यह ब्लॉग खोजें

बुधवार, 5 जून 2019

जिनके दिल में प्यार मोहब्बत,उनको ईद मुबारक,

जिनके दिल में प्यार मोहब्बत,उनको ईद मुबारक,
जिनको है दहशत से नफरत,उनको ईद मुबारक,
जो जीवों पर रहम दिखाएँ,उनको ईद मुबारक,
मातृभूमि को शीश झुकाएं,उनको ईद मुबारक,
जो भारत को माता मानें,उनको ईद मुबारक,
मातृभूमि पर सीना तानें,उनको ईद मुबारक,
वंदे मातरम गीत जो गाते,उनको ईद मुबारक,
जिसको प्यारी है गौ माते,उनको ईद मुबारक,
जो होली के रंग लगाएं,उनको ईद मुबारक,
दीवाली पर दीप जलाएं,उनको ईद मुबारक,
राखी के जो बंधन समझे,उनको ईद मुबारक,
राम राम अभिनन्दन समझे,उनको ईद मुबारक,
जो मंदिर से बैर न माने,उनको ईद मुबारक,
हर मज़हब को अच्छा जाने,उनको ईद मुबारक,
जिन्हें ॐ से खतरा ना हो,उनको ईद मुबारक,
जिन्हें योग भी अखरा ना हो,उनको ईद मुबारक,
जिनकी आँखों बसा तिरंगा,उनको ईद मुबारक,
जिनको पावन लगती गंगा,उनको ईद मुबारक,
अमन चैन के जो मानी हैं,उनको ईद मुबारक,
जो दिल से हिंदुस्तानी हैं,उनको ईद मुबारक.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी करें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.

function disabled

Old Post from Sanwariya