यह ब्लॉग खोजें

गुरुवार, 24 सितंबर 2020

बेवजह घर से निकलने की जरूरत क्या है

बेवजह घर से निकलने की जरूरत क्या है 
मौत से आंखे मिलाने की जरूरत क्या है

सब को मालूम है बाहर की हवा कातिल है 
यूंही कातिल से उलझने की जरूरत क्या है

ज़िन्दगी एक वरदान है उसे संभाल के रखो
कब्रगाहों को सजाने की जरूरत क्या है

दिल बहलाने के लिए घर में वजह काफी है
यूंही गलियों में भटकने की जरूरत क्या है

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी करें

function disabled

Old Post from Sanwariya