🙏🙏 हर हर महादेव 🙏🙏
🌹*रक्तदान से लाभ*🌹
(ज्योतिष शास्त्र एवं ज्ञान)
🩸 *रक्तदान एवं ज्योतिष* 🩸
🔱👉 *वर्तमान समय में रक्तदान करना एक बहुत बड़ा पुण्य कार्य है। रक्तदान किसी का जीवन बचा सकता है। और साथ ही साथ आपकी जन्म कुंडली में स्थित दुर्घटना जैसे अशुभ योगों को भी कम या समाप्त कर सकता है।
🔱👉 *आपको बताना चाहेंगे कि ज्योतिष की दृष्टि से रक्तदान आपको कई बड़ी दुर्घटनाओं से बचा सकता है। कुंडली में कुछ ऐसे ग्रह होते हैं जो व्यक्ति के लिए दुर्घटना का योग बनाते हैं। जिन लोगों की कुंडली में दुर्घटना में रक्त बहने के योग हैं उन्हें हर साल में एक या दो बार रक्तदान करना ही चाहिए।
🔱👉 *ग्रहों की विशेष स्थिति के कारण कई लोगों के साथ चोट, दुर्घटना या कट लगने के योग बन जाते हैं। जिससे खून बहता है, लेकिन हम अपनी ही इच्छा से किसी जरुरतमंद को खून का दान करें तो अचानक होने वाली दुर्घटनाओं या ऑपरेशन से बच सकते हैं, क्योंकि इनमें जितना खून बहना था वो दान में दे चुके होते हैं।
🔱👉 *रक्तदान से किसी न किसी को जीवनदान मिलता ही है। इस दान से हमारे पुण्य भी बढ़तें हैं। जिससे हमारे जीवन की भी रक्षा होती है।
🔱👉 *रक्तदान से विशेष लाभ यह होता है कि ग्रहों के कारण आपका रक्त का निकलना तय होता है। यदि आप अपनी इच्छा से नि:स्वार्थ रक्तदान करते हैं तो इसके अन्य लाभ मिलते हैं। उदाहरण स्वरुप⤵️
👉 अंजान लोगों की जान बचाने का पुण्य मिलता है। 👉 ग्रहों की मार से भी बचते हैं।
👉 आपके शरीर का पुराना ख़ून के हटने से नये ख़ून आने से आयु में बढ़ोतरी होती है।
👉 नये ख़ून आने से नयी उर्जा मिलती है।
👉 शरीर की स्थीलता एवं आलस्य दूर होती है।
👉 आप मानवता एवं पुण्य से लाभान्वित होते हैं।
👉 आपका हार्ट बीट भी साफ़ एवं नार्मल हो जाता है।
🌷*जानिए कब बनते हैं
कुंडली में दुर्घटना के योग*🌷
🔥*कुंडली में मंगल और सूर्य दोनों रक्त कारक हैं और अगर इनका अनिष्ट प्रभाव सप्तम,अष्टम अथवा द्वादश भाव पर पड़े तो ऐसे व्यक्ति को जीवन में चोट लगती रहती हैं।
🔥*यदि किसी की जन्म पत्रिका में मंगल नीच राशि का अष्टम भाव में होता है तो उस व्यक्ति को चोट लगने की संभावनाएं रहती हैं।
🔥*सप्तम या अष्टम भाव पर मंगल की पाप दृष्टि हो तो भी जीवन में दुर्घटनाएं होती रहती हैं।
🔥*लग्न, चतुर्थ और सप्तम भाव में बैठा हुआ मंगल यदि शुभकारी नहीं है तो जीवन में अवश्य ही दुर्घटनाएं करता रहता है।
🔥*अष्टम भाव अथवा द्वितीय भाव में मंगल राहु का प्रभाव अंगारक योग बनाता है। ऐसे व्यक्ति को बार-बार दुर्घटनाएं होना निश्चित है।
🌹🌹*अतः दुर्घटनाओं से बचने के लिए रक्तदान का उपाय काफी उत्तम है, रक्तदान करने से मंगल ग्रह काफी अनुकूल होता है और मंगल ग्रह से संबंधित समस्याओं का निराकरण भी होता है।
🌹🙏 स्वस्थ रहें सुरक्षित रहें 🙏🌹
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी करें
टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.