 2022

टेडीबीयर डे (व्यंग्य) आनन्द जोशी, जोधपुर

.
*टेडीबीयर डे (व्यंग्य जोधपुर की मारवाड़ी  भाषा में)*
*बीते कल (09-02-22) की लेखनी से आगे*....

*लारले तीण  दिणों  सु ,  भारतीय समाज रा  ए छोरा- छोरिया,   होडा-होड, , गोड़ा-फोड़, फिरंगियों री संस्कृति देख ने उवोरी नकल करता करता  मारी रातो री नींद  उडा दी ....... कदई तो ऐं   भोडंलागिया ..... रोजडे रो दिण मनावे  ओर कदई परपोज रो दिण    ओर मने आज अचम्बो  इण बात रो है कि काले तो ए छोरा  स्कूल में पढाउण वाली चॉक रो दिन भी  मना लियो,  उन चॉक रो अंगेजी में स्वर्गवास कर दिया ....  चॉक रे लारे .....लेट  लगा दियो .........*  
.*आज  मैं इण  सब दिनों सु तंग आ ने  घर सु  गेढियों ले ने इण बात रो पतो लेवण रे वास्ते निकलियों हूूं  ...ताकि मने आ तो पतो लाग  सके,  कि  आज मारे शहर में किणों दिण मनायो जा  रियो  है ....सिरे बाजार  जदै    मैं पुगियो  तो  सडको माते भालू रा नैनकिया ......नैनकिया टाबरिया बिकण रे वास्ते  आयोडा  हा,  उठे उबा छोरो ने मैं पुछियो .....रे छोरो ...आज, कई ढोंग मचा राखियों हो .......  छोरा बालिया   काकोसा आज टेडीबीयर डे है .....मैं आंखियों मातु चश्मों हटा ने  पाछो पुछियो कि ओ कई हुवे रे .... जवाब दियो थे  हमझो  ला कोनी काकोसा ......  आप तो घरे पधारो .... काकीजी जिको कोम भलायो है ....कर ने घरे सीधा घरे जावो .परा ......  हुनी टेम पास मत करो....मैं पाछो बोलियों,  रे छोरो.....जै थे छोरा घर रो कोम  कर देवता,  तो मने डोकरो ने क्यु बाजार आवणों पडतो ........ टेम पास री बात करे, माउ....*.

*खेर ....बीयर रो नोम हुणतो ही इज मैं तो गहरे सदमें में पहुच गियो ...... बचपन मे  जदे पोशाल  (पाठशाला) पढ़ता, उण टेम   माडसाहब कैवता दारू, बीयर नरक रा द्धार हुवे....   जीवन भर  उन कनी देखजो मत, जै कदई देख ली, तो कुते री मोत मरो ला . ......  उण  टैम इज...  माडसाब रे होमे गौ माता  री... होगन्ध खाई   कि जिन्दगी भर  बीयर, दारू ओर शराब   सु दूर रैवो ला सा....ओर आज तक मने  माडसाहब  रे होमे ली होगन्द याद है और उवोरी कैयो डी  बातो भी.... मैं दारू, बीयर  पीवणों री बात तो दूर ... मैं  खाली  बोतल रे  भी हाथ कोनी  लगाऊँ ....  पण मनै  आज इण बात रो  अचम्बो है कि  आज रा छोरा,   होडा -होड,  गोडा -फोड ने  बीयर  ने टेढ़ी कर ने उन्हों  भी  दिन  मना रिया है ।*

*बाजार में जीवती मछली, बकरा, मुर्गो रो माँस तो मिलतो ही इज हो....बाजार में  भालु रा नैनकिया नैनकिया  टाबरिया निर्जीव रूप में आ गया है....इण देश रा युवा क्यु खुद री  चोकी- चोकी  संस्कृति ने छोड़ ने  फिरंगियों री हुगली बातों  मनाउंन ने  आमदा हु  रिया है.....इन बुढ़ापे में ऐडा दिन किनही भी नही दिखावे.....होचतो होचतो मैं उठु रवाना हु गियो..........*

(शेष कल, अगर सोचने का समय मिला तो लिखने का प्रयास करूंगा)

*✒️आनन्द जोशी, जोधपुर*

बुधवार, 9 फ़रवरी 2022

चॉकलेट डे* (व्यंग्य) - आनन्द जोशी, जोधपुर

*चॉकलेट डे* (व्यंग्य)
बीते कल (08.02.22) की लेखनी से आगे ....
*..... राम रक्षा स्त्रोत्र कर ही रहा था, कि  घर के मुख्य द्वार की कुण्डी खुलने  की अवाज आई,  रात्रि  का द्वितीय  प्रहर बीत चुका था ... युवा पोते को  देखकर   चित्त शांत हुआ  ... मन ही मन मैने सोचा  आज का युवा अपने घर को रेन बसेरा समझने लगा है  ...... सुुबह बिना स्नान के निकला, ओर अब रात को   बिना  जूते उतारे अपने  कमरे की ओर  चल दिया ... अनुभवी बुढी  आँखे अपनी लाचारी को टक टक लगाये देख रही थी .... संभवत  बडो का बच्चों पर अति-विश्वास, व लाड प्यार ही बच्चों को बिगाड दिया करती है  .... अभी भी वो  मोबाईल से ऐसे   चिपके हुए था   मानो कि फेविकोल का पक्का जोड़ ...... दादी को  पोते के भूख की चिन्ता थी .... कपकपाते हाथों से,   रात के अन्धियारे में   खाना पोते के  सम्मुख रखा, उसने  दादी माँ  को  बिना देखे ही  एक हाथ मे खाना पकडा .... दूसरे हाथ से  बिना रुके मोबाईल चलाता रहा .....*

 *कलयुगी रात्री का प्रहर बीत रहा था ओर मैं  उसका  साक्षी बन रहा था .... मुझे   अपने बचपन की बातें याद आने लगी.....  देर  रात्री तक अगर हम जागते तो घर  वाले उल्लू  बोलते..... लेकिन   आज का युवा   वाटस एप्प,  फेस बुक टिवटर पर इतने अस्त- व्यस्त   है  कि  वो परिवार, समाज व  राष्ट्र  को  ही उल्लू😢  बनाए जा रहे है ...*

*... अगली सुबह .. दैनिक दिनचर्या  के हिसाब से गुलाब की माला पुराने दाम में   खरीदी ....आज की सुबह  युवाओ की भीड़ , माली की दुकान के सामने जनरल स्टोर  वाली दुकान के आस पास थी,   भीड़ होने का  कारण पूछा तो  ज्ञात हुवाए आज  का दिन चॉकलेट वाला है ....*. 

 *मेरे लिए चॉक  लेट  का डे होना एक प्रश्न था,  वहां खडे युवाओं से मैने पुछा, क्या होता यह दिन...., किनकी होती है आज के दिन पूजा, क्या होता है इसका व्रत.... पास खडे युवा बोला, आप नही समझोगें बाबा , आगे चलो   .... सही तो कहा उस युवा ने आज के युवाओं जितनी समझ हम बुजर्गो में कहा ? वैसे भी आाजकल   भारत में बुजर्गाे  को समझना ओर समझाना कौन  चाहता है? अगर  सभी की  समझ आ जाती तो देश में वृद्वाश्रम का निर्माण ही क्यों होता  ....*

*चॉकलेट डे की बात युवाओं से जानकर   मेरा ध्यान आज की तारीख पर गया तो पता चला कि आज 09 फरवरी है  बाबा आमटे  जिसने भारत वर्ष में कुष्ट रोगियों की  सेवा सुश्रसा  की ...उस महान आत्मा की पुण्य तिथी  है  ... फिर मैने मन ही मन सोचा कि   पिछले दो दिन से ये  युवा  अंग्रेजो वाले दिन  भारत में मना रहे है इसलिए  मैने  अपनी हिंदी के साथ  अंग्रेजी वाली बुद्धि का प्रयोग करते हुए चॉकलेट शब्द  का सन्धि विच्छेद  हिंदी व अंग्रेजी दोनो भाषाओं में सयुक्त रूप से   किया  ....... चॉकलेट  शब्द में  ... लेट  शब्द आया... जिसका अर्थ मुझे  ज्ञात  था .....क्यों कि स्वर्गीय दादाजी के  नाम  से अंग्रेजी में जब भी कोई   चिटठी पत्री आती  तो  उसके आगे लेट शब्द का प्रयोग किया जाता .....    चॉक के बारे में तो  बचपन से  ही मैं जानता था .... श्याम पटट पर मास्टरजी  से  हमेशा इसी से  लिखा करते थे .....   अब मेरी समझ  में आ गया  कि आज के इस कलयुग में  चॉक  का स्वर्गवास हो गया  है ओर ये सभी युवा मिलकर  चॉकलेट  का दिन दिवस  मना रहे है  .......पर साथ ही साथ मन मे विचार था कि फिर ये पढ़ेंगे कैसे.... फिर ख्याल आया आजकल पढ़ाई और हिजाब को लेकर देश के टीवी चैनलों में बहस जो छिड़ी हुई है.....*

(शेष कल ... अगर सोचने का समय मिला तो लिखने का प्रयास करूंगा)

*✒️आनन्द जोशी, जोधपुर*

ममता का यूपी आना… बंगाल की तर्ज पर मुसलमानों को हिंदुओं के नरसंहार के लिये उकसाना है

 ममता का यूपी आना… बंगाल की तर्ज पर मुसलमानों को हिंदुओं के नरसंहार के लिये उकसाना है

हर हिंदू… 10 हिंदुओं को योगी को वोट देने के लिए तैयार करे… ये धर्मयुद्ध है… हार गए तो सब कुछ हिंदुओं के हाथ से निकल जाएगा


-हिंदू विरोधी छवि होने के बाद भी अखिलेश ने ममता को इसलिये बुलाया है ताकि यूपी के मुसलमानों को ये संदेश दिया जा सके कि जैसे बंगाल में मुसलमानों का एकमुश्त वोट टीएमसी को गया… वैसे ही मुसलमानों का एक मुश्त वोट अगर अखिलेश की तरफ गया तो ना सिर्फ अखिलेश की सरकार बनेगी बल्कि जिस तरह ममता के मुस्लिम गुंडों ने हिंदुओं का नरसंहार किया… हिंदू औरतों को सड़क पर खींच कर रेप किया और हिंदुओं को पलायन के लिए मजबूर कर दिया और फिर गांव में वापस लौटने के लिए टीएमसी के मुस्लिम गुंडों ने ये शर्त रखी की पहली काफिर औरतें हमारे हवाले कर दो… ठीक इसी तरह बंगाल की तर्ज पर यूपी के मुसलमानों को माल-ए-गनीमत की लूट और दंगे फ़साद का मौका मिलेगा


- मुसलमान हमेशा अपने वोट की पूरी क़ीमत वसूलता है बंगाल का चुनाव जीतने के बाद अपने वोट की क़ीमत मुसलमानों ने इस तरह से वसूली की हिंदुओं को असम पलायन करना पड़ा… इसीलिेए आपसे अनुरोध है कि अब हर हिंदू को जागना है और योगी जी के लिए वोट करना है जो संत हैं उनका कोई परिवार नहीं है… देश ही उनका परिवार है… योगी जी को सपोर्ट कीजिए.. थोड़ी बहुत तकलीफ़ भी हो तो उसके ऊपर हिंदुत्व की भावना को रखिए

-यूपी में वोटिंग शुरू हो गई है… इंतज़ार मत कीजिए कि जब पन्ना प्रमुख आएंगे और आपको कहेंगे कि वोट देने चलिए तब आप आराम से राजा की तरह उठेंगे और वोट डालने जाएंगे… ऐसा मत कीजिए…. सबसे पहले जाकर वोट डालिए… और कार्यकर्ताओं का काम आसान कीजिए…. कार्यकर्ताओं के मनोबल को बढ़ाना आपका मक़सद होना चाहिए


-आप जिस तरह से भी मदद कर सकते हैं योगी जी की मदद कीजिए… बीजेपी वर्कर्स के लिए अपनी गाड़ियाँ ही दे दीजिए कि भाई इस गाड़ी में बैठाकर लोगों को ले जाइए… या उनको कम से कम पेट्रोल का खर्च ही दे दीजिए…. जैसा भी हो सके जो बन सके… बीजेपी के कार्यकर्ताओं की मदद कीजिए जो बिना स्वार्थ देश की सेवा में लगे हुए हैं




-एक बात और ध्यान रखनी है इस बार मुस्लिमों के ना तो कोई फ़तवे आए ना तो किसी मुसलमान ने कोई ऐसी टिप्पणी की जिससे हिंदू एकजुट होकर वोट करे… उल्टा मुसलमान मोदी योगी की तारीफ़ में मीठी बातें कर रहे हैं ताकी हिंदू वोट ध्रुवीक्रत ना हो… और अखिलेश की जीत हो जाए…. मुस्लिमों की इस चालाकी को समझकर एकतरफ़ा योगी को जी को जिताने के लिए अपना सब कुछ समर्पित कर दें


-अपने बच्चों के चेहरे को देखें… वो तभी सुरक्षित रहेंगे जब मुसलमानों पर नियंत्रण होगा….  और ये क्षमता सिर्फ योगी जी में ही है

-योगी जी को 300+ दिलाना है इससे कम सीट आई तो ब्रांड योगी ख़तरे में आ जाएगा

-अहम बात ये कि मायावती का कोर जाटव वोट अब कानून व्यवस्था के नाम पर योगी जी की तरफ शिफ्ट हो रहा है…. आप लोग उनको और प्रेरित करेंगे तो योगी जी की मदद होगी


हर ग्रुप में शेयर कर दें
वोटिंग से पहले हर वोटर के मोबाइल में ये मैसेज होना ही चाहिए
क्रॉपी पेस्ट कॉपी पेस्ट झड़ी लगा दो

जय श्री राम

मुख्य द्वार के पास कभी भी कूड़ादान ना रखें इससे पड़ोसी शत्रु हो जायेंगे

 [1] मुख्य द्वार के पास कभी भी कूड़ादान ना रखें इससे पड़ोसी शत्रु हो जायेंगे |

[२] सूर्यास्त के समय किसी को भी दूध,दही या प्याज माँगने पर ना दें इससे घर की बरक्कत समाप्त हो जाती है |

[३] छत पर कभी भी अनाज या बिस्तर ना धोएं..हाँ सुखा सकते है इससे ससुराल से सम्बन्ध खराब होने लगते हैं |

[४] फल खूब खाओ स्वास्थ्य के लिए अच्छे है लेकिन उसके छिलके कूडादान में ना डालें वल्कि बाहर फेंकें इससे मित्रों से लाभ होगा |

[५] माह में एक बार किसी भी दिन घर में मिश्री युक्त खीर जरुर बनाकर परिवार सहित एक साथ खाएं अर्थात जब पूरा परिवार घर में इकट्ठा हो उसी समय खीर खाएं तो माँ लक्ष्मी की जल्दी कृपा होती है |

[६] माह में एक बार अपने कार्यालय में भी कुछ मिष्ठान जरुर ले जाएँ उसे अपने साथियों के साथ या अपने अधीन नौकरों के साथ मिलकर खाए तो धन लाभ होगा |

[७] रात्री में सोने से पहले रसोई में बाल्टी भरकर रखें इससे क़र्ज़ से शीघ्र मुक्ति मिलती है और यदि बाथरूम में बाल्टी भरकर रखेंगे तो जीवन में उन्नति के मार्ग में बाधा नही आवेगी |

[८] वृहस्पतिवार के दिन घर में कोई भी पीली वस्तु अवश्य खाएं हरी वस्तु ना खाएं तथा बुधवार के दिन हरी वस्तु खाएं लेकिन पीली वस्तु बिलकुल ना खाएं इससे सुख समृद्धि बड़ेगी |

[९] रात्रि को झूठे बर्तन कदापि ना रखें इसे पानी से निकाल कर रख सकते है हानि से बचोगें |

[१०] स्नान के बाद गीले या एक दिन पहले के प्रयोग किये गये तौलिये का प्रयोग ना करें इससे संतान हठी व परिवार से अलग होने लगती है अपनी बात मनवाने लगती है अतः रोज़ साफ़ सुथरा और सूखा तौलिया ही प्रयोग करें |

[११] कभी भी यात्रा में पूरा परिवार एक साथ घर से ना निकलें आगे पीछे जाएँ इससे यश की वृद्धि होगी |

ऐसे ही अनेक अपशकुन है जिनका हम ध्यान रखें तो जीवन में किसी भी समस्या का सामना नही करना पड़ेगा तथा सुख समृद्धि बड़ेगी |

Kuchh vaastu tips🔴🔴🔴🔴


💥१. घर में सुबह सुबह कुछ देर के लिए भजन अवशय लगाएं ।

💥२. घर में कभी भी झाड़ू को खड़ा करके नहीं रखें, उसे पैर नहीं लगाएं, न ही उसके ऊपर से गुजरे अन्यथा घर में बरकत की कमी हो जाती है। झाड़ू हमेशा छुपा कर रखें |

💥३. बिस्तर पर बैठ कर कभी खाना न खाएं, ऐसा करने से धन की हानी होती हैं। लक्ष्मी घर से निकल जाती है1 घर मे अशांति होती है1

💥४. घर में जूते-चप्पल इधर-उधर बिखेर कर या उल्टे सीधे करके नहीं रखने चाहिए इससे घर में अशांति उत्पन्न होती है।

💥५. पूजा सुबह 6 से 8 बजे के बीच भूमि पर आसन बिछा कर पूर्व या उत्तर की ओर मुंह करके बैठ कर करनी चाहिए । पूजा का आसन जुट अथवा कुश का हो तो उत्तम होता है |

💥६. पहली रोटी गाय के लिए निकालें। इससे देवता भी खुश होते हैं और पितरों को भी शांति मिलती है |

💥७.पूजा घर में सदैव जल का एक कलश भरकर रखें जो जितना संभव हो ईशान कोण के हिस्से में हो |

💥८. आरती, दीप, पूजा अग्नि जैसे पवित्रता के प्रतीक साधनों को मुंह से फूंक मारकर नहीं बुझाएं।

💥९. मंदिर में धूप, अगरबत्ती व हवन कुंड की सामग्री दक्षिण पूर्व में रखें अर्थात आग्नेय कोण में |

💥१०. घर के मुख्य द्वार पर दायीं तरफ स्वास्तिक बनाएं |

💥११. घर में कभी भी जाले न लगने दें, वरना भाग्य और कर्म पर जाले लगने लगते हैं और बाधा आती है |

💥१२. सप्ताह में एक बार जरुर समुद्री नमक अथवा सेंधा नमक से घर में पोछा लगाएं | इससे नकारात्मक ऊर्जा हटती है |

💥१३. कोशिश करें की सुबह के प्रकाश की किरणें आपके पूजा घर में जरुर पहुचें सबसे पहले |

💥१४. पूजा घर में अगर कोई प्रतिष्ठित मूर्ती है तो उसकी पूजा हर रोज निश्चित रूप से हो, ऐसी व्यवस्था करे |

function disabled

Old Post from Sanwariya