जय महेश,
पश्चिमी
राजस्थान प्रादेशिक माहेश्वरी युवा संगठन एवं जोधपुर जिला माहेश्वरी युवा
संगठन द्वारा आयोजित " महेश नवमी महोत्सव 2021 " के अंतर्गत आयोजित होने
वाले कार्यक्रमों की श्रंखला में " ले आशीर्वाद बड़ो का" कार्यक्रम की
शुरुवात जोधपुर के पावटा क्षेत्र से की गई |
सर्वप्रथम हम सबके आदरणीय एवं प्रेरणास्रोत रहे
स्वर्गीय श्री दामोदर जी
बंग की धर्मपत्नी आदरणीया श्रीमती विमला देवी जी बंग का अभिनन्दन कर उनका
आशीर्वाद प्राप्त किया गया | उनके द्वारा युवा संगठन के इस अभूतपूर्व कार्य
की भरपूर प्रशंसा की गयी एवं महेश नवमी महोत्सव २०२१ के समस्त कार्यक्रमों
के सफल होने का आशीर्वाद प्रदान किया गया |
इसी क्रम में आज पावटा
क्षेत्र के श्री हरनारायण जी सोमाणी, श्री भगीरथ जी लढा, श्रीमती शांति
देवी लढा , श्रीमती एवं श्री रंगलाल जी सोनी, (श्री राधाकिशन जी सोनी के
माताजी एवं पिताजी), श्रीमती सुन्दर देवी जी एवं चतुर्भुज जी सोनी (आसकरन
जी सोनी के माताजी एवं पिताजी) श्रीमती एवं श्री देवकिशन जी सोनी, भंवरलाल
जी सोनी की माताजी श्रीमती बिदामीदेवी सोनी, श्रीमती इंद्रा जी वैद्य एवं
श्री कमल जी गट्टानी की माताजी का अभिनन्दन कर आशीर्वाद प्राप्त किया|
आज
के कार्यक्रम में पूर्वी क्षेत्र महिला संगठन की अध्यक्षा सुशीला जी बजाज,
सोनी जी, किशनगोपाल जी बंग, कन्हैया लाल जी मूंदड़ा एवं कार्यक्रम संयोजक
रजनीश दरगड़, प्रदेश अध्यक्ष दिनेश राठी, जीतू गाँधी, संतोष गाँधी, वरुण
बंग, श्रवण बंग, दीपक मंत्री ने सहयोग किया|
इसी क्रम में आज शाम
को लाल सागर, खेतानाडी, महेश कॉलोनी, पावटा सी रोड, मान जी का हत्ता आदि
क्षेत्र में वयोवृद्ध बन्धुजनो का आशीर्वाद प्राप्त किया जायेगा |
इस कार्यक्रम के तहत संगठन द्वारा जोधपुर नगर निगम क्षेत्र मे निवासिन 75 + बुजुर्गों का आशीर्वाद लेने हेतु उनके घर जाकर उनका अभिनन्दन किया जायेगा
रनिश दरगड ( कार्यक्रम संयोजक )
महेश नवमी महोत्सव 2021
दिनेश राठी( प्रदेश अध्यक्ष )
*पश्चिमी राजस्थान प्रादेशिक माहेश्वरी युवा संगठन *
जितु गाँधी ( कार्यक्रम समन्वयक )
महेश नवमी महोत्सव 2021
संतोष गाँधी ( जिला अध्यक्ष )
जोधपुर जिला माहेश्वरी युवा संगठन
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी करें
टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.