यह ब्लॉग खोजें

मंगलवार, 20 दिसंबर 2022

अब तक की सबसे विचलित करने वाली फिल्म हवाएँ

 

फिल्म का नाम है हवाएँ (Hawayein) जो 1984 के सिख नस्लकुशी दंगों पर आधारित है। जब य़ह फिल्म आई थी तब मैं 17 साल की थी और इस फिल्म ने मुझपर गहरा असर डाला। खास तौर पर वो दृश्य जिन में सिख ल़डकियों और औरतों को दंगाइयों की भीड़ उठा ले जा रहे हैं, उनके के साथ सामुहिक बलात्कार कर रहे हैं, उनके कपड़े उतार उन्हें नंगी कर उनकी इज्ज़त लूट रहे हैं।

वो दृश्य मैं आज तक नहीं भूली हालांकि इस फिल्म को आए 18 साल हो गये हैं।

य़ह लिंक इसी फिल्म का है :


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी करें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.

function disabled

Old Post from Sanwariya