इधर भी गधे हैं, उधर भी गधे हैं
जिधर देखता हूं, गधे ही गधे हैं
गधे हँस रहे, आदमी रो रहा है
हिन्दोस्तां में ये क्या हो रहा है
जवानी का आलम गधों के लिये है
ये रसिया, ये बालम गधों के लिये है
ये दिल्ली, ये पालम गधों के लिये है
ये संसार सालम गधों के लिये है
पिलाए जा साकी, पिलाए जा डट के
तू विहस्की के मटके पै मटके पै मटके
मैं दुनियां को अब भूलना चाहता हूं
गधों की तरह झूमना चाहता हूं
घोडों को मिलती नहीं घास देखो
गधे खा रहे हैं च्यवनप्राश देखो
यहाँ आदमी की कहाँ कब बनी है
ये दुनियां गधों के लिये ही बनी है
जो गलियों में डोले वो कच्चा गधा है
जो कोठे पे बोले वो सच्चा गधा है
जो खेतों में दीखे वो फसली गधा है
जो माइक पे चीखे वो असली गधा है
मैं क्या बक गया हूं, ये क्या कह गया हूं
नशे की पिनक में कहां बह गया हूं
मुझे माफ करना मैं भटका हुआ था
वो ठर्रा था, भीतर जो अटका हुआ था
जय श्री कृष्णा, ब्लॉग में आपका स्वागत है यह ब्लॉग मैंने अपनी रूची के अनुसार बनाया है इसमें जो भी सामग्री दी जा रही है कहीं न कहीं से ली गई है। अगर किसी के कॉपी राइट का उल्लघन होता है तो मुझे क्षमा करें। मैं हर इंसान के लिए ज्ञान के प्रसार के बारे में सोच कर इस ब्लॉग को बनाए रख रहा हूँ। धन्यवाद, "साँवरिया " #organic #sanwariya #latest #india www.sanwariya.org/
यह ब्लॉग खोजें
मंगलवार, 22 मार्च 2022
इधर भी गधे हैं, उधर भी गधे हैं - ओम प्रकाश 'आदित्य'
आज कल सोशल मिडिया हो या राजनीति का अखाडा हर जगह गधों की ही चर्चा हैं. और गधों पर लिखी एक हास्य कविता जो इस टाइम सोशल मिडिया की सुर्खिया बना हुआ हैं .
जैसा की आप जानते हैं भारत के युवा कवि और आम आदमी पार्टी के नेता डॉ. कुमार विश्वास इन्ही गधो को लेकर चर्चा में बने हैं. डॉ. ओमप्रकाश ‘आदित्य द्वारा लिखी गधों पर एक लोकप्रिय हास्य कविता को लेकर. जिसके बोल हैं ‘इधर भी गधे हैं, उधर भी गधे हैं’ इस
लोकप्रिय कविता को डॉ. कुमार विश्वास ने अपने आवाज़ में रिकार्ड कर और इस
विडिओ को ट्विटर पर शेयर किया है. और ये विडियो बड़ी तेज़ी के साथ वायरल होता
जा रहा हैं. इस कविता को सुन लोग लोटपोट हुए जा रहे हैं इसे सुन जुबान ही
नहीं दिल भी बोल देता हैं
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
function disabled
Old Post from Sanwariya
- ► 2024 (358)
- ► 2023 (420)
-
▼
2022
(477)
-
▼
मार्च
(53)
-
▼
मार्च 22
(14)
- क्या शिवलिंग रेडिएटर हैं?
- कश्मीर मैं हिंदुओं के कत्लेआम का एकमात्र खलनायक यद...
- इसको पढ़ लीजियेगा लोग, सारा भ्रम दूर हो जायेगा ।
- मोदी इन तैयारियों की आड़ में कुछ नया और बड़ा करने जा...
- संत एकनाथ जयन्ती, मीराबाई जयन्ती एवं क्रान्तिकारी ...
- हिन्दुओं, गाँठ बांध लो
- 70 साल के इस्लामी शासन के बाद भाजपा ने कश्मीर पर क...
- मीराबाई (23 मार्च,1498/जयंती)
- भगतसिंह, सुखदेव, राजगुरु (23 मार्च,1931/ बलिदान दिवस)
- ABSLI Cancer Shield Plan
- #Ajio and #JIomart #Scam
- इधर भी गधे हैं, उधर भी गधे हैं - ओम प्रकाश 'आदित्य'
- भारत सरकार ने जम्मू और कश्मीर के "रोशनी अधिनियम" क...
- भारत में हर हवाई जहाज का नाम VT से शुरू होता है ले...
-
▼
मार्च 22
(14)
-
▼
मार्च
(53)
- ► 2021 (536)
- ► 2020 (341)
- ► 2019 (179)
- ► 2018 (220)
- ► 2012 (671)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी करें
टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.