यह ब्लॉग खोजें

मंगलवार, 12 अप्रैल 2022

कश्मीर फाइल्स धीरे धीरे थियेटर्स से उतर रही है.. और साथ ही साथ हम लोगों को चढ़ा हिंदुत्व जागरण का बुखार भी उतर रहा है...

कश्मीर फाइल्स धीरे धीरे थियेटर्स से उतर रही है.. और साथ ही साथ हम लोगों को चढ़ा हिंदुत्व जागरण का बुखार भी उतर रहा है...

कश्मीर फाइल्स देखकर आम हिन्दुओं को जो हुआ वो कुछ कुछ शमशान भूमि में होने वाले हृदय परिवर्तन जितना ही असरदार था...आप सोचते विचारते हैं.. और बाहर निकलकर फिर अपनी दिनचर्या में व्यस्त हो जाते हैं।

तो कश्मीर फाइल्स से सबक लेते हुए हम क्या कर सकते हैं?
1_ सामाजिक रूप से सक्रिय रहें.. धर्म , सनातन समाज से जुड़े कामों में भागीदारी बढ़ाए।

2_ अगर किसी जातिवादी संगठन से जुड़े हैं तो दूसरी जाति के संघठन के साथ भी संवाद करें..

3_ अपने घरों को इस प्रकार से सुरक्षित करें कि विपरीत परिस्थितियों में भी आप 1 दिन कम से कम काट सकें।

4_ घरों में CCTV कैमरा का फूल प्रूफ बंदोबस्त करें.. कैमेरा को ऊंचाई पर इंस्टॉल करवाएं और डीवीआर को गोपनीय जगह पर।

5_मंदिरों में सामूहिक मंगल आरती का आयोजन रखें..
अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित करें.. प्रयास करें कि किसी प्रकार बच्चों की रुचि इसमें बन सके। इसके लिए आप वाद्य यंत्र से लेकर प्रसाद आदि तक का प्रयोग कर सकते हैं।

6_एक हिंदू दूसरे हिंदू से व्यवहार करते समय इस बात को ध्यान रखे कि सामने वाला आम भीड़ से कुछ अलग है.."अपना हिंदू भाई" है। 

7_आप जिस पेशे में भी हैं हिंदू भाई को रियायत दीजिए.. जताकर दीजिए.. अधिकारी हैं तो कम सख्ती दिखाइए..
व्यापारी हैं तो अच्छा रेट दीजिए.. सही लगे तो क्रेडिट दीजिए..अपने सनातनी नौकरों के साथ भी रियायत बरतिए।

जो मुझे समझ आए वो मैंने लिख दिए हैं..आप भी अपने सुझाव रखिए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी करें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.

function disabled

Old Post from Sanwariya