यह ब्लॉग खोजें

मंगलवार, 7 जून 2016

देश में दूसरा व् जोधपुर में पहला ग्राम पंचायत के डिजिटल ऐप बनाया युवा जितेंद्र फुलवारिया ने #daijar digital india

देश में दूसरा व् जोधपुर में पहला ग्राम पंचायत के डिजिटल ऐप बनाया युवा जितेंद्र फुलवारिया ने

https://play.google.com/store/apps/details?id=daijargram.panchayat&hl=en-GB


जोधपुर 7 जून| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पूरे भारत के सारे ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के हर नागरिक को डिजिटल इंडिया मिशन के तहत सरकार से जोड़ने एवं डिजिटॅली साक्षर करने के मिशन से प्रेरित होकर जोधपुर लोकसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत के युवा सामाजिक कार्यकर्ता श्री जितेंद्र फुलवारिया ने अपनी दईजर ग्राम पंचायत को डिजिटल एप के माध्यम से गाव के हर नागरिक को डिजिटली जोड़कर सरकार द्वारा आम जनता के लिए चलाई जाने वाली समस्त योजनाए, सुविधाए, सरकारी मदद केसे प्राप्त करे, इसका आवेदन केसे करे, सभी सरकारी विभागो की विस्तृत  जानकारी एवं उन विभागों द्वारा संचालित सभी योजनाओ का सीधा लाभ लेने हेतु संपूर्ण जानकारी इस एप पर उपलब्ध करवाई है
इस एप के मध्यम से हर नागरिक अपनी पंचायत से स्वयं को सीधा जुड़ा हुआ महसूस करेगा| इस एप मे ग्राम पंचायत दईजर गांव के बारे मे समस्त जानकारी एवं ग्राम पंचायत द्वारा अब तक किए गये समस्त कार्य व गाव के सभी नागरिको की सुविधा के लिए चलाई जा रही योजनाओ की जानकारी सीधे सरकार से आम नागरिक को मिल सकेगी|


श्री जितेंद्र फुलवारिया ने इस एप का विमोचन केंद्रीय दूरसंचार मंत्री श्री रविशंकर प्रसाद जी द्वारा माहेश्वरी भवन मे आज सभी गणमान्य नेताओं की उपस्थिति में करवाया एवं इस अवसर पर मंत्री श्री रविशंकर जी ने बताया की इस एप को बनाने मे दईजर ग्राम पंचायत का जोधपुर मे प्रथम व भारत मे दूसरा स्थान है इस अवसर पर भाजपा के सांसद सुदर्शन भगत जी, भाजपा की राष्ट्रीय महामंत्री श्रीमती सरोज पांडे जी, सांसद रामनारायण जी दूडी, सांसद गजेंद्र जी शेखावत, पंचायती राज मंत्री सुरेंद्र जी गोयल, , सांसद  पी पी चौधरी,  लुणी विधायक जोगाराम पटेल, महापौर घनश्याम जी ओझा, भाजपा जिलाध्यक्ष देहात पब्बाराम विश्नोई, सरोज प्रजापत,  जिला प्रमुख पूना राम चौधरी, मण्डोर प्रधान श्रीमती अनुश्री पुनिया, सांवरिया संस्था के कैलाशचंद्र  लढा आदि कई वरिष्ठ नागरिक व् नेता उपस्थित थे जिन्होंने इस ऐप की भूरी भूरी प्रशंसा की

https://market.android.com/details?id=daijargram.panchayat






केन्द्रीय संचार सूचना व प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद अपने मोबाइल में ग्राम पंचायत दईजर का एप्स मिडिया कान्फ्रेंस में बताते हुए किया संबोधित — #daijar digital india
Jai Shree Krishna

Thanks,

Regards,


कैलाश चन्द्र  लढा(भीलवाड़ा)www.sanwariya.org
sanwariyaa.blogspot.com 
Page: https://www.facebook.com/mastermindkailash

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी करें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.

function disabled

Old Post from Sanwariya