. ।। 🕉 ।।
🚩 *||सुप्रभातम्||* 🚩
*««« आज का पंचांग »»»*
कलियुगाब्द.................5120
विक्रम संवत्...............2075
शक संवत्..................1940
संवत्सर नाम..............विरोधकृत
रवि........................उत्तरायण
मास...........................श्रावण
पक्ष............................कृष्ण
तिथि..........................प्रतिपदा
दूसरे दिन प्रातःकाल 04:20:20 पर्यंत द्वितीया
तिथि स्वामी..................वहिन
नित्यदेवी....................कामेश्वरी
सूर्योदय...................05:40:07 पर
सूर्यास्त....................06:53:04 पर
नक्षत्र.......................श्रवण
दूसरे दिन प्रातःकाल 03:36 पर्यंत धनिष्ठा
योग.........................प्रीति
दोप 11:58 पर्यंत आयुष्मान
करण......................बालव
अप 03:06 पर्यंत कौलव
ऋतु........................वर्षा
दिन.........................शनिवार
सूर्य राशि...................कर्क
चंद्र राशि ....................मकर
🇬🇧 *आंग्ल मतानुसार:-*
28 जुलाई 2018 ईस्वी
😈 *राहू काल:-*
प्रातः-08:58 -10:37अशुभ
🔯 *दिशाशूल:-*
पूर्वदिशा:- आवश्यक हो तो उरद का सेवन करके यात्रा प्रारंभ करें ।
🔯 *चौघडिया:-*
चौघडिया का फल:- शुभ,अमृत व लाभ श्रेष्ठ शुभत्व।
चर मध्यम फल देने वाली है।
प्रातः शुभ 07:19 - 08:58 शुभ
दोप चंचल 12:17 - 01:56 शुभ
दोप लाभ 01:56 - 03:35 शुभ
अप अमृत 03:35 - 05:14 शुभ
सायं लाभ 06:53 - 08:14 शुभ
रात्रि शुभ 09:35 - 10:56 शुभ
रात्रि अमृत 10:56 - 12:17 शुभ
🔢 *शुभ अंक*...................1
🌈 *शुभ रंग*.....................काला
📿 *आज का मंत्र:-*
।। ॐ शांताय नमः।।
🔊 *सुभाषतानि:-*
आलस्यं हि मनुष्याणां शरीरस्थो महान् रिपुः।
नास्त्युद्यमसमो बन्धुः कृत्वा यं नावसीदति।।
मनुष्यों के शरीर में रहने वाला आलस्य ही ( उनका ) सबसे बड़ा शत्रु होता है | परिश्रम जैसा दूसरा (हमारा )कोई अन्य मित्र नहीं होता क्योंकि परिश्रम करने वाला कभी दुखी नहीं होता ।
🔯 *दोहा:-*
दया भाव ह्रदय नहीं , ज्ञान थके बेहद।
ते नर नरक ही जायेंगे , सुनी सुनी साखी शब्द।।
कुछ लोगों में न दया होती है और न हमदर्दी, मगर वे दूसरों को उपदेश देने में माहिर होते हैं। ऐसे व्यक्ति, और उनका निरर्थक ज्ञान नर्क को प्राप्त होता है।
*🍃 आरोग्यं :-*
कड़वा करेला, गुणों में अलबेला
* करेला मधुमेह में रामबाण औषधि का कार्य करता है, छाया में सुखाए हुए करेला का एक चम्मच पावडर प्रतिदिन सेवन करने से डायबिटीज में चमत्कारिक लाभ मिलता है। क्योंकि करेला पेंक्रियाज को उत्तेजित कर इंसुलिन के स्रावण को बढ़ाता है।
* बिटर्स एवं एल्केलाइड की उपस्थिति के कारण इसमें रक्तशोधक गुण पाए जाते हैं। इसका प्रयोग करने से फोड़े-फुंसी एवं चर्मरोग नहीं होते।
* करेले के बीज में विरेचक-तेल पाया जाता है। जिसके कारण करेले की सब्जी खाने से कब्ज नहीं होता। वहीं इसके सेवन से एसिडिटी, खट्टी डकारों में आराम मिलता है।
* विटामिन ए की उपस्थिति के कारण इसकी सब्जी खाने से रतौंधी रोग नहीं होता है। जोड़ों के दर्द में करेले की सब्जी का सेवन व जोड़ों पर करेले के पत्तों का रस लगाने से आराम मिलता है।
🔯 *आज का राशिफल:-*
🐏 *राशि फलादेश मेष:-*
कार्यस्थल पर परिवर्तन संभव है। नए अनुबंध होंगे। यात्रा सफल रहेगी। नौकरी में अधिकार बढ़ेंगे।
🐂 *राशि फलादेश वृष:-*
जल्दबाजी से हानि होगी। पुराना रोग उभर सकता है। कुसंगति से बचें। लेन-देन में सावधानी रखें।
👫 *राशि फलादेश मिथुन:-*
यात्रा, निवेश व नौकरी मनोनुकूल लाभ देंगे। धर्म-कर्म में आस्था बढ़ेगी। कानूनी बाधा दूर होगी। लाभ होगा।
🦀 *राशि फलादेश कर्क:-*
प्रेम-प्रसंग में अनुकूलता रहेगी। धन प्राप्ति सुगम होगी। कानूनी अड़चन दूर होगी। व्यवसाय ठीक चलेगा।
🦁 *राशि फलादेश सिंह:-*
स्वादिष्ट भोजन का आनंद मिलेगा। रचनात्मक कार्य सफल रहेंगे। यात्रा होगी। घर-बाहर प्रसन्नता रहेगी।
👭 *राशि फलादेश कन्या:-*
जीवनसाथी से सहयोग मिलेगा। संपत्ति के कार्य बनेंगे। निवेश शुभ रहेगा। यात्रा होगी। जोखिम न लें।
⚖ *राशि फलादेश तुला:-*
मेहनत अधिक व लाभ कम होगा। विवाद को बढ़ावा न दें। शोक समाचार मिल सकता है। जोखिम न लें।
🦂 *राशि फलादेश वृश्चिक:-*
उत्साहवर्धक सूचना मिलेगी। स्वाभिमान बना रहेगा। विवाद न करें। व्यवसाय लाभदायक रहेगा।
🏹 *राशि फलादेश धनु:-*
मेहनत का फल मिलेगा। प्रतिष्ठा बढ़ेगी। धन प्राप्ति सुगम होगी। जोखिम न उठाएं। प्रसन्नता रहेगी।
🐊 *राशि फलादेश मकर:-*
बेरोजगारी दूर होगी। व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी। अप्रत्याशित लाभ हो सकता है। प्रसन्नता रहेगी।
⚱ *राशि फलादेश कुंभ:-*
वाणी पर नियंत्रण रखें। जल्दबाजी न करें। फालतू खर्च होगा। झंझटों से दूर रहें। धनहानि संभव है।
🐳 *राशि फलादेश मीन:-*
बकाया वसूली के प्रयास सफल रहेंगे। विरोधी सक्रिय रहेंगे। यात्रा, निवेश व नौकरी मनोनुकूल रहेंगे।
🔯🌷आज का दिन सभी के लिए मंगलमय हो। 🌷🔯
🌷🌷।।शुभम भवतु । ।🌷🌷
🚩🚩जयतु भारती🚩🚩.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी करें
टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.