यह ब्लॉग खोजें

बुधवार, 1 फ़रवरी 2023

Budget 2023: टैक्स स्लैब में बदलाव - आसान भाषा में

Budget 2023: टैक्स स्लैब में बदलाव - आसान भाषा में

Live Updates of Budget 2023 : देश का आम बजट 2023-24 (Union Budget ) पेश हो गया है. वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में बजट पेश कर दिया है. उन्होंने इस बार टैक्स स्लैब में बदलाव भी किया है. नई टैक्स रिजीम चुनने वालों को सरकार बढ़ावा दे रही है और इसमें टैक्स पर ज्यादा छूट दी गई है. इससे पहले वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण और वित्तमंत्रालय के अधिकारियों ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से सुबह मुलाकात की थी और राष्ट्रपति ने बजट को मंजूरी दी थी. इसके बाद वित्तमंत्री सीतारमण संसद भवन पहुंचीं थीं. पीएम मोदी भी संसद पहुंचे और कैबिनेट की बैठक हुई जिसके बाद वित्तमंत्री ने बजट संसद में पेश किया. वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण लाल साड़ी में लाल बही-खाते में बजट लेकर संसद पहुंचीं थीं.  कैबिनेट की बैठक के बाद संसद में बजट पेश किया गया. निर्मला सीतारमण लगातार पांचवीं बार बजट पेश किया. अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले ये सरकार का अंतिम पूर्ण बजट है. .

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (फोटो: PTI) केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण

वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन के कंधों पर लोकसभा चुनाव 2024 से पहले सरकार के पूर्ण बजट को पेश करने की जिम्मेदारी है. बजट में आम आदमी के लिए क्या खास है, भविष्य की योजनाओं के लिए सरकार ने कितना निवेश किया है और किस तरह टैक्स और बजट की ओर सरकार का रुख रहा है. इन बातों पर बजट में हर किसी का ध्यान जाना है. बजट में आपके लिए क्या खास है, आसान भाषा में समझने के लिए हमारे इस ब्लॉग के साथ जुड़े रहिए...

सात लाख से कम आय वालों को कोई इनकम टैक्स नहीं देना होगा

 12-15 लाख रुपये सालाना आय वालों पर 20 प्रतिशत की दर से टैक्स लगेगा
15.5 लाख रुपये तक की आय वालों को 52 हजार रुपये का फायदा. अब तीन लाख तक की आय पर कोई टैक्स नहीं लगेगा. 12-15 लाख रुपये सालाना आय वालों पर 20 प्रतिशत की दर से टैक्स लगेगा. 15 लाख से ऊपर सालाना आय वालों को 30 प्रतिशत तक टैक्स देना होगा.

अब यह 7 लाख सालाना से कम आय वालों को टैक्स में छूट
पर्सनल इनकम टैक्स में पांच बातें है. मिडिल क्लास को अभी 5 लाख तक कोई टैक्स नहीं देना होता है अब यह 7 लाख सालाना होगी. सालाना 7 लाख रुपये तक की आय वालों पर कोई टैक्स नहीं लगेगा. यह छूट नई टैक्स व्यवस्था का चयन करने वालों को मिलेगी. अब 6-9  लाख रुपये तक की सालाना आय पर 10 प्रतिशत का टैक्स.

एक्सपर्ट्स ने बताया टैक्स स्लैब में बदलाव का क्या मतलब?

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा टैक्स स्लैब में जो बदलाव और छूट का ऐलान किया गया है, उसको लेकर लोगों में कन्फ्यूजन हुआ है. टैक्स स्लैब में ऐलान को कुछ प्वाइंट्स में ही आसान भाषा में समझाया है. जिससे नई और पुरानी स्लैब का कन्फ्यूजन दूर हो सके.

1.    अगर आप नई टैक्स प्रणाली के अंतर्गत अपना इनकम टैक्स भर रहे हैं, तो सरकार द्वारा स्टैंडर्ड डिडक्शन को 50000 से बढ़ाकर 52500 प्रति साल कर दिया गया है. अधिकतम टैक्सपेयर अभी भी पुरानी टैक्स प्रणाली के तहत ही अपना टैक्स भरते हैं, क्योंकि उसमें कई छूट (होम लोन, घर का किराया और अन्य) मिलती हैं जो नई प्रणाली में नहीं मिलती हैं. 

2.    7 लाख रुपये तक सालाना कमाई करने वाले लोगों को अब ज़ीरो टैक्स देना होगा. ऐसा तब होगा जब वह अपना टैक्स नई प्रणाली के अंतर्गत भरते हैं और अपनी बचत से जुड़ी सभी जानकारी सरकार को देते हैं. 

3.    भारत में सर्वाधिक इनकम टैक्स 42.7 फीसदी है, जो दुनिया में सबसे ज्यादा है. इसे अब 39 फीसदी तक ला दिया गया है, जो कि अगले वित्तीय वर्ष से लागू किया जाएगा. ध्यान रहे कि यह टैक्स 5 करोड़ सालाना कमाने वाले लोगों को देना होता है. 

4.    अगर आप 9 लाख रुपये प्रति साल तक कमाते हैं, तब सालाना आपको 45 हज़ार रुपये तक टैक्स देना पड़ सकता है. यानी आप 5 फीसदी इनकम टैक्स दे रहे हैं.

टैक्स स्लैब में छूट का फायदा किसको

केंद्र सरकार ने नई टैक्स प्रणाली में बड़ा बदलाव किया है और 7 लाख तक की आय वाले लोगों को टैक्स में छूट दी है. यह ऐलान नई टैक्स प्रणाली में आने वाले लोगों को फायदा पहुंचाएगा, आप नई टैक्स प्रणाली में कम टैक्स देते हैं लेकिन उसके लिए आपको बाकी छूट छोड़नी पड़ती हैं.


 पुरानी टैक्स प्रणाली में आपको अधिक टैक्स देना पड़ता है, लेकिन आपको बाकी छूट भी मिलती हैं. उन्होंने यह भी बताया कि 50 फीसदी से भी आधे लोग ही नई टैक्स प्रणाली के तहत इनकम टैक्स भरते हैं. Know The Pulse और Koobera Group के सीईओ डॉ. रवि कुमार ने वित्त मंत्री के ऐलान पर कहा है कि टैक्स स्लैब में बदलाव का फायदा आम आदमी को होगा, इसका इंतज़ार हर कोई कर रहा था. 7 लाख तक टैक्स फ्री होना बढ़िया है, मैक्सिमम स्लैब में भी बदलाव हुआ है जो अच्छी खबर है.

सरकार द्वारा दो टैक्स प्रणाली को चालू रखना काफी कन्फ्यूजन वाला फैसला है. चार साल तक अगर हमारे जैसा देश दो टैक्स प्रणाली पर आगे बढ़ता है, तो यह जरूरी नहीं लगता है. सरकार पिछली टैक्स प्रणाली को स्विच ऑफ करना चाहती है, ऐसा वह नई टैक्स प्रणाली में छूट के ऐलान के साथ करना चाहती है. लेकिन इसका असर दिख नहीं रहा है.

India Budget 2023-24:

घरेलू पर्यटन के लिए देखो अपना देश पहल, मध्य वर्ग को पर्यटन के लिए प्रोत्साहित करेंगे

Budget 2023-24:
इस साल 6.5 करोड़ ITR की प्रोसेसिंग हुई

वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण: चांदी पर कस्टम ड्यूटी बढ़ाई गई

केन्द्रीय बजट 2023: लैब-निर्मित हीरे के सीड्स पर कस्टम ड्यूटी में छूट

FM Nirmala Sitharaman: लिथियम आयन बैटरी के आयात पर कस्टम ड्यूटी में छूट

India Budget 2023: कुछ मोबाइल पार्ट्स पर कस्टम ड्यूटी में राहत

यूनियन बजट 2023: अगले साल में GDP का 5.9 फीसदी रहेगा वित्तीय घाटा (Fiscal Deficit) :वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण

लैब निर्मित हीरे के सीड्स पर कस्टम ड्यूटी में छूट दी गई है. रबर में भी ड्यूटी कम की गई है. 

वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण: इस साल का वित्तीय घाटा (Fiscal Deficit) GDP का 6.4 प्रतिशत रहा :वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण

Budget 2023: महिला सम्मान बचत पत्र की शुरुआत, दो साल तक दो लाख जमा कर सकेंगी महिलाएं

Budget 2023-24: वरिष्ठ नागरिकों के लिए बचत योजना की अधिकतम सीमा 15 लाख से बढ़ाकर 30 लाख की गई

इलेक्ट्रिक कार भी होंगी सस्ती
इलेक्ट्रिक कार भी होंगी सस्ती. लिथियम आयन बैटरी के आयात पर कस्टम ड्यूटी में छूट दी गई है. 

क्या सस्ता क्या महंगा
टीवी सस्ता होगा. इम्पोर्ट ड्यूटी कम होगी. इलेक्ट्रिकल सामान भी सस्ता होगा. मोबाइल के पार्ट्स के दाम भी कम होंगे क्योंकि कस्टम ड्यूटी कम की गई है. चांदी पर कस्टम ड्यूटी बढ़ाई गई है. इसका मतलब है कि चांदी कुछ महंगी होगी. यानि सोना चांदी और हीरा महंगा होगा

राजकोषीय घाटा जीडीपी का 5.9 प्रतिशत रखा गया
राजकोषीय घाटा जीडीपी का 5.9 प्रतिशत रखा गया है. इस साल राजस्व घाटा 6.4 प्रतिशत रहा. 

वरिष्ठ नागरिकों के लिए अधिकतक बचत सीमा 15 लाख से 30 लाख रुपये किया जाएगा. 

वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण:
राज्य, केंद्र की पुरानी गाड़ियों को बदलने के लिए पर्याप्त फंड :वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण

FM Nirmala Sitharaman:

राष्ट्रीय वित्तीय सूचना रजिस्टर बनाया जाएगा :वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण

यूनियन बजट 2023: GIFT शहरों में कारोबार सुगमता की कई योजनाएं :वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण

महिला सम्मान बचत पत्र को शुरू किया जाएगा
महिला सम्मान बचत पत्र को शुरू किया जाएगा. यह दो साल के लिए मिलेगा. यह मार्च 2025 तक के लिए होगा. दो साल तक दो लाख रुपये जमा करा सकेंगी महिलाएं. 7.5 प्रतिशत का ब्याज देने की भी घोषणा सरकार की ओर से की गई है.

यूनियन बजट 2023: कारोबार सुगमता बढ़ाने के लिए कई योजनाएं :वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण

Budget 2023: 47 लाख विद्यार्थियों के लिए डायरेक्ट ट्रांसफर स्कीम :वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण

राष्ट्रीय वित्तीय सूचना रजिस्टर  कारोबार सुगमता बढ़ाने के लिए कई योजनाएं आरंभ की जाएंगी. GIFT शहरों पर खास ध्यान. राष्ट्रीय वित्तीय सूचना रजिस्टर बनाया जाएगा.

Budget 2023-24: छोटे उद्योगों को 9,000 करोड़ की क्रेडिट गारंटी :वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण

47 लाख छात्रों के लिए डायरेक्ट ट्रांसफर बेनेफिट स्कीम लागू की गई.

छोटे उद्योगों को 9000 करोड़ की क्रेडिट गारंटी दी जाएगी

वित्तमंत्री ने कहा, छोटे उद्योगों को 9000 करोड़ की क्रेडिट गारंटी दी जाएगी.

2023-24 बजट: वेटलैन्ड्स के विकास के लिए अमृत धरोहर योजना :वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण

केन्द्रीय बजट 2023:  30 स्किल इंडिया इंटरनेशनल सेंटर बनेंगे :वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण

पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए एक ऐप बनाया जाएगा
पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए एक ऐप बनाया जाएगा जिस पर हर प्रकार की जरूरी जानकारी उपलब्ध होगी. देखो अपना देश इनिशिएटिव के तहत देश के भीतर पर्यटन को बढाया जाएगा. स्वदेश दर्शन स्कीम भी लागू की जाएगी. इसके लिए 50 जगहों का चयन किया जाएगा.

Budget 2023-24: 200 कम्प्रेस्ड बायोगैस प्लान्ट के लिए 10,000 करोड़ :वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण

Union Budget 2023: जैव विविधता के लक्ष्य के साथ अमृत धरोहर :वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण

राज्यों में 30 स्किल इंडिया इंटरनेशनल सेंटर बनाए जाएंगे. 

Budget 2023: नेट-0 लक्ष्य और ऊर्जा संक्रमण पर 35,000 करोड़ :वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण

प्रधानमंत्री कौशन विकास योजना 4 लॉन्च प्रधानमंत्री कौशन विकास योजना 4 लॉन्च होगी. वित्तमंत्री ने कहा. 

वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण: एक करोड़ किसानों को जैविक खेती से जोड़ेंगे :वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण

Budget 2023-24:  वैकल्पिक खाद के लिए PM प्रणाम योजना :वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण

Budget 2023-24  हाइड्रोजन का उत्पादन 2030 तक 5 mmt करने का लक्ष्य :वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण

वैकल्पिक खाद के लिए पीएम प्रणाम योजना
वैकल्पिक खाद के लिए पीएम प्रणाम योजना शुरू की जाएगी. एक करोड़ किसानों को जैविक खेती से जोड़ा जाएगा. जैविक खेती के लिए लक्ष्य के साथ काम होगा.

India Budget 2023:
नेशनल हाइड्रोजन मिशन के लिए 19,700 करोड़ :वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण

Union Budget 2023:
डिजिलॉकर जैसी सुविधाओं को बढ़ाया जाएगा :वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण

5जी टेस्टिंग के लिए 500 टेस्टिंग लैब बनाए जाएंगे.

Nirmala Sitharaman: 5जी सेवाओं के ऐप विकसित करने के लिए 100 लैब :वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण

यूनियन बजट 2023: 50 अतिरिक्त एयरपोर्ट,हेलीपोर्ट का पुनर्निर्माण होगा :वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण

नेशनल हाईड्रोजन मिशन के लिए 19700 करोड़ रुपये
डिजिलॉकर कार्यक्रम को और बढ़ाया जाएगा. नेशनल हाईड्रोजन मिशन के लिए 19700 करोड़ रुपये आवंटित किए गए. हाईड्रोजन का उत्पादन 5 एमएमटी किया जाएगा. यह लक्ष्य 2030 तक हासिल किया जाएगा.

Budget 2023 : PAN को पहचान पत्र की मान्यता  सरकारी एजेसियां PAN को पहचान पत्र मानेंगी :वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण

50 अतिरिक्त एयरपोर्ट और हैलीपोर्ट बनाए जाएंगे.

2023-24 Budget: ई-कोर्ट के तीसरे चरण के लिए 97,000 करोड़ :वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण

FM Nirmala Sitharaman: KYC प्रक्रिया को आसान बनाने का लक्ष्य :वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण

यूनियन बजट 2023: टॉप शिक्षण संस्थानों में AI के लिए तीन केंद्र :वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण

केवाईसी प्रक्रिया को और आसान बनाया जाएगा. सरकारी एजेंसियां पैन कार्ड को पहचान पत्र के तौर पर मानेंगी. केवाईसी प्रक्रिया को और आसान बनाया जाएगा.

वित्तमंत्री ने कहा कि ई कोर्ट के लिए 97000 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं. 

Nirmala Sitharaman:

भारत में,और भारत के लिए AI विकास की योजना :वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण

Budget 2023-24:
अपडेट :रेलवे के लिए 2.4 लाख करोड़ रुपये का आवंटन :वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण

Union Budget 2023:

10,000 करोड़ सालाना शहरी विकास के लिए :वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण

एमएसएमई को कोरोना के दौरान हुए नुकसान की भरपाई होगी
एमएसएमई को कोरोना के दौरान हुए नुकसान की भरपाई होगी. उनकी 95 फीसदी जमा राशि वापस की जाएगी. 

FM Nirmala Sitharaman: शहरी ढाचा विकास फंड बनाया जाएगा :वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण

India Budget 2023: वित्तवर्ष 2024 में कृषि कर्ज़ का लक्ष्य 20 लाख करोड़ :वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण

Budget 2023-24: कैपिटल इन्वेस्टमेंट के लिए आवंटन GDP का 3.3 फीसदी :वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण

भारत में भारत के लिए एआई विकास की योजना पर काम होगा. इसके लिए तीन एक्सीलेंस सेंटर बनाए जाएंगे.

रेलवे के लिए 3.4 लाख करोड़ का आवंटन  वित्तमंत्री द्वारा रेलवे के लिए 2.4 लाख करोड़ का आवंटन किया गया है.

Union Budget 2023: कैपिटल इन्वेस्टमेंट के लिए 10 लाख करोड़ :वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण

निर्मला सीतारमण:  छोटे किसानों के लिए सहकारिता आधारित मॉडल :वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण

मैनहोल से मशीन होल में बदलने की योजना 10 हजार करोड़ रुपये हर साल शहरी विकास के लिए शहरों को मैनहोल से मशीन होल में बदलने के लिए आवंटित किए जाएंगे.

2023-24 बजट:
आधारभूत ढांचे के लिए 10 लाख करोड़ आवंटित :वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण

Union Budget 2023:

PM आवास योजना का आवंटन 66% बढ़ाकर 79,000 करोड़ किया गया

वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण:

श्रीअन्न के लिए भारत ग्लोबल हब बनेगा :वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण

157 मेडिकल कॉलेजों के साथ अब नर्सिंग कॉलेज
2014 से बने 157 मेडिकल कॉलेजों के साथ अब नर्सिंग कॉलेज भी बनाए जाएंगे.

बजट 2023:
कमज़ोर जनजातीय समूहों के लिए PVGT योजना :वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण

India Budget 2023:
प्रधानमंत्री PVGT मिशन लॉन्च होगा :वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण

छोटे किसानों के लिए सहकारिता आधारित मॉडल विकसित किया जाएगा.

यूनियन बजट 2023:
500 प्रखंडों में एस्पिरेशनल ब्लॉक कार्यक्रम :वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण

कैपिटल इनवेस्टमेंट के लिए 10 लाख करोड़
कैपिटल इनवेस्टमेंट के लिए 10 लाख करोड़ आवंटित किए गए. यह जीडीपी का 3.3 प्रतिशत है.

FM Nirmala Sitharaman:
शिक्षक प्रशिक्षण को नया रूप दिया जाएगा :वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण

Budget 2023-24:
बच्चों-किशोरों के लिए नेशनल डिजिटल लाइब्रेरी :वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण

यूनियन बजट 2023:
157 नए नर्सिंग कॉलेज बनाए जाएंगे :वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण

आधारभूत ढांचे के लिए 10 लाख करोड़ का आवंटन किया गया.
वित्तमंत्री ने कहा, आधारभूत ढांचे के लिए 10 लाख करोड़ का आवंटन किया गया. 

Budget 2023-24:
2022 में UPI से 126 लाख करोड़ का भुगतान हुआ :वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण

केन्द्रीय बजट 2023-24:
कृषि स्टार्टअप के लिए डिजिटल एक्सीलेटर फंड बनेगा :वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण

पीएम आवाज योजना के तहत 79000 करोड़ रुपये
पीएम आवाज योजना के तहत 79000 करोड़ रुपये आवंटित किए जाएंगे. पीएम आवाज योजना में 66 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है.

वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण:

PM मत्स्य योजना के लिए 6,000 करोड़ :वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण

India Budget 2023:

कृषि क्रेडिट कार्ड 20 लाख करोड़ बढ़ेगा :वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण

Budget 2023-24:
वंचितों को वरीयता दी जा रही है :वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण

प्रधानमंत्री PVGT योजना लागू होगी
प्रधानमंत्री PVGT योजना लागू की जाएगी. यह योजना कमजोर जनजातीय समूहों के लिए बनाई गई है. 

Budget 2023:

मोटे अनाज को हम बढ़ावा दे रहे हैं :वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण

2023-24 बजट:

2,200 करोड़ बागवानी की उपज के लिए :वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण

डिजिटल लाइब्रेरी बनाई जाएगी   बच्चों और किशोरों के लिए डिजिटल लाइब्रेरी बनाई जाएगी

Nirmala Sitharaman:

खेती के लिए डिजिटल बुनियादी ढांचा :वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण

India Budget 2023-24:

खेती में आधुनिक तकनीक बढ़ेगी :वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण

20 लाख करोड़ तक किसानों को कर्ज

2024 में कृषि कर्ज 20 लाख करोड़ तक करने का लक्ष्य रख गया है ताकि किसानों को सीधा लाभ मिले.

बजट 2023:

पूर्वोत्तर के लिए इस बजट में और कोशिश :वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण

Union Budget 2023:

हरित खेती, हरित ऊर्जा पर विशेष ज़ोर :वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण

वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण:

पर्यटन के विकास को मिशन मोड में लेना है :वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण

FM Nirmala Sitharaman:
हमारा विश्वस्तरीय आधारभूत डिजिटल ढांचा है :वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण

कृषि स्टार्ट के लिए डिजिटल एक्सिलेटर फंड बनाया जाएगा
कृषि स्टार्ट के लिए डिजिटल एक्सिलेटर फंड बनाया जाएगा : सीतारमण

केंद्रीय बजट 2023:  11.7 करोड़ घरों में शौचालय बनाए गए :वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण

बजट 2023-24:

जी-20 की अध्यक्षता अनूठा अवसर :वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण

India Budget 2023:

महिलाओं के 81 लाख से ज़्यादा स्व-सहायता समूह :वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण

यूनियन बजट 2023:
विकास के लिए आधारभूत ढांचा बनाना लक्ष्य है :वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण

Budget 2023:
हमारा लक्ष्य युवाओं को अवसर देना है :वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण

2023-24 Budget:
यह बजट अगले 25 साल के विकास का ब्लूप्रिंट है :वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण

पीएम मत्सय पालन योजना के तहत एक नई स्कीम
उन्होंने कहा कि हम पीएम मत्सय पालन योजना के तहत एक नई स्कीम ला रहे हैं. जिससे इस क्षेत्र से जुड़े लोगों को फायदा होगा. इसके लिए 6000 करोड़ रुपये दिए जाएंगे.

वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण:

9.6 करोड़ घरों में LPG कनेक्शन पहुंचा :वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण

Budget 2023:
14 करोड़ से ज़्यादा लोगों का जनधन खाता :वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण

मोटे अनाज के हम सबसे ज्यादा उत्पादक और निर्यातक
मोटे अनाज के हम सबसे ज्यादा उत्पादक और निर्यातक हैं. वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा.

निर्मला सीतारमण:
EPFO में 7 करोड़ से ज़्यादा लोग जुड़े :वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण

मोटे अनाज को सरकार बढ़ावा देगी
सरकार ने यह भी साफ किया है कि मोटे अनाज को सरकार बढ़ावा देगी.

Union Budget 2023:

प्रति व्यक्ति आय 1.97 लाख रुपये हुई :वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण

2200 करोड़ रुपये बागवानी की उपज के लिए
खेती में आधुनिक तकनीका का इस्तेमाल बढ़ाया जाएगा. खेती के लिए बुनियादी डिजिटल ढांचा तैयार किया जाएगा. 2200 करोड़ रुपये बागवानी की उपज के लिए दिए जाएंगे.

FM Nirmala Sitharaman:

विश्व अर्थव्यवस्था में भारत का मुख्य स्थान :वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण

2023-24 बजट:

28 माह तक 80 करोड़ लोगों को मुफ्त अनाज दिया :वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण

रोजगार के मुद्दे पर वित्तमंत्री ने कहा
मंत्री ने कहा कि ईपीएफओ में 7 करोड़ से ज्यादा खाते खुले.

वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण:
कोविड के दौरान हमने देखा,कोई भूखा न रहे :वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण

वंचित लोगों को सरकार वरीयता देगी
वंचित लोगों को सरकार वरीयता के आधार पर आगे बढ़ाएगी. पूर्वोत्तर के लिए सरकार खास योजना पर काम करेगी.

आम बजट 2023:

यह नरेंद्र मोदी सरकार का 10वां आम बजट है

प्रति व्यक्ति आय 1.97 लाख रुपये हुई है

 प्रति व्यक्ति आय 1.97 लाख रुपये हुई है. निर्मला सीतारमण ने कहा.

बजट 2023-24:
यह अमृतकाल का पहला बजट है :वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण

पर्यटन को बढा़वा देने के लिए मिशन मोड में काम किया जाएगा.
वित्तमंत्री ने कहा कि विकास के लिए आधारभूत ढांचा बनाने का लक्ष्य है.

युवाओं को अवसर देने का लक्ष्य

पर्यटन को बढा़वा देने के लिए मिशन मोड में काम किया जाएगा.

हरित खेती और हरित ऊर्जा पर जोर रहेगा

यह बजट मोदी सरकार का 10वां आम बजट है.

यूनियन बजट 2023-24:
हमारा विकास दर अनुमान 7 फीसदी के आसपास :वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण

केन्द्रीय बजट 2023:

दुनिया ने हिन्दुस्तान को चमकते सितारे के रूप में पहचान लिया है :वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण

आम बजट 2023-24:
आम बजट 2023-24 पेश कर रही हैं वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण

ये बजट अगले 25 साल के विकास का ब्लू प्रिंट है : निर्मला सीतारमण
समग्र समृद्ध भारत की संकल्पना की गई है. युवाओं को अवसर देने के लिए 

ये बजट अगले 25 साल के विकास का ब्लू प्रिंट है.

कोविड के दौरान 28 महीनों तक सरकार ने लोगों को भूखा नहीं रहने दिया.

विपक्षी नेताओं ने हंगामा शुरू कर किया
संसद में बजट भाषण के दौरान विपक्षी नेताओं ने हंगामा शुरू कर दिया

हमारी विकास दर 7 प्रतिशत है
सीतारमण ने कहा कि वर्तमान साल में हमारी विकास दर 7 प्रतिशत है. यह सभी बढ़ती अर्थव्यवस्थाओं में सबसे ज्यादा है.

अमृत काल का यह पहला बजट है
निर्मला सीतारमण ने कहा कि अमृत काल का यह पहला बजट है.

इस कदम से मेक इन इंडिया मिशन को राहत मिलेगी

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने भाषण में आम आदमी को राहत दी है, उन्होंने कुछ कस्टम ड्यूटी में बदलाव का ऐलान किया है. मेक इन इंडिया मिशन में यह थोड़ी-सी राहत है. कस्टम ड्यूटी ही ऐसा इनडायरेक्ट टैक्स है जो अब आम बजट में आता है, वरना अन्य सभी इनडायरेक्ट टैक्स अब जीएसटी के अंतर्गत ही आ जाते हैं.  

सरकार की कमाई से वित्तीय घाटे पर पड़ेगा ये असर

इस साल सरकार की कमाई उम्मीद से ज्यादा हुई है, यह काफी कम देखने को मिलता है. इसकी वजह से वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के लिए वित्तीय घाटे का टारगेट साल 2024-25 के लिए 4.5 फीसदी तक रखने की सहूलियत हुई. अगर जीडीपी साल 2023-24 में 6 फीसदी के आसपास रहती है, तब यह टारगेट हासिल करने वाला लगता है.


डिजिटल पर है सरकार का फोकस

इस बजट को लेकर कहते हैं कि सरकार का फोकस इस बार भी डिजिटल पर रहा है, यही कारण है कि 'मेक AI इन इंडिया' की ओर कदम बढ़ाया गया है, KYC के दौरान लोगों में अपने निजी डाटा को खोने का जो डर बना रहता है सरकार उस ओर भी काम कर रही है. सरकार द्वारा ई-कोर्ट्स को दिए गए 7000 करोड़ रुपये के फैसले को अदालतों में पेंडिंग पड़े हज़ारों केस के निदान का एक रास्ता बताया है, सरकार को इन मामलों को भी ई-कोर्ट्स में शिफ्ट करने का विचार करना चाहिए.

नीति आयोग के पूर्व वाइस-चेयरमैन राजीव कुमार ने बजट में ऐलान किए गए विवाद में विश्वास-2 की तारीफ की है. राजीव कुमार का कहना है कि टैक्स को लेकर जो लंबे विवाद चलते आ रहे हैं, उन्हें खत्म करने में मदद मिलेगी. राजनीतिक कॉलमिस्ट शंकर अय्यर कहते हैं कि सरकार की ओर से यह कदम सही है, लेकिन रिफॉर्म करना भी सरकार के लिए अहम होना चाहिए.

'चुनाव को ध्यान में रखकर दी गई स्पीच'

इंडिया टुडे ग्रुप के एडिटोरियल एडवाइज़र रोहित सरन कहते हैं कि यह आम चुनाव से पहले का बजट है और वित्त मंत्री ने इसका बखूबी ध्यान रखा है. वित्त मंत्री ने अभी तक जो भाषण दिया है, उसमें पैसे खर्च की अधिक बात की गई है और किसानों पर मेन फोकस रखा गया है. 

बता दें कि अगले साल यानी 2024 में लोकसभा चुनाव होने हैं और मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का यह अंतिम संपूर्ण बजट है. यही कारण है कि लोगों की इस बजट पर नज़रें टिकी हैं.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी करें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.

function disabled

Old Post from Sanwariya