यह ब्लॉग खोजें

सोमवार, 15 अक्टूबर 2012

सभी लड़कियों के लिए उनके हीत व भारतीय संस्कृति की की मर्यादा की रक्षा के लिए

शेयर करे मित्रो ताकि हर हिन्दुस्तानी जान सके .. जय माँ भारती ..
====================================
सभी लड़कियों के लिए उनके हीत व भारतीय संस्कृति की की मर्यादा
की रक्षा के लिए जन हीत में जारी .. जय माँ भारती ..
================================

हमारी संस्कृति में नवरात्री के पावन पर्व पर गरबा तथा डांडिया नृत्य की परंपरा रही है l
परन्तु आज के इस मिलावटी दौर में इस प्राचीन परम्पराओं में भी मिलावट होने लगी है l
आज नवरात्री में युवाओं का ध्यान मातेश्वरी की भक्ति में कम और रासलीला रचाने में ज्यादा रहता है, जिसके परिणाम स्वरुप कुछ महीनो बाद अवांछित गर्भाधान के कई मामले सामने आते हैं जिस कारण गर्भपात कराये जाते हैं l इतना ही नहीं नवरात्री के दौरान डांडिया-गरबा खेलने आई लड़कियों पर विधर्मी अपनी नज़रे गडाए रहते हैं और गरबा डांडिया के बहाने हिनू लड़कियों से दोस्ती करके उन्हें अपने प्यार का झांसा देके लव-जिहाद का एजेंडा भी पूरा कर लेते हैं........

इसलिए हमारी नवरात्री पर गरबा-डांडिया करने जाने वाले युवाओं व युवकतियों से खास तौर पर विनम्र अपील है (विशेषकर लड़कियों से) की कृपया केवल नृत्य करें, संयम बरतेंतथा किसी अनजान व्यक्ति से दोस्ती ना करें और न ही किसी तरह की नजदीकियां बढ़ाएं गरबा .व डंडिया खेलने के दौरान किसी भी तरह का पैय पदार्थ पानी हो या शरबत सिर्फ अपने किसी खास पहचान वाले के हाथो से ही ले अनजान के हाथों से न ले तथा ऐसाकोई भी कार्य करने से पहले दो बार सोचें जिससे आपके प्रियजनों को आपके कारण समाज के आगे शर्मसार होने के साथ भ्रूणहत्या के महापाप को झेलना पड़े l

त्यौहार को केवल त्यौहार रहने दें ल त्यौहार की मर्यादा और भारतीय संस्कृति की मर्यादा
को बनाये रखें .....
================================
सभी लड़कियों के लिए उनके हीत व भारतीय संस्कृति की की मर्यादा की रक्षा के लिए
जन हीत में जारी .. जय माँ भारती ..

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी करें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.

function disabled

Old Post from Sanwariya