.स्वास्तिक एवं मूर्तियो वाली मस्जिद
जो तस्वीरे आप देख रहे है, सरकारी रिकॉर्ड में यह " ढाई दिन का झोपड़ा" नाम की मस्जिद है ।
जिसका निर्माण कुतुबुद्दीन ऐबक ने मात्र ढाई दिन में करवाया , ऐसी कोरी गप्प भी गढ़ रखी है ।।
इस मंदिर प्रांगण को गौर से देखे, क्या इसके पत्थर की सज्जा का कार्य ढाई दिन में हो सकता है ? संभव है की ऐसे महान मंदिरो के निर्माण में 250 वर्ष लग गए हो, ढाई 3 पीढ़ी खपाकर यह मंदिर बना हो, ओर उसे ढाई दिन में तोड़कर नाम रख दिया गया, ढाई दिन का झोपड़ा ...
चौहान राजा विग्रहराज चौहान चतुर्थ ने इस गुरुकुल मंदिर का निर्माण करवाया था । मूर्तियां स्वस्तिक शिलालेख आज तक है ।
कोरी गप्प इतिहास कि पुस्तकों में लिख देने से सत्य नहीं बदलता,हमारी हर कृति मन्दिर स्वत: खुद प्रमाण है
स्कैनिंग कि भी जरूरत नहीं पड़ेगी।।
हर हर महादेव 🚩
✍️💥🚨💥🚨💥🚨🤷🏻♂️
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी करें
टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.