प्रायः देखा जाता है कि हम आने वाले New year पर 5 दिन पहले शुभकामनाएँ भेजना शुरू कर देते हैं, परन्तु जब अपना हिन्दू नववर्ष आ रहा हे तो कोई, क्यों नहीं शुभकामनाएँ भेज रहे हैं।
चलो अब हम भी शुभकामनाएँ देना शुरू करे।
वंश में वृद्धि दे, ह्रदय में ज्ञान दे,
चित्त में ध्यान दे, अभय वरदान दे,
दुःख को दूर कर, सुख भरपूर कर, आशा को संपूर्ण कर,
सज्जन जो हित दे, कुटुंब में प्रीत दे,
जग में जीत दे, माया दे, साया दे, और निरोगी काया दे,
मान-सम्मान दे, सुख समृद्धि और ज्ञान दे,
शान्ति दे, शक्ति दे, भक्ति भरपूर दें..."🍁
🍁आप को 2 अप्रैल से शुरू होने वाले नव वर्ष विक्रम संवत 2079 के लिए अग्रिम शुभकामनाएं।।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी करें
टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.