यह ब्लॉग खोजें

बुधवार, 2 मार्च 2022

शिव बारात में उमड़े भक्त , आकर्षक का केंद्र रही उज्जैन के महाकाल की डोली - महाशिवरात्रि JODHPUR

 ।। नंदी पर होकर सवार दूल्हा बन महादेव चले बिहाने ।।

 शिव बारात में उमड़े भक्त ,
आकर्षक का केंद्र रही उज्जैन के महाकाल की डोली

जोधपुर । महाशिवरात्रि पर्व पर शिव भक्तों की भक्ति परवान पर थी हर तरफ महादेव भक्त माथे पर चंदन के त्रिपुण्ड बनाये भक्ति में लीन थे । विश्व हिन्दू परिषद सरदारपुरा प्रखंड संचालित शिव बारात महोत्सव समिति के तत्वावधान में भव्य शिव बारात सरदारपुरा के सत्संग भवन से गाजे बाजे के साथ निकली।

समिति के महामंत्री रवि गोस्वामी ने बताया कि पूज्य सन्तो के सानिध्य व समिति अध्यक्ष किन्नर समाज की गादीपति सरोज मासी के नेतृत्व में निकलने वाली विराट बारात के शुभारंभ स्थल पर विशाल मंच बना कर सन्तो मेहमानों व समिति के लोगो का विहिप द्वारा स्वागत किया गया ।

यात्रा संत मनमोहन दास महाराज के सानिध्य में व शहर विधायक मनीषा पंवार , उत्तर की महापौर कुंती परिहार व विहिप प्रान्त अध्यक्ष डॉ राम गोयल राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संघचालक नंदलाल भाटी महोत्सव समिति वरिष्ठ उपाध्यक्ष अंकित पुरोहित , आलोक चौरड़िया मितेश जैन मनीष बागरी शुभम जांगिड़ एडवोकेट एशोसिएशन अध्यक्ष नाथूसिंह राठौड़ पूर्व महापौर घनश्याम ओझा अतुल भंसाली संजय अग्रवाल सहित अन्य लोगो के द्वारा भोलेनाथ की पूजा अर्चना कर प्रारम्भ की गई ।
समिति संयोजक निखिल भाटी ने बताया कि बारात में सजधज कर आये ऊंट घोड़े के साथ नंदी पर दुल्हा बन  विराजे भोलेनाथ लोगो को बहुत भा रहे थे। डीजे पर शिव भजनों पर थिरकते भूत प्रेत राक्षसों की टोली , भस्म रमाती महादेव टोली , अखाड़ों के युवाओ द्वारा आग व अंगारों के साथ हैरतअंगेज प्रदर्शन , बालोतरा की आंगी गेर जो मुख्य स्थानों पर पारम्परिक नृत्य कर देखने वालों को मोहित कर रहे थे ।

ब्रह्मा विष्णु सहित देवी देवताओं की संजीव झांकियों के साथ उज्जैन के बाबा महाकाल की झांकी आकर्षक का केंद्र रही । वही हर कोई बारात के अंत मे दुल्हा बने महादेव व समिति का स्वागत करने को आतुर दिखा । पूरे रास्ते भर में स्वयंसेवी संस्थाओं ने जूस लस्सी के साथ पेय पदार्थ पिला बारात का अभिनंदन कर समिति का साफा माला पहनाकर स्वागत किया गया । बारात बी रोड से गोल बिल्डिंग जालोरी गेट भीतरी शहर के खांडा फलसा आडा बाजार होते हुए कटला बाजार में शहर सबसे पुराने अचलनाथ मन्दिर पर जाकर सम्पन्न हुई जहा मन्दिर ट्रस्ट के लोगो द्वारा अभिनंदन किया गया ।
विहिप के दीपेश भाटी ने बताया कि  प्रांत महानगर सहित प्रखंड के पंकज दुगट , अंकित मालवीय तरुण सोतवाल नवीन मित्तल योगेश खानालिया मंयक सोतवाल रोहित भुवनेश खानालिया सहित सेकड़ो कार्यकर्ता व्यवस्था में लग सहयोग कर रहे थे।



Jodhpur: ढोल नगाड़ों के साथ निकली शिव बारात, आकर्षण का केंद्र रही उज्जैन के महाकाल की डोली, देखें तस्वीरें

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी करें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.

function disabled

Old Post from Sanwariya