भगवान श्री कृष्ण जी की आठ पटरानियों के अतिरिक्त सोलह हजार रानियाँ भी थीं ,
क्या यह सत्य है और क्या श्री कृष्ण द्वारा ऐसा करना उचित था ?
आज एक ने इस तरह का प्रश्न किया...... और कई जगहों पर इस तरह की पोस्ट दिखाई दे जाती हैं जो हमारे श्री कृष्ण का अपमान करती हैं ... उन सभी के लिए एक पोस्ट प्रस्तुत कर रहा हूँ
श्री कृष्ण के बारे में स्पष्टीकरण देने की हमारी सीमा नहीं है क्योंकि जो सबका रक्षक है उसकी रक्षा करने की बात करना सूरज को दिया दिखाने के सामान है !!
श्रीमद भागवत महापुराण के दशम स्कन्ध, अध्याय 69 , श्लोक 33 से 42 में वेदव्यास जी ने हजारों वर्ष पूर्व ,
इस प्रसंग का वर्णन पूरे विस्तार के साथ किया है ,
इसके अनुसार :-
भगवान श्री कृष्ण ने विलासी राजा नरकासुर (भौमासुर) को मार कर जब उसके वैभवशाली महल में प्रवेश किया तो देखा कि भौमासुर ने देश के विभिन्न राज्यों से सोलह हजार राजकुमारियों को लाकर बंदी बना रखा है !
भौमासुर की मृत्यु के उपरांत इन राजकुमारियों को पुनः उनके अपने परिवारों में लौट पाना असंभव लगा, अतः राजकुमारियों ने अपना शरीर त्यागने का फैसला किया!
अस्तु , अन्तःपुर में पधारे,
नर श्रेष्ठ भगवान श्री कृष्ण को देखते ही उन्होंने उनसे अपने जीवन एवं मान सम्मान रक्षा के लिए प्रार्थना की!
श्री कृष्ण का रूप देख कर उन राजकुमारियों ने श्री कृष्ण से विवाह करने की प्रार्थना की
(श्लोक 31,32,33) !
श्री कृष्ण ने भी उन कन्याओं की जीवन रक्षा के लिए एवं समाज में उन्हें उचित सम्मान दिलाने के लिए स्वीकार कर लिया !
तदनन्तर भगवान श्री कृष्ण ने एक ही मुहूर्त में विभिन्न महलों में ,
अलग अलग रूप धारण कर के, एक ही साथ , उन 16000 राजकुमारियों के साथ विधिवत विवाह (पाणिग्रहण) किया !
सर्वशक्तिमान अविनाशी भगवान के लिए इसमें आश्चर्य क़ी कौन सी बात है ? "
जब देवर्षि नारद ने श्रीकृष्ण क़ी इन 16000 रानियों के विषय में जाना तो उन्हें वैसी ह़ी शंका हुई जैसी की मुल्लों और ईसाईयों को या अनेक हिन्दू धर्म के विरोधी लोगों को होती होगी!
वे सोचने लगे कि यह कितने आश्चर्य की बात है क़ी श्रीकृष्ण एक ही शरीर से,
एक ह़ी समय , एक साथ इतनी कुमारियों से ब्याह रचा सके!
अब द्वारका में 16108 रानियों के साथ उनका वैवाहिक जीवन कितना दुखद अथवा सुखद है यह जानने की उत्सुकता लिए नारदजी भगवान कृष्ण की गृहस्थी का दर्शन करने स्वयं द्वारका पहुँच गये! "
द्वारका में जो नारद जी ने देखा, उससे उनकी आँखें खुली क़ी खुली रह गयीं !
उन्होंने देखाकि भगवान श्री कृष्ण अपनी सभी रानियों के साथ गृहस्थों को पवित्र करने वाले श्रेष्ठ धर्मों का आचरणकर रहे हैं !
यद्यपि वह एक ह़ी थे पर नारदजी ने उन्हें उनकी प्रत्येक रानी के साथ अलग अलग देखा!
उन्होंने श्रीकृष्ण की योगमाया का परम ऐश्वर्य बार बार देखा और उनकी व्यापकता का अनुभव किया !
यह सब देखसुन कर नारदजी के विस्मय और कौतूहल की सीमा नहीं रही !
क्या मोम्मद और जीसस में ऐसी शक्तियां थी की एक समय में १६००० जगहों पर प्रकट हो सकें ??
रामावतार में मर्यादा का अत्याधिक पालन करने वाले भगवान ने जहाँ एक पत्नीव्रत धर्म का पालन किया था वहाँ कृष्णावतार में उन्होंने वैसा नहीं किया !
श्री कृष्ण जी ने 16108 देविओं से विधिपूर्वक विवाह किया !
इसका दूसरा कारण यह भी है की कुछ विद्वानों का मत है कि , गृहस्थाश्रम धर्म का वर्णन करने वालीं, वेद की 16000 ऋचाएं , कृष्णावतार के समय, प्रभु सेवा की भावना से राजकुमारियां बनी और अंततः श्री कृष्ण की विवाहिता पत्नियाँ हुईं !
श्रीकृष्ण जी की महिमा को पूर्णतया माँ सरस्वती या वेद भी नहीं जानते फिर नर मनुष्यों की तो बात ही क्या है प्रिय पाठकों इसलिए बेहतर होगा की आप या हम श्रीमद भगवत गीता के दसवें अध्याय को पढ़ें...........
क्यूंकि श्री कृष्ण भगवान जी के बारे में सिर्फ श्री कृष्ण जी ही बता सकते हैं और वो भी तब जब उन्हें अर्जुन जैसा शिष्य मिले........
किसी भी जातिवादी,धर्म विरोधी के कहने मात्र से अगर आपका विश्वास अपने धर्म से हट गया तो आप से बड़ा अभागा और कोई नहीं हो सकता !!
जय श्री कृष्ण _/\
क्या यह सत्य है और क्या श्री कृष्ण द्वारा ऐसा करना उचित था ?
आज एक ने इस तरह का प्रश्न किया...... और कई जगहों पर इस तरह की पोस्ट दिखाई दे जाती हैं जो हमारे श्री कृष्ण का अपमान करती हैं ... उन सभी के लिए एक पोस्ट प्रस्तुत कर रहा हूँ
श्री कृष्ण के बारे में स्पष्टीकरण देने की हमारी सीमा नहीं है क्योंकि जो सबका रक्षक है उसकी रक्षा करने की बात करना सूरज को दिया दिखाने के सामान है !!
श्रीमद भागवत महापुराण के दशम स्कन्ध, अध्याय 69 , श्लोक 33 से 42 में वेदव्यास जी ने हजारों वर्ष पूर्व ,
इस प्रसंग का वर्णन पूरे विस्तार के साथ किया है ,
इसके अनुसार :-
भगवान श्री कृष्ण ने विलासी राजा नरकासुर (भौमासुर) को मार कर जब उसके वैभवशाली महल में प्रवेश किया तो देखा कि भौमासुर ने देश के विभिन्न राज्यों से सोलह हजार राजकुमारियों को लाकर बंदी बना रखा है !
भौमासुर की मृत्यु के उपरांत इन राजकुमारियों को पुनः उनके अपने परिवारों में लौट पाना असंभव लगा, अतः राजकुमारियों ने अपना शरीर त्यागने का फैसला किया!
अस्तु , अन्तःपुर में पधारे,
नर श्रेष्ठ भगवान श्री कृष्ण को देखते ही उन्होंने उनसे अपने जीवन एवं मान सम्मान रक्षा के लिए प्रार्थना की!
श्री कृष्ण का रूप देख कर उन राजकुमारियों ने श्री कृष्ण से विवाह करने की प्रार्थना की
(श्लोक 31,32,33) !
श्री कृष्ण ने भी उन कन्याओं की जीवन रक्षा के लिए एवं समाज में उन्हें उचित सम्मान दिलाने के लिए स्वीकार कर लिया !
तदनन्तर भगवान श्री कृष्ण ने एक ही मुहूर्त में विभिन्न महलों में ,
अलग अलग रूप धारण कर के, एक ही साथ , उन 16000 राजकुमारियों के साथ विधिवत विवाह (पाणिग्रहण) किया !
सर्वशक्तिमान अविनाशी भगवान के लिए इसमें आश्चर्य क़ी कौन सी बात है ? "
जब देवर्षि नारद ने श्रीकृष्ण क़ी इन 16000 रानियों के विषय में जाना तो उन्हें वैसी ह़ी शंका हुई जैसी की मुल्लों और ईसाईयों को या अनेक हिन्दू धर्म के विरोधी लोगों को होती होगी!
वे सोचने लगे कि यह कितने आश्चर्य की बात है क़ी श्रीकृष्ण एक ही शरीर से,
एक ह़ी समय , एक साथ इतनी कुमारियों से ब्याह रचा सके!
अब द्वारका में 16108 रानियों के साथ उनका वैवाहिक जीवन कितना दुखद अथवा सुखद है यह जानने की उत्सुकता लिए नारदजी भगवान कृष्ण की गृहस्थी का दर्शन करने स्वयं द्वारका पहुँच गये! "
द्वारका में जो नारद जी ने देखा, उससे उनकी आँखें खुली क़ी खुली रह गयीं !
उन्होंने देखाकि भगवान श्री कृष्ण अपनी सभी रानियों के साथ गृहस्थों को पवित्र करने वाले श्रेष्ठ धर्मों का आचरणकर रहे हैं !
यद्यपि वह एक ह़ी थे पर नारदजी ने उन्हें उनकी प्रत्येक रानी के साथ अलग अलग देखा!
उन्होंने श्रीकृष्ण की योगमाया का परम ऐश्वर्य बार बार देखा और उनकी व्यापकता का अनुभव किया !
यह सब देखसुन कर नारदजी के विस्मय और कौतूहल की सीमा नहीं रही !
क्या मोम्मद और जीसस में ऐसी शक्तियां थी की एक समय में १६००० जगहों पर प्रकट हो सकें ??
रामावतार में मर्यादा का अत्याधिक पालन करने वाले भगवान ने जहाँ एक पत्नीव्रत धर्म का पालन किया था वहाँ कृष्णावतार में उन्होंने वैसा नहीं किया !
श्री कृष्ण जी ने 16108 देविओं से विधिपूर्वक विवाह किया !
इसका दूसरा कारण यह भी है की कुछ विद्वानों का मत है कि , गृहस्थाश्रम धर्म का वर्णन करने वालीं, वेद की 16000 ऋचाएं , कृष्णावतार के समय, प्रभु सेवा की भावना से राजकुमारियां बनी और अंततः श्री कृष्ण की विवाहिता पत्नियाँ हुईं !
श्रीकृष्ण जी की महिमा को पूर्णतया माँ सरस्वती या वेद भी नहीं जानते फिर नर मनुष्यों की तो बात ही क्या है प्रिय पाठकों इसलिए बेहतर होगा की आप या हम श्रीमद भगवत गीता के दसवें अध्याय को पढ़ें...........
क्यूंकि श्री कृष्ण भगवान जी के बारे में सिर्फ श्री कृष्ण जी ही बता सकते हैं और वो भी तब जब उन्हें अर्जुन जैसा शिष्य मिले........
किसी भी जातिवादी,धर्म विरोधी के कहने मात्र से अगर आपका विश्वास अपने धर्म से हट गया तो आप से बड़ा अभागा और कोई नहीं हो सकता !!
जय श्री कृष्ण _/\
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी करें
टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.