यह ब्लॉग खोजें

बुधवार, 25 जुलाई 2018

आज का पंचांग 25 July 2018

.             ।।  🕉  ।।
      🌞 *सुप्रभातम्* 🌞
  ««« *आज का पंचांग* »»»
कलियुगाब्द....................5120
विक्रम संवत्...................2075
शक संवत्......................1940
मास............................आषाढ़
पक्ष...............................शुक्ल
तिथी...........................त्रयोदशी
रात्रि 08.46 पर्यंत पश्चात चतुर्दशी
रवि..........................दक्षिणायन
सूर्योदय...............05.55.17 पर
सूर्यास्त...............07.11.46 पर
सूर्य राशि..........................कर्क
चन्द्र राशि..........................धनु
नक्षत्र...............................मूल
संध्या 06.39 पर्यंत पश्चात पूर्वाषाढ़ा
योग..................................इंद्र
प्रातः 08.39 पर्यंत पश्चात वैधृति
करण............................कौलव
प्रातः 07.34 पर्यंत पश्चात तैतिल
ऋतु.................................वर्षा
दिन.............................बुधवार

🇬🇧 *आंग्ल मतानुसार* :-
25 जुलाई सन 2018 ईस्वी ।

👁‍🗨 *राहुकाल* :-
दोपहर 12.33 से 02.11 तक ।

🚦 *दिशाशूल* :-
उत्तरदिशा - यदि आवश्यक हो तो तिल का सेवन कर यात्रा प्रारंभ करें ।

☸ शुभ अंक...............1
🔯 शुभ रंग...............हरा

📜 *चौघडिया :-*
प्रात: 05.58 से 07.36 तक लाभ ।
प्रात: 07.36 से 09.15 तक अमृत ।
प्रात: 10.53 से 12.32 तक शुभ ।
दोप. 03.49 से 05.28 तक चंचल ।
सायं 05.28 से 07.06 तक लाभ ।
रात्रि 08.28 से 09.49 तक शुभ ।

📿 *आज का मंत्र* :-
।।ॐ वक्रतुण्डाय नम: ।।

🎙 *सुभाषितम्* :-
सुखं शेते सत्यवक्ता सुखं शेते मितव्ययी ।
हितभुक् मितभुक् चैव तथैव विजितेन्द्रिय: ॥
अर्थात :-
सत्य बोलनेवाला , मर्यादित खर्चा करनेवाला , हितकारक पदार्थ जरूरी प्रमाण मे खानेवाला , तथा जिसने इन्द्रियोंपर विजय पाया है , वह चैन की नींद सोता है ।

🍃 *आरोग्यं* :-
*फ्लू से लड़ने के लिए आसान घरेलू उपचार -*

*1. शहद के साथ काली मिर्च -*
फ्लेवोनोइड्स, एंटीऑक्सीडेंट्स और एंटीबैक्टीरियल से भरपूर काली मिर्च सर्दी-जुकाम या फ्लू के उपचार के लिए जाना जाता है। यह ब्लड सर्कुलेशन को उत्तेजित करता है और शरीर, विशेष रूप से हाथों और पैरों को वार्म करता है, विषाक्त पदार्थों को दूर करता है और साइनस जमाव में सुधार करता है। आप शहद के साथ काली मिर्च का सेवन कर सकते हैं। शहद के साथ मिलाकर लिया जाता है तो ये जमे हुए बलगम को बाहर निकालने में सहायता मिलती है।

*2. शहद और नींबू -*
विटामिन सी का बहुत ही अच्छा स्रोत नींबू एंटी-बैक्टीरियल, एंटी-वायरल है और संक्रमण की प्रगति को रोकने के लिए उत्कृष्ट है। यह प्रतिरक्षा प्रणाली या इम्यून सिस्टम को मजबूत करता है और ठंड और फ्लू के लक्षणों से छुटकारा पाने में मदद करता है। शहद और नींबू ना सिर्फ स्वास्थ्य के लिए लाभकारी है बल्कि त्वचा के लिए भी बहुत उपयोगी है। इससे कोलेस्ट्रॉल,वजन, मुंह से दुर्गन्ध इत्यादि कई सारी समस्याओं से छुटकारा पाने में सहायता मिलती है।

⚜ *आज का राशिफल :-*

🐏 *राशि फलादेश मेष* :-
बुद्धि सम्बन्धी कार्य सफल रहेंगे। शुभ आयोजन में भाग लेने का अवसर मिलेगा। व्यवसाय ठीक चलेगा।

🐂 *राशि फलादेश वृष* :-
अशुभ सुचना मिल सकती है । जमानत व जोखिम के कार्य टालें । श्रम अधिक, लाभ कम होगा । धैर्य रखें ।

👫 *राशि फलादेश मिथुन* :-
वाद विवाद को बढ़ावा न दें । प्रयास सफल रहेंगे । धन प्राप्ति सुगम होगी । कार्यसिद्धि से प्रसन्नता रहेगी ।

🦀 *राशि फलादेश कर्क* :-
शुभ सुचना प्राप्त होगी । प्रसन्नता रहेगी । चोट व रोग से बचें । अतिथि आगमन होगा । आय के स्त्रोत बढ़ेंगे ।

🦁 *राशि फलादेश सिंह* :-
रोजगार व्यवसाय में अभीवृद्धि होगी । यात्रा सफल रहेगी । भेंट व उपहार की प्राप्ति संभव है । प्रसन्नता रहेगी ।

👱🏻‍♀ *राशि फलादेश कन्या* :-
व्यय वृद्धि होगी । विवाद को बढ़ावा न दें । दुष्टजन हानि पहुंचा सकते हैं । पारिवारिक चिंता बनी रहेगी ।

⚖ *राशि फलादेश तुला* :-
रुका हुआ पैसा मिल सकता है । यात्रा, निवेश व नौकरी में मनोनुकूल लाभ होगा । जल्दबाजी न करें ।

🦂 *राशि फलादेश वृश्चिक* :-
आय में अभिवृद्धि होगी । योजना फलीभूत होगी । नए अनुबंध हो सकते हैं । वस्तुएं संभालकर रखें ।

🏹 *राशि फलादेश धनु* :-
तंत्र-मंत्र में रुचि बढ़ेगी । राजकीय सहयोग मिलेगा । रोजगार में वृद्धि होगी । व्यापार व्यवसाय ठीक चलेगा ।

🐊 *राशि फलादेश मकर* :-
जोखिम व जमानत के कार्य टालें । जल्दबाजी से बड़ा नुकसान हो सकता है । अपेक्षित कार्यों में बाधा होगी ।

🏺 *राशि फलादेश कुंभ* :-
राजकीय बाधा दूर होकर लाभ की स्थिति बनेगी । वैवाहिक प्रस्ताव मिल सकता है । प्रसन्नता रहेगी ।

🐋 *राशि फलादेश मीन* :-
संपत्ति के कार्य बनेंगे । उन्नति के मार्ग प्रशस्त होंगे । बड़ी सफलता मिल सकती है । प्रमाद न करें ।

☯ आज का दिन सभी के लिए मंगलमय हो ।

।। 🐚 *शुभम भवतु* 🐚 ।।

🇮🇳🇮🇳 *भारत माता की जय* 🚩🚩

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी करें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.

function disabled

Old Post from Sanwariya