यह ब्लॉग खोजें

मंगलवार, 23 जुलाई 2024

शिव मुट्ठी श्रावण मास

🙏शिव मुट्ठी श्रावण मास 

🙏 प्रथम सोमवार को कच्चे चावल एक मुट्ठी,
 
 
2. दूसरे सोमवार को सफेद तिल् एक मुट्ठी,
 
 
3. तीसरे सोमवार को खड़े मूँग एक मुट्ठी,
 
 
4. चौथे सोमवार को जौ एक मुट्ठी और

5. यदि पांच सोमवार हो तो पांचवें सोमवार को एक मुठ्ठी सतुआ चढ़ाएं।

 🚩राशि अनुसार चढ़ाएं ये चीजें

मेष राशि के जातक सावन सोमवार के दिन शिवलिंग पर बेलपत्र चढ़ाएं। लाल फूल अर्पित कर घी का दीपक जलाएं।

वृषभ राशि के लोग दूध मिश्रित जल से शिवलिंग का अभिषेक करें। साथ ही भगवान शिव को सफेद फूल और चंदन का लेप लगा सकते हैं।

सिंह राशि के लोग सावन सोमवार पर घी का दीपक जलाएं। साथ ही शिवलिंग पर गेंदे के फूल और अगरबत्ती भी अर्पित करें।

मिथुन राशि के जातकों को सावन सोमवार के दिन शिवलिंग पर दही मिश्रित जल चढ़ाना चाहिए।

कर्क राशि के लोग सावन सोमवार पर चंदन और इत्र अर्पित करें। साथ ही भगवान शिव को दूध और चावल भी अर्पित कर सकते हैं

 कन्या राशि के जातक सावन सोमवार पर काले तिल और जल मिलाकर शिवलिंग का अभिषेक करें।

तुला राशि के लोग सावन सोमवार पर जल में सफेद चंदन मिलाकर शिव जी को अर्पित करें। साथ ही सुगंधित फूल भी चढ़ाएं।

वृश्चिक राशि के जातक सावन सोमवार के दिन जल और बेलपत्र अर्पित करें। इसके साथ ही महामृत्युंजय मंत्र जप करें।

धनु राशि के लोग सावन सोमवार पर शिव जी को अबीर या गुलाल अर्पित करें। इसके साथ ही शिव जी के मंदिर जाकर शिवलिंग की पूजा करें।

मकर राशि वालों को शिव जी को भांग और धतूरा चढ़ाना चाहिए। इसके साथ ही आप "ओम नमः शिवाय" मंत्र का जाप कर सकते हैं।

कुंभ राशि के जातकों को भगवान शिव को नीले रंग के फूल अर्पित करने चाहिए। इसके साथ ही आप "ओम नमः शिवाय" मंत्र का जप करें।

मीन राशि के लोग गन्ने के रस और केसर से शिवलिंग का अभिषेक करें और"ओम नमः शिवाय" मंत्र का जप करें।

 
*12 राशि के शिव पूजन मंत्र*
 
मेष- ॐ ममलेश्वराय नम:।
 
वृषभ- ॐ नागेश्वराय नम:।
 
मिथुन- ॐ भूतेश्वराय नम:।
 
कर्क- ॐ ह्रीं नमः शिवाय ह्रीं ॐ। 
 
सिंह- ॐ नम: शिवाय।
 
कन्या- शिव चालीसा पाठ।
 
तुला- रुद्राष्टक का पाठ।
 
वृश्चिक- ॐ अंगारेश्वराय नम:।
 
धनु- ॐ रामेश्वराय नम:।

 
मकर- ॐ महाकालेश्वराय नम:।  
 
कुंभ- ॐ शिवाय नम:।
 
मीन- ॐ भौमेश्वराय नम:।

🌹जय श्री कृष्णा 🌹


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी करें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.

function disabled

Old Post from Sanwariya