यह ब्लॉग खोजें

बुधवार, 15 अगस्त 2012

अगर आप हिन्दू हैं तो ज़रा इस खबर को पढ़ें और जाने कि गाय को मारकर क्या किया जाता है:

अगर आप हिन्दू हैं तो ज़रा इस खबर को पढ़ें और जाने कि गाय को मारकर क्या किया जाता है:

१) सबसे पहले तो ये बात जान लें कि हिंदुस्तान में गाय का मांस खाने वाले करीब २०% लोग हैं तो गाय का मांस तो वहां चला जाता है.

२) फिर गाय के अंदर से एक तेल निकलता है जिसका उपयोग क्रीम बनाने वाली कंपनियों को बेच दिया जाता है. ये जो आप fair&lovely , ponds ,charmis क्रीम उपयोग करते हैं उसमे गाय का तेल होता है.

३) गाय के खून का उपयोग नेल पोलिश, लिपिस्टिक बनाने में होता है और हाँ इस खून का उपयोग चाय बनाने में भी होता है. आप पूछेंगे कि कैसे तो ऐसे कि वैसे तो चाय कि पत्ती होती है उस पत्ती को एक्सपोर्ट कर दिया
जाता है और जी उसकी चूर होती है उसमे गाय का खून मिलाकर उसको सुखाया जाता है फिर उसको डिब्बे में भरकर बेचा जाता है.

४) ये तो आप जानते है कि चमडे कि चीजें भी जानवरों की खाल से बनायीं जाती हैं.

५) अब ज़रा गाय के अंदर के मांस का उपयोग जान लें. गाय के अंदर जोबड़ी आंत होती है उसको पीसकर उसकी चटनी बनायीं जाती है उसको जिलेटिन कहा जाता है इसका उपयोग टॉफी,चोकलेट, मैगी,पिज्जा जैसे सामान
बनाने में होता है.

६) गाय की हड्डियों का उपयोग टूथपेस्ट बनाने में होता है. कोल्गते,पेप्सोड ेंट और भी जितनीभी टूथपेस्ट हैं वो गाय की हड्डियों से बनता है. गाय को मारने के बाद उसकी हड्डियों को टूथपेस्ट बनाने वाली कंपनियों को बेच
दिया जाता है फिर ये कंपनियां उनहड्डियों को बोन-थ्र्शेर में डालकर उसका चूर्ण बनाया जाता है.अब तो सुना है की गाय की हड्डियों का उपयोग टेलकम पावडर बनाने में होने जगा है क्यों की टेलकम पावडर वैसे तो एक
पत्थर से बनता है लकिन उसकी कीमत६०-७० रूपये किलो मिलता है और येगाय की हड्डियों का चूर्ण २०-२५ रूपये किलो मिल जाता है.

अब बोलो क्या आप शुद्ध रूप से हिन्दू हैं या क्या आप अपने आप को vegetarian समझते हैं ?

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी करें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.

function disabled

Old Post from Sanwariya