यह ब्लॉग खोजें

बुधवार, 26 मई 2021

बायो मैग्नेटिक ब्रेसलेट ब्रेसलेट क्या है - Bio-magnetic Anti-Radiation Bracelet

बायो मैग्नेटिक ब्रेसलेट ब्रेसलेट क्या है - 
Bio-magnetic Anti-Radiation Bracelet

एक चुंबकीय कंगन जैसा कि नाम से पता चलता है,एक उपकरण है जिसे कंगन की तरह पहना जा सकता है। माना जाता है कि लंबी अवधि के लिए ऐसे कंगन पहनने से गठिया, कार्पल टनल सिंड्रोम, और अन्य पुरानी दर्दनाक परिस्थितियों से जुड़े दर्द को दूर करने में मदद मिली है।

2004 के एक अध्ययन में 200 से अधिक पुराने ऑस्टियोआर्थराइटिस से पीड़ित लोगों पर रिसर्च की गई और पाया गया कि 12 सप्ताह के लिए चुंबकीय कंगन का प्रयोग करने से उनके दर्द और अन्य लक्षणों को कम करने में मदद मिली।

2007 में नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ (एनआईएच) के एक अन्य अध्ययन में, कुछ प्रतिभागियों ने चुंबकीय उपकरणों का उपयोग करने के बाद दर्द से राहत की सूचना दी।

एक चुंबकीय कंगन की रिपोर्ट की ताकत लगभग 300 से 5000 गाऊस है, जो मनुष्यों पर पृथ्वी के चुंबकीय क्षेत्र से कहीं ज्यादा और एमआरआई मशीन की तुलना में कम है। कोई भी व्यक्ति जो स्वस्थ भी है वो लंबी अवधि के लिए चुंबकीय कंगन का उपयोग कर सकता है।

चुंबकीय चिकित्सा का इस्तेमाल सदियों से किया गया है।

 ऐतिहासिक रूप से, ग्रीक, मिस्र और चीनी ने सभी उपचार उद्देश्यों के लिए मैग्नेट का उपयोग रिकॉर्ड किया है।
 पुनर्जागरण के दौरान, यूरोप और एशिया के चिकित्सकों ने संक्रमण और पुराने दर्द के इलाज के लिए मैग्नेट का इस्तेमाल किया। वे मानते हैं कि मैग्नेट शरीर से बीमारी को निकाल सकते हैं।
लेकिन मैग्नेट में विश्वास धीरे-धीरे 1800 के दशक में दवाओं में प्रगति के साथ मिट गया।

1970 के दशक में जब वैज्ञानिक डॉ अल्बर्ट रॉय डेविस ने दावा किया कि चुंबकीय ऊर्जा गठिया के दर्द को दूर कर सकती है, घातक कोशिकाओं को मार सकती है और बांझपन का भी इलाज कर सकती है तब चुंबकीय चिकित्सा वापस आई। 

मोबाइल के हानिकारक रेडिएशन से बचने का सर्वोत्तम तरीका

Bio-magnetic Anti-Radiation Bracelet 

भारतीय कंपनी ने खोज निकाला मोबाइल के हानिकारक रेडिएशन से बचने का सर्वोत्तम तरीका

यह रोग एक चेतावनी है
यह रोग आप आजकल के बच्चों में देखेंगे जो ज्यादा फोन का इस्तेमाल करते हैं या आप खुद भी की अगर इन रोगों से पीड़ित हैं तो कृपया सावधान हो जाएँ |

भारतीय कंपनी ने खोज निकाला मोबाइल के हानिकारक रेडिएशन से बचने का सर्वोत्तम तरीका

सिरदर्द, सिर में झनझनाहट, लगातार थकान महसूस करना, चक्कर आना, डिप्रेशन, नींद न आना, आंखों में ड्राइनेस, काम में ध्यान न लगना, कानों का बजना, सुनने में कमी, याददाश्त में कमी, पाचन में गड़बड़ी, अनियमित धड़कन, जोड़ों में दर्द आदि ये सब आज सभी को हो रहें हैं और अगर इनका निदान न किया गया तो बहुत बड़ी कीमत चुकानी पड़ सकती है |

ऐसे में यह लेख हाज़ारों लोगों की सहायता कर चुकी है अगर आपको यहाँ पर बताये गंभीर विषय का बोध हो गया है तो अभी एक कदम उठाइए की इस ब्रेसलेट को अपने परिवार के हर सदस्य को दीजिये और इसके लाभ और हानि बताइए |


Bio- Magnetic Bracelet के बारे में महत्वपूर्ण जानकारियाँ

यह 5 प्रकार के महत्वपूर्ण तत्वों और कुछ आठ प्रकार के धातुओं से मिलकर बना है प्राचीन काल में इसे अष्टधातु के नाम से जाना जाता था |
इसमें 5 प्रकार के थेरेपी का उपयोग किया गया है 
1- Magnetic therapy 
2 - Far infrared therapy
3- Germanium therapy
4 - Negative Elons therapy
5 - Titanium therapy


भारतीय कंपनी ने खोज निकाला मोबाइल के हानिकारक रेडिएशन से बचने का सर्वोत्तम तरीका



घर बैठे प्राप्त करें  - 9352174466 लाभ - 

यह ब्रेसलेट सभी प्रकार के हानिकारक रेडिएशन से शरीर की रक्षा करता है 

यह शरीर के चारो तरफ एक (AURA) कवच का निर्माण करती है |


यह ब्रेसलेट आपको मोबाइल रेडिएशन , इलेक्ट्रोमैग्नेटिक रेडिएशन , EMM Polution जैसे हानिकारक  विकिरणों से आपको बचा सकती है |
इस ब्रेसलेट में चुम्बक का बेहतरीन उपयोग किया गया है जिससे धमनियों में हुए Blockage को खोल देती है और रक्तचाप को माध्यम बनाये रखती है |

यह आपके आस पास रहे सूक्ष्म हानिकारक बैक्टीरिया को आपके पास पहुचने से रोकता है |

इसमें अष्ट धातु का उपयोग होने से कभी भी तनाव या अनिद्रा की शिकायत नहीं रहती है |

यह शरीर में जल्दी थक जाने वाली कोशिकाओं को बल देता है और उन्हें जल्द ही रिपेयर करता है |

सबसे बड़ी और जरुरी बात की इसके mobile Radiation destroyar गुण के लिए अमेरिका ने इसे appove किया है और साथ ही जर्मनी ने इस फ़ॉर्मूला पर अपने वैज्ञानिकों को कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया है भारत में पैर पसारती कंपनी IMC ने इसे खरीद लिया और इसे बेहद ही कम कीमत पर उपलब्ध करवा रही है |



हानि -

इस ब्रेसलेट को गर्भवती महिलाएँ नहीं पहन सकती |
अगर आपके शरीर में पेसमेकर या अन्य कोई बैटरी से चलने वाले एंजो-प्लास्ट कराया हो वे भी इसे नहीं पहन सकते |

आज बाज़ार में Duplicate products भी मौजूद हैं इसे किसी सम्मानित IMC store या दिए हुए link से खरीदना बेहतर विकल्प होगा |


उपयोग करने का तरीका -

इसे खरीदने के पहले एक घंटा , दुसरे दिन दो घंटा और फिर तीसरे दिन पहनना चाहिए और फिर इसे 24 घंटे पहने रहना चाहिए|

अगर इसे पहनने पर सर भरी लगे या सर्दी या अन्य कोई भी दिक्कत हो तो बिलकुल भी न घबराएँ क्योंकि शुरुवात में शरीर को इतने Positive energy की आदत नहीं होती फिर सब कुछ सामान्य लगने लगता है 

वैसे तो इसे कोई भी दाहिने हाथ में पहन सकता है लेकिन जिन्हें हाई  ब्लडप्रेशर की समस्या हो उन्हें दाहिने और जिन्हें लो ब्लडप्रेशर की समस्या हो वे बाए हाथ में धारण करें 


 डिस्काउंट के बारे में भी जानें

IMC भारत में एक बहुत ज़ोरों से विस्तृत होती एक कंपनी है जो अपने प्रोडक्ट्स को प्रतिस्पर्धा में उतारने के साथ-साथ अपने ग्राहकों को संतुष्ट करने के लिए हर प्रोडक्ट के साथ एक बेहतरीन Business oppurtinity मुहैया करवाई है जिससे हज़ारों ग्राहकों को बेहतरीन क्वालिटी के सामान के साथ उन्हें एक अवसर भी मिला है |

एक बार डिस्काउंट कार्ड बन जाने पर IMC के सभी प्रोडक्ट्स पर भारी डिस्काउंट का प्रावधान है |

डिस्काउंट कार्ड मुफ्त में प्राप्त करने के लिए आपके पास कोई एक ID PROOF होना जरुरी है |

अगर डिस्काउंट कार्ड के बारे में और imc busniess के बारे में इस लिख में लिखा गया तो यह लेख काफी बड़ा हो सकता है इसलिए डिस्काउंट कार्ड मुफ्त में बनवाने के लिए दिए हुए नंबर पर अपना नाम पता और id proof को 9352174466 whatsapp करें |



सावधानी - इसे किसी भी सम्मानित store या किसी सम्मानित website से ही ख़रीदे | यहाँ पर सुझाया गया प्रोडक्ट सैकड़ो बार उपयोग में लिया गया है इसलिए ख़राब और डुप्लीकेट प्रोडक्ट से बचने के लिए इसे चुनें |





Call for Pure Organic and Ayurvedic Products
in in all over India

Kailash Chandra Ladha 9352174466
Hemant Bajpai  9414129498

#organic 
#Sanwariya 
#chemicalfree 
#organicfood 
#organicproducts
#chemicalfreeskincare 
#chemicalfreeliving 
#chemicalfreeproducts 
#ayurveda

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी करें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.

function disabled

Old Post from Sanwariya