एक आवश्यक बात आज मैं
चाहूँगा कि यदि मेरी बात आप को उचित लगे
तो समर्थन में कमेंट जरूर आयें और गलत लगे
तो विरोध करें शाम का समय था ! विजय अपने
दोस्त सौरभ और अन्य दोस्तों के साथ चौराहे में
चाय की दुकान में चाय पी रहा था . तभी एक
लड़की अपनी माँ के साथ वहाँ से निकली ..!
विजय का दोस्त सौरभ ऊँची आवाज में बोला -
"अरे वाह क्या आइटम है भाई अरसा बीत
गया इतना आइटम देखे हुए .."
विजय -"भाई शांत हो जा .. मत कर यार .."
पर सौरभ एक नहीं माना और दो चार गंदे कमेंट
और मार दिए ..विजय वहाँ से उठ कर घर
चला गया .. बाद में सौरभ को उसके दोस्त ने
बताया कि जिसे तू कमेंट कर रहा था ..वो विजय
की बहन थी और उसके साथ उसकी माँ थी !
.
दोस्तों मैं बहुत सारे लोगों को फेसबुक पे
देखता हूँ , वो लड़कियों की आईडी से चुरा कर
फोटो डाल के खूब मज़े से कमेंट मारते है वाह
क्या माल है वाह जुगाड़, है और भी बहुत कुछ
जो लिख नही सकता । मै उन लोगों को फ्री मे
एक सलाह देना चाहता हूँ कि अगर
ऐसा होता रहा तो वो दिन दूर नही कि कोई
तुम्हारी बहनो के फोटो पर भी ऐसा कमेंट
करता मिले.
और अपना जूता अपने सर लगे,कई लोग
तो नीचता की हद पार कर जाते हैं
ये लड़की की ही फेक आईडी बना के और
किसी की भी लड़की की आईडी का फोटो चुराकर
डालते हैं, और कहते है- मैं कैसी लग रही हूँ और नीचे
के कमेंट ऐसे होते हैं कि उसे पढ़ कर मुर्दा भी शर्म
खाये।। "दोस्तो आप से नम्र निवेदन हैं कि आप
कभी भी ऐसा ना करे ..
जो ऐसा करते हैं उन्हें
ऐसा करने से रोकें आखिर
वो भी तो किसी की बहन
या बेटी होगी जिनकी फोटो डालकर ये लोग
गंदे गंदे कमेंट करते ह Sanwariya के बात से किसी को चोट पहुची है मुझे माफ
करना दोस्तो
चाहूँगा कि यदि मेरी बात आप को उचित लगे
तो समर्थन में कमेंट जरूर आयें और गलत लगे
तो विरोध करें शाम का समय था ! विजय अपने
दोस्त सौरभ और अन्य दोस्तों के साथ चौराहे में
चाय की दुकान में चाय पी रहा था . तभी एक
लड़की अपनी माँ के साथ वहाँ से निकली ..!
विजय का दोस्त सौरभ ऊँची आवाज में बोला -
"अरे वाह क्या आइटम है भाई अरसा बीत
गया इतना आइटम देखे हुए .."
विजय -"भाई शांत हो जा .. मत कर यार .."
पर सौरभ एक नहीं माना और दो चार गंदे कमेंट
और मार दिए ..विजय वहाँ से उठ कर घर
चला गया .. बाद में सौरभ को उसके दोस्त ने
बताया कि जिसे तू कमेंट कर रहा था ..वो विजय
की बहन थी और उसके साथ उसकी माँ थी !
.
दोस्तों मैं बहुत सारे लोगों को फेसबुक पे
देखता हूँ , वो लड़कियों की आईडी से चुरा कर
फोटो डाल के खूब मज़े से कमेंट मारते है वाह
क्या माल है वाह जुगाड़, है और भी बहुत कुछ
जो लिख नही सकता । मै उन लोगों को फ्री मे
एक सलाह देना चाहता हूँ कि अगर
ऐसा होता रहा तो वो दिन दूर नही कि कोई
तुम्हारी बहनो के फोटो पर भी ऐसा कमेंट
करता मिले.
और अपना जूता अपने सर लगे,कई लोग
तो नीचता की हद पार कर जाते हैं
ये लड़की की ही फेक आईडी बना के और
किसी की भी लड़की की आईडी का फोटो चुराकर
डालते हैं, और कहते है- मैं कैसी लग रही हूँ और नीचे
के कमेंट ऐसे होते हैं कि उसे पढ़ कर मुर्दा भी शर्म
खाये।। "दोस्तो आप से नम्र निवेदन हैं कि आप
कभी भी ऐसा ना करे ..
जो ऐसा करते हैं उन्हें
ऐसा करने से रोकें आखिर
वो भी तो किसी की बहन
या बेटी होगी जिनकी फोटो डालकर ये लोग
गंदे गंदे कमेंट करते ह Sanwariya के बात से किसी को चोट पहुची है मुझे माफ
करना दोस्तो
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी करें
टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.