यह ब्लॉग खोजें

बुधवार, 24 अक्टूबर 2012

इस से धन की बरकत होती रहती है ......

इस से धन की बरकत होती रहती है ......
बहुत कोशिश के बाद भी कई बार धन जुटाने के साधन कम पड़ जाते हैं और बेरोजगारी आदि की वजह से हम अपने कर्तव्य का ठीक से निर्वाह नहीं कर सकते व्यक्ति धन के लिए प्रर्यत्न करता है लेकिन हजार कोशिश के बाद भी समस्या बनी रहती है !जब कोई रास्ता न दिखाई न दे तो मंत्र साधना आपके काम आ सकती है !इस मंत्र को सैकड़ो बार परखा गया है !इस करने के लिए किसी भी गुरुवार शुद्ध सफ़ेद वास्त्र धारण करे और सफ़ेद आसन पे उत्तर दिशा की और मुख कर बैठ जाए गुरु पूजन कर इस मंत्र का 108 बार किसी भी माला सफ़ेद हकीक की हो तो अच्छा है जप करे एक माला करना है और 21 दिन करना है बाद में भी नियमत रूप में कर लिया करे 21 वार जा एक माला इस से धन प्राप्ति के बहुत से साधन स्व बन जाएगे किसी न किसी वजह से धन आता रहेगा !जप करते वक़्त अगर बत्ती लगा ले और एक लोटे में शुद्ध जल पास रख ले जब पाठ से उठ जाए वो जल किसी भी पौधे को डाल दे !

मंत्र -- तिचर मूल न थोड़ीदों जिचर आप किरपाल शब्द अखुट बाबा नानका खहि खर्च धन माल !!

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी करें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.

function disabled

Old Post from Sanwariya