यह ब्लॉग खोजें

शनिवार, 24 मई 2014

रामायण के प्रमुख पात्र एवं उनका परिचय

रामायण के प्रमुख पात्र एवं उनका परिचय
(ये जानकारी सिर्फ इसलिए दी जा रही है जिससे की आप रामायण को आसानी से और अच्छे से समझ सकें !)


दशरथ – रघुवंशी राजा इन्द्र के मित्र कोशल के राजा तथा राजधानी एवं निवास अयोध्या ।
कौशल्या – दशरथ की बङी रानी, राम की माता ।
सुमित्रा - दशरथ की मझली रानी, लक्ष्मण तथा शत्रुध्न की माता ।
कैकयी - दशरथ की छोटी रानी, भरत की माता ।
सीता – जनकपुत्री, राम की पत्नी ।
उर्मिला – जनकपुत्री, लक्ष्मण की पत्नी ।
मांडवी – जनक के भाई कुशध्वज की पुत्री, भरत की पत्नी ।
श्रुतकीर्ति - जनक के भाई कुशध्वज की पुत्री, शत्रुध्न की पत्नी ।
राम – दशरथ तथा कौशल्या के पुत्र, सीता के पति ।
लक्ष्मण - दशरथ तथा सुमित्रा के पुत्र, उर्मिला के पति ।
भरत – दशरथ तथा कैकयी के पुत्र, मांडवी के पति ।
शत्रुध्न - दशरथ तथा सुमित्रा के पुत्र, श्रुतकीर्ति के पति, मथुरा के राजा लवणासूर के संहारक ।
शान्ता – दशरथ की पुत्री, राम भगिनी ।
बाली – किश्कंधा (पंपापुर) का राजा, रावण का मित्र तथा साढ़ू, साठ हजार हाथीयो का बल ।
सुग्रीव – बाली का छोटा भाई, जिनकी हनुमान जी ने मित्रता करवाई ।
तारा – बाली की पत्नी, अंगद की माता, पंचकन्याओ मे स्थान ।
रुमा – सुग्रीव की पत्नी, सुषेण वैध की बेटी ।
अंगद – बाली तथा तारा का पुत्र ।
रावण – ऋषि पुलस्त्य का पौत्र, विश्रवा तथा पुष्पोत्कटा का पुत्र ।
कुंभकर्ण – रावण तथा कुंभिनसी का भाई, विश्रवा तथा पुष्पोत्कटा का पुत्र ।
कुंभिनसी – रावण तथा कूंभकर्ण की भगिनी, विश्रवा तथा पुष्पोत्कटा की पुत्री ।
विश्रवा - ऋषि पुलस्त्य का पुत्र, पुष्पोत्कटा-राका-मालिनी का पति ।
विभीषण – विश्रवा तथा राका का पुत्र, राम का भक्त ।
पुष्पोत्कटा – विश्रवा की पत्नी, रावण, कुंभकर्ण तथा कुंभिनसी की माता ।
राका – विश्रवा की पत्नी, विभीषण की माता ।
मालिनी - विश्रवा की तीसरी पत्नी, खर-दूषण त्रिसरा तथा शूर्पणखा की माता ।
त्रिसरा – विश्रवा तथा मालिनी का पुत्र, खर-दूषण का भाई एवं सेनापति ।
शूर्पणखा - विश्रवा तथा मालिनी की पुत्री, खर-दूसन एवं त्रिसरा की भगिनी, विंध्य क्षेत्र मे निवास ।
मंदोदरी – रावण की पत्नी, तारा की भगिनी, पंचकन्याओ मे स्थान ।
मेघनाद – रावण का पुत्र इंद्रजीत, ल्क्ष्मन द्वारा वध ।
दधिमुख – सुग्रीव का मामा ।
ताङका – राक्षसी, मिथिला के वनो मे निवास, राम द्वारा वध ।
मारीची – ताङका का पुत्र, राम द्वारा वध (स्वर्ण मर्ग के रूप मे ) ।
सुबाहू – मारीची का साथी राक्षस, राम द्वारा वध ।
सुरसा – सर्पो की माता ।
त्रिजटा – अशोक वाटिका निवासिनी राक्षसी, रामभक्त, सीता से अनुराग ।
प्रहस्त – रावण का सेनापति, राम-रावण युद्ध मे मृत्यु ।
विराध – दंडक वन मे निवास, राम लक्ष्मण द्वारा मिलकर वध ।
शंभासुर – राक्षस, इन्द्र द्वरा वध, इसी से युद्ध करते समय कैकेई ने दशरथ को बचाया था तथा दशरथ ने वरदान देने को कहा ।
सिंहिका – लंका के निकट रहने वाली राक्षसी, छाया को पकङकर खाती थी ।
कबंद – दण्डक वन का दैत्य, इन्द्र के प्रहार से इसका सर धङ मे घुस गया, बाहें बहुत लम्बी थी, राम-लक्ष्मण को पकङा, राम- लक्ष्मण ने गङ्ढा खोद कर उसमे गाङ दिया ।
जामबंत – रीछ थे, रीछ सेना के सेनापति ।
नल – सुग्रीव की सेना का वानरवीर ।
नील – सुग्रीव का सेनापति जिसके स्पर्श से पत्थर पानी पर तैरते थे, सेतुबंध की रचना की थी ।
नल और नील – सुग्रीव सेना मे इंजीनियर व राम सेतु निर्माण मे महान योगदान । (विश्व के प्रथम इंटरनेशनल हाईवे “रामसेतु” के आर्किटेक्ट इंजीनियर)
शबरी – अस्पृश्य जाती की रामभक्त, मतंग ऋषि के आश्रम मे राम-लक्ष्मण-सीता का आतिथ्य सत्कार ।
संपाती – जटायु का बङा भाई, वानरो को सीता का पता बताया ।
जटायु – रामभक्त पक्षी, रावण द्वारा वध, राम द्वारा अंतिम संस्कार ।
गृह – श्रंगवेरपुर के निषादों का राजा, राम का स्वागत किया था ।
हनुमान – पवन के पुत्र, राम भक्त, सुग्रीव के मित्र ।
सुषेण वैध – सुग्रीव के ससुर ।
केवट – नाविक, राम-लक्ष्मण-सीता को गंगा पार करायी ।
शुक्र-सारण – रावण के मंत्री जो बंदर बनकर राम की सेना का भेद जानने गये ।
अगस्त्य – पहले आर्य ऋषि जिन्होने विन्ध्याचल पर्वत पार किया था तथा दक्षिण भारत गये ।
गौतम – तपस्वी ऋषि, अहल्या के पति, आश्रम मिथिला के निकट ।
अहल्या - गौतम ऋषि की पत्नी, इन्द्र द्वारा छलित तथा पति द्वारा शापित, राम ने शाप मुक्त किया, पंचकन्याओ मे स्थान ।
ऋण्यश्रंग – ऋषि जिन्होने दशरथ से पुत्र प्राप्ति के लिए यज्ञ कटाया था ।
सुतीक्ष्ण – अगस्त्य ऋषि के शिष्य, एक ऋषि ।
मतंग – ऋषि, पंपासुर के निकट आश्रम, यही शबरी भी रहती थी ।
वसिष्ठ – अयोध्या के सूर्यवंशी राजाओ के गुरु ।
विश्वमित्र – राजा गाधि के पुत्र, राम-लक्ष्मण को धनुर्विधा सिखायी थी ।
शरभंग – एक ऋषि, चित्रकूट के पास आश्रम ।
सिद्धाश्रम – विश्वमित्र के आश्रम का नाम ।
भरद्वाज – बाल्मीकी के शिष्य, तमसा नदी पर क्रौच पक्षी के वध के समय वाल्मीकि के साथ थे, माँ-निषाद’ वाला श्लोक कंठाग्र कर तुरंत वाल्मीकि को सुनाया था ।
सतानन्द – राम के स्वागत को जनक के साथ जाने वाले ऋषि ।
युधाजित – भरत के मामा ।
जनक – मिथिला के राजा ।
सुमन्त्र – दशरथ के आठ मंत्रियो मे से प्रधान ।
मंथरा – कैकयी की मुंह लगी दासी, कुबङी ।
देवराज – जनक के पूर्वज-जिनके पास परशुराम ने शंकर का धनुष सुनाभ (पिनाक) रख दिया था । आयोध्य – राजा दशरथ के कोशल प्रदेश की राजधानी, बारह योजना लंबी तथा तीन योजन चौङी, नगर के चारो ओर ऊँची व चौङी दीवारों व खाई थी, राजमहल से आठ सङके बराबर दूरी पर परकोटे तक जाती थी ।
"जन-जागरण लाना है तो पोस्ट को Share करना है।"

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी करें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.

function disabled

Old Post from Sanwariya