एक
बार की बात है इन्दौर नगर के किसी मार्ग के किनारे एक गाय अपने बछड़े के
साथ खड़ी थी, तभी देवी अहिल्याबाई के पुत्र मालोजीराव अपने रथ पर सवार होकर
गुजरे । मालोजीराव बचपन से ही बेहद द्यारारती व उच्छृंखल प्रवृत्ति के थे ।
राह चलते लोगों को परेशान करने में उन्हें विशेष आंनद आता था । गाय का
बछड़ा अकस्मात उछलकर उनके रथ के सामने आ गया । गाय भी उसके पीछे दौड़ी पर तब
तक मालोजी का रथ बछड़े के ऊपर से निकल चुका था । रथ अपने पहिये से बछड़े को
कुचलता हुआ आगे निकल गया था । गाय बहुत देर तक अपने पुत्र की मृत्यु पर शोक
मनाती रही । तत्पष्चात उठकर देवी अहिल्याबाई के दरबार के बाहर टंगे उस
घण्टे के पा जा पहुँची, जिसे अहिल्याबाई ने प्राचीन राजपरम्परा के अनुसार
त्वरित न्याय हेतु विशेष रूप से लगवाया था। अर्थात् जिसे भी न्याय की
जरूरत होती,वह जाकर उस घन्टें को बजा देता था। जसके बाद तुरन्त दरबार लगता
तुरन्त न्याय मिलता । घन्टें की आवाज सुनकर देवी अहिल्याबाई ने ऊपर से एक
विचित्र दृश्य देखा कि एक गाय न्याय का घन्टा बजा रही है । देवी ने तुरन्त
प्रहरी को आदेश दिया कि गाय के मालिक को दरबार में हाजिर किया जाये। कुछ
देर बाद गाय का मालिक हाथ जोड़ कर दरबार में खड़ा था। देवी अहिल्याबाई ने
उससे कहा कि '' आज तुम्हारी गाय ने स्वंय आकर न्याय की गुहार की है । जरूर
तुम गो माता को समय पर चारा पानी नही देते होगें। '' उस व्यक्ति ने हाथ
जोड़कर कहा कि माते श्री ऐसी कोई बात नही है । गोमाता अन्याय की शिकार तो
हुई है ,परन्तु उसका कारण में नही कोई ओर है, उनका नाम बताने में मुझे
प्राणो का भय है ।'' देवी अहिल्या ने कहा कि अपराधी जो कोई भी है उसका नाम
निडर होकर बताओं ,तुम्हे हम अभय -दान देते है। '' तब उस व्यक्ति ने पूरी
वस्तुस्थित कह सुनायी । अपने पुत्र को अपराधी जानकर देवी अहिल्याबाई तनिक
भी विचलीत नही हुई। और फिर गोमाता स्वयं उनके दरबार में न्याय की गुहार
लगाने आयी थी। उन्होने तुरन्त मालोजी की पत्नी मेनावाई को दरबार में बुलाया
यदि कोई व्यक्ति किसी माता के पुत्र की हत्या कर दें ,तो उसे क्या दण्ड
मिलना चाहिए ? मालो जी की पत्नी ने कहा कि ÷ जिस प्रकार से हत्या हुई, उसी
प्रकार उसे भी प्राण-दण्ड मिलना चाहिए। देवी अहिल्या ने तुरन्त मालोजी राव
का प्राण-दण्ड सुनाते हुए उन्हें उसी स्थान पर हाथ -पैर बाँधकर उसी अवस्था
में मार्ग पर डाल दिया गया। रथ के सारथी को देवी ने आदेश दिया ,पर सारथी ने
हाथ जोड़कर कहा '' मातेश्री ,मालोजी राजकुल के एकमात्र कुलदीपक है। आप
चाहें तो मुझे प्राण -दण्ड दे दे,किन्तु मे उनके प्राण नही ले सकता ।'' तब
देवी अहिल्याबाई स्वंय रथ पर सवार हुई और मालोजी की ओर रथ को तेजी से
दोड़ाया, तभी अचानक एक अप्रत्याशित घटना हुई। रथ निकट आते ही फरियादी गोमाता
रथ निकट आ कर खड़ी हो गयी । गोमाता को हटाकर देवी ने फिर एक बार रथ दौड़ाया ,
फिर गोमाता रथ के सामने आ खड़ी हो गयी। सारा जन समुदाय गोमाता और उनके
ममत्व की जय जयकार कर उठा। देवी अहिल्या की आँखो से भी अश्रुधारा बह निकलीं
। गोमाता ने स्वंय का पुत्र खोकर भी उसके हत्यारे के प्राण ममता के वशीभूत
होकर बचाये। जिस स्थान पर गोमाता आड़ी खड़ी हुई थी, वही स्थान आज इन्दौर में
( राजबाड़ा के पास) '' आड़ा बाजार के नाम से जाना जाता है।''
जय श्री कृष्णा, ब्लॉग में आपका स्वागत है यह ब्लॉग मैंने अपनी रूची के अनुसार बनाया है इसमें जो भी सामग्री दी जा रही है कहीं न कहीं से ली गई है। अगर किसी के कॉपी राइट का उल्लघन होता है तो मुझे क्षमा करें। मैं हर इंसान के लिए ज्ञान के प्रसार के बारे में सोच कर इस ब्लॉग को बनाए रख रहा हूँ। धन्यवाद, "साँवरिया " #organic #sanwariya #latest #india www.sanwariya.org/
यह ब्लॉग खोजें
बुधवार, 15 अगस्त 2012
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
function disabled
Old Post from Sanwariya
- ► 2024 (358)
- ► 2023 (420)
- ► 2022 (477)
- ► 2021 (536)
- ► 2020 (341)
- ► 2019 (179)
- ► 2018 (220)
-
▼
2012
(671)
-
▼
अगस्त
(88)
-
▼
अग॰ 15
(34)
- भारत का तेजी से इस्लामी कारन हो रहा है जो लोग इस ब...
- क्या सच में "आजादी बिना खड़क बिना ढाल" के मिली ? ...
- 'चूहे वाला मंदिर':श्रीकांत चौहान
- हिन्दू धर्म की पांच प्रमुख सतियां"
- कि सूरज भी जब पश्चिम मेँ जाता है तो डुब जाता है ।
- स्वास्तिक का महत्व............
- जम्मू & कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है, दूध मांगो तो...
- सोमनाथ मंदिर का इतिहास::--
- अगर आप हिन्दू हैं तो ज़रा इस खबर को पढ़ें और जाने क...
- रुपये की कीमत कम होने से देश का कितना नुक़सान होता...
- मंदिर क्यूँ जाना चाहिए ? पूजा क्यूँ करना चाहिए ? म...
- कांग्रेस और विदेशी यूरोपियन सरकारे नहीं चाहती की ब...
- हिंदू के गले में और/या भुजा में ताबीज सुशोभित है व...
- Amazing Creativity
- अपने धर्म और भगवान से ज़रा भी प्रेम है तो इस पोस्ट...
- यहाँ दो पात्र हैं : एक है भारतीय और एक है इंडियन
- यह पढ़ाया जा रहा है आपके बच्चों को.....(must read ...
- मेरा देश भारत है...."इण्डिया नहीं"...
- अण्डे का सच और रहस्य जिसे पढ़ कर सारा भारत देश अंड...
- हर स्वप्न का कुछ अर्थ या फल जरुर होता है...
- ‘भारत-रत्न’ देश का सर्वोच्च सम्मान है।
- क्या हमें आज़ादी " बिना खड्ग बिना ढाल " मिली ? ये ...
- रामबाण है चुना !!
- नेहरु की कुटिलता और आज़ादी की तारीख
- जननी जन्मभूमि स्वर्ग से महान है जिसके वास्ते ये तन...
- बायपास सर्जरी क़रने कि जरुरत नहीं (यूनानी नुस्खा)
- वैधानिक चेतावनी : ये पोस्ट आपका मानसिक संतुलन बिगा...
- भारत के नीच बिकाऊ मीडिया ने स्वामी रामदेव के आंदोल...
- मैं अब तक क्यों मौन हूँ?
- i love my india
- राष्ट्रीय ध्वज की डिजाईन तैयार करने वाले स्वर्गीय ...
- नेत्र ज्योति बढ़ाने के आसान प्रयोग (Eye Care Tips)
- लेकिन किस बात की आजादी
-
▼
अग॰ 15
(34)
-
▼
अगस्त
(88)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी करें
टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.